बिलासपुर,एजेंसी। बिलासपुर में तीज पर्व पर मायके जाने वाली महिलाओं से वाहन चेकिंग के नाम पर वसूली कराने वाले हिर्री थानेदार को सस्पेंड कर दिया गया है। पहले जब महिलाओं व परिजन को परेशान करने की खबर आई तब, पुलिस अफसरों ने टीआई का बचाव किया। लेकिन, जब मामला DGP तक पहुंचा तो उन्होंने सख्त नाराजगी जाहिर की, जिसके बाद SSP रजनेश सिंह ने हिर्री टीआई को निलंबित करने का आदेश जारी किया है।
वहीं, अब सोशल मीडिया में इस कार्रवाई पर राजनितिक रंग भी चढ़ गया है। डिप्टी सीएम अरुण साव के समर्थक इसे तिजहारिन बहनों को परेशान करने वाले टीआई को सस्पेंड कराने का दावा कर रहे हैं।
तीज पर्व पर पुलिस ने वाहनों की जांच के लिए चलाया अभियान।
दरअसल, एसएसपी रजनेश सिंह ने तीज और गणेशोत्सव पर्व को देखते हुए अपराधियों पर लगाम कसने जांच का दायरा बढ़ाने के निर्देश दिए थे। साथ ही शहर और आसपास के इलाकों में वाहन चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं। इस कार्रवाई के दौरान महिलाओं और बुजुर्गों के साथ शालीनता से पेश आने की हिदायत भी दी गई थी।
हिर्री टीआई ने तिजहारिन महिलाओं के परिजन को रोका
एसएसपी के सख्त हिदायत के बाद भी हिर्री क्षेत्र स्थित भोजपुरी टोल प्लाजा के पास पुलिस की टीम तीज पर मायके जा रही महिलाओं को रोककर जांच और पूछताछ की। साथ ही जुर्माना वसूला। इसके चलते मायके जाने वाली महिलाएं परेशान होती रहीं। वहीं, तेज रफ्तार वाहन चलाने वाले पुलिस को चकमा देकर भागते रहे। इस दौरान महिलाएं पुलिस से निवेदन करती दिखीं। कई लोग पुलिस के सामने हाथ जोड़ते रहे। इसके बाद भी पुलिस ने रहम नहीं की। जांच के दौरान थाना प्रभारी अवनीश पासवान वहां पर अपने सरकारी वाहन पर बैठे रहे।
हिर्री टीआई को SSP ने सस्पेंड कर दिया है।
अफसरों ने पहले किया बचाव, अब सस्पेंड
यह मामला सामने आया, तब पुलिस अफसरों ने उन्होंने टीआई पासवान का बचाव किया। साथ ही दावा किया कि महिलाओं और परिजन को परेशान नहीं किया गया है। लेकिन, जब DGP अरुण देव गौतम के संज्ञान में मामला आया तो उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। वहीं एसएसपी रजनेश सिंह ने टीआई पासवान को सस्पेंड कर दिया है।
राजनितिक लाभ लेने की कोशिश में डिप्टी सीएम के समर्थक
इधर, टीआई के निलंबन पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। डिप्टी सीएम अरुण साव के समर्थकों ने इस एक्शन को तिजहारिन बहनों को परेशान करने वाले टीआई को सस्पेंड कराने का दावा किया है। साथ ही इसका पोस्टर बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया है।
बिलासपुर। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) ने इस वर्ष “स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025” की शुरुआत ‘स्वच्छोत्सव: स्वच्छ और हरित उत्सव, शून्य-अपशिष्ट’ थीम के साथ की है।
इस बार अभियान का मुख्य फोकस कचरा प्रबंधन और ई-वेस्ट के संग्रह एवं रीसाइक्लिंग पर रखा गया है। यह अभियान 2 अक्टूबर तक स्पेशल कैंपेन 5.0 की तैयारी चरण के रूप में चलेगा।
अभियान का शुभारंभ एसईसीएल मुख्यालय और सभी परिचालन क्षेत्रों में स्वच्छता शपथ दिलाकर किया गया।
बिलासपुर मुख्यालय में स्वच्छता संदेश देने और कर्मचारियों को प्रेरित करने के लिए आकर्षक रंगोली भी बनाई गई।
इस वर्ष एसईसीएल ने विशेष रूप से ई-वेस्ट प्रबंधन को केंद्र में रखा है और इसके लिए संग्रह एवं रीसाइक्लिंग अभियान चलाए जा रहे हैं।
इसके साथ ही कपड़े के बैनर प्रमुख स्थानों पर लगाए जाएंगे, जागरूकता कार्यक्रम और नुक्कड़ नाटक आयोजित होंगे, स्वच्छता प्रतियोगिताएँ होंगी, ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत वृक्षारोपण होगा तथा सफाई मित्रों का सम्मान भी किया जाएगा।
स्पेशल कैंपेन 5.0 का क्रियान्वयन चरण 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगा, जिसका उद्देश्य स्वच्छता प्रथाओं को संस्थागत रूप देना, सतत विकास को मजबूत करना और सरकारी कार्यालयों में लंबित कार्यों को कम करना है।
पिछले वर्ष स्पेशल कैंपेन 4.0 के दौरान एसईसीएल ने लक्ष्यों से अधिक उपलब्धियां हासिल कर कोल इंडिया की सहायक कंपनियों में शीर्ष स्थान प्राप्त किया था। साफ-सफाई, कबाड़ निपटान और स्थान प्रबंधन में रिकॉर्ड प्रदर्शन के साथ कंपनी ने मीडिया कवरेज में भी सबसे आगे रहकर अधिकतम सोशल मीडिया सहभागिता हासिल की थी।
स्वच्छोत्सव 2025 के माध्यम से एसईसीएल अब राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन को गति देने के साथ-साथ पर्यावरणीय स्थिरता और सामुदायिक भागीदारी को मजबूत करने की दिशा में अग्रसर है।
कोरबा/कटघोरा। कोरबा में वोट चोर गद्दी छोड़… अभियान में बतौर नेतृत्वकर्ता के रूप में प्रदेश संगठन प्रभारी सचिन पायलट पहुंचे थे। यहां कार्यक्रम समापन के बाद दूसरे दिन कोरबा से बेलतरा विधानसभा जाते वक्त सचिन पायलट सहित विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना चरण दास महंत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज, टीएस बाबा, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा, छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रभारी अमित पठानिया, सूरज महंत का भव्य स्वागत कटघोरा विधानसभा युवा कांग्रेस के द्वारा कसनिया मोड़ कटघोरा में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव तनवीर अहमद, युवा कांग्रेस जिला महासचिव कोरबा भारत मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि लोकेश राठौर , विधानसभा कांग्रेस अध्यक्ष रहमान खान, जिला महासचिव बालेंद्र सिंह, सांसद प्रतिनिधि अफजल अली, सोनू गुप्ता, सद्दाम शेख, रामकुमार श्रीवास, शत्रुघ्न पटेल एवं बड़ी संख्या में युवा कांग्रेसी शामिल हुए और गर्म जोशी के साथ ढोल ताशों के साथ अतिशीबाजी कर स्वागत किया गया।
कोरबा। देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती के अवसर पर जिला असंगठित विद्युत कामगार कल्याण समिति कोरबा द्वारा घंटाघर के पास देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा जी की प्रतिमा स्थापना कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें पूरे विधिविधान के साथ पूजा अर्चना की गई। साथ ही इस कार्यक्रम में भजन संध्या का भी आयोजन किया गया था, जिसमे भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी, आमंत्रित किए गए थे। उनका कामगार संगठन के पदाधिकारी द्वारा स्वागत किया गया। श्री मोदी ने कार्यक्रम में शामिल होकर शिल्प देव भगवान विश्वकर्मा का दर्शन लाभ लिया और जिले वासियों के लिए सुख शांति समृद्धि की कामना करते हुए आशीर्वाद माँगा। भजन संध्या कार्यक्रम मे गायकों ने भजन, जसगीत और भक्ति गीतों की मधुर प्रस्तुति देकर पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और श्रोताओं ने तालियों और जयघोष से कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी द्वारा किया गया। उन्होंने उपस्थित जनों को विश्वकर्मा जयंती की बधाई देते हुए कहा कि भगवान विश्वकर्मा द्वारा इस सृष्टि का निर्माण किया गया है, जिसमे पेड़, पौधे, नदी नाले, पहाड़ जैसे विभिन्न प्रकार के निर्माण शामिल है´, जिनका सृजन हमसे पहले किया गया है और इन सब के बाहर जो चीजे हमें देखने को मिल रही है जैसे भवन, सड़क इत्यादि वह कामगार संगठन जैसे लोगों के द्वारा बनाया गया है जिसमें भगवान विश्वकर्मा का अंश है।
इस संध्या भजन कार्यक्रम में नगर पालिका निगम की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, पार्षद नरेंद्र देवांगन, महामंत्री अजय विश्वकर्मा, मंडल अध्यक्ष राजेश राठौर,जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन गुप्ता, मंडल महामंत्री मिलाप बरेठ, नीरज ठाकुर, प्रवीण रत्नपारखी, रामकुमार राठौर, दीपक यादव, असंगठित विद्युत कामगार कल्याण समिति कोरबा के अध्यक्ष राजेश कुमार दुबे, समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण सहित भारी संख्या में श्रद्धालुजन शामिल हुये।