छत्तीसगढ़
शिक्षकों ने सड़क सुधारने थामा फावड़ा, भूपेश बोले-विष्णुदेव फेल:सूरजपुर-बलरामपुर को जोड़ने वाली सड़क में एक किलोमीटर वनमार्ग कच्चा, गड्ढों के कारण चलना मुश्किल
Published
3 weeks agoon
By
Divya Akash
अंबिकापुर,एजेंसी। बलरामपुर और सूरजपुर जिले को जोड़ने वाली सड़क में एक किलोमीटर के वनमार्ग में गड्ढों को भरने शिक्षकों ने फावड़ा थामा। स्वयं सड़क सुधारी और मार्ग को चलने लायक बनाया। श्रमदान करते शिक्षकों वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। शिक्षकों के सड़क सुधारते वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर पोस्ट कर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा- विष्णुदेव फेल। पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने लिखा है- गुरुजन अब शिक्षा दिलाएंगे या सड़क बनाएंगे?
दरअसल, सूरजपुर जिले के खड़गवां कला से बलरामपुर जिले के खोखनिया के बीच बिलद्वार जंगल में एक किलोमीटर सड़क कच्ची है। खड़गवां कला से लेकर बिलद्वार जंगल तक PMGSSY की सड़क करीब 12 वर्ष पूर्व बनी थी। बिलद्वार जंगल के दूसरे छोर से धंधापुर तक की पक्की सड़क भी पीएमजीएसवाई द्वारा बनाई गई थी।
यह सड़क पूरी तरह से टूट गई तो PMGSY द्वारा एक वर्ष पूर्व फिर से डामरीकरण का कार्य कराया गया, लेकिन फिर से एक किलोमीटर में कोई कार्य नहीं हुआ। मामूली मरम्मत ही की गई। बिलद्वार जंगल बलरामपुर वन परिक्षेत्र में आता है। वनमार्ग होने के कारण एक किलोमीटर सड़क पक्की नहीं हो सकी।

शिक्षकों ने गड्ढे भरकर चलने लायक बनाई सड़क
गड्ढों से परेशान शिक्षकों ने स्वयं उठाया फावड़ा
खड़गवां से खोखनिया होते हुए बलरामपुर जिले के दर्जनभर गांवों को जोड़ने वाली इस सड़क में रोज सैकड़ों वाहनों का आना-जाना होता है। बारिश में सड़क में गड्ढे ही गड्ढे हो गए थे। जब गड्ढों को भरने के लिए पहल नहीं की गई तो शनिवार को हायर सेकेंडरी स्कूल खोखनिया के शिक्षकों ने स्वयं फावड़ा थामा। ये शिक्षक धंधापुर से अंबिकापुर तक रोज आना-जाना करते हैं।
शनिवार को स्कूल से लौटने के दौरान शिक्षकों ने स्वयं सड़क पर श्रमदान कर गड्ढों को भरा और सड़क को चलने लायक बनाया। शिक्षक घर से फावड़ा लेकर गए थे। शिक्षकों द्वारा किए गए श्रमदान का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
भूपेश ने लिखा-विष्णुदेव फेल
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फेसबुक पर पोस्ट कर कहा “विष्णुदेव फेल! भाजपा का कथित सुशासन देखिए३”। बघेल ने लिखा कि प्रदेश की जनता सरकार से इतनी निराश हो चुकी है कि अपनी समस्याओं का समाधान अब खुद करने मजबूर है।

टीएस ने लिखा- गुरुजन सड़क बनाएंगे?
प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने भी फेसबुक पर वायरल वीडियो पोस्ट कर कहा कि गुरुजन अब शिक्षा दिलाएंगे या सड़क बनाएंगे?
स्थानीय लोगों की बार-बार की मांग के बावजूद प्रशासन और विभाग ने कुछ नहीं किया। क्या यही है सरकार का विकास मॉडल- जहाँ बच्चों का भविष्य संवारने वाले गुरुजनों को ही सड़कें भी सँवारनी पड़ें?

कांग्रेस सरकार में भी नहीं बनी पक्की सड़क
बिलद्वार गुफा का जंगल वनविभाग बलरामपुर के अंतर्गत आता है। बिलद्वार गुफा को पूर्व में वनविभाग ने पर्यटन स्थल बनाने के लिए कई कोशिशें की और लाखों रुपये खर्च भी किए। पूर्ववर्ती भूपेश सरकार के कार्यकाल में वनविभाग द्वारा करीब चार वर्ष वनमार्ग में वनविभाग ने WBM का कार्य कराया था। इसके अलावे कुछ कार्य बाद में भी कराए गए।
हालांकि यह सड़क तब भी पक्की नहीं बन सकी। यह सड़क करीब 50 हजार लोगों को अंबिकापुर-प्रतापपुर मुख्य मार्ग से जोड़ती है।
PMGSY की सड़कें भी हो रही बर्बाद
नेशनल हाईवे 343 अंबिकापुर-रामानुजगंज मार्ग के पूरी तरह से जर्जर हो जाने के कारण क्रशर संचालकों के साथ ही रेत परिवहन में PMGSY की सड़कों का उपयोग किया जा रहा है। इसमें यह सड़क भी शामिल है। इसके कारण PMGSY की सड़कों में बारिश में गड्ढे बन जा रहे हैं। इससे सड़कों की हालत चिंताजनक हो जा रही है।


You may like
कोरबा
एसईसीएल ने शुरू किया ‘स्वच्छोत्सव 2025’, ई-वेस्ट प्रबंधन और शून्य अपशिष्ट उत्सव पर विशेष जोर
Published
8 minutes agoon
September 19, 2025By
Divya Akash
बिलासपुर। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) ने इस वर्ष “स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025” की शुरुआत ‘स्वच्छोत्सव: स्वच्छ और हरित उत्सव, शून्य-अपशिष्ट’ थीम के साथ की है।
इस बार अभियान का मुख्य फोकस कचरा प्रबंधन और ई-वेस्ट के संग्रह एवं रीसाइक्लिंग पर रखा गया है। यह अभियान 2 अक्टूबर तक स्पेशल कैंपेन 5.0 की तैयारी चरण के रूप में चलेगा।
अभियान का शुभारंभ एसईसीएल मुख्यालय और सभी परिचालन क्षेत्रों में स्वच्छता शपथ दिलाकर किया गया।
बिलासपुर मुख्यालय में स्वच्छता संदेश देने और कर्मचारियों को प्रेरित करने के लिए आकर्षक रंगोली भी बनाई गई।

इस वर्ष एसईसीएल ने विशेष रूप से ई-वेस्ट प्रबंधन को केंद्र में रखा है और इसके लिए संग्रह एवं रीसाइक्लिंग अभियान चलाए जा रहे हैं।
इसके साथ ही कपड़े के बैनर प्रमुख स्थानों पर लगाए जाएंगे, जागरूकता कार्यक्रम और नुक्कड़ नाटक आयोजित होंगे, स्वच्छता प्रतियोगिताएँ होंगी, ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत वृक्षारोपण होगा तथा सफाई मित्रों का सम्मान भी किया जाएगा।
स्पेशल कैंपेन 5.0 का क्रियान्वयन चरण 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगा, जिसका उद्देश्य स्वच्छता प्रथाओं को संस्थागत रूप देना, सतत विकास को मजबूत करना और सरकारी कार्यालयों में लंबित कार्यों को कम करना है।

पिछले वर्ष स्पेशल कैंपेन 4.0 के दौरान एसईसीएल ने लक्ष्यों से अधिक उपलब्धियां हासिल कर कोल इंडिया की सहायक कंपनियों में शीर्ष स्थान प्राप्त किया था। साफ-सफाई, कबाड़ निपटान और स्थान प्रबंधन में रिकॉर्ड प्रदर्शन के साथ कंपनी ने मीडिया कवरेज में भी सबसे आगे रहकर अधिकतम सोशल मीडिया सहभागिता हासिल की थी।
स्वच्छोत्सव 2025 के माध्यम से एसईसीएल अब राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन को गति देने के साथ-साथ पर्यावरणीय स्थिरता और सामुदायिक भागीदारी को मजबूत करने की दिशा में अग्रसर है।

कोरबा
कटघोरा में युवा कांग्रेस द्वारा सचिन पायलट का भव्य स्वागत
Published
15 minutes agoon
September 19, 2025By
Divya Akash
कोरबा/कटघोरा। कोरबा में वोट चोर गद्दी छोड़… अभियान में बतौर नेतृत्वकर्ता के रूप में प्रदेश संगठन प्रभारी सचिन पायलट पहुंचे थे। यहां कार्यक्रम समापन के बाद दूसरे दिन कोरबा से बेलतरा विधानसभा जाते वक्त सचिन पायलट सहित विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना चरण दास महंत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज, टीएस बाबा, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा, छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रभारी अमित पठानिया, सूरज महंत का भव्य स्वागत कटघोरा विधानसभा युवा कांग्रेस के द्वारा कसनिया मोड़ कटघोरा में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव तनवीर अहमद, युवा कांग्रेस जिला महासचिव कोरबा भारत मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि लोकेश राठौर , विधानसभा कांग्रेस अध्यक्ष रहमान खान, जिला महासचिव बालेंद्र सिंह, सांसद प्रतिनिधि अफजल अली, सोनू गुप्ता, सद्दाम शेख, रामकुमार श्रीवास, शत्रुघ्न पटेल एवं बड़ी संख्या में युवा कांग्रेसी शामिल हुए और गर्म जोशी के साथ ढोल ताशों के साथ अतिशीबाजी कर स्वागत किया गया।



कोरबा
भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा के दर्शन
Published
24 hours agoon
September 18, 2025By
Divya Akash
माँगा जिलेवासियों के लिए आशीर्वाद
कोरबा। देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती के अवसर पर जिला असंगठित विद्युत कामगार कल्याण समिति कोरबा द्वारा घंटाघर के पास देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा जी की प्रतिमा स्थापना कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें पूरे विधिविधान के साथ पूजा अर्चना की गई। साथ ही इस कार्यक्रम में भजन संध्या का भी आयोजन किया गया था, जिसमे भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी, आमंत्रित किए गए थे। उनका कामगार संगठन के पदाधिकारी द्वारा स्वागत किया गया। श्री मोदी ने कार्यक्रम में शामिल होकर शिल्प देव भगवान विश्वकर्मा का दर्शन लाभ लिया और जिले वासियों के लिए सुख शांति समृद्धि की कामना करते हुए आशीर्वाद माँगा। भजन संध्या कार्यक्रम मे गायकों ने भजन, जसगीत और भक्ति गीतों की मधुर प्रस्तुति देकर पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया।

कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और श्रोताओं ने तालियों और जयघोष से कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी द्वारा किया गया। उन्होंने उपस्थित जनों को विश्वकर्मा जयंती की बधाई देते हुए कहा कि भगवान विश्वकर्मा द्वारा इस सृष्टि का निर्माण किया गया है, जिसमे पेड़, पौधे, नदी नाले, पहाड़ जैसे विभिन्न प्रकार के निर्माण शामिल है´, जिनका सृजन हमसे पहले किया गया है और इन सब के बाहर जो चीजे हमें देखने को मिल रही है जैसे भवन, सड़क इत्यादि वह कामगार संगठन जैसे लोगों के द्वारा बनाया गया है जिसमें भगवान विश्वकर्मा का अंश है।

इस संध्या भजन कार्यक्रम में नगर पालिका निगम की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, पार्षद नरेंद्र देवांगन, महामंत्री अजय विश्वकर्मा, मंडल अध्यक्ष राजेश राठौर,जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन गुप्ता, मंडल महामंत्री मिलाप बरेठ, नीरज ठाकुर, प्रवीण रत्नपारखी, रामकुमार राठौर, दीपक यादव, असंगठित विद्युत कामगार कल्याण समिति कोरबा के अध्यक्ष राजेश कुमार दुबे, समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण सहित भारी संख्या में श्रद्धालुजन शामिल हुये।



एसईसीएल ने शुरू किया ‘स्वच्छोत्सव 2025’, ई-वेस्ट प्रबंधन और शून्य अपशिष्ट उत्सव पर विशेष जोर

कटघोरा में युवा कांग्रेस द्वारा सचिन पायलट का भव्य स्वागत

भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा के दर्शन

कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश

कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर

ग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
Trending
- कोरबा2 years ago
कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश
- कोरबा1 year ago
कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर
- कोरबा1 year ago
ग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
- कोरबा1 year ago
श्रीमती स्वाति दुबे का निधन
- कोरबा2 years ago
कटघोरा जनपद की 25 करोड़ की जमीन उनके करीबी कांग्रेसियों की 25 लाख में कैसे हो गई?
- कोरबा2 years ago
दर्री में 1320 मेगावाट विद्युत परियोजना के लिए नई सरकार गठन के बाद होगी पर्यावरणीय जनसुनवाई
- कोरबा2 years ago
वरिष्ठ भाजपा नेता दुष्यंत शर्मा कोरबा लोकसभा उम्मीदवार के लिए प्रबल दावेदार
- छत्तीसगढ़2 years ago
बिलासपुर में अपोलो अस्पताल के 4 सीनियर डॉक्टर अरेस्ट