Connect with us

धार्मिक

नवरात्र और दशहरा को लेकर की गई शांति समिति बैठक, थानेदार चमन सिंहा ने दिए सुरक्षा के निर्देश……देखे पूरी खबर

Published

on

  • उत्पाती और बदमाशों पर रहेगी पैनी नजर, पंडालों पर रहेगी पुलिस की निगरानी, बदमाशी करने वालो पर गिरेगी गाज।

संवाददाता साबीर अंसारी

बाँकी मोगरा:– जिला कोरबा के बाँकी मोगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नवरात्र, दशहरा, दुर्गा प्रतिमा आगमन और विसर्जन, गरबा, सांस्कृतिक कार्यक्रम और कलश यात्रा, रैलियों और पर्व को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर थाना प्रभारी चमन लाल सिन्हा द्वारा शांति समिति बैठक आयोजित की गई।

बैठक में थाना क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा पूजा समितियां, डीजे संचालकों, पत्रकार बंधुगण और क्षेत्रीय जन प्रतिनिधिगण की उपस्थिति रहे।

बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि नवरात्रि पर्व हिंदू समाज का एक महत्वपूर्ण धार्मिक उत्सव है। इसे आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाना सभी की जिम्मेदारी है। प्रशासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करना अनिवार्य है।

• सभी पंडालों में सुरक्षा दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा लगवाने की निर्देश दिए गए।

• डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध की बात बताते हुए छोटे छोटे बॉक्स मानकों के अनुरूप ही बजाया जाने की बात कही गई।

• डीजे और बेस चलते पाए जाने पर जप्ती और कार्यवाही की जाने की जानकारी दी गई।

• समितियों से अपील की गई कि शोभायात्रा के दौरान किसी भी प्रकार के भड़काऊ गीत, डीजे पर अशोभनीय गाने बजाने या ऐसे कार्यों से बचें जिनसे किसी समुदाय की भावनाएं आहत हों।

• शोभायात्रा के मार्गों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा।

• पंडालों में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमो में केवल धार्मिक गीत और नारों की ही अनुमति होगी तथा नाच गाना न कराए जाने और कार्यक्रमों की निर्धारित सीमा समय 10:00 बजे तक ही अनुमति दी गई साथ ही नियमों का पालन करने के सख्त निर्देश दिए गए।

बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव भी प्रस्तुत किए और पर्व को शांतिपूर्ण मानने और दिशा निर्देश पर पालन किए जाने का आश्वासन दिया।

“बिना साइलेंसर, ज्यादा आवाज और बम फोड़ते पाए जाने वाले वाहन मालिकों पर की जाएगी कड़ी कार्यवाही।”

बाँकी मोगरा पुलिस थाना के प्रभारी चमन लाल सिन्हा ने क्षेत्र के नागरिकों से की अपील – बिना साइलेंसर, तेज आवाज और उत्पात मचाने वाले लोगों और वाहन का नंबर समेत फोटो मेरे पर्सनल नंबर में वाट्सअप कर साझा करे। (मॉब न. +919203740000)

नोट:– जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

धार्मिक

बाँकी मोगरा ~ कुदरी पारा दुर्गा पंडाल में विराजमान हुईं मां दुर्गा…भव्य रैली निकाल की गई स्वागत, आज से शुरू होगी नवरात्र पर्व….देखे पूरी खबर

Published

on

संवाददाता साबीर अंसारी

बाँकी मोगरा :– आज से दुर्गा पूजा उत्सव नवरात्र का पहला दिन शुरू हो रहा है। बीते कल रविवार को क्षेत्र के सभी पंडालों समेत कुदरी पारा के दुर्गा पंडाल में मां भगवती विराजमान हो गईं है।

विधि-विधान से आंख से पट्टिका हटाकर मां भगवती की आराधना आज से शुरू हो जाएगी। यह नवरात्र की नवमी तिथि तक चलेगा। दशहरा के दिन देवी प्रतिमाएं विसर्जित की जाएंगी।

बाँकी मोगरा क्षेत्र के कुदरी पारा दुर्गा पूजा समिति द्वारा पंडाल में देवी की प्रतिमा विराजमान कराने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण का भव्य रैली निकाल देवी की प्रतिमा का स्वागत करते हुए बड़े हर्ष के साथ प्रतिमा विराजमान कराया गया।

Continue Reading
Advertisement

Trending