Connect with us

कटघोरा

कटघोरा नगर पालिका बैठक में हंगामा:भाजपा मंडल ने किया मीटिंग का बहिष्कार, दर्शक दीर्घा में एंट्री नहीं मिलने पर पार्षदों ने की नारेबाजी

Published

on

कोरबा/कटघोरा। कोरबा के कटघोरा नगर पालिका परिषद की सामान्य सभा की बैठक में जमकर हंगामा और विरोध हुआ। भाजपा मंडल ने बैठक का बहिष्कार कर दिया। भाजपा पार्षद और पार्टी के नेता नगर पालिका सीएमओ और अध्यक्ष के कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए।

भाजपा की मुख्य मांग थी कि सामान्य सभा में नगर विकास पर हो रही चर्चा में पूरी पारदर्शिता रखी जाए। उन्होंने नगर के सभी जनप्रतिनिधियों, खासकर भाजपा पार्षदों को दर्शक दीर्घा में बैठाने की व्यवस्था करने की मांग की, ताकि वे चर्चा को सुन और समझ सकें।

माहौल गर्माता देख कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची और किसी भी तरह की गहमागहमी को शांत कराया। इस पूरे विवाद पर नगर पालिका के सीएमओ ने कहा कि अधिनियम के अनुसार निर्णय लेने का अधिकार नगर पालिका परिषद के सदस्यों का है, न कि सीएमओ का।

जानिए मंडल अध्यक्ष ने क्या कहा ?

मंडल अध्यक्ष अभिषेक गर्ग ने बताया कि भाजपा पार्षद दर्शक दीर्घा में बैठकर लोगों की समस्याओं को सामने रखना चाहते थे, लेकिन अध्यक्ष ने इसकी अनुमति नहीं दी। उन्होंने सीएमओ से भी अनुमति मांगी, जिस पर सीएमओ ने अध्यक्ष की अनुमति के बिना बैठने से इनकार कर दिया।

गर्ग ने तर्क दिया कि अधिनियम के तहत दर्शक दीर्घा में बैठने की अनुमति होती है, जैसा कि लोकसभा और विधानसभा में आम लोगों के लिए व्यवस्था होती है।

सीएमओ से की गई थी समस्या को लेकर चर्चा

भाजपा जिला महामंत्री संजय शर्मा ने बताया कि इस समस्या को लेकर सीएमओ से भी चर्चा की गई थी। उन्होंने कहा कि भाजपा पार्षदों और अन्य गणमान्य लोगों को सामान्य सभा में बैठने की अनुमति दी जानी चाहिए, ताकि समस्याओं का समाधान हो सके।

बैठक में परिषद और अध्यक्ष का फैसला मान्य

नगर पालिका कटघोरा के सीएमओ मुद्रिका प्रसाद तिवारी ने स्पष्ट किया कि सामान्य सभा की बैठक में केवल परिषद और अध्यक्ष का फैसला मान्य होता है। उनकी अनुमति के बिना किसी को भी सामान्य सभा में बैठने नहीं दिया जाता है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कटघोरा

अक्षय गर्ग हत्याकांड का मास्टरमाइंड पुलिस के गिरफ्त में…चंद घंटे में तीन आरोपी गिरफ्तार…देखे पूरी खबर

Published

on

संवाददाता साबीर अंसारी

कटघोरा :– कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र के कारखाना मोहल्ला निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता और जनपद सदस्य ठेकेदार अक्षय गर्ग की हत्या से पूरे जिले में सनसनी का माहौल और लोगों में आक्रोश है।

मिली जानकारी अनुसार हत्याकांड का मास्टरमाइंड मुस्ताक और विश्वजीत ओगरे नामक युवक है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

हत्या की मुख्य वजह व्यवसायिक और राजनीतिक रंजिश है।

मिली जानकारी अनुसार अक्षय गर्ग कल सुबह लगभग 10 बजे अपने वाहन इनोवा कार क्रमांक JH 05 DK 2244 से अपने काम के सिलसिले में दिनांक 23-12-2025 को अपने साइट ग्राम कटघोरा नगरी कैंपPMGSY सड़क निर्माण साइट का निरीक्षण करने गया हुआ था उसी दौरान एक काले रंग के कार में तीन अज्ञात युवक पहुंचे और उन पर धारदार टांगिया और चाकू से हमला कर दिया और वहां से भाग निकले। हमले में अक्षय गर्ग के सिर के पीछे, हाथ एवं पेट में गंभीर चोट आई जिसे आनन फानन में उपस्थित लोगों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया पर रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अस्पताल के बाहर स्थानीय लोग, परिवारजन और शुभचिंतक अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में जमा हो गए। मृतक की खबर सुन सभी लोगो में आक्रोश और शोक का लहर दौड़ उठा और आरोपियों को जल्द से जल्द हिरासत में लेने की आवाज उठाने लगे।

घटना की खबर पर कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी तुरंत दलबल के साथ घटनास्थल पहुंच घटना का जायजा लिया और आला अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दे उनके द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों पर कार्यवाही आगे बढ़ाते हुए उन तीनों युवकों को पत़ासाजी शुरू कर दी।

घटना की गंभीरता को देखते हुए आईजी संजीव शुक्ला के मार्गदर्शन और एसपी सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई और हत्याकांड के आरोपियों को जल्द से जल्द हिरासत में लेने के निर्देश दिए।

विशेष टीम साइबर सेल, एफएसएल और थाना कटघोरा पुलिस ने और कटघोरा पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए अपनी तफ्तीश तेज की और प्रत्यक्षदर्शियों और शक के आधार पर मृतक से जुड़े लोगों को चिन्हांकित कर पूछताछ शुरू किया जिसके बाद तकनीकी व भौतिक साक्ष्यों के आधार पर तेजी से कार्रवाई करते हुए मिले साक्ष्य और कड़ी दर कड़ी जुड़ते गए और पुलिस आरोपियों तक पहुंच ही गई और हत्या में शामिल तीन आरोपी को कटघोरा पुलिस ने रात में ही धर दबोचा जिनसे पूछताछ के बाद यह जानकारी मिली कि मृतक और आरोपियों के बीच लंबे समय से व्यवसायिक और राजनीतिक मतभेद चल रहे थे जिसके वजह से यह हत्या की गई।

आरोपी👇👇

मुख्य आरोपी मिर्जा मुस्ताक अहमद (27 वर्ष) – निवासी ग्राम मलदा, थाना कटघोरा

मुख्य आरोपी, हत्या की साजिश रचने वाला विश्वजीत ओग्रे (21 वर्ष) – निवासी सिंघिया कोरबी

सिर पर टंगिया से वार करने वाला गुलशन दास (26 वर्ष) – निवासी ग्राम मलदा

अब तक घटना में शामिल तीन मुख्य आरोपी पुलिस के गिरफ्त में आ चुके है और भी दो आरोपियों की संलिप्तता की जानकारी मिली है जो हत्या के दौरान अक्षय गर्ग की रेकी कर उसका लोकेशन बताने का काम कर रहे थे, जिनकी तलाश जारी है।

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने

लोहे की टंगिया

लोहे का चापड़

घटना में प्रयुक्त वाहन (CG 12 BF 4345)

खून से सने कपड़े

मोबाइल फोन

अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य जप्त किए हैं।

प्रार्थी जय गर्ग पिता स्व. प्रदीप गर्ग उम्र 30 वर्ष, निवासी कटघोरा वार्ड नंबर 03 की रिपोर्ट पर थाना कटघोरा में मर्ग क्रमांक 162/25 धारा 194 BNSS कायम कर, अपराध क्रमांक 425/25 धारा 103(1), 238(1), 61(2), 3(5) BNS पंजीबद्ध किया गया

व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा – आरोपी मिर्जा मुस्ताक अहमद क्षेत्र में ठेकेदारी का काम करना चाहता था, किंतु मृतक अक्षय गर्ग के प्रभाव से उसे उक्त क्षेत्र में ठेका कार्य नहीं मिल पा रहा था।

राजनीतिक प्रतिस्पर्धा – पूर्व पंचायत चुनाव में मृतक अक्षय गर्ग एवं आरोपी मिर्जा मुस्ताक अहमद के बीच सीधी चुनावी टक्कर थी, जिस दौरान दोनों पक्षों के बीच वाद-विवाद होना पाया गया।

सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना में जुटी हुई है।

Continue Reading

कटघोरा

BREAKING : BJP नेता की हत्या…चाकू और टांगी से काटा: कटघोरा में कार सवार 3 लोगों ने मारा, सिर-गर्दन पर चोट, पुरानी रंजिश में मर्डर की आंशका

Published

on

कटघोरा/कोरबा । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में BJP के सीनियर नेता और जनपद सदस्य अक्षय गर्ग को हमलावरों ने चाकू और कुल्हाड़ी से काट डाला। बताया जा रहा है कि 3 हमलावर कार से आए थे। ताबड़तोड़ वारकर मौके से भाग गए। मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक BJP नेता अक्षय गर्ग PMGSY सड़क निर्माण साइड पर गए थे, तभी एक काले रंग की कार में सवार होकर आए बदमाशों ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटना आज सुबह करीब 9 से 10 बजे के बीच ग्राम केशलपुर में हुई।

सिर, गर्दन, पेट, पीठ और शरीर के अन्य हिस्सों में घाव

पुलिस के मुताबिक हमले में अक्षय गर्ग के हाथ, सिर, गर्दन, पेट, पीठ और शरीर के अन्य हिस्सों में गहरे घाव लगे हैं। वारदात के बाद गर्ग को तत्काल कटघोरा के स्थानीय अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टर्स ने इसकी पुष्टि की है।

वहीं मर्डर की सूचना मिलते ही कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। स्थिति पर नजर रख रहे हैं। जिला पुलिस के आला अधिकारी भी कटघोरा और घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में शोक के साथ-साथ आक्रोश और भय का माहौल है। परिजन, शुभचिंतक और बड़ी संख्या में कटघोरा वासी अस्पताल के सामने जमा हैं।

Continue Reading

कटघोरा

शिविर के समापन पर प्रस्तुत किया नृत्य

Published

on

कोरबा/कटघोरा। कृषि कॉलेज कटघोरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। मुख्य अतिथि सरस्वती जनपद सदस्य देवी जायसवाल, सरपंच सिंघिया मनोज कुमार टेकाम, उप सरपंच देवनारायण शांडिल्य, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उमेश कुमार डिक्सेना थे। अध्यक्षता अधिष्ठाता कृषि कॉलेज डॉ. एसएस पोर्ते ने किया।

शिविर समापन मौके पर सरस्वती देवी जायसवाल ने कहा कि कृषि कॉलेज के छात्रों से सीखने की जरूरत है। उन्हें ग्रामीणों से भी अनुभव लेने की आवश्यकता है, जिससे वे जिसकी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, उसका सदुपयोग समाज में कर सकें। जिला पंचायत प्रतिनिधि डिक्सना ने कहा कि स्वयंसेवक राष्ट्र सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। उनमें हर कार्य करने की क्षमता और दक्षता होती है। सरपंच टेकाम ने कहा कि शिविर के माध्यम से राष्ट्रीय योजना के स्वयंसेवकों ने गांव और किसानों में जागरूकता लाने का काम किया है। न केवल सामाजिक जागरूकता लाने का प्रयास किया, वरन कृषि संबंधी नवाचारों से भी रूबरू किया।

कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे डॉ. पोर्ते ने कहा कि विगत दिनों से जो समाज के हित में काम करते रहे और जिस तरीके से यहां पर आप लगातार समाज को जागरूक करने और समाज के हित में काम करते रहे हैं, उसी तरीके से शिक्षा प्राप्त कर भविष्य संवारने में स्वयं के साथ-साथ सामाजिक हित का कार्य जरूर करें। अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रोशन भारद्वाज ने आभार व्यक्त किया। उन्होंने सिंघिया में किए गए कार्यों का भी उद्बोधन में किया। स्थानीय छात्राओं ने भी रंगारंग कार्यक्रम में हिस्सा लिया और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा भी विभिन्न प्रकार के नाटक नुक्कड़ व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम को समाप्त किया गया।

Continue Reading
Advertisement

Trending