Connect with us

खेल

Ashish Limaye का कमाल: साधारण परिवार से आकर एशियाई गोल्ड जीतकर भारत को दी नई पहचान, घुड़सवारी का बढ़ा क्रेज़

Published

on

पुणे,एजेंसी। भारत में अब घुड़सवारी केवल शौकिया खेल नहीं रह गया है, बल्कि यह धीरे-धीरे अपनी मजबूत पहचान बना रहा है। इसी बदलाव की सबसे बड़ी मिसाल बने हैं एशियन गोल्ड मेडलिस्ट आशीष लिमये, जिन्होंने हाल ही में एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है।

गौरतलब है कि पुणे निवासी आशीष का सफर बेहद साधारण हालात से शुरू हुआ था। बचपन में वे एक टांगेवाले के घोड़ों की सवारी किया करते थे और वहीं से उन्हें घुड़सवारी से लगाव हुआ। महज 10 साल की उम्र में उन्होंने तय कर लिया था कि यही उनका रास्ता है। इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने पूरी तरह इस खेल को अपनाया और आज वे देश के शीर्ष इवेंटिंग राइडर्स में गिने जाते हैं।

एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के बाद आशीष ने कहा कि यह उनके लिए सपने के सच होने जैसा है। उनके मुताबिक इस सफर में सबसे बड़ी चुनौती आर्थिक रही, लेकिन सही लोगों का साथ मिलने से रास्ता आसान होता गया।

मौजूद जानकारी के अनुसार, एम्बेसी इंटरनेशनल राइडिंग स्कूल के डायरेक्टर सिल्वा स्टोराई का मानना है कि इस जीत ने देश के युवाओं को एक नया विकल्प दिया है। उनका कहना है कि अब क्रिकेट के अलावा भी बच्चे घुड़सवारी जैसे खेलों की ओर आकर्षित हो रहे हैं।

इस पूरी यात्रा में बेंगलुरु के उद्योगपति जीतू वीरवानी की भूमिका भी अहम रही है। उन्होंने 1996 में एम्बेसी राइडिंग स्कूल की शुरुआत की थी, ताकि यह खेल आम भारतीयों तक पहुंच सके। वीरवानी का मानना है कि संसाधनों और सही प्रशिक्षण से भारत इस खेल में भी दुनिया के शीर्ष देशों में शामिल हो सकता है।

बता दें कि इसी संस्थान से ओलंपियन फवाद मिर्ज़ा जैसे खिलाड़ी भी निकले हैं, जिन्होंने भारत को 20 साल बाद ओलंपिक में प्रतिनिधित्व दिलाया था। आज भी एम्बेसी राइडिंग स्कूल जूनियर नेशनल चैंपियनशिप जैसे आयोजनों के जरिए जमीनी स्तर पर खेल को मजबूत कर रहा है।

हालांकि, खेल प्रशासन से जुड़ी चुनौतियां अब भी बनी हुई हैं, लेकिन निजी संस्थानों की पहल भारतीय घुड़सवारी को आगे बढ़ा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि जिस तरह युवा खिलाड़ियों में जुनून और संसाधनों का मेल दिख रहा है, आने वाले वर्षों में भारत इस खेल में भी वैश्विक ताकत बन सकता है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खेल

England ने Australia में 18 मैचों का सूखा खत्म किया, मेलबर्न में Ashes हार के बाद मिली बड़ी जीत

Published

on

मेलबर्न,एजेंसी। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) की बेहतरीन गेंदबाजी पिच पर, इंग्लैंड ने, भले ही एशेज में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना किया हो, लेकिन शनिवार को चौथे टेस्ट के दूसरे दिन बॉक्सिंग डे टेस्ट में मेजबान टीम पर चार विकेट से जीत हासिल करके ऑस्ट्रेलिया में 18 मैचों के जीत रहित सिलसिले को तोड़ दिया। इसके साथ ही, इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप करने का मौका नहीं दिया। ऑस्ट्रेलिया में आखिरी बार 2010/11 में एशेज जीतने के बाद, इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया में जीत हासिल करने के लिए संघर्ष करना पड़ा था। 

लेकिन एशेज हाथ से निकल जाने के बाद, अंग्रेजी टीम ने अपनी जर्सी और अंग्रेजी गौरव के लिए खेला, जिसमें पांच विकेट लेने वाले हीरो जोश टोंग, दूसरी पारी में चार विकेट लेने वाले ब्रायडन कार्स और बल्लेबाज हैरी ब्रूक और जैकब बेथेल का शानदार प्रदर्शन रहा, जिन्होंने पहली और दूसरी पारी में क्रमशः 41 और 40 रनों की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। इंग्लैंड ने अंतिम सत्र की शुरुआत 77/2 के स्कोर पर की, जिसमें ज़ैक क्रॉली (22*) और जैकब बेथेल (9*) नाबाद थे।

बेथेल ने आक्रामक इरादे से 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करना जारी रखा और सत्र की दूसरी गेंद पर स्कॉट बोलैंड की गेंद पर एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से एक शानदार ड्राइव लगाई। क्रॉली और बेथेल ने बीच-बीच में एक-दो चौके लगाते हुए इंग्लैंड को 15.5 ओवर में 100 रन के आंकड़े तक पहुँचाया। 47 रनों की साझेदारी तब समाप्त हुई जब क्रॉली 48 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 37 रन बनाकर बोलैंड की गेंद पर आउट हो गए। 18.4 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 112/3 था।

बेथेल ने अनुभवी जो रूट के साथ दूसरे छोर पर रन-चेज़ जारी रखा। फिर भी, ऑफ स्टंप लाइन के आसपास की गेंद पर ड्राइव करने के अनावश्यक प्रयास ने युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज को अपना विकेट गंवाने पर मजबूर कर दिया, और उस्मान ख्वाजा कवर पर आसानी से कैच लेने के लिए तैयार खड़े थे। बेथेल 46 गेंदों में छह चौकों की मदद से 40 रन बनाकर आउट हो गए। बोलैंड के पारी के दूसरे विकेट के साथ ही इंग्लैंड का स्कोर 24.3 ओवर में 137/4 हो गया।

ब्रुक के मिड-ऑफ के ऊपर से लगाए गए जोरदार शॉट की मदद से इंग्लैंड ने 27.2 ओवर में 150 रन का आंकड़ा पार कर लिया और मैच उनकी पहुंच में आ गया। झाई रिचर्डसन की एक गेंद जो रूट के पैड पर लगी और इंग्लैंड के इस प्रमुख बल्लेबाज ने सीरीज में पिंक बॉल शतक के अलावा अपने खराब प्रदर्शन को जारी रखते हुए 38 ओवर में सिर्फ 15 रन बनाए। इसके साथ ही इंग्लैंड की आधी टीम 28.4 ओवर में 158 रन पर आउट हो गई। जब इंग्लैंड को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे, तब स्टार्क ने कप्तान बेन स्टोक्स को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट करवा दिया। स्टोक्स नौ गेंदों में दो रन बनाकर आउट हो गए। 31.2 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 165/6 था।

Continue Reading

खेल

पीएम मोदी का ओलंपिक सपना: 2036 में युवा लाएंगे मेडल, खेल महोत्सव बनेगा प्रतिभा का मंच

Published

on

नई दिल्ली,एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार ने एक ऐसा तंत्र बनाया है जो खिलाड़ियों के चयन के मानदंडों में कौशल और प्रतिभा को प्राथमिकता देता है, जिससे कम उम्र में ही शीर्ष पर पहुंचने का रास्ता खुल गया है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने खिलाड़ियों के लिए “असीमित अवसर” खोल दिए हैं। सांसद खेल महोत्सव के समापन समारोह को वर्चुअल रूप से संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज खेलों में अवसर सीमित नहीं हैं; वे असीमित हैं। आज देश में एक ऐसा तंत्र बन गया है जहां चयन सिफारिश या अधिकार के आधार पर नहीं, बल्कि कौशल और प्रतिभा के आधार पर होता है। आज सबसे गरीब परिवारों का बच्चा भी कम उम्र में ही शीर्ष पर पहुंच सकता है।

पीएम मोदी ने 2036 ओलंपिक के लिए बोली हासिल करने के देश के प्रयासों पर जोर दिया और युवाओं को देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि संसद खेल महोत्सव प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र से ऐसी प्रतिभाओं की पहचान कर सकता है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमक सकती हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आगामी वर्षों में भारत कई बड़े खेल आयोजनों की मेजबानी करने जा रहा है। 2030 में भारत अहमदाबाद में राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी करेगा। यह आप जैसे युवा खिलाड़ियों के लिए एक शानदार अवसर होगा। इतना ही नहीं, भारत 2036 में सबसे बड़े खेल आयोजन, ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए भी प्रयासरत है। आज जो 10 या 12 वर्ष के हैं, वे 2036 के ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि हमें उन्हें ढूंढना होगा, उनका पोषण करना होगा और उन्हें अभी राष्ट्रीय मंच पर लाना होगा। मध्य प्रदेश खेल महोत्सव इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। इसलिए मैं आज सभी सांसदों से कहना चाहता हूं: यह एक बड़ी जिम्मेदारी है। अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में उन प्रतिभाओं की पहचान करें जो ओलंपिक सहित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन कर सकें। उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करें। उनका मार्गदर्शन करें। प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों को तिरंगे का सम्मान करने की याद दिलाई और अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को खेलने और देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रोत्साहित करें।

उन्होंने आगे कहा कि आज मैं देश के हर खिलाड़ी से कहना चाहता हूँ। आप सिर्फ अपनी जीत के लिए नहीं खेल रहे हैं। आप देश के लिए, तिरंगे के गौरव और सम्मान के लिए खेल रहे हैं। मैं हर अभिभावक से भी अपील करता हूँ कि अपने बच्चों को खेलने के लिए प्रोत्साहित करें, उन्हें खेलने के अवसर दें… क्योंकि खेल सिर्फ सीखने का हिस्सा नहीं है। यह स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन के लिए भी आवश्यक है। संसद खेल महोत्सव का आयोजन 23 से 25 दिसंबर तक किया गया।

Continue Reading

खेल

नीरज चोपड़ा के ग्रैंड रिसेप्शन :पत्नी हिमानी का हाथ थामकर करनाल के होटल पहुंचे, जनवरी में गुपचुप शादी की थी

Published

on

करनाल,एजेंसी। ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की शादी के बाद आज गुरुवार को रिसेप्शन रखा गया है। कार्यक्रम करनाल शहर के द ईडन जन्नत हॉल में आयोजित है। दोपहर तक मेहमान होटल पहुंच गए। इसके बाद नीरज और उनकी पत्नी हिमानी ने हाथ में हाथ डालकर एंट्री ली।

नीरज-हिमानी के रिसेप्शन में एंट्री का पहला वीडियो भी सामने आया है। नीरज चोपड़ा ने जहां इंडो-वेस्टर्न ड्रेस पहनी है, वहीं हिमानी ने मैरून कलर का डिजाइनर लहंगा-चोली पहनी है। नीरज ने अपनी अपर पॉकेट पर मरून पॉकेज स्क्वेयर से मैच किया है। इस दौरान नीरज-हिमानी की वेडिंग शूट भी दिखाई गई। स्टेज पर खड़े नीरज-हिमानी एक-दूसरे का हाथ पकड़ एक-दूसरे में खोए नजर आए। दोनों आपस में शादी के पलों के बारे में भी बात करते दिखे।

बता दें कि नीरज चोपड़ा ने सोनीपत की रहने वाली टेनिस प्लेयर हिमानी मोर से 16 जनवरी 2025 को शादी की थी। आयोजन की पूरी जिम्मेदारी मुंबई की एक विशेष टीम ने ली है। द ईडन जन्नत हाल के प्रबंधन को अभी तक यह जानकारी नहीं दी गई थी कि कि कौन-कौन से वीआईपी गेस्ट पहुंचेंगे।

हालांकि, नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित अन्य बड़े नेताओं से मुलाकात कर उन्हें व्यक्तिगत रूप से रिसेप्शन पार्टी का न्योता दिया था। इस मुलाकात के बाद से ही कार्यक्रम को लेकर चर्चाएं और तेज हो गई थी।

अभी तक रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा और हरियाणवी कलाकार रेनू दूहन ने रिसेप्शन में शिरकत करने की फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट शेयर की है।

गुपचुप हुई थी शादी, अब भव्य आयोजन

पानीपत के खंडरा गांव के रहने वाले नीरज चोपड़ा ने सोनीपत की रहने वाली टेनिस प्लेयर हिमानी मोर से 16 जनवरी 2025 को शादी की थी। यह शादी हिमाचल प्रदेश के सोलन स्थित एक रिसॉर्ट में बेहद सादगी और गुपचुप तरीके से संपन्न हुई थी। शादी के दौरान केवल परिवार के करीबी सदस्य और दोस्त ही मौजूद थे।

नीरज चोपड़ा ने कहा था कि ट्रेनिंग शेड्यूल और प्रतियोगिता सीजन शुरू होने वाला था। ऐसे में बड़े स्तर पर आयोजन करना संभव नहीं हो पाया। अब वे सभी से मिलकर खुशी साझा करेंगे।

Continue Reading
Advertisement

Trending