Connect with us

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ कांग्रेस का हल्ला-बोला…धान खरीदी केंद्रों में प्रदर्शन:भूपेश बघेल, दीपक बैज समेत सीनियर नेता सोसायटियों का लेंगे जायजा, सरकार को बताएंगे कमियां

Published

on

रायपुर,एजेंसी। छत्तीसगढ़ कांग्रेस आज सभी जिलों में सोसायटी चलो अभियान चलाएगी। कांग्रेस के तमाम बड़े नेता कार्यकर्ता अलग-अलग धान सोसायटी में जाएंगे। वहां क्या स्थिति है, इसकी जानकारी लेंगे। धान खरीदी और वहां हो रही अनियमितताएं को लेकर घेरते नजर आएंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर में रहेंगे। खरोरा के धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण करेंगे। वहीं प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज बस्तर में रहेंगे। बैज यहीं से अभियान में शामिल होंगे। बस्तर के ही किसी समिति में जाकर वहां निरीक्षण करेंगे।

महंत और सिंहदेव भी अभियान में होंगे शामिल

इनके अलावा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत और पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को भी अपने अपने क्षेत्र की सोसायटी में जाएंगे। पार्टी की ओर से सभी पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक और मौजूदा विधायकों को निर्देश दिया गया है कि, वो इस अभियान में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हों।

पूर्व मंत्री-विधायकों को जिम्मेदारी

साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा सोसायटियों तक पहुंचना चाहिए ताकि वहां के हालात की तस्वीर सरकार के सामने पेश की जा सके। पूर्व मंत्रियों के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान में शामिल होने को कहा गया है।

कांग्रेस ने अभियान के लिए प्रभारी नियुक्त किए

कांग्रेस पार्टी ने इस अभियान को बेहतर तरीके से अंजाम देने के लिए वरिष्ठ नेताओं को प्रभारी बनाया है। संभावना है कि कांग्रेस पार्टी आज शाम तक अपनी सूची जारी कर देगी।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कोरबा

पीएम शहरी आवास योजना ने शोभाराम का पक्का घर बनाने का सपना किया पूरा

Published

on

परिवार के साथ नए घर में सुरक्षित और सुखमय जीवन कर रहे व्यतीत

कोरबा ।“प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना ने शहरी क्षेत्रों में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए पक्के आवास का सपना साकार किया है। इस योजना के तहत गरीब और जरूरतमंद परिवारों को स्थायी घर मिल रहे हैं, जो उनकी जीवनशैली में एक स्थायित्व और सम्मान लेकर आते हैं। कोरबा नगरीय क्षेत्र के दादर ढेलवाडीह निवासी शोभाराम खड़िया, जो पहले अपने खपरैल एवं मिट्टी से बने घर में रहते थे, अब प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत एक पक्का और आरामदायक घर में चैन से अपनी जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं।
हितग्राही शोभाराम ने कभी सोचा नहीं था कि उनका परिवार कभी अपने सपनों का घर बना पाएगा, लेकिन इस योजना ने उनके जीवन में बदलाव ला दिया। अब वे अपने परिवार के साथ सुरक्षित और सशक्त जीवन जी रहे हैं। हितग्राही शोभाराम ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत पक्का आवास मिलने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना से हमें जो पक्का आवास मिला है, वह मेरे परिवार के लिए एक सपना सच होने जैसा है। पहले हम कच्ची दीवारों और खपरैल से बने पुराने घर में जैसे-तैसे जीवन बिता रहे थे। बच्चों के बड़े होने के साथ ही हमें नए आवास की आवश्यकता महसूस हो रही थी, लेकिन आर्थिक स्थिति के कारण यह कार्य बहुत कठिन था।”
इस योजना के तहत शोभाराम को अब एक पक्का और सुरक्षित घर मिल गया है, जिसमें उनके परिवार को बेहतर जीवनशैली और सुरक्षा मिल रही है।
उनका कहना है, अब मेरे परिवार को ठंड, गर्मी या बारिश किसी भी मौसम की चिंता नहीं रहती। इस घर में हमें एक नई उम्मीद और आत्मनिर्भरता का एहसास हुआ है। यह योजना हमारे जीवन में एक बड़ा परिवर्तन लेकर आई है। हितग्राही शोभाराम खड़िया ने पक्के आवास दिलाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना ने हम जैसे आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों को स्थायी और सुरक्षित घर प्रदान करके हमारे जीवन को न केवल सशक्त किया है, बल्कि हमें एक सुखमय और सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर भी दिया है।

Continue Reading

कोरबा

नए साल में प्रशासन सख्त: रात 10 बजे के बाद डीजे बजे तो कड़ी कार्यवाही,जश्र मनाने वालों की लिस्टिंग अनिवार्य

Published

on

जिला प्रशासन ने ली होटल संचालकों की बैठक, नया साल में कार्यक्रम आयोजन को लेकर दिए दिशा निर्देश

अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी लगाना होगा,सार्वजनिक आयोजन की सूचना स्थानीय थाने में देनी होगी और संबंधित कार्यपालिक दंडाधिकारी से लेनी होगी अनुमति

कोरबा।नये साल की पूर्व संध्या पर नववर्ष आगमन को लेकर कोरबा शहर में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित तरीके से मनाये जाने के संबंध में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अजीत वसंत के निर्देश पर आज दिनांक 26.12.2024 को 16:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में ए.डी.एम. कोरबा मनोज बंजारे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबायू. बी. एस. चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा नेहा वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री विमल पाठक, अनुविभागीय दण्डाधिकारी कोरबा सरोज महिलांगे, प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी कोरबा राकेश राठौर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय कोरबा से डॉ. सी.के सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय प्रतिभा मरकाम, जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी नगर सेना कोरबा पी. बी. सिदार, तहसीलदार कोरबा, थाना प्रभारी कोतवाली, सिविल लाईन रामपुर, बालकोनगर, दर्री प्रभारी अधिकारी मानिकपुर, सीएसईबी, सर्वमंगला, हॉटल जश्न रिसार्ट राताखार के केनी दीप सिंह, हॉटल कैफे कारवा दादर के हेमंत पैकरा, हॉटल द क्लाउण्ड कैफे के देबाजीत बंजारे, हॉटल रिशु के घनश्याम मानिकपुरी, हॉटल आकाश/देवास के फारूख खान, हॉटल श्री महाराजा के सम्राट बोस, हॉटल श्री गणेश इन के रोहित असरानी, हॉटल गैंड गोविंदा कोरबा के रामसाय निर्मलकर, हॉटल ब्लू डायमण्ड दिग्विजय कुमार राजपूत, हॉटल आर्शिवाद इन के ठाकुर सिंह, हॉटल सेंटर पांइट के बी.के. श्रीवास्तव, हॉटल पॉवर टॉउन के अरूण, हॉटल विनायक रेसीजेंसी के राकेश आदिले, हॉटल हेरिटेज इन के त्रिभूवन सिंह, सहित अन्य हॉटल के प्रबंधक उपस्थित हुये।

बैठक में निम्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई

  1. किसी भी सार्वजनिक आयोजन की समय पूर्व सूचना स्थानीय थाने एवं संबंधित कार्यपालिक दण्डाधिकारी को देकर आयोजन की अनुमति समय पूर्व प्राप्त कर ली
    जाये ।
  2. किसी भी सार्वजनिक आयोजन के लिए पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था की जाये, जिससे किसी प्रकार से यातायात बाधित न हो ।
  3. सभी प्रकार के सार्वजनिक आयेजन में आयोजकों को सी.सी.टी.व्ही. कैमरा लगाना अनिवार्य होगा, जिससे कार्यक्रम के दौरान असमाजिक तत्वों की पहचान सुनिश्चित की जा सकें।
  4. सभी सार्वजनिक आयोजनों में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था की जाये एवं विद्युत प्रवाह के सुरक्षित रहने का प्रमाण पत्र सीएसईबी से प्राप्त कर लिया जाये।
  5. सार्वजनिक आयोजनों में जनरेटर के माध्यम से बिजली की वैकल्पित आपूर्ति सुनिश्चित की जाये
  6. हॉटल/बंद परिसर में होने वाले सार्वजनिक आयोजन में कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले व्यक्तियों को सूचीबद्ध करने के लिए पृथक से रजिस्टर रखा जाकर जानकारी अपडेट रखी जाये ।
  7. सार्वजनिक कार्याक्रमों में आयोजक यह सुनिश्चित करें कि उनके द्वारा आवश्यतानुसार वालेन्टियर्स रखे जाये। किसी भी स्थिति में किसी वालेन्टियर्स या बाउर्न्स के द्वारा किसी व्यक्ति से अभद्र व्यवहार न किया जाये ।
  8. सभी कार्यक्रम आवश्यक रूप से 12:15 बजे तक समाप्त कर दिये जाये ।
  9. अनुज्ञा प्राप्त बीयर बार निर्धारित अवधि के भीतर आवश्यक रूप से बंद कर दिये जाये।
  10. किसी भी सार्वजनिक स्थल में बिना अनुज्ञा शराब / बीयर न परोसी जाये तथा ऐसे स्थलों पर यह सुनिश्चित किया जाये कि अव्यस्क बच्चों को शराब / बीयर न परोसी जाये ।
  11. माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग निर्धारित डेसिबल में किया जाये तथा रात्रि 22:00 बजे से प्रातः 06:00 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग न करें।
  12. सभी हॉटल / ढाबा / लॉज के प्रबंधक / नववर्ष के आयोजकगण अनिवार्य रूप से आपात स्थिति से निपटने के लिए अग्निशमन यंत्र रखे।
  13. बंद परिसर में पृथक-पृथक प्रवेश एवं निर्गम द्वार चिन्हित कर लिये जाये ।

Continue Reading

कोरबा

थानों में जब्त किये गये मादक पदार्थ (गांजा) को 28 दिसंबर को किया जाएगा नष्ट

Published

on

कोरबा । पुलिस अधीक्षक कोरबा के अन्तर्गत आने वाले थानों में जब्त किये गये मादक पदार्थ (गांजा) के नष्टीकरण हेतु जिला स्तरीय औषधि व्ययन समिति गठित की गई है।
एनडीपीएस के प्रकरणों में नष्टीकरण हेतु समस्त कार्यवाही पूर्ण कर थाना के द्वारा नष्टीकरण योग्य प्रकरणों की सूची तथा मूल प्रपत्र समिति को प्रस्तुत की गई है। समिति द्वारा नष्टीकरण योग्य मादक पदार्थों को 28 दिसंबर 2024 को दोपहर 12 बजे बाल्को पावर प्लांट के भट्ठी (Furnace) में विधिवत जलाकर नष्टीकरण किये जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त तिथि को चयनित स्थल में मादक पदार्थों (गांजा) के नष्टीकरण की कार्यवाही समिति के सदस्यों के समक्ष पंचनामा तैयार कर की जाएगी।
नष्टी करण हेतु मादक पदार्थ की मात्रा

Continue Reading
Advertisement

Trending