Connect with us

कोरबा

निधन: श्रीमती पी विजिया वाणी राव

Published

on


कोरबा। सीएसईबी कालोनी कोरबा पूर्व में निवासरत पूर्व सीएसईबी कर्मी स्व. पी एलाजी राव की धर्मपत्नी श्रीमती पी विजिया वाणी राव का आज 20 सितंबर 2024 को प्रात: 6.00 बजे 63 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे कुछ समय से बीमार चल रही थीं और गत 09 सितंबर से एनकेएच कोरबा में भर्ती थीं और प्रात: 6.00 उन्होंने अंतिम सांस ली। श्रीमती राव छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी में सेवारत पी वी सुब्रमण्यम (किशोर) की माताश्री थीं। वे अपने पीछे एक पुत्र, बहू एवं नाती सहित भरा पूरा परिवार छोड़ कर देवलोक गमन कर गई। उनके निधन से सीएसईबी कालोनी, विद्युत मंडल परिवार के अधिकारियों-कर्मचारियों, परिवारजनों एवं शुभचिंतकों में शोक की लहर व्याप्त है।
कल प्रात: 9.00 बजे निकलेगी अंतिम यात्रा
श्रीमती पी विजिया वाणी राव का अंतिम संस्कार कल 21 सितंबर पोड़ीबहार स्थित मुक्तिधाम में किया जाएगा। उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान एस एफ 609 सीएसईबी कोलानी कोरबा पूर्व (कलेक्ट्रेट के सामने-शिव मंदिर के पास) से पोड़ी बहार स्थित मुक्तिधाम के लिए निकलेगी। उनके रिश्तेदारों को सूचना मिलने के बाद तेलंगाना से कोरबा के लिए प्रात: से ही रवाना हो गए हैं और उनके देर रात कोरबा पहुंचने पर कल प्रात: 9.00 बजे उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी।
ममता की प्रतिमूर्ति थीं श्रीमती पी विजिया वाणी राव


श्रीमती पी विजिया वाणी राव ममता की प्रतिमूर्ति थीं। उनके सद्व्यवहार से कालोनीवासी अभिभूत थे। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। उनका व्यक्तित्व ही ऐसा था, कि वे अपने व्यवहार से सबको अपना बना लेती थीं। कुछ माह पूर्व उनकी पुत्री जयश्री का निधन होने के बाद वे टूट सी गई थीं। पुत्र पी वी सुब्रमण्यम (किशोर) ने अपनी माता श्री का ईलाज दूर-दूर भी कराया, लेकिन नियति को यही मंजूर था और आज उनका स्वर्गवास हो गया।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कोरबा

दंतैल हाथी झुंड में शामिल होकर सक्ती रेंज पहुंचा:कटघोरा में 52 और कोरबा वन मंडल में 11 हाथी सक्रिय

Published

on

कोरबा। कोरबा वन मंडल के करतला रेंज पहुंचा एक दंतैल हाथी अब तीन हाथियों के झुंड में शामिल हो गया है। यह झुंड सक्ती रेंज की ओर बढ़ गया है। वहीं, कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज में घूम रहा एक अन्य दंतैल हाथी गांवों में घुसकर मकानों को नुकसान पहुंचा रहा है, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं।

यह दंतैल हाथी कटघोरा और कोरबा में लगातार तीन दिनों में तीन ग्रामीणों की मौत का कारण बनने के बाद करतला रेंज पहुंचा था। पिछले तीन दिनों से यह बड़मार क्षेत्र में झुंड में शामिल होने का प्रयास कर रहा था, लेकिन अन्य हाथी उसे भगा रहे थे। अब यह झुंड का हिस्सा बन गया है।

अलग-अलग क्षेत्रों में हाथी सक्रिय

कोरबा वन मंडल में अब 11 हाथी बचे हैं। इनमें से कुदमुरा रेंज के ग्राम गुरमा में एक मादा हाथी अपने बच्चों के साथ घूम रही है। करतला रेंज के चिकनीपाली जंगल में 8 हाथी मौजूद हैं, जबकि केराकछार क्षेत्र में एक दंतैल हाथी सक्रिय है।

ग्राम संदरी सेंद्रीपाली में इस दंतैल हाथी ने गन्ने की फसल को नुकसान पहुंचाया है और एक बाउंड्रीवॉल भी तोड़ दी है। हाथी की मौजूदगी से ग्रामीण भयभीत हैं। वन विभाग की टीमें 24 घंटे निगरानी कर रही हैं और गांवों में जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं।

मूवमेंट के आधार पर ग्रामीणों को सतर्क कर रहा विभाग

कटघोरा वन मंडल में 53 से अधिक हाथी हैं। यहां अकेला घूम रहे एक दंतैल हाथी ने ग्राम अमाटिकरा के मोहल्ले में त्रिभुवन रावत के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया। त्रिभुवन रावत अपने परिवार के साथ दूसरे कमरे में छिपकर रहे। इससे पहले भी इस हाथी ने फुलसर और कोरबी में मकानों को नुकसान पहुंचाया था।

कोरबा के एसडीओ एस.के. सोनी ने बताया कि हाथियों की लगातार निगरानी की जा रही है और उनके मूवमेंट के आधार पर ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, हाथियों के आने के बाद से उन्हें रातभर जागना पड़ रहा है और कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शाम होते ही ग्रामीण अपने घरों में लौट जाते हैं।

वन विभाग की टीम हाथी प्रभावित क्षेत्रों में 24 घंटे गश्त कर रही है और हाथियों पर नजर रख रही है। ग्रामीणों को हाथियों के पास जाने और गांव से जंगल की ओर जाने से भी रोका जा रहा है।

Continue Reading

कोरबा

कोरबा के कुसमुंडा में लापता बुजुर्ग का शव मिला:10-12 दिन से लापता थे, पुलिस जांच में जुटी, ठंड से मौत की आशंका

Published

on

कोरबा। कोरबा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत वैशाली नगर खम्हरिया निवासी 55 वर्षीय चैतराम यादव का शव कुसमुंडा खदान से लगे बरपाली क्षेत्र में मिला है। वे बीते लगभग 10 से 12 दिन से लापता थे। परिजनों ने उनकी खोजबीन के लिए पुलिस को भी सूचना दी थी।

बीते शनिवार को कुछ लोगों ने बुजुर्ग का शव कुसमुंडा खदान से लगे खोडरी बरपाली से खदान जाने वाले ऊपरी रास्ते में देखा। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी।

ठंड से मौत की आशंका

शव को विकास नगर स्थित अस्पताल के मर्चुरी में रखवाया गया है। मर्ग पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा। प्रथम दृष्टया ठंड से अकड़ कर मौत होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, शव की स्थिति देखकर यह भी अनुमान है कि मौत हाल ही में हुई है।

परिजनों ने लापता होने की शिकायत दर्ज की

परिजनों ने बताया कि चैतराम यादव अक्सर घूमने निकल जाया करते थे और वापस लौट आते थे। इस बार कई दिनों तक उनके नहीं लौटने से परिवार चिंतित था। उन्होंने पुलिस को लापता होने की सूचना दी थी और रिश्तेदारों व आसपास के लोगों से पूछताछ भी कर रहे थे। उन्हें फोन के माध्यम से शव मिलने की जानकारी मिली, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे।

घटना स्थल के पास से बीड़ी और एक थैला भी मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बुजुर्ग की मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा।

Continue Reading

कोरबा

कोरबा पुलिस ने ‘ऑपरेशन शांति’ में 51 वारंटी पकड़े:नए साल से पहले 15 स्थायी वारंटी भी शामिल, हुड़दंगियों पर रहेगी नजर

Published

on

कोरबा। कोरबा पुलिस ने नववर्ष से पहले कानून-व्यवस्था बनाए रखने और फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान ‘ऑपरेशन शांति’ चलाया है। इस अभियान के तहत विभिन्न थानों से कुल 51 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 15 स्थायी वारंटी भी शामिल हैं।

गिरफ्तार किए गए वारंटी लंबे समय से न्यायालय द्वारा जारी वारंट के बावजूद फरार चल रहे थे। ‘ऑपरेशन शांति’ के दौरान थाना सिविल लाइन, थाना कुसमुंडा और चौकी मानिकपुर ने 5-5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं, थाना उरगा और थाना बालको ने 4 और 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। थाना कुसमुंडा और थाना कटघोरा ने भी 2-2 फरार आरोपियों को पकड़ लिया।

नागरिक सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए चलाया विशेष अभियान

कोरबा पुलिस का ‘ऑपरेशन शांति’ का मुख्य उद्देश्य जिले में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखना है। इसके साथ ही आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना भी इस अभियान का लक्ष्य है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि असामाजिक तत्वों और वारंटियों के खिलाफ यह विशेष कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

ड़दंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने बताया कि अभियान के तहत वारंटियों की गिरफ्तारी जारी है। नववर्ष को देखते हुए शहर के होटलों और लॉज में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी तरह का हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ठाकुर ने यह भी बताया कि शहर के पिकनिक स्थलों की सूची मंगाई गई है। इन सभी स्थानों पर पुलिस विशेष रूप से गश्त कर नजर रखेगी ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

फरार आरोपियों की सूचना गोपनीय रूप से दें

कोरबा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि जिन व्यक्तियों के खिलाफ वारंट लंबित हैं या जो लंबे समय से फरार हैं, उनकी सूचना गोपनीय रूप से पुलिस को दें। किसी भी आपराधिक गतिविधि या संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरंत नजदीकी थाने या डायल 112 पर देने का आग्रह किया गया है।

पुलिस ने लोगों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने और अफवाहों पर ध्यान न देने की भी अपील की है, ताकि नववर्ष शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारे के साथ मनाया जा सके।

Continue Reading
Advertisement

Trending