बिलासपुर,एजेंसी। बिलासपुर में ट्रेवल्स कंपनी के जरिए पुलिस विभाग में किराए पर गाड़ियां लगवाने के नाम पर 40 लाख रुपए की ठगी की गई है। ट्रेवल्स कंपनी के पार्टनर और केयर टेकर करीब दर्जन भर लोगों को झांसा देकर रुपए वसूल लिए। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, कोनी के बिरकोना निवासी कन्हैया लाल धीवर चिकन व्यवसायी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी पहचान पल्लवी ट्रेवल्स और राधा रानी ट्रेवल्स के पार्टनर और सह मैनेजर किशोर शर्मा से हुई। दो साल पहले जब जान-पहचान बढ़ी तो उसने बताया कि राधा रानी ट्रेवल्स के केयर टेकर रूपेंद्र शुक्ला गाड़ियों को पुलिस विभाग में किराए पर लगाता है, जिससे अच्छी आय हो जाती है।
किशोर ने उनकी मुलाकात रूपेंद्र शुक्ला और उनकी पत्नी श्रद्धा शुक्ला से कराई। इस दौरान उन्होंने मिलकर पुलिस विभाग में गाड़ियां लगाने की बात बताई।
किराए से अच्छी आमदनी होने का दिया झांसा
उन्होंने समझाया कि बोलेरो पर 70 हजार, स्कॉर्पियो पर 60 से 90 हजार और इनोवा लगाने पर एक लाख रुपए तक मासिक किराया मिलेगा। साथ ही कहा कि पुलिस लाइन में गाड़ी चलाने के लिए डिपॉजिट जमा करना होगा, जो एक महीने के किराए के बराबर होगा। गाड़ियों के किराए का भुगतान दो महीने बाद किया जाएगा।
दर्जन भर लोगों को बनाया शिकार, किसी ने गाड़ी खरीदी तो किसी ने दिए कैश
इस दौरान किशोर और रूपेंद्र के साथ ही उसकी पत्नी ने मिलकर कन्हैया धीवर समेत करीब दर्जन भर लोगों को अपना शिकार बनाया। कुछ लोगों से रकम ऑनलाइन खाते में ली और कुछ से कैश वसूली की। इसके साथ ही उन्हें अपनी पसंद की गाड़ियां लोगों से खरीदी कराई।
इस तरह तीनों ने कन्हैया लाल धीवर समेत दर्जन भर से अधिक लोगों से करीब 40 लाख रुपए की ठगी कर ली। इस मामले की शिकायत पीड़ितों ने एक हफ्ते पहले एसएसपी रजनेश सिंह से की थी। उन्होंने मामले की जांच के निर्देश दिए और सख्ती से कार्रवाई करने कहा, जिसके बाद पुलिस ने ट्रेवल्स कंपनी के पार्टनर किशोर शर्मा, केयर टेकर रूपेंद्र शुक्ला, उसकी पत्नी श्रद्धा शुक्ला और अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।