Connect with us

छत्तीसगढ़

महिलाओं संग थिरकीं मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े : सरगुजा में कहा- आदिवासी पहचान बनाए रखना जरूरी; विधायक ने भी बजाया मांदर

Published

on

सरगुजा,एजेंसी। सरगुजा में शुक्रवार को जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े महिलाओं संग थिरकतीं नजर आईं। उन्होंने लोक नृत्य दलों के साथ डांस किया। वहीं पांरपरिक वाद्य यंत्र मांदर पर विधायक प्रबोध मिंज ने थाप दी। कार्यक्रम में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि आदिवासी पहचान बनाए रखना जरूरी है।

बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के जमुई से वर्चुअली जुड़कर देशवासियों को संबोधित किया गया। उन्होंने बिरसा मुंडा के स्वतंत्रता संग्राम में निभाई गई ऐतिहासिक भूमिका और उनकी प्रेरणादायक विरासत का उल्लेख किया।

पीएम मोदी वर्चुअल जुड़े कार्यक्रम में।

पीएम मोदी वर्चुअल जुड़े कार्यक्रम में।

आदिवासी संस्कृति का दिखा आकर्षक नजारा

कार्यक्रम में सरगुजा जिले की आदिवासी संस्कृति का सुंदर नजारा देखने को मिला। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने असमिया लोक नृत्य बिहू, सहित छत्तीसगढ़ के आदिवासी लोक नृत्यों पर प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मंत्री और विधायक भी खुद को रोक नहीं पाए।

छात्र-छात्राओं ने दी रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति

छात्र-छात्राओं ने दी रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति

जनजातीय समाज का योगदान अतुलनीय– राजवाड़े

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि प्रदेश के इतिहास में आदिवासी विभूतियों का अतुलनीय योगदान रहा है। आदिवासी समाज अपनी शालीनता और साहस के लिए जाना जाता है। हमें इस पहचान को बनाए रखना होगा। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सरगुजा क्षेत्र में आदिवासी समाज के हित में महत्वपूर्ण योगदान के लिए माता राजमोहिनी देवी और संत गहिरा गुरु को याद किया।

समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन पर सम्मान।

समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन पर सम्मान।

विकसित भारत लक्ष्य के लिए आगे आएं

लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 में आजादी के 100 साल पूरे होने पर विकसित भारत का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए आदिवासी समाज को आगे आना होगा।

कलाकारों और खिलाड़ियों का सम्मान

आदिवासी गौरव दिवस पर विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। इस अवसर पर जनजातीय समाज के प्रमुखों, कलाकारों और खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद कमल भान सिंह सहित रामलखन पैंकरा, कमिश्नर जीआर चुरेंद्र, जिपं अध्यक्ष मधु सिंह, सदस्य राकेश गुप्ता सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़

शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट के नाम पर 30 करोड़ की ठगी:हर महीने 15% मुनाफे का लालच, किसान ने 10 लाख गंवाए,बेटी की शादी होनी थी

Published

on

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में शेयर मार्केट और रियल एस्टेट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 30 करोड़ की ठगी की गई है। लोगों को हर महीने 15% मुनाफा का लालच देकर पैसे लिए गए। इस मामले में पुलिस ने रविवार को मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। मामला अकलतरा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी का नाम प्रमोद कुमार वैष्णव (40) अकलतरा का रहने वाला है। वह खुद को शेयर मार्केट और रियल एस्टेट का कारोबारी बताता और लोगों को भरोसा में लेने के लिए इकरारनामा और बैंक चेक भी देता था। इस तरह आरोपी ने बिलासपुर, जांजगीर-चांपा और कोरबा में लोगों से 30 करोड़ रुपए लिए।

पीड़ित किसान महेन्द्र कुमार कश्यप (40) ने बेटी की शादी के लिए धान बेचकर जमा किए गए 10 लाख रुपए आरोपी को दे दिए। जिसके बाद आरोपी मोबाइल बंद कर फरार हो गया था। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ठगी के पैसों से खरीदी गई 2 कार और बाइक जब्त की है। इस मामले में एक अन्य आरोपी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है।

ठगी आरोपी प्रमोद कुमार वैष्णव ने खुद को शेयर मार्केट और रियल एस्टेट का कारोबारी बताता था।

ठगी आरोपी प्रमोद कुमार वैष्णव ने खुद को शेयर मार्केट और रियल एस्टेट का कारोबारी बताता था।

अकलतरा थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते 2 कार और बाइक जब्त की है।

अकलतरा थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते 2 कार और बाइक जब्त की है।

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, महेन्द्र कुमार कश्यप पेशे से किसान हैं। वे परिवार के साथ ग्राम कामता में रहते हैं। उन्होंने दिसंबर 2025 को थाने में लिखित आवेदन दिया था। जिसमें बताया गया कि प्रमोद कुमार वैष्णव ने जून 2024 में उनसे संपर्क किया और खुद को रियल एस्टेट और शेयर मार्केट का कारोबारी बताया। हर महीने 15 प्रतिशत मुनाफा देने का लालच दिया।

भरोसा दिलाने के लिए प्रमोद वैष्णव ने इकरारनामा और HDFC बैंक का 10 लाख रुपए का चेक भी दिया। महेन्द्र कश्यप ने बेटी की शादी के लिए धान बेचकर जमा किए गए 10 लाख रुपए कैश प्रमोद को दे दिए। कुछ समय बाद प्रमोद का मोबाइल बंद आने लगा और वह घर से भी फरार पाया गया।

आरोपी ने ठगी के पैसों से दोनों कारें और बाइक खरीदी थी।

आरोपी ने ठगी के पैसों से दोनों कारें और बाइक खरीदी थी।

लोगों से पूछताछ में हुआ ठगी का खुलासा

जब महेन्द्र ने लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि प्रमोद ने इसी तरह चोरभट्टी के रहने वाले कौशल प्रसाद कश्यप से 10 लाख और हीरा लाल कश्यप 5 लाख ठगे हैं। प्रमोद ने दोनों को चेक और इकरारनामा भी दिया था। आसपास पूछताछ करने पर पता चला कि प्रमोद ने बिलासपुर, जांजगीर-चांपा और कोरबा में 10-15 लोगों से भी पैसे लिए हैं।

जांजगीर-चांपा समेत कोरबा-बिलासपुर में 30 करोड़ ठगे

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की। जांच में सभी तथ्य सही पाए गए। इसके बाद पुलिस ने 17 जनवरी 2026 को आरोपी के खिलाफ धारा 420 तहत केस दर्ज किया।रविवार को पुलिस ने आरोपी को अकलतरा से हिरासत में लिया है। पूछताछ में आरोपी ने कोरबा, जांजगीर-चांपा और बिलासपुर जिलों में 30 करोड़ की ठगी करना स्वीकार किया।

चल-अचल संपत्तियों की जांच जारी

पुलिस ने आरोपी के पास से 2 कार और एक बाइक जब्त की है। जिसकी कीमत 20 लाख रुपए आंकी गई है। इसके अलावा आरोपी की अन्य चल-अचल संपत्तियों की जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि इस ठगी गिरोह में शामिल अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

Continue Reading

कोरबा

कोरबा में दो गुटों में मारपीट:आरोपियों की पहचान करने में जुटी पुलिस, व्यापारियों ने की पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग

Published

on

कोरबा। कोरबा शहर के घंटाघर कॉम्प्लेक्स में रविवार देर रात युवकों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, घंटाघर कॉम्प्लेक्स स्थित टी-बार पर बड़ी संख्या में युवक-युवतियां देर रात तक चाय पीने और धूम्रपान करने के लिए एकत्रित रहते हैं। किसी बात को लेकर दो गुटों में विवाद शुरू हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया।

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों गुटों के युवक एक-दूसरे पर लात-घूंसे और हाथों से हमला कर रहे हैं। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।

व्यापारियों ने पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की

स्थानीय दुकानदारों और व्यापारियों का कहना है कि देर रात तक टी-बार और अन्य दुकानों के खुले रहने से असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे आए दिन विवाद और मारपीट की स्थिति बनती है। उन्होंने पुलिस से क्षेत्र में नियमित पेट्रोलिंग बढ़ाने और मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने कार्रवाई का दिया आश्वासन

घंटाघर स्थित पान ठेला सहित शहर के अन्य चौक-चौराहों पर भी देर रात तक दुकानें खुली रहने का मुद्दा उठाया गया है। स्थानीय लोगों का मानना है कि यदि समय पर सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो भविष्य में ऐसी घटनाएं और बढ़ सकती हैं। सिविल लाइन थाना प्रभारी नवीन पटेल ने इस घटना पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Continue Reading

कोरबा

इंस्टाग्राम दोस्ती के विवाद में पत्नी ने खाया जहर:पति ने मोबाइल हैक कर पकड़ी बातचीत, हालत गंभीर, इधर बच्ची ने भी कीटनाशक पिया

Published

on

कोरबा। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ की रहने वाली महिला ने पति से इंस्टाग्राम पर दोस्ती को लेकर हुए विवाद के बाद जहर खा लिया। जिसे गंभीर हालत में कोरबा जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एडमिट किया गया है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

वहीं, कोरबा के सिविल लाइन में रहने वाली दो साल की बच्ची ने खेल-खेल में कीटनाशक पी ली। उसे भी जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, अब बच्ची की हालत स्थिर है।

इंस्टाग्राम दोस्ती विवाद में पत्नी ने खाया जहर

पहला मामला जिला अस्पताल पुलिस चौकी का है। दरअसल, चमेली विश्वास और सुमित विश्वास रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ के रहने वाले हैं। दोनों ने 5 साल पहले लव मैरिज की थी। उनके दो बच्चे हैं। चमेली का इंस्टाग्राम पर एक युवक से जान-पहचान हुई। दोनों बातचीत करने लगे।

जब पति को इस बारे में जानकारी मिली तो दपंती में विवाद शुरू हो गया। इसके बाद पत्नी अपने मायके चली गई। लेकिन सामाजिक बातचीत के बाद पत्नी वापस आ गई और दपंती साथ रहने लगे। सके बावजूद चमेली ने युवक से बात करना जारी रखा।

इस बीच पति ने चमेली का मोबाइल हैक कर लिया, ताकि वह उनकी बातचीत जान सके। इसके बाद फिर से विवाद हुआ, जिसके बाद चमेली ने जान देने की नीयत से जहर का सेवन कर लिया। परिजनों ने उसे धरमजयगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

लेकिन डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद उसे कोरबा जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। जहां महिला का इलाज जारी है। फिलहाल, जिला अस्पताल पुलिस चौकी मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

खेल-खेल में बच्ची ने पिया कीटनाशक

दूसरी घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, कन्हैया शर्मा गोकुलनगर स्थित जिला जेल के पीछे परिवार के साथ रहते हैं। उनकी दो साल की बेटी ने खेल-खेल में घर में रखे कीटनाशक उठाकर ली।

काम पर गए पिता को घर से सूचना मिलते ही वे तुरंत बच्ची को लेकर जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि दवा केवल बच्ची के शरीर के अंगों पर लगी थी और उसने इसका सेवन नहीं किया था।

डॉक्टरों ने बच्ची का प्राथमिक उपचार किया। कन्हैया शर्मा ने बताया कि बच्ची की हालत अब स्थिर है और उसे कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ है।

Continue Reading
Advertisement

Trending