शैलेष सिंह के मुख्य आतिथ्य में चोटिया में पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र का चुनाव कार्यालय उद्घाटित
कोरबा/पाली-तानाखार। छत्तीसगढ़ में द्वितीय चरण का मतदान 17 नवंबर को है। कोरबा जिला सहित 70 विधानसभा क्षेत्रों में इसी तारीख को मतदान होना है। पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र को ऐतिहासिक लीड से जीतने के लिए कांग्रेस के छोटे से लेकर बड़े पदाधिकारी एकता के साथ श्रीमती दुलेश्वरी सिदार को जीताने में लगे हुए हैं। जगह-जगह चुनाव कार्यालय खोले जा रहे हैं। इसी कड़ी में चोटिया सेक्टर में भी आज चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया गया, ताकि कार्यकर्ताओं को सहुलियत हो सके। चोटिया में पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शैलेष सिंह के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे। शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शैलेष सिंह ने कहा कि इस बार हमें पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र को ऐतिहासिक मतों के साथ जीतना है और इसके लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर इस यज्ञ को पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि इस बार भी कांग्रेस की सरकार बनना तय है, क्योंकि बीते 5 सालों में भूपेश सरकार ने प्रदेश में वह कर दिखाया, जो अब तक की सरकार ने नहीं किया। शुभारंभ अवसर को वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं छूरी के राजकुमार राजवर्धन सिंह ने भी संबोधित किया और कहा कि भूपेश सरकार के कामकाज को प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश और विदेश तक सराहना मिली और हमारा राज्य पूरे देश में मॉडल के रूप में उभरा है। इस मुद्दे को हमें भुनाना है और पाली तानाखार को जीत कर कांग्रेस सरकार को सौगात के रूप में देना है, इसलिए सभी अपनी क्षमता से बढ़कर कार्य करें और श्रीमती दुलेश्वरी को विजय तिलक लगाएं। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुनील अग्रवाल, बाबा खान, राजू जायसवाल, भोला गोस्वामी, योगेश, उदय यादव, गया दास, गणेश दास सहित क्षेत्र के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यकर्ता सहित क्षेत्र के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री सिंह ने सभी को धनतेरस एवं दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की।