सुकमा, एजेंसी । छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बुधवार शाम 5:30 बजे से सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। एनकाउंटर में 2 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। दोनों तरफ से रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। मामला कुकानार थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक जवानों को डुनमपारा-पुसगुन्ना के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। सूचना कन्फर्म होने के बाद जवानों को ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया था। जंगल में पहुंचते ही नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग की।
पत्थरों और पेड़ों की आड़ में छिपकर जवाबी फायरिंग
इस दौरान जिला पुलिस बल और डीआरजी की संयुक्त टीम भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। जवान पत्थरों और पेड़ों की आड़ में छिपकर जवाबी फायरिंग कर रहे हैं। इस मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
4 दिन पहले मारे गए 7 नक्सली
बीजापुर जिले के इंद्रावती नेशनल पार्क क्षेत्र में जवानों ने सेंट्रल कमेटी सदस्य गौतम उर्फ सुधाकर और तेलंगाना कमेटी के सदस्य भास्कर समेत 7 नक्सलियों को मार गिराया था। मारे गए सुधाकर पर 1 करोड़ और भास्कर पर 45 लाख का इनाम था। सुधाकर छुट्टी मनाकर जंगल लौटा था, तभी मुठभेड़ में मारा गया।
नक्सलियों के शवों के पास से ऑटोमैटिक हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए। 5 जून को पहली मुठभेड़ के बाद सुधाकर का शव बरामद हुआ था। यह वही सुधाकर है, जिसने दंडकारण्य क्षेत्र में नक्सल शिक्षा केंद्रों की शुरुआत की थी। वहीं 6 जून को नक्सली कमांडर भास्कर मारा गया, जो तेलंगाना स्टेट कमेटी से जुड़ा हुआ था।
इसके साथ ही 6 और 7 जून की दरम्यानी रात को हुई मुठभेड़ों में 3 और नक्सलियों के शव मिले, जिनमें 2 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। 7 जून को अंतिम मुठभेड़ में 2 अन्य पुरुष नक्सलियों के शव बरामद किए गए।
एनकाउंटर स्पॉट से 2 AK-47 राइफल, भारी मात्रा में गोला-बारूद और नक्सली दस्तावेज बरामद किए गए हैं। ऑपरेशन के दौरान कुछ जवानों को सांप और मधुमक्खियों ने काट लिया। फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं।
नक्सलियों के प्रेस इंचार्ज की भी थी मौजूदगी
जानकारी के मुताबिक फोर्स सर्चिंग पर निकली थी। इसी दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी गोलीबारी की। इस दौरान तेलंगाना स्टेट कमेटी में नक्सलियों के प्रेस इंचार्ज बंडी प्रकाश समेत बड़े स्तर के नक्सलियों की मौजूदगी भी थी।
इस दौरान मुठभेड़ में 2 नक्सली मारे गए, जिससे सुधाकर की डेडबॉडी को जवानों ने बरामद कर लिया था। वहीं भास्कर का शव शुक्रवार को मिला। उसके पास से हथियार भी मिले हैं, जिन्हें जवानों ने जब्त कर लिया है।