कोरबा
22 सितम्बर से शारदीय क्वांर नवरात्रि:माँ सर्वमंगला देवी मंदिर में तैयारियां अंतिम चरण में
Published
3 days agoon
By
Divya Akash
कोरबा। कोरबा ही नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ से लेकर पूरा राष्ट्र और विदेश तक जिनकी यशोकीर्ति फैली हुई है, जिनके दर्शन मात्र से ही सर्वमनोकामना पूर्ण होती हैं, ऐसी जागृत देवी माँ सर्वमंगला में शारदीय क्वांर नवरात्रि को धूमधाम से मनाने एवं सर्वमनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित कराने से पूर्व मंदिर प्रबंधन द्वारा मंदिर एवं परिसर का रंग-रोगन एवं सजाने का काम प्रारंभ कर दिया गया है, साथ ही मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित कराने के इच्छुक श्रद्धालुओं से रसीद काटने का भी शुभकार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

प्रबंधक एवं राजपुरोहित पंडित नमन पाण्डेय (नन्हा महराज) ने बताया कि शारदीय नवरात्रि 22 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक माँ सर्वमंगला देवी मंदिर दुरपा कोरबा नदी तट में स्थित विश्व कल्याणी जगत जननी माता जगदम्बिका माँ श्री सर्वमंगला देवी की असीम अनुकम्पा से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय क्वांर नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर माँ सर्वमंगला की पवित्र भूमि में आश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा दिन सोमवार 22 सितम्बर 2025 से प्रारंभ एवं आश्विन शुक्ल पक्ष नवमी दिन गुरूवार 01 अक्टूबर 2025 तक सर्वमनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित होंगे एवं इसके साथ ही यज्ञोपवित संस्कार, जसगीत गायन, कीर्तन-भजन इत्यादि का आयोजन रखा गया है। उन्होंने कोरबा सहित छत्तीसगढ़ एवं देश के श्रद्धालुओं से प्रार्थना करते हुए कहा है कि जो भी धर्मानुयायी ज्योति कलश प्रज्ज्वलित करना चाहते हैं वे मंदिर परिसर में उपस्थित होकर रसीद प्राप्त करलें और तैल्य ज्योति कलश के लिए रूपए 901/- तथा घृत ज्योति कलश के लिए रूपए 2100/- जमा कर रसीद प्राप्त कर लें।
मंदिर परिसर के अलावा अविनाश स्टेश्नरी दर्री रोड कोरबा, मो.-76977-77770, अविनाश ट्रेडर्स दर्री रोड कोरबा, मो.-98271-89511, जय माँ दक्षिणेश्वरी डेली निड्स बजरंग टाकीज के सामने कोरबा, मो.- 97549-26033, पवन जनरल स्टोर्स उरगा कोरबा, महामाया बुक डिपो बालको फोन- 243034, शारदा प्रोविजन स्टोर्स इंदिरा काम्पलेक्स जमनीपाली, एजुकेश्न हब कचहरी चौक डीडी प्लाजा जांजगीर, मो.- 90988-88246, 90988-88644, अजय मोबाईल सब्जी मार्केट के सामने मंगला चौक बिलासपुर मो.-90988-88260, रतन जनरल स्टोर्स विकास नगर कुसमुण्डा फोन-272130, शंकर लाल दुबे छुरीकला मो.-78985-97355, संतोष जनरल स्टोर्स कटाईनार बांकीमोंगरा मो.- 98938-88948, गायत्री मेडिको निहारिका मो.-94241-41437, सरस्वती बुक डिपो जूनाडीह फोन-275888, मित्तल आटोमोबाईल्स सुराकछार मो.- 94252-26745, गणेश आटो पाटर््स एण्ड गणेश पान मसाला बालको मो.- 98933-49692, 79998-76704, नरेश चौहान मुड़ापार मो.- 90981-56287 आदि स्थानों पर सम्पर्क कर ज्योति कलश के लिए राशि जमाकर रसीद प्राप्त कर सकते हैं।
इस बार शारदीय नवरात्रि में बन रहा दुर्लभ संयोग

माँ सर्वमंगला देवी मंदिर दुरपा कोरबा के प्रबंधक, पुजारी एवं राजपुरोहित पंडित नमन पाण्डेय ने बताया कि इस बार नवरात्रि में श्रद्धालू 10 दिनों तक माँ की आराधना कर सकेंगे। इस बार नवरात्रि में दुर्लभ संयोग बन रहा है। आश्विन शुक्ल प्रतिपदा 22 सितम्बर से नवरात्र प्रारंभ हो रहा है और माँ दुर्गा गज (हाथी) पर सवार होकर आएंगी। हाथी पर सवार होकर आना अति शुभ लक्ष्ण का प्रतीक है और माँ का दर्शन लाभ करने वाले श्रद्धालुओं का पूरा साल सुखसमृद्धि और सौभाग्य में बितेगा। 01 अक्टूबर को नवरात्रि सम्पन्न होगी और 2 अक्टूबर को विजयदशमी पर्व मनाया जाएगा।

You may like
कोरबा
भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा के दर्शन
Published
4 hours agoon
September 18, 2025By
Divya Akash
माँगा जिलेवासियों के लिए आशीर्वाद
कोरबा। देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती के अवसर पर जिला असंगठित विद्युत कामगार कल्याण समिति कोरबा द्वारा घंटाघर के पास देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा जी की प्रतिमा स्थापना कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें पूरे विधिविधान के साथ पूजा अर्चना की गई। साथ ही इस कार्यक्रम में भजन संध्या का भी आयोजन किया गया था, जिसमे भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी, आमंत्रित किए गए थे। उनका कामगार संगठन के पदाधिकारी द्वारा स्वागत किया गया। श्री मोदी ने कार्यक्रम में शामिल होकर शिल्प देव भगवान विश्वकर्मा का दर्शन लाभ लिया और जिले वासियों के लिए सुख शांति समृद्धि की कामना करते हुए आशीर्वाद माँगा। भजन संध्या कार्यक्रम मे गायकों ने भजन, जसगीत और भक्ति गीतों की मधुर प्रस्तुति देकर पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया।

कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और श्रोताओं ने तालियों और जयघोष से कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी द्वारा किया गया। उन्होंने उपस्थित जनों को विश्वकर्मा जयंती की बधाई देते हुए कहा कि भगवान विश्वकर्मा द्वारा इस सृष्टि का निर्माण किया गया है, जिसमे पेड़, पौधे, नदी नाले, पहाड़ जैसे विभिन्न प्रकार के निर्माण शामिल है´, जिनका सृजन हमसे पहले किया गया है और इन सब के बाहर जो चीजे हमें देखने को मिल रही है जैसे भवन, सड़क इत्यादि वह कामगार संगठन जैसे लोगों के द्वारा बनाया गया है जिसमें भगवान विश्वकर्मा का अंश है।

इस संध्या भजन कार्यक्रम में नगर पालिका निगम की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, पार्षद नरेंद्र देवांगन, महामंत्री अजय विश्वकर्मा, मंडल अध्यक्ष राजेश राठौर,जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन गुप्ता, मंडल महामंत्री मिलाप बरेठ, नीरज ठाकुर, प्रवीण रत्नपारखी, रामकुमार राठौर, दीपक यादव, असंगठित विद्युत कामगार कल्याण समिति कोरबा के अध्यक्ष राजेश कुमार दुबे, समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण सहित भारी संख्या में श्रद्धालुजन शामिल हुये।

कोरबा
350 साला शहीदी शताब्दी नगर कीर्तन में शामिल हुए भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी
Published
4 hours agoon
September 18, 2025By
Divya Akash
गुरु ग्रंथ साहेब मे माथा टेक मांगी दुआएं
कोरबा । सिख पंथ के 9 वे´ गुरु श्री तेग बहादर साहिब जी के 350 साला शहीदी शताब्दी के पावन अवसर पर राष्ट्रीय पावन धार्मिक यात्रा हिंद दी चादर का आयोजन सिख समाज द्वारा किया गया। यह ऐतिहासिक नगर कीर्तन का आज कोरबा में आगमन हुआ। यह यात्रा 21 अगस्त से गुरुद्वारा डुमरी साहिब असम से प्रारंभ होकर कई राज्यों से होते हुए कोरबा पहुंची है।

इस पवित्र यात्रा में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी शामिल हुए और गुरु ग्रन्थ साहेब मे´ माथा टेक कर जिले वासियों के लिए दुआएं मांगी। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की उपाध्यक्ष श्रीमती कमला बरेठ, महामंत्री अजय विश्वकर्मा, मंत्री सतीश झा, मीडिया प्रभारी अर्जुन गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सिख समाज के लोग भारी संख्या में शामिल रहे।

कोरबा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर कोरबा में मनाया गया स्वच्छता व सेवा का महापर्व
Published
4 hours agoon
September 18, 2025By
Divya Akash
भाजपा ने स्वच्छता संग किया रक्तदान
कोरबा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़ा का आगाज़ स्वच्छता अभियान और रक्तदान शिविर के साथ किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी के कुशल मार्गदर्शन व नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारीयो ने झाड़ू लेकर एम.पी. नगर स्थित कटहल गार्डन सहित विभिन्न स्थानो में स्वच्छता अभियान चलाकर साथ ही जैन मंदिर में रक्तदान शिविर आयोजित कर सेवा पखवाड़ा की शुरुआत की गई । साथ ही स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।
जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी ने दिया स्वच्छता का संदेश

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के रूप में विभिन्न कार्यक्रम चला रही है, जिसमें कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। कटहल गार्डन में सभी भाजपा कार्यकर्ता यहां आकर के साफ-सफाई स्वच्छता का कार्य किया गया, इसी प्रकार रक्तदान शिविर, मैराथन दौड़ और देश की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर प्रदर्शनी और डॉक्यूमेंट्री और बहुत सारे ऐसे खेल के आयोजन भी है इन सब को लगातार करते हुए और गांधी जयंती 2 अक्टूबर के दिन इसका समापन किया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा यह अपील करती है कि अपने नगर को अपने मोहल्ले को अपने शहर को आप स्वच्छ रखें और इसके लिए महात्मा गांधी जी का जो संदेश था जिसको आगे चरितार्थ करते हुए नरेंद्र मोदी ने 2014 के बाद में एक मिशन चलकर स्वच्छता का और जगह-जगह पूरे देश में स्वच्छता का वातावरण बनाकर के रखें।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह के साथ मनाया सेवा पखवाड़ा
जिले में प्रधानमंत्री का जन्मदिवस भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह और सेवा भावना के साथ सेवा पखवाड़ा मनाते हुये स्वच्छता अभियान और रक्तदान शिविर में शामिल हुए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी, महापौर संजू देवी राजपूत, कार्यक्रम संयोजक डॉ. राजीव सिंह, एमआईसी सदस्य हितानंद अग्रवाल, प्रदेश मंत्री रीतू चौरसिया, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, मंडल अध्यक्ष डॉ. राजेश राठौर, योगेश मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष मंजू सिंह, योगेश जैन, ज्योति वर्मा, महामंत्री अजय विश्वकर्मा, राकेश नागरमल अग्रवाल, जिला मंत्री अजय कंवर, विवेक मार्कण्डेय, अजय चन्द्रा, अजय दुबे सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और नागरिक गण शामिल हुये।


भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा के दर्शन

350 साला शहीदी शताब्दी नगर कीर्तन में शामिल हुए भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर कोरबा में मनाया गया स्वच्छता व सेवा का महापर्व

कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश

कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर

ग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
Trending
- कोरबा2 years ago
कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश
- कोरबा1 year ago
कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर
- कोरबा1 year ago
ग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
- कोरबा1 year ago
श्रीमती स्वाति दुबे का निधन
- कोरबा2 years ago
कटघोरा जनपद की 25 करोड़ की जमीन उनके करीबी कांग्रेसियों की 25 लाख में कैसे हो गई?
- कोरबा2 years ago
दर्री में 1320 मेगावाट विद्युत परियोजना के लिए नई सरकार गठन के बाद होगी पर्यावरणीय जनसुनवाई
- कोरबा2 years ago
वरिष्ठ भाजपा नेता दुष्यंत शर्मा कोरबा लोकसभा उम्मीदवार के लिए प्रबल दावेदार
- छत्तीसगढ़2 years ago
बिलासपुर में अपोलो अस्पताल के 4 सीनियर डॉक्टर अरेस्ट