कोरबा
महिला से छेड़छाड़ के आरोप में SI सस्पेंड:लापरवाही बरतने पर 2 कॉन्स्टेबल निलंबित, SP ने की कार्रवाई
Published
2 hours agoon
By
Divya Akashकोरबा। कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने दो अलग-अलग मामलों में एक SI और दो कॉन्स्टेबल के खिलाफ कार्रवाई की है। कटघोरा थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर को छेड़छाड़ के आरोप में सस्पेंड किया गया है और उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जबकि बांकी मोंगरा थाने के दो आरक्षकों को गैंगरेप मामले में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, कटघोरा थाना क्षेत्र में महिला ने SI एसके कोसरिया पर अशोभनीय व्यवहार और छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दी थी। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने प्राथमिक जांच कराई, जिसमें आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए गए। इसके बाद संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। जिसके बाद एसपी ने एसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
एडिशनल एसपी नीतिश ठाकुर पुष्टि की कि कटघोरा थाने में महिला की शिकायत पर सब इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे निलंबित कर दिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

गैंगरेप मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है।
राकेश मेहता और राजेंद्र राय सस्पेंड
दूसरी घटना बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र से संबंधित है। जहां एक युवती के साथ हुए गैंगरेप मामले में दो आरक्षकों पर कार्रवाई हुई है। बांकी मोंगरा थाने में पदस्थ आरक्षक राकेश मेहता और राजेंद्र राय को निलंबित किया गया है। इन पर आरोप है कि जब युवती गैंगरेप की शिकायत दर्ज कराने थाने आई थी, तब उन्होंने लापरवाही बरती।
युवती ने बाद में सीधे कोरबा एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की, जिसके बाद सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज किया गया। इस मामले में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

You may like
डॉ. चरणदास महंत, श्रीमती ज्योत्सना महंत, जयसिंह अग्रवाल हुए शामिल
कोरबा। समाज के लोगों को जागरूक करना, सामाजिक समस्यायों का समाधान करना, समाज में सकारात्मक बदलाव लाना और समाज के लोगों का हर संभव सहयोग करना ही सामाजिक व्यवस्था है। उक्त कथन विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने क्षत्रिय राठौर समाज के सामाजिक भवन में क्षत्रिय राठौर समाज के प्रदेश स्तरीय नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर अतिथि व्यक्त किया। डॉ. महन्त ने आगे कहा की समाज की एकता ही समाज को उन्नति और समृद्धि की ओर लेकर जाती है। कोरबा सहित छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में क्षत्रिय राठौर समाज के लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
कार्यक्रम की अति विशिष्ट अतिथि कोरबा संसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज में सामाजिक पदाधिकारियों की भूमिका कई पहलुओं पर आधारित होती है जो सामाजिक दायित्व और नैतिक कर्तव्यों से जुडी होती है. समाज को सशक्त बनाना मुख्य उद्देश्य होना चाहिए. सांसद महंत ने क्षत्रिय राठौर समाज के नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों को शुभकामनायें और बधाई देते हुए कहा कि आपके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में क्षत्रिय राठौर समाज और भी प्रगति, उन्नति करे.
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि क्षत्रिय राठौर समाज पूरे प्रदेश में एकजुटता के साथ कार्य करते हुए समाज एवं प्रदेश को और भी ऊँचाइयों तक लेकर जा रहा है. श्री अग्रवाल ने बताया कि जब वे 2008 में पहली बार विधायक बने तब उन्होंने विधायक निधि की 90 प्रतिशत राशी सामाजिक भवनों के लिए दिया. सबसे पहले 2 लाख किचन कक्ष एवं 2 लाख कमरा निर्माण के लिए दिया. महापौर रेणु अग्रवाल एवं महापौर राजकिशोर प्रसाद ने अन्य विकास कार्यों के लिए 5-5 लाख की राशि मंजूर किये, वहीँ सांसद डॉ. चरणदास महंत ने भवन एवं मंच निर्माण के लिए कुल 10.50 लाख की राशि मंजूर किया साथ ही 5 लाख की राशी बालको प्रबंधन से सहयोग दिलवाया गया. वर्ष 22-23 में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 20 लाख की राशि प्रदान कर इस स्थल को संवारने का कार्य किया. श्री अग्रवाल ने कहा कि इसी प्रकार हमने कोरबा में विभिन्न समाजों को उनके सामाजिक कार्यों के लिए स्थान के साथ – साथ भवन बनवाने के कार्य को प्राथमिकता देते हुए काम करवाया और आगे भी आप सबके आशीर्वाद से सामाजिक उत्थान के कार्य को गति प्रदान करते रहेंगे.
कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों ने वीर दुर्गादास राठौर के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें नमन किया तत्पश्चात आयोजन समिति के द्वारा अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए स्वागत सत्कार किया गया. कार्यक्रम में मुख्या रूप से मुकेश राठौर, हरीश परसाई मनोज चौहान,क्षत्रिय राठौर समाज के जिलाद्ध्यक्ष संतोष राठौर, सनत राठौर, केदार राठौर, नव निर्वाचित प्रदेश अद्ध्यक्ष पवन राठौर, राजेंद्र राठौर, गोवर्धन राठौर, महिला प्रदेश अद्ध्यक्ष ममता राठौर, परसराम राठौर, ओंकार राठौर, हेमंत राठौर, रामनारायण राठौर, माधव राठौर, दिनेश राठौर, राजेंद्र राठौर, नरेन्द्र राठौर, पारसनाथ राठौर, रामकुमार राठौर, तोरण राठौर, कमलेश राठौर, अजय राठौर, धर्मेन्द्र राठौर, राजेश राठौर सहित समाज के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में सदस्यगण उपस्थित रहे.

कोरबा
Palm Mall के सामने एवं आसपास मुख्य मार्ग पर अवैध रूप से खड़े वाहनों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई
Published
25 minutes agoon
January 20, 2026By
Divya AkashPalm Mall परिसर एवं आसपास पार्किंग व्यवस्था एवं यातायात नियंत्रण हेतु बैठक संपन्न
निर्धारित पार्किंग स्थल का उपयोग सुनिश्चित कराने मॉल प्रबंधन को निर्देश
कोरबा। टी.पी. नगर स्थित Palm Mall परिसर एवं उसके आसपास मुख्य मार्ग पर अव्यवस्थित पार्किंग एवं यातायात बाधा की समस्या के निराकरण हेतु आज थाना सिविललाइन रामपुर में एक समन्वय बैठक आयोजित की गई।
बैठक में पुलिस विभाग, नगर निगम, राजस्व विभाग एवं यातायात शाखा के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से क्षेत्र की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई। उपस्थित अधिकारियों में नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा, जोन प्रभारी नगर निगम, तहसीलदार कोरबा, थाना प्रभारी सिविल लाइन रामपुर, यातायात शाखा एवं संबंधित चौकी प्रभारी शामिल रहे।
बैठक के दौरान निम्न प्रमुख निर्णय लिए गए
• Palm Mall के सामने एवं आसपास मुख्य मार्ग पर अवैध रूप से खड़े वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
• निर्धारित पार्किंग स्थल का उपयोग सुनिश्चित कराने हेतु मॉल प्रबंधन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
• यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए नियमित पेट्रोलिंग एवं यातायात पुलिस की तैनाती की जाएगी।
• आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए चेतावनी बोर्ड एवं संकेतक लगाए जाएंगे।
• नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने एवं मार्ग को सुगम बनाए रखने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
नगर पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि शहर में यातायात व्यवस्था एवं आमजन की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई जारी रहेगी।

कोरबा
सीएसईबी कर्मी राकेश कुमार शुक्ला पंचतत्व में विलीन
Published
35 minutes agoon
January 20, 2026By
Divya Akashकोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल कोरबा पूर्व डीएसपीएम में सेवारत, सीएसईबी कोरबा पूर्व कालोनी क्वार्टर नंबर एनई-01 निवासी राकेश कुमार शुक्ला का 61 वर्ष की उम्र में 18 जनवरी 2026 की रात निधन हो गया। कुछ दिनों से उनका ईलाज संजीवनी हास्पिटल रायपुर में चल रहा था और 18 जनवरी की देर रात उन्होंने अंतिम सांसें ली। वे अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र, दो पुत्रियों सहित भरापूरा परिवार छोड़कर देवलोक गमन कर गए। स्वर्गीय श्री राकेश कुमार शुक्ला के दो छोटे भाई विनीत शुक्ला एवं पुनीत शुक्ला बिलासपुर में रहते हैं।
19 जनवरी को राकेश कुमार शुक्ला का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया। 19 जनवरी को सुबह 11.00 बजे निवास स्थान एनई-01 से अंतिम यात्रा पोड़ीबहार स्थित मुक्तिधाम के लिए रवाना हुई। उनका पुत्र गितेश शुक्ला ने अपने पिता के पार्थिव शरीर को मुखाग्रि दी। मुक्तिधाम में उपस्थित सैकड़ों लोगों ने उन्हें दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। उनकी अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में स्वजन, परिजन, सीएसईबी कर्मी एवं शुभचिंतक शामिल हुए।

राठौर समाज का शपथ ग्रहण सम्पन्न
Palm Mall के सामने एवं आसपास मुख्य मार्ग पर अवैध रूप से खड़े वाहनों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई
सीएसईबी कर्मी राकेश कुमार शुक्ला पंचतत्व में विलीन
कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश
सुमेधा पुल पर लुट कांड सहित तीन अलग अलग जगह पर लुटकांड करने वाले आरोपी पुलिस के गिरफ्त में,,,दो आरोपी नाबालिक,,,देखे पूरी खबर
ग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
Trending
कोरबा2 years agoकटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश
Uncategorized4 months agoसुमेधा पुल पर लुट कांड सहित तीन अलग अलग जगह पर लुटकांड करने वाले आरोपी पुलिस के गिरफ्त में,,,दो आरोपी नाबालिक,,,देखे पूरी खबर
कोरबा1 year agoग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
कोरबा2 years agoकुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर
कोरबा2 years agoश्रीमती स्वाति दुबे का निधन
कोरबा2 years agoकटघोरा जनपद की 25 करोड़ की जमीन उनके करीबी कांग्रेसियों की 25 लाख में कैसे हो गई?
छत्तीसगढ़2 years agoबिलासपुर में अपोलो अस्पताल के 4 सीनियर डॉक्टर अरेस्ट
कोरबा2 years agoदर्री में 1320 मेगावाट विद्युत परियोजना के लिए नई सरकार गठन के बाद होगी पर्यावरणीय जनसुनवाई