छत्तीसगढ़
शिक्षकों ने सड़क सुधारने थामा फावड़ा, भूपेश बोले-विष्णुदेव फेल:सूरजपुर-बलरामपुर को जोड़ने वाली सड़क में एक किलोमीटर वनमार्ग कच्चा, गड्ढों के कारण चलना मुश्किल
Published
4 months agoon
By
Divya Akashअंबिकापुर,एजेंसी। बलरामपुर और सूरजपुर जिले को जोड़ने वाली सड़क में एक किलोमीटर के वनमार्ग में गड्ढों को भरने शिक्षकों ने फावड़ा थामा। स्वयं सड़क सुधारी और मार्ग को चलने लायक बनाया। श्रमदान करते शिक्षकों वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। शिक्षकों के सड़क सुधारते वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर पोस्ट कर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा- विष्णुदेव फेल। पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने लिखा है- गुरुजन अब शिक्षा दिलाएंगे या सड़क बनाएंगे?
दरअसल, सूरजपुर जिले के खड़गवां कला से बलरामपुर जिले के खोखनिया के बीच बिलद्वार जंगल में एक किलोमीटर सड़क कच्ची है। खड़गवां कला से लेकर बिलद्वार जंगल तक PMGSSY की सड़क करीब 12 वर्ष पूर्व बनी थी। बिलद्वार जंगल के दूसरे छोर से धंधापुर तक की पक्की सड़क भी पीएमजीएसवाई द्वारा बनाई गई थी।
यह सड़क पूरी तरह से टूट गई तो PMGSY द्वारा एक वर्ष पूर्व फिर से डामरीकरण का कार्य कराया गया, लेकिन फिर से एक किलोमीटर में कोई कार्य नहीं हुआ। मामूली मरम्मत ही की गई। बिलद्वार जंगल बलरामपुर वन परिक्षेत्र में आता है। वनमार्ग होने के कारण एक किलोमीटर सड़क पक्की नहीं हो सकी।

शिक्षकों ने गड्ढे भरकर चलने लायक बनाई सड़क
गड्ढों से परेशान शिक्षकों ने स्वयं उठाया फावड़ा
खड़गवां से खोखनिया होते हुए बलरामपुर जिले के दर्जनभर गांवों को जोड़ने वाली इस सड़क में रोज सैकड़ों वाहनों का आना-जाना होता है। बारिश में सड़क में गड्ढे ही गड्ढे हो गए थे। जब गड्ढों को भरने के लिए पहल नहीं की गई तो शनिवार को हायर सेकेंडरी स्कूल खोखनिया के शिक्षकों ने स्वयं फावड़ा थामा। ये शिक्षक धंधापुर से अंबिकापुर तक रोज आना-जाना करते हैं।
शनिवार को स्कूल से लौटने के दौरान शिक्षकों ने स्वयं सड़क पर श्रमदान कर गड्ढों को भरा और सड़क को चलने लायक बनाया। शिक्षक घर से फावड़ा लेकर गए थे। शिक्षकों द्वारा किए गए श्रमदान का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
भूपेश ने लिखा-विष्णुदेव फेल
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फेसबुक पर पोस्ट कर कहा “विष्णुदेव फेल! भाजपा का कथित सुशासन देखिए३”। बघेल ने लिखा कि प्रदेश की जनता सरकार से इतनी निराश हो चुकी है कि अपनी समस्याओं का समाधान अब खुद करने मजबूर है।

टीएस ने लिखा- गुरुजन सड़क बनाएंगे?
प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने भी फेसबुक पर वायरल वीडियो पोस्ट कर कहा कि गुरुजन अब शिक्षा दिलाएंगे या सड़क बनाएंगे?
स्थानीय लोगों की बार-बार की मांग के बावजूद प्रशासन और विभाग ने कुछ नहीं किया। क्या यही है सरकार का विकास मॉडल- जहाँ बच्चों का भविष्य संवारने वाले गुरुजनों को ही सड़कें भी सँवारनी पड़ें?

कांग्रेस सरकार में भी नहीं बनी पक्की सड़क
बिलद्वार गुफा का जंगल वनविभाग बलरामपुर के अंतर्गत आता है। बिलद्वार गुफा को पूर्व में वनविभाग ने पर्यटन स्थल बनाने के लिए कई कोशिशें की और लाखों रुपये खर्च भी किए। पूर्ववर्ती भूपेश सरकार के कार्यकाल में वनविभाग द्वारा करीब चार वर्ष वनमार्ग में वनविभाग ने WBM का कार्य कराया था। इसके अलावे कुछ कार्य बाद में भी कराए गए।
हालांकि यह सड़क तब भी पक्की नहीं बन सकी। यह सड़क करीब 50 हजार लोगों को अंबिकापुर-प्रतापपुर मुख्य मार्ग से जोड़ती है।
PMGSY की सड़कें भी हो रही बर्बाद
नेशनल हाईवे 343 अंबिकापुर-रामानुजगंज मार्ग के पूरी तरह से जर्जर हो जाने के कारण क्रशर संचालकों के साथ ही रेत परिवहन में PMGSY की सड़कों का उपयोग किया जा रहा है। इसमें यह सड़क भी शामिल है। इसके कारण PMGSY की सड़कों में बारिश में गड्ढे बन जा रहे हैं। इससे सड़कों की हालत चिंताजनक हो जा रही है।

You may like
कटघोरा
BREAKING : BJP नेता की हत्या…चाकू और टांगी से काटा: कटघोरा में कार सवार 3 लोगों ने मारा, सिर-गर्दन पर चोट, पुरानी रंजिश में मर्डर की आंशका
Published
2 hours agoon
December 23, 2025By
Divya Akashकटघोरा/कोरबा । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में BJP के सीनियर नेता और जनपद सदस्य अक्षय गर्ग को हमलावरों ने चाकू और कुल्हाड़ी से काट डाला। बताया जा रहा है कि 3 हमलावर कार से आए थे। ताबड़तोड़ वारकर मौके से भाग गए। मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक BJP नेता अक्षय गर्ग PMGSY सड़क निर्माण साइड पर गए थे, तभी एक काले रंग की कार में सवार होकर आए बदमाशों ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटना आज सुबह करीब 9 से 10 बजे के बीच ग्राम केशलपुर में हुई।
सिर, गर्दन, पेट, पीठ और शरीर के अन्य हिस्सों में घाव

पुलिस के मुताबिक हमले में अक्षय गर्ग के हाथ, सिर, गर्दन, पेट, पीठ और शरीर के अन्य हिस्सों में गहरे घाव लगे हैं। वारदात के बाद गर्ग को तत्काल कटघोरा के स्थानीय अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टर्स ने इसकी पुष्टि की है।
वहीं मर्डर की सूचना मिलते ही कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। स्थिति पर नजर रख रहे हैं। जिला पुलिस के आला अधिकारी भी कटघोरा और घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में शोक के साथ-साथ आक्रोश और भय का माहौल है। परिजन, शुभचिंतक और बड़ी संख्या में कटघोरा वासी अस्पताल के सामने जमा हैं।
कोरबा
बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत करतला ,पाली एवं पोड़ी उपरोड़ा जनपद में एक दिवसीय कार्यशाला हुई सम्पन्न
Published
17 hours agoon
December 22, 2025By
Divya Akashकोरबा। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन एवं समाज में जन-जागरूकता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से करतला ,पाली एवं पोड़ी उपरोड़ा जनपद में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला कलेक्टर सह अध्यक्ष, जिला बालक कल्याण एवं संरक्षण समिति कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिनेश नाग एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बसंत मिंज के मार्गदर्शन में आयोजित की गई।

महिला एवं बाल विकास विभाग एवं एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन (नीति आयोग) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यशाला में बाल विवाह प्रतिषेध विषय पर गहन एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण सत्र में एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन के प्रतिनिधि विजय प्रताप द्वारा बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 की प्रमुख धाराओं, कानूनी प्रावधानों, दायित्वों एवं रोकथाम की प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी गई।

कार्यशाला के दौरान तीनों जनपद के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ग्राम पंचायत सचिवों को बाल विवाह न करने एवं न होने देने की शपथ दिलाई गई। 16 दिसंबर को करतला जनपद में जनपद सीईओ वैभव कुमार कौशिक , 22 दिसंबर को पाली जनपद में जनपद सीईओ भूपेंद्र सोनवानी, 17 दिसंबर को पोड़ी उपरोड़ा जनपद में जनपद सीईओ जयप्रकाश डडसेना द्वारा शपथ ग्रहण कराई गई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिवों को कानूनी जिम्मेदारियों के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने का भी संकल्प दिलाया गया।
कार्यशाला में जनपद सीईओ पाली, करतला एवं पोड़ी उपरोड़ा, सेक्टर पर्यवेक्षक सह बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव सह बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी, एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन (नीति आयोग) ,जिला बाल संरक्षण इकाई, चाइल्डलाइन 1098 टीम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोरबा
जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 1600 से अधिक परिवारों ने अपने सपनों के घर में किया गृह प्रवेश
Published
17 hours agoon
December 22, 2025By
Divya Akashपूजा–विधि विधान के साथ पक्के आवासों में हुआ गृह प्रवेश
अपने सपनों का घर पा कर ग्रामीणों के चेहरे खुशी से खिले

कोरबा। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में आज खुशियों का माहौल देखने को मिला, जब 1610 पात्र ग्रामीण परिवारों ने अपने नव निर्मित पक्के आवासों में विधि-विधान एवं पूजा-अर्चना के साथ गृह प्रवेश किया। वर्षों से पक्के मकान का सपना संजोए ग्रामीणों के लिए यह दिन यादगार बन गया। अपने स्वयं के घर की चौखट लांघते ही हितग्राहियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

जिला प्रशासन द्वारा शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु निरंतर सुचारू कार्यप्रणाली, पारदर्शिता एवं समयबद्ध पूर्णता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि जिले में बड़ी संख्या में आवास निर्माण पूर्ण होकर आज गृह प्रवेश के रूप में साकार हुए हैं।

सीईओ जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग ने कहा कि “प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) गरीब एवं वंचित परिवारों के जीवन में स्थायित्व और सम्मान का आधार बन रही है। सभी जनपदों में आवास निर्माण की प्रगति की नियमित समीक्षा की जा रही है। अधिकारियों एवं मैदानी अमले को निर्देशित किया गया है कि वे सतत फील्ड में रहकर मॉनिटरिंग करें तथा शेष आवासों को भी शीघ्र पूर्ण कराएं।”

जिला प्रशासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को दी जा रही प्राथमिकता का परिणाम आज 1610 पूर्ण आवासों का सामूहिक गृह प्रवेश है।
जनपद पंचायत करतला में 346 आवास,कटघोरा में 116आवास, कोरबा में 300 आवास,पोड़ी उपरोड़ा में 419 आवास और जनपद पंचायत पाली में 429 पक्के पूर्ण आवासों में ग्रामीण परिवारों के द्वारा आज गृह प्रवेश किया गया।
इस अवसर पर जनपद पंचायत कोरबा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी खगेश निर्मलकर द्वारा ग्राम पंचायत कुरूडीह के दौलत राम एवं ग्राम पंचायत गोड़ी के लक्ष्मण यादव को श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर गृह प्रवेश कराया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के माध्यम से जिले के सुदूर अंचलों तक पक्के आवासों की पहुंच सुनिश्चित हो रही है, जिससे ग्रामीणों का जीवन स्तर बेहतर हो रहा है और वे सुरक्षित, सम्मानजनक आवास में जीवन यापन कर पा रहे हैं।


BREAKING : BJP नेता की हत्या…चाकू और टांगी से काटा: कटघोरा में कार सवार 3 लोगों ने मारा, सिर-गर्दन पर चोट, पुरानी रंजिश में मर्डर की आंशका
बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत करतला ,पाली एवं पोड़ी उपरोड़ा जनपद में एक दिवसीय कार्यशाला हुई सम्पन्न
जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 1600 से अधिक परिवारों ने अपने सपनों के घर में किया गृह प्रवेश
कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश
सुमेधा पुल पर लुट कांड सहित तीन अलग अलग जगह पर लुटकांड करने वाले आरोपी पुलिस के गिरफ्त में,,,दो आरोपी नाबालिक,,,देखे पूरी खबर
ग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
Trending
कोरबा2 years agoकटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश
Uncategorized3 months agoसुमेधा पुल पर लुट कांड सहित तीन अलग अलग जगह पर लुटकांड करने वाले आरोपी पुलिस के गिरफ्त में,,,दो आरोपी नाबालिक,,,देखे पूरी खबर
कोरबा1 year agoग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
कोरबा2 years agoकुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर
कोरबा2 years agoश्रीमती स्वाति दुबे का निधन
कोरबा2 years agoकटघोरा जनपद की 25 करोड़ की जमीन उनके करीबी कांग्रेसियों की 25 लाख में कैसे हो गई?
छत्तीसगढ़2 years agoबिलासपुर में अपोलो अस्पताल के 4 सीनियर डॉक्टर अरेस्ट
कोरबा2 years agoदर्री में 1320 मेगावाट विद्युत परियोजना के लिए नई सरकार गठन के बाद होगी पर्यावरणीय जनसुनवाई