देश
राहुल ने आइसक्रीम शॉप पर बनाई कोल्ड कॉफी; VIDEO:बोले- छोटे काम वालों को आसानी से लोन नहीं मिलता; यूपी में मिले मोची का जिक्र भी किया
Published
10 hours agoon
By
Divya Akashनई दिल्ली,एजेंसी। राहुल गांधी दिल्ली के पटेल नगर में एक आइसक्रीम शॉप पर गए, जहां उन्होंने कोल्ड कॉफी बनाई। केवेंटर्स ब्रांड की इस शॉप में जाने और उसके ओनर्स से चर्चा का एक वीडियो राहुल ने X पर शेयर किया है।
राहुल ने लिखा कि आप नई पीढ़ी और नए बाजार के लिए विरासत ब्रांड को कैसे बदल सकते हैं। ये केवेंटर्स के युवा संस्थापकों ने मुझे बताया। केवेंटर्स जैसे निष्पक्ष व्यवसायों ने पीढ़ियों से हमारी आर्थिक वृद्धि को गति दी है। इसलिए हमें उनका समर्थन करने की कोशिश करनी चाहिए।
इस बीच केवेंटर्स के ओनर्स अमन और अगस्त्य ने उनसे फ्यूचर इन्वेस्टमेंट प्लान के बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब दिया- मैं केवेंटर्स को देख रहा हूं और निवेश का फैसला करने की कोशिश कर रहा हूं।
चर्चा के दौरान यूपी के सुल्तानपुर में मिले मोची रामचैत के बारे में भी बात की। राहुल ने कहा कि हमारे देश में बैंक बड़े बिजनेसमैन को तो आसानी से लोन दे देते हैं, लेकिन छोटे काम करने वालों को पैसा नहीं मिलता।
शॉप पर मिली महिला ने घर बुलाया, राहुल पहुंचे, लेकिन चाबी नहीं मिली
राहुल गांधी जब ओनर्स से बातचीत कर रहे थे, तब शॉप के बाहर खड़ी एक बुजुर्ग महिला को उन्होंने अंदर बुलाया। उनसे हाल-चाल पूछा। इस बीच उस महिला ने राहुल को अपने घर बुलाया और कहा कि उसका घर शॉप के ऊपर है। राहुल जब उसके घर पहुंचे तो दरवाजे की चाबियां गुम हो गईं।
बातचीत के दाैरान महिला ने बताया कि वह राजीव गांधी से तब मिलने गई थी, जब वे रेसकोर्स वाले घर में रहा करते थे। दरवाजा न खुलने पर राहुल ने महिला से कहा कि वे अगली बार उसके घर जरूर आएंगे।
You may like
देश
कैलिफोर्निया की आग में हॉलीवुड जलने का खतरा:पेरिस हिल्टन समेत कई स्टार्स के बंगले खाक; बाइडेन ने इटली दौरा रद्द किया
Published
9 hours agoon
January 9, 2025By
Divya Akashलॉस एंजिलिस, अमेरिका ,एजेंसी। अमेरिका में कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिलिस (LA) के जंगलों में लगी आग हॉलीवुड तक पहुंच गई है। मंगलवार को लगी आग से 3 दिन में अब तक 4,856 हेक्टेयर इलाका प्रभावित हुआ है। आग से करीब 1900 इमारतें पूरी तरह जल गई हैं और 28 हजार घरों को नुकसान पहुंचा है।
आग से LA शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस में कई हॉलीवुड स्टार्स के बंगले भी जल गए हैं। पेरिस हिल्टन, स्टीवन स्पिलबर्ग, मैंडी मूर, एश्टन कुचर समेत कई हॉलीवुड स्टार्स के घर जलकर खाक हो गए हैं। पेरिस हिल्टन का घर 72 करोड़ रुपए में बना था। कई सेलिब्रिटीज को घर छोड़कर भी जाना पड़ा है।
BBC के मुताबिक कैलिफोर्निया की आग जिस तरह फैल रही है, उसमें बीच हॉलीवुड हिल्स पर अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री की पहचान ‘हॉलीवुड बोर्ड’ के जलने का खतरा मंडरा रहा है। दरअसल LA में हॉलीवुड नाम की एक जगह है, इसी पर अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री का नाम हॉलीवुड पड़ा है।
जंगल में फैल रही आग से अब 5 लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 50 हजार लोगों को तुरंत घर खाली करने को कहा गया है। वहीं करीब 3 लाख लोगों को सुरक्षित जगह जाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने शहर में इमरजेंसी घोषित कर दी है। कई जगहों पर तेज हवा से आग का टोरनेडो बन गया है।
कैलिफोर्निया के पॉश इलाके पैलिसेडेस में हॉलीवुड स्टार्स के बंगले बने हुए हैं। आग से कई बंगले जल गए हैं।
लॉस एंजिलिस में आग से कई कम्युनिटी सेंटर्स और धर्मस्थल पूरी तरह जल चुके हैं।
उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस का घर खाली कराया गया आग की वजह से लॉस एंजिलिस (LA) के ब्रेटनवुड इलाके में बने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के घर को भी खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। LA अमेरिका का सबसे ज्यादा आबादी वाला काउंटी है। यहां 1 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं।
कैलिफोर्निया में हेलिकॉप्टरों और विमानों से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन तेज हवाओं और उनके दिशा बदलने की वजह से आग अलग-अलग जगहों पर फैल रही है। लगभग 7500 फायर फाइटर्स को आग बुझाने के काम पर लगाया गया है।
रेस्क्यू टीम ने हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जा रही है। स्कूलों, सामुदायिक केंद्रों और अन्य सुरक्षित जगहों को इमरजेंसी शेल्टर बना दिया गया है।
देश
उमर अब्दुल्ला बोले- I.N.D.I.A ब्लॉक को खत्म कर देना चाहिए:इसमें न एजेंडा, न लीडरशिप; गठबंधन की आखिरी बैठक साढ़े 7 महीने पहले हुई थी
Published
10 hours agoon
January 9, 2025By
Divya Akashनई दिल्ली,एजेंसी। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को इंडिया अलायंस खत्म करने की बात कही। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद इसकी कोई बैठक नहीं हुई है। यह गठबंधन लोकसभा चुनाव तक ही था तो इसे खत्म कर देना चाहिए। इसके पास न कोई एजेंडा है और न ही कोई लीडरशिप।
दिल्ली चुनाव को लेकर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि दिल्ली में क्या चल रहा है। इसके बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता, क्योंकि दिल्ली चुनाव से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। जो पार्टी वहां मौजूद हैं वो तय करें कि बीजेपी का मुकाबला किस बेहतर तरीके से किया जा सकता है।
वहीं, उमर के पिता और नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारूक अब्दुल्ला ने हम भाजपा के साथ नहीं हैं और न ही हमारा उनसे कोई संबंध है। I.N.D.I.A गठबंधन स्थायी है। यह हर दिन और हर पल के लिए है।
I.N.D.I.A की आखिरी बैठक 1 जून 2024 को हुई थी। उसके बाद हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं।
7 दिसंबर को ममता ने कहा था- INDIA ब्लॉक मैंने बनाया, मौका मिला तो लीड करूंगी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हरियाणा-महाराष्ट्र और उपचुनावों में INDIA ब्लॉक के खराब प्रदर्शन को लेकर 7 दिसंबर को नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था, ‘मैंने INDIA गठबंधन बनाया। इसका नेतृत्व करने वाले इसे ठीक से नहीं चला सकते, तो मुझे मौका दें। मैं बंगाल से ही गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए तैयार हूं।’
ममता बनर्जी के बयान का शिवसेना (UBT), सपा ने समर्थन किया था। इस पर भाजपा ने कमेंट किया था, ‘विपक्ष के नेताओं को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व पर भरोसा नहीं है। वे अब भी राहुल को राजनीति का कच्चा खिलाड़ी समझते हैं।’
दिल्ली चुनाव में AAP के साथ 3 पार्टियां, कांग्रेस अकेली पड़ी दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अकेली पड़ गई है। AAP को समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और शिवसेना UBT का सपोर्ट मिल चुका है। केजरीवाल ने दोनों नेताओं को समर्थन के लिए शुक्रिया कहा है।
शिवसेना UBT नेता संजय राउत ने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले प्रोजेक्ट लॉन्च किए और फिर 5 साल कुछ नहीं किया। दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल के साथ है।
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होगी। 8 फरवरी को नतीजे आएंगे।
केजरीवाल बोले- दिल्ली में मुकाबला AAP और भाजपा के बीच, I.N.D.I.A ब्लॉक का चुनाव नहीं आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा- दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा और AAP के बीच सीधा मुकाबला है। यह I.N.D.I.A ब्लॉक का चुनाव नहीं है।
मैं उन सभी पार्टी का तहे दिल से आभार करता हूं, जो मेरा सपोर्ट कर रहे हैं। ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और उद्धव ठाकरे की पार्टियां हमें समर्थन दे रही हैं।
अशोक गहलोत बोले- AAP हमारी विपक्षी, केजरीवाल बोले- सच्चाई बताने के लिए धन्यवाद
- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में AAP हमारी विरोधी है। केजरीवाल जनता के बीच भ्रम फैला रहे हैं कि उनकी पार्टी दोबारा चुनाव जीतेगी। इस बयान पर केजरीवाल ने तुरंत जवाब दिया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस का सीक्रेट गठबंधन उजागर हो गया है।
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि चुनाव में केजरीवाल के पैंतरे और गणित अलग होता है।
- केजरीवाल ने कहा- गहलोत जी, आपने साफ कर दिया कि दिल्ली में AAP कांग्रेस का विपक्ष है। भाजपा पर आप चुप रहे। लोगों को भी यही लग रहा था कि कांग्रेस के लिए AAP विपक्ष है और बीजेपी पार्टनर है। अभी तक आप दोनों के बीच ये सहयोग चोरी-छिपे था। आज आपने इसे सार्वजनिक कर दिया। इस स्पष्टीकरण के लिए दिल्ली की जनता की और से धन्यवाद।
देश
ISRO के नए चेयरमैन बनेंगे वी नारायणन:8वीं तक बिना बिजली के पढ़े, 10वीं के टॉपर बने; शुक्र ग्रह तक पहुंचाएंगे स्पेसक्राफ्ट
Published
11 hours agoon
January 9, 2025By
Divya Akashबेंगलुरू, एजेंसी। डॉ वी नारायणन ISRO यानी इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन के नए चेयरपर्सन बनने जा रहे हैं। 14 जनवरी से वो वर्तमान ISRO चीफ एस सोमनाथ की जगह लेंगे।
नारायणन इस पद पर 2 साल तक बने रहेंगे और फिलहाल वो वलियामाला स्थित लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम सेंटर (LPSC) के डायरेक्टर हैं। उनके पास 40 साल का एक्सपीरियंस है। वो रॉकेट और स्पेसक्राफ्ट ऑपरेशन के एक्सपर्ट हैं।
वीनस जाने का सपना, 9वीं तक बिना बिजली के पढ़ाई की
वी नारायणन का जन्म तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले के मेलाकट्टुविलाई गांव में हुआ। उनके पिता सी. वन्नीयापेरुमल एक गरीब किसान थे और उनकी मां एस. थंगम्मल घर संभालती थीं।
माता-पिता के अलावा उनके घर में तीन भाई और दो बहने थीं। ये सभी भाई-बहन पड़ोस के ही तमिल मीडियम स्कूल में पढ़ाई करते थे। नारायणन 8वीं क्लास तक बिना बिजली के पढ़ते थे। 9वीं में पहली बार उनके घर में बिजली का कनेक्शन लगा और शायद इसी का नतीजा था कि 10वीं में उन्होंने पूरे स्कूल में टॉप किया।
IIT खड़गपुर से की पढ़ाई
ग्रेजुएशन करने के बाद नारायणन एक-डेढ साल TI डायमंड चेन लिमिटेड, मद्रास रबड़ फैक्ट्री, BHEL, ट्रीचि एंड BHEL और Ranipet में काम कर चुके हैं। 1984 में वो ISRO से जुड़े।
ISRO से जुड़ने के बाद नारायणन ने सबसे पहले विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर में सॉलिड प्रॉपल्शन पर काम किया। 1989 में वो LPSC यानी लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम सेंटर में काम करने लगे। तब उन्होंने क्रायोजेनिक प्रॉपल्शन पर काम किया।
नारायणन ने 1989 में IIT खड़गपुर से M.Tech किया । इस दौरान क्रायोजेनिक इंजीनियरिंग उनका सब्जेक्ट था और उन्होंने पहली रैंक भी हासिल की। इसके बाद IIT खड़गपुर से ही एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में 2001 में PhD की।
उन्होंने कविथाराज एन. के. से शादी की और उनके दो बच्चे हैं। उनका एक बेटा- कलेश और एक बेटी- दिव्या है।
कैलिफोर्निया की आग में हॉलीवुड जलने का खतरा:पेरिस हिल्टन समेत कई स्टार्स के बंगले खाक; बाइडेन ने इटली दौरा रद्द किया
कैलिफोर्निया में लगी आग से बना फायरनाडो… :इंसान-जानवर बेघर, अंतरिक्ष से भी नजर आ रहा धुआं
बालको के शीतकालीन शिविर से छात्रों के आगामी बोर्ड परीक्षा की तैयारी हुई आसान
कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश
कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर
दर्री में 1320 मेगावाट विद्युत परियोजना के लिए नई सरकार गठन के बाद होगी पर्यावरणीय जनसुनवाई
Trending
- कोरबा1 year ago
कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश
- कोरबा9 months ago
कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर
- कोरबा1 year ago
दर्री में 1320 मेगावाट विद्युत परियोजना के लिए नई सरकार गठन के बाद होगी पर्यावरणीय जनसुनवाई
- कोरबा8 months ago
श्रीमती स्वाति दुबे का निधन
- कोरबा5 months ago
ग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
- कोरबा12 months ago
वरिष्ठ भाजपा नेता दुष्यंत शर्मा कोरबा लोकसभा उम्मीदवार के लिए प्रबल दावेदार
- छत्तीसगढ़1 year ago
बिलासपुर में अपोलो अस्पताल के 4 सीनियर डॉक्टर अरेस्ट
- कोरबा1 year ago
कटघोरा जनपद की 25 करोड़ की जमीन उनके करीबी कांग्रेसियों की 25 लाख में कैसे हो गई?