कोरबा
लगभग 11 लाख में हुई 454 वाहनों की नीलामी: दूसरे चरण में फिर नीलामी 27 नवंबर को
Published
10 months agoon
By
Divya Akash
कोरबा। कटघोरा अनुभाग के थाना कटघोरा, दर्री, कुसमुंडा, बाँकी मोगरा और दीपका में लावारिस वाहन की नीलामी में लोगों ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा। 454 वाहनों की नीलामी में पुलिस को 11,09,406/- रुपये प्राप्त हुए, जिसे शासन के खाते में जमा किया जायेगा।
पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी द्वारा सभी थाना एवं चौकी को निर्देशित किया गया था कि उनके थाना/चौकी में काफी संख्या में लावारिस वाहन खड़े हैं, जिनका निराकरण किया जाना है।
इस संबंध में 25/11/2024 को कटघोरा अनुभाग के थानों में खड़ी लावारिस वाहनों की आज नीलामी की गई, जिसमें सभी थानों में जनता ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और बोली लगायी। जिससे जिला पुलिस कोरबा के अधीन थाना-कटघोरा-138 वाहन नीलामी से 3,19,000/-, बांकीमोंगरा-32 से 1,04,300/-, कुसमुण्डा-50 से 1,23,000/-, दीपका-193 से 4,29,000/- एवं थाना दर्री-41 से 1,34,106/- कुल 454 नग लावारिस वाहन नीलामी से कुल 11,09,406/- रुपये सरकार के खाते में जमा कराए जाएँगे।
इस जठील प्रक्रिया से ना केवल राजस्व में फायदा हुआ है बल्कि थानों में बरसों से पड़े वाहन की नीलामी से साफ-स$फाई भी सुनिश्चित हुई। इसी कड़ी में दूसरे चरण में 27/11/2024 को कोरबा अनुभाग में 237 वाहनों की और 29/11/2024 को पाली में 90 वाहनों और पोड़ी-उपरोड़ा अनुभाग में 72 वाहनों कुल 399 की थानों में नीलामी होना प्रस्तावित है।




You may like
कोरबा
कांग्रेस ने ननकी राम के धरने का किया समर्थन:पीसीसी अध्यक्ष बैज बोले- अपमानित और प्रताड़ित होकर कंवर ने यह कदम उठाया
Published
9 minutes agoon
September 27, 2025By
Divya Akash
कोरबा/रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता ननकीराम कंवर ने कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत के खिलाफ फिर मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने दोबारा प्रदेश सरकार और भाजपा संगठन को पत्र लिखा है। जिसमें कहा है कि, वे 4 अक्टूबर को सीएम हाउस के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे।
इस मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने ननकीराम कंवर के धरना प्रदर्शन का समर्थन किया है। बैज ने कहा कि ननकी राम कंवर ने संगठन और सरकार से बार-बार न्याय की मांग की, लेकिन समाधान नहीं मिला।
उन्होंने बताया कि उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने जांच और परीक्षण का आश्वासन दिया था, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। मजबूर होकर कंवर ने दोबारा पत्र लिखा है और 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री निवास के सामने धरना देने का ऐलान किया है। हम उनके इस निर्णय का स्वागत करते हैं।

ननकी राम कंवर ने लिखा कलेक्टर को पत्र।
अपमानित और प्रताड़ित होकर यह कदम उठाया
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, कंवर भाजपा के सबसे वरिष्ठ आदिवासी नेता हैं। अगर उनकी बात को भी संगठन और सरकार में नजरअंदाज किया जा रहा है, तो आम जनता की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। कंवर ने अपमानित और प्रताड़ित होकर यह कदम उठाया है।
बैज ने आगे कहा कि संभव है कि कंवर के इस निर्णय के बाद सरकार को नींद से जगना पड़े। उन्होंने कंवर के कदम का स्वागत करते हुए कहा कि मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने अपनी ही सरकार और भाजपा के खिलाफ हिम्मत दिखाते हुए आवाज बुलंद की है। यह प्रशासनिक आतंकवाद के खिलाफ मजबूत लड़ाई की शुरुआत है।
क्या है विवाद ?
ननकीराम कंवर ने आरोप लगाया है कि, कलेक्टर हिटलरशाही तरीके से प्रशासन चला रहे हैं। उनके खिलाफ सैकड़ों भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप है। उन्होंने कहा कि 40,000 स्व-सहायता समूह की महिलाओं से अरबों की ठगी, मालगांव और रलिया में फर्जी मुआवजे के नाम पर करोड़ों रुपए की अनियमितता जैसे मामलों में कलेक्टर की सीधी संलिप्तता है।
पहले भी पूर्व मंत्री को कलेक्टर ने भेजा था नोटिस
पूर्व मंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि, कलेक्टर भाजपा कार्यकर्ताओं और पत्रकारों को टारगेट कर रहे हैं। इसमें एक पत्रकार का मकान गिराने और पार्टी कार्यकर्ताओं के राइस मिल और पेट्रोल पंप को सील किए जाने की घटनाएं शामिल हैं।
यह विवाद पहले भी चर्चा में रहा है, जब कलेक्टर अजित वसंत ने पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को एक फेसबुक पोस्ट के लिए नोटिस भेजा था। कलेक्टर का कहना था कि पोस्ट प्रशासन की छवि खराब करती है और सामाजिक वैमनस्य फैलाने की मंशा रखती है।
कोरबा
डोंगरगढ़ में पिकअप-बाइक की टक्कर,2 दोस्तों की मौत:माता बम्लेश्वरी के दर्शन कर लौट रहे थे,मां संग कोरबा के ट्रांसपोर्टर ने हादसे में जान गंवाई
Published
25 minutes agoon
September 27, 2025By
Divya Akash
राजनांदगांव/कोरबा,एजेंसी। छत्तीसगढ़ के दो अलग-अलग जिलों से सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। राजनांदगांव के मुंदगांव इलाके में एक पिकअप और बाइक आमने-सामने टकरा गए। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों अपने दोस्त के साथ मां बम्लेश्वरी के दर्शन कर घर लौट रहे थे।
वहीं, कोरबा जिले के गेवरा-दीपका क्षेत्र के ट्रांसपोर्टर और उनकी मां की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह सड़क हादसा मध्य प्रदेश के चित्रकूट के पास हुआ। बताया जा रहा है कि सामने से आ रहे वाहन को बचाने की कोशिश में उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें दोनों की मौत हो गई। ट्रांसपोर्टर अपनी मां और मौसा के साथ पंजाब अपनी पत्नी और बच्चों से मिलने जा रहे थे।

पिकअप मालवाहक और बाइक आमने-सामने टक्कर में दो की मौत
पहला हादसा: डोंगरगढ़ में दो युवकों की मौत
राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई। 27 सितंबर सुबह 10 बजे की घटना है। मुंदगांव में एक पिकअप मालवाहक और बाइक आमने-सामने टकरा गए। हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की जान चली गई। मामला डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र का है।
मृतक युवक अपने दोस्त के साथ मां बम्लेश्वरी के दर्शन कर घर लौट रहा था। तभी यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है दोनों गाड़ी स्पीड में थी। घटना के बाद पिकअप ड्राइवर अपनी गाड़ी छोड़कर भाग गया। दोनों मृतक भिलाई के रहने वाले थे।

मां बमलेश्वरी के दर्शन कर घर लौट
भिलाई के रहने वाले थे दोनों मृतक
मृतकों की पहचान अमित साहनी (कृष्णा नगर) और सचिन यादव (कुरूद, भिलाई) के रूप में हुई है। घटना के बाद पिकअप वाहन का चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
डोंगरगढ़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस दुर्घटना स्थल का सर्वेक्षण कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि फरार वाहन चालक को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।

टक्कर के बाद पिकअप वाहन पलटी।
मृतकों के परिजनों में दुख का माहौल
इस हादसे से स्थानीय लोगों और मृतकों के परिजनों में दुख का माहौल है। उन्होंने सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की है। पुलिस प्रशासन ने राहगीरों और वाहन चालकों को सुरक्षित गति बनाए रखने और यातायात नियमों का पालन करने की चेतावनी जारी की है।

मप्र में कोरबा के ट्रांसपोर्टर और उनकी मां की सड़क हादसे में मौत
दूसरा हादसा: कोरबा के ट्रांसपोर्टर और मां की मप्र मौत
कोरबा जिले के ट्रांसपोर्टर अमन बाजवा उर्फ तलविंदर सिंह (34) और उनकी मां की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा मध्य प्रदेश के चित्रकूट के पास बुंदेलखंड नेशनल हाईवे पर हुआ। अमन अपनी मां और मौसा के साथ स्कॉर्पियो कार में अपनी पत्नी और बच्चों से मिलने पंजाब जा रहे थे।
इसी दौरान चित्रकूट के पास बुंदेलखंड नेशनल हाईवे पर सामने से आ रहे वाहन से बचते हुए उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में अमन और उनकी मां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके मौसा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
अमन बाजवा दीपका थाना क्षेत्र के झाबर गांव के रहने वाले थे और कोयला ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करते थे। उनके पास 100 से अधिक गाड़ियां सड़क पर चलती हैं। इस हादसे से गेवरा-दीपका क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे जाएंगे।
कोरबा
कोरबा में बाढ़, क्लोरीन गैस रिसाव पर मॉक ड्रिल:आपदा से बचाव के तरीके बताए गए, कई विभाग शामिल
Published
37 minutes agoon
September 27, 2025By
Divya Akash
कोरबा। कोरबा में जलजनित आपदा और क्लोरीन गैस रिसाव से निपटने के लिए दो अलग-अलग मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। ये अभ्यास कटघोरा स्थित राधासागर तालाब और कोहड़िया के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में किए गए, जिनका उद्देश्य नागरिकों को आपदा के समय जान बचाने के तरीके सिखाना था।
राधासागर तालाब में आयोजित मॉक ड्रिल में भारी वर्षा के कारण जलस्तर बढ़ने और लोगों के पानी में फंसने की काल्पनिक स्थिति बनाई गई। बचाव दलों ने लाइफ जैकेट, रस्सियों और नाव की मदद से तालाब में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

प्रशिक्षित गोताखोरों ने बचाई कई ज़िंदगियां
प्रशिक्षित गोताखोरों और रेस्क्यू टीम ने फंसे व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें किनारे तक पहुंचाया। मेडिकल टीम ने मौके पर ही स्वास्थ्य परीक्षण किया। डूबने की स्थिति में कृत्रिम श्वसन (सीपीआर), ऑक्सीजन सपोर्ट और प्राथमिक दवाओं का प्रदर्शन किया गया। गंभीर मरीजों को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाने का भी अभ्यास किया गया।
इसी क्रम में कोहड़िया स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में क्लोरीन गैस रिसाव पर आधारित मॉक ड्रिल हुई। क्लोरीन गैस का उपयोग पेयजल शोधन में होता है, लेकिन इसका अधिक रिसाव मानव स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन सकता है। अभ्यास में संयंत्र में अचानक क्लोरीन गैस रिसाव की स्थिति निर्मित की गई।

अलार्म बजते ही आपदा प्रबंधन टीम ने तेजी से की कार्रवाई
अलार्म बजते ही आपदा प्रबंधन टीम ने कर्मचारियों और आसपास मौजूद लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। गैस रिसाव को नियंत्रित करने के लिए सिलेंडर बंद करने, वाटर स्प्रे कर प्रभावित क्षेत्र को सील करने और गैस को फैलने से रोकने के उपायों का प्रदर्शन किया गया।

मेडिकल टीम ने गैस से प्रभावित लोगों का किया प्राथमिक उपचार
मेडिकल टीम ने गैस से प्रभावित व्यक्तियों का प्राथमिक उपचार किया। उन्हें ताजी हवा में लाया गया, आंखों और त्वचा को साफ पानी से धोने की प्रक्रिया दिखाई गई तथा सांस लेने में कठिनाई होने पर ऑक्सीजन सपोर्ट प्रदान किया गया।
इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस बल, एनडीआरएफ, स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका, अग्निशमन दल तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


बिलासपुर हाईकोर्ट के 25 साल पूरे:सिल्वर-जुबली सेलिब्रेशन में बोले राज्यपाल- लोगों की निगाहे ज्यूडिशरी पर, न्यायपालिका बदनामी से बचे, नेता तो बदनाम हैं ही

पीएम मोदी ने किया IIT भिलाई का वर्चुअली शुभारंभ:तीसरे फेस के परिसर में बनेगा छत्तीसगढ़ का पहला रिसर्च पार्क, 2200 करोड़ मंजूर

कांग्रेस ने ननकी राम के धरने का किया समर्थन:पीसीसी अध्यक्ष बैज बोले- अपमानित और प्रताड़ित होकर कंवर ने यह कदम उठाया

कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश

कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर

ग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
Trending
- कोरबा2 years ago
कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश
- कोरबा1 year ago
कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर
- कोरबा1 year ago
ग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
- कोरबा1 year ago
श्रीमती स्वाति दुबे का निधन
- कोरबा2 years ago
कटघोरा जनपद की 25 करोड़ की जमीन उनके करीबी कांग्रेसियों की 25 लाख में कैसे हो गई?
- कोरबा2 years ago
दर्री में 1320 मेगावाट विद्युत परियोजना के लिए नई सरकार गठन के बाद होगी पर्यावरणीय जनसुनवाई
- कोरबा2 years ago
वरिष्ठ भाजपा नेता दुष्यंत शर्मा कोरबा लोकसभा उम्मीदवार के लिए प्रबल दावेदार
- छत्तीसगढ़2 years ago
बिलासपुर में अपोलो अस्पताल के 4 सीनियर डॉक्टर अरेस्ट