Connect with us

छत्तीसगढ़

नवरात्रि-दीपावली और छठ पर रेलवे ने दी ‘राहत’:1 अक्टूबर से 30 नवंबर देशभर में चलेंगी 519 स्पेशल ट्रेन, बिलासपुर-जोन को भी मिली 6 ट्रेन

Published

on

बिलासपुर,एजेंसी। लंबे समय से ट्रेनों के रद्द होने के बाद अब रेलवे ने दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ के लिए यात्रियों को राहत दी है। कन्फर्म सीट उपलब्ध कराने के लिए त्योहार पर देश भर में 519 स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा। इसमें से 6 ट्रेनें बिलासपुर जोन को भी मिली है।

इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन 1 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच किया जाएगा। देश भर से बड़ी संख्या में लोग उत्तर प्रदेश और बिहार जाते हैं। छठ पर्व यात्रियों की भीड़ की वजह से अधिकांश ट्रेनों में दो-तीन महीने पहले से ही टिकट वेटिंग लिस्ट में चली जाती है। स्पेशल ट्रेनों से इसमें कमी आएगी।

बिलासपुर जोन की 6 पूजा स्पेशल ट्रेन

  • 08893 गोंदिया – सांतरागाछी दुर्गा पूजा स्पेशल, (2 फेरे के लिए गोंदिया से 4 और 9 अक्टूबर को चलेगी।
  • 08894 सांतरागाछी- गोंदिया, दुर्गा पूजा स्पेशल, (2 फेरे के लिए सांतरागाछी से 5 और 10 अक्टूबर को चलेगी।
  • 08895 गोंदिया – छपरा छठ पूजा स्पेशल, (2 फेरे के लिए गोंदिया से 3 और 4 नवंबर को चलाई जाएगी।
  • 08896 छपरा- गोंदिया छठ पूजा स्पेशल, (2 फेरे के लिए छपरा से 4 और 5 नवंबर को चलेगी।
  • 08897 गोंदिया-पटना छठ पूजा स्पेशल, (2 फेरे के लिए गोंदिया से 3 और 4 नवंबर को चलेगी।
  • 08898 पटना- गोंदिया छठ पूजा स्पेशल, (2 फेरे के लिए पटना से 4 और 5 नवंबर को चलाई जाएगी।
इस बार स्पेशल ट्रेनों के फेरे की संख्या में 1571 की बढ़ोतरी की जा रही है।

इस बार स्पेशल ट्रेनों के फेरे की संख्या में 1571 की बढ़ोतरी की जा रही है।

60 दिन में 6 हजार फेरे लगाएगी स्पेशल ट्रेनें

पिछले साल त्योहार पर स्पेशल ट्रेनों के 4,429 फेरे लगाए थे। इनके जरिए लाखों की संख्या में यात्रियों को सुविधा दी गई थी। इस बार स्पेशल ट्रेनों के फेरे की संख्या में और बढ़ोतरी की गई है। इसमें करीब 1500 फेरे बढ़ाए जाने की तैयारी है।

त्यौहारों के दौरान लाखों की संख्या में यात्री सफर करते हैं। यात्रियों की भारी भीड़ को सुगम और आरामदायक बनाने के लिए दो महीने के दौरान 519 स्पेशल ट्रेनें लगभग 6000 फेरे लगाएंगी। रेल प्रशासन का दावा है इन ट्रेनों में बड़ी तादाद में यात्री सफर करेंगे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कोरबा

जबरन खदान विस्तार के खिलाफ आक्रोश : भूविस्थापितों ने सीजीएम गेवरा कार्यालय का 6 घंटे तक किया घेराव

Published

on

कोरबा/गेवरा। जबरन खदान विस्तार के खिलाफ भूविस्थापितों का आक्रोश कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। आज भूविस्थापितों ने जबरन खदान विस्तार के खिलाफ एवं पुनर्वास तथा रोजगार की मांग को लेकर किसान सभा के बैनरतले सीजीएम आफिस गेवरा का घेराव कर दिया। घेराव करीब 6 घंटे चला। घेराव के बाद किसान सभा ने खदान विस्तार पर रोक लगाने की मांग को लेकर एसईसीएल को ज्ञापन सौंपा।
सभी खातेदारों को रोजगार देना होगा-प्रशांत झा
छत्तीसगढ़ किसान सभा के नेतृत्व में भूविस्थापितों ने रोजगार, बसाहट एवं पर्याप्त मुआवजा की मांग को लेकर गेवरा आफिस का घेराव किया और 6 घंटे तक एसईसीएल सीजीएम आफिस गेवरा का काम ठप्प कर दिया। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए प्रदेश संयुक्त सचिव प्रशांत झा ने कहा कि हम एसईसीएल अधिकारियों को मनमानी नहीं करने देंगे और इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी छोटे खातेदारों को भी रोजगार देना होगा। हम एकजुट हैं और एसईसीएल की मनमानी नहीं सहेंगे।
समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन – दीपक साहू
किसान सभा के जिला सचिव दीपक साहू ने भी आंदोलन को संबोधित किया और कहा कि प्रत्येक खातेदारों को स्थायी नौकरी देनी होगी। विस्थापितों को सुविधायुक्त बसाहट देना होगा, नहीं तो बड़ा आंदोलन करने के लिए हम बाध्य होंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भूविस्थापित उपस्थित थे।
एसईसीएल को सौंपा ज्ञापन


घेराव करने के बाद भूविस्थापितों ने एसईसीएल प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा, जिसमें जनपद सदस्य नेहा सिंह तंवर, रलिया सरपंच बिष्णु बिंझवार, शिवकुमारी सहित बड़ी संख्या में भूविस्थापित शामिल थे।

Continue Reading

कोरबा

एस डी साहू बने निर्विरोध साहू संघ के तहसील अध्यक्ष, ईश्वरी साहू सचिव

Published

on

कोरबा/पाली। जिले की पाली ब्लाक अंतर्गत ग्राम पोड़ी में गत 5 अक्टूबर को तहसील साहू संघ का चुनाव सम्पन्न हुआ। चुनाव अधिकारी बलभद्र साहू की उपस्थिति में पदधिकारियों की चयन प्रक्रिया प्रारंभ हुई, जिसमें पोड़ी, पाली, नुनेरा, लाफा, पोलमी सहित तहसील पाली अंतर्गत आने वाले ग्रामों से स्वजातीय बंधुओं ने भाग लिया। चुनाव प्रक्रिया की जरूरत ही नहीं पड़ी और एसडी साहू को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया, वहीं श्रीमती ईश्वरी को सचिव घोषित किया गया। लक्ष्मी प्रसाद साहू एवं श्रीमती अनूपा साहू को उपाध्यक्ष, लव साहू को संगठन सचिव बनाया गया।
जिला अध्यक्ष एवं चुनाव अधिकारी ने टीम के नए सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि एसडी साहू के नेतृत्व में समाज एकजुट होगा और संगठन को और मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि महिलाएं भी समाजसेवा क्षेत्र में आगे आए और समाज को नई दिशा दें।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष एसडी साहू ने उपस्थित लोगों का अभिवादन किया और कहा कि उनका जो भरोसा जताया गया है, वे अपने पद की गरीमा को बढ़ाएंगे और सामाजिक संगठन को और मजबूती प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे और हम सब मिलकर समाज को नए शिखर पर पहुंचाएंगे।

Continue Reading

छत्तीसगढ़

महादेव सट्टा…12 आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट से बेल

Published

on

इनमें निलंबित ASI चंद्रभूषण और कॉन्स्टेबल भी शामिल, ढाई साल से रायपुर सेंट्रल जेल में हैं बंद

रायपुर,एजेंसी। महादेव सट्टा ऐप केस के 12 आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई। पिछले ढाई साल सभी रायपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एमएम सुदरैश और सतीश चंद्र शर्मा की पीठ ने सुनवाई की। इसके बाद आरोपियों को जमानत पर फैसला सुनाया।

दरअसल, महादेव ऑनलाइन ऐप से जुड़े रितेश यादव, भारत ज्योति, विश्वजीत राय, राहुल वकटे, नीतीश दीवान, निलंबित कॉन्स्टेबल भीम सिंह यादव, अर्जुन यादव, निलंबित ASI चंद्रभूषण वर्मा और सतीश चंद्राकर समेत सभी 12 लोगों को आरोपी बनाया गया है। सुप्रीम कोर्ट से दस्तावेज प्राप्त होने के बाद आरोपियों को जेल से रिहा कर दिया जाएगा।

याचिकाकर्ता के वकील गगन तिवारी ने बताया कि, सुप्रीम कोर्ट से सभी 12 आरोपी को जमानत मिल गई है। इसमें कुछ छत्तीसगढ़ तो कुछ बिहार के हैं। साथ ही कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। जांच अधिकारियों ने कोर्ट में सभी दस्तावेज पेश किए। इसके बाद बेल मिली है। इसमें 213 गवाह हैं। अभी भी मामले की जांच चल रही है।

महादेव ऐप को यूरोप के कोडर्स ने किया डेवलप

सट्‌टेबाजी ऐप महादेव बुक को यूरोप स्थित कुछ सॉफ्टवेयर कोडर्स ने बनाया था। 2020 में कोविड-19 महामारी लॉकडाउन के दौरान इसे लॉन्च किया गया था। तब से ऐप का व्यवसाय बढ़ता गया। उनके पास लगभग 2000 केंद्र थे, जहां दो से तीन व्यक्ति कमीशन के लिए संचालित कर रहे थे।

3 हजार खाते फ्रीज, प्रदेश में 70 से ज्यादा मामलों में 300 गिरफ्तार

महादेव सट्टा मामले में छत्तीसगढ़ में 70 से ज्यादा मामला दर्ज हैं। इसमें 300 से ज्यादा आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है और 3 हजार से ज्यादा खाते मिले हैं, जिसे ब्लॉक कराया जा रहा है। इन खातों में करोड़ों रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ है। छत्तीसगढ़ में पहली FIR 31 मार्च 2022 को मोहन नगर थाना में की गई थी।

इसमें पहली गिरफ्तारी दुर्ग के आलोक सिंह, खड्ग सिंह और राम प्रवेश साहू की हुई थी। तीनों से पूछताछ और मोबाइल की जांच के दौरान महादेव सट्टा बुक का खुलासा हुआ। उसके बाद सुपेला, फिर जुलाई में रायपुर के तेलीबांधा में केस दर्ज किया गया। इसमें 70 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हुई।

पुलिस की पड़ताल में खुलासा हुआ था कि भिलाई में जूस सेंटर चलाने वाला सौरभ चंद्राकर महादेव सट्टा का किंग है। वह अपने दोस्त रवि उप्पल, कारोबारी अनिल अग्रवाल के साथ मिलकर दुबई से ऑनलाइन सट्टा चला रहा है। इसमें कई सराफा, सरिया, कपड़ा कारोबारियों का पैसा लगा है।

Continue Reading
Advertisement

Trending