Connect with us

छत्तीसगढ़

मसीही समाज बोला- जबरन बंद करवाई प्रार्थना सभा:रायगढ़ में कहा- कुछ संगठन हमारी आस्था पर कर रहे हमला, पुलिस भी दे रही साथ

Published

on

रायगढ़ , एजेंसी। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में हिंदू संगठनों के विरोध के बाद रविवार को होने वाली मसीही समाज की प्रार्थना सभा अब बंद है। ऐसे में सोमवार को मसीही समाज के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने कलेक्टर के नाम आवेदन सौंपकर उचित कदम उठाने की मांग की है।

मसीही समाज ने कहा कि कुछ दल के लोगों और अन्य असामाजिक तत्वों द्वारा उनकी आस्था पर लगातार आक्रमण किया जा रहा है। जिसके कारण मसीही समाज की धार्मिक स्वतंत्रता का हनन हो रहा है। उन्होंने कहा कि इन दलों के लोग काफी संख्या में प्रार्थना सभा में पहुंचते हैं और गाली-गालौज कर धर्म गुरुओं से मारपीट करते हैं।

उन्होंने यह भी कहा है कि मोहल्ले के लोगों को झूठा गवाह बनाकर खड़ा करते हैं। धर्म गुरुओं पर लालच और जबरन धर्मांतरण करवाने का भी आरोप लगाते हैं।

मसीही समाज का कहना है कि जो लोग हमारे घरों में प्रार्थना करने और करवाने आते हैं। उन्हें प्रार्थना करने नहीं देते हैं। प्रार्थना स्थल को ही बंद करने को कहा जाता है। ऐसे में आज प्रार्थना स्थल भी बंद पड़े हैं और इससे उनकी धार्मिक आजादी का भी हनन हो रहा है।

अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे मसीही समाज के लोग।

अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे मसीही समाज के लोग।

पुलिस की उपस्थिति में होती है घटनाएं

मसीही समाज के लोगों के आवेदन में यह भी कहा गया है कि जब प्रार्थना सभा बंद कराने जैसी घटनाएं होती है तो उस समय पुलिस की मौजूदगी भी रहती है। इस स्थिति में जब मसीही समाज पुलिस के समक्ष आवेदन लेकर जाती है तो पुलिस के अधिकारी इसे तत्काल स्वीकार नहीं करते, बल्कि आश्वासन दे देते हैं और उन दलों के लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते हैं।

उच्चाधिकारियों से चर्चा कर हल निकालेंगे

इस संबंध में SDM प्रवीण तिवारी ने बताया कि मसीही समाज के लोगों ने आवेदन सौंपा है। उनकी मांग है कि उनकी प्रार्थना सभा में जो लोग आते हैं उन्हें अनुमति दी जाए। इसके लिए उच्चाधिकारियों और पुलिस विभाग से चर्चा कर कुछ हल निकाला जाएगा।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़

एनएसयूआई सूरजपुर ने की कार्यकारणी की घोषणा , चंदन गुप्ता बने जिला उपाध्यक्ष

Published

on

सूरजपुर। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरूण चौधरी, पूर्व उप मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, जिला पंचायत सरगुजा के पूर्व उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव, एनएसयूआई छत्तीसगढ़ प्रभारी महावीर गुर्जर, प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय, की सहमति से चंदन गुप्ता को सूरजपुर जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया । छात्र संगठन की इस नियुक्ति से सूरजपुर जिले में हर्ष का माहौल है। नवनियुक्त एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष चंदन गुप्ता ने पार्टी के सभी शीर्ष नेतृत्व का आभार करते हुए कहा कि जिस पद का दायित्व उन्हें दिया गया है उसे पूरी जिम्मेदारी पूर्वक छात्र हित में कार्य करके पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने का प्रयास करूंगा।

Continue Reading

कोरबा

माँ सर्वमंगला देवी मंदिर में चतुर्थी पर की गई माँ कुष्माण्डा देवी के रूप में पूजा अर्चना

Published

on

कोरबा। विश्व कल्याण की भावना को लेकर माँ सर्वमंगला देवी मंदिर में रोजाना ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है। यह नवरात्रि दस दिन की है और आज और कल चतुर्थी पर माँ कुष्माण्डा देवी के रूप में माँ सर्वमंगला की पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं ने मनोभाव के रूप में पूजा अर्चना की। सुबह से शाम तक लोगों का तांता यहां लगा रहा।


मालपुआ, फल का भोग लगाया पाण्डेय परिवार ने
माँ कुष्माण्डा देवी को मालपुआ और फल अति पसंद है। आज दोपहर 12.00 बजे माँ सर्वमंगला देवी मंदिर के प्रबंधक एवं पुजारी नमन पाण्डेय ने सपरिवार मातारानी को मालपुआ और फल का भोग लगा कर आशीर्वाद लिया और कोरबा सहित समस्त जगत के चर-अचर के लिए आशीर्वाद मांगा।
माँ का सजा दरबार बुला रहा श्रद्धालुओं को


नवरात्रि में माँ सर्वमंगला देवी मंदिर परिसर को प्रबंधन द्वारा सजाया गया है। बाजार भी सजधज कर आकर्षित कर रहा है और रात्रि को यहां का नजारा देखते ही बन रहा है। रात्रि को यहां का सजा दरबार श्रद्धालुओं को आमंत्रित कर रहा है।
माँ के दरबार में जीवन की असीम शांति


माँ सर्वमंगला देवी मंदिर दुरपा कोरबा के प्रबंधक एवं राजपुरोहित नमन पाण्डेय ने कहा कि माँ सर्वमंगला देवी चमत्कारी एवं सर्व मंगलकामना की देवी हैं। उनके दरबार में असीम शांति की अनुभूति होती है और जीवन में शांति, समृद्धि के द्वार खोलती है। रात्रि में यहां का अद्भूत नजारा लोगों को जहां रोमांचित करता है, वहीं आत्मसंतुष्टि भी मिलती है।
कल माँ स्कंदमाता की पूजा
शनिवार पंचमी को माँ सर्वमंगला देवी की पूजा स्कंदमाता के रूप में होगी। माता स्कंददेवी को भोग केला एवं अन्य फल अति पसंद हैं। स्कंदमाता के रूप में माँ सर्वमंगलादेवी की पूजा अर्चना करने से आरोग्य की प्राप्ति होती है और शरीर के सभी विकार नष्ट होते हैं। कल पंचमी होने के कारण माँ सर्वमंगला देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या काफी होगी।

Continue Reading

छत्तीसगढ़

मोबाइल मेडिकल यूनिट से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 75 मरीजों की हुई जांच

Published

on

नवागढ़। रजत जयंती वर्ष एवं स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत राछाभाटा नवागढ़ में गुरुवार को मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।

सीएमओ विष्णु यादव ने बताया कि शिविर में स्वच्छता दीदी, सफाई कर्मचारियों एवं क्षेत्र के नागरिकों सहित कुल 75 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई। इनमें 40 महिलाएं, 31 पुरुष और 4 बच्चे शामिल थे। 11 मरीजों का रक्त परीक्षण किया गया तथा 73 मरीजों को तत्काल दवा वितरण कर लाभान्वित किया गया।

शिविर में बीपी, शुगर एवं महिलाओं से संबंधित स्वास्थ्य जांच भी की गई। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने शिविर स्थल पर पहुंचकर मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना एवं स्वास्थ्य विभाग की इस पहल की सराहना की।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अर्चना देवांगन, उपाध्यक्ष निरंजन कोसले, सीएमओ विष्णु यादव, एपीएम अमित गौरहा, डॉ. अमन मोदी, मोबाइल मेडिकल यूनिट का स्टाफ, विभिन्न वार्डों के पार्षद, स्वच्छता दीदी एवं सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।

Continue Reading
Advertisement

Trending