कोरबा। कोरबा के पाली थाना इलाके में चैतुरगढ़ राहा सपलवा पहाड़ पर एक युवती का अर्धजला शव मिला है। उसकी उम्र करीब 20-22 वर्ष होगी। दरअसल, मंगलवार दोपहर को गांव के कोटवार ने पुलिस को सूचना दी कि, ग्रामीणों ने पहाड़ पर एक अर्धनग्न जला हुआ शव देखा है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। जांच में पता चला कि, युवती के गले में कपड़ा बंधा है। पुलिस को आशंका है कि पहले कपड़े से गला घोंटकर हत्या की गई। फिर सबूत मिटाने के लिए शव को जलाने का प्रयास किया गया।
गांवों में मुनादी, वॉट्सऐप पर भेजा गया फोटो
शव बुरी तरह जला होने के कारण पहचान करना मुश्किल हो रहा है। पाली थाना प्रभारी विनोद सिंह के अनुसार, युवती की पहचान के लिए आसपास के गांवों में मुनादी कराई जा रही है। साथ ही वॉट्सऐप और सोशल मीडिया पर भी फोटो शेयर किए जा रहे हैं।
पुलिस जिले के सभी थानों से लापता युवतियों की जानकारी जुटा रही है। मामले की जांच में फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड की मदद ली जा रही है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।
सुशासन सप्ताह के तहत जनपद पंचायत करतला, पाली व पोड़ी उपरोड़ा में भी हुआ शुभारंभ
कोरबा/कटघोरा। सुशासन सप्ताह के अंतर्गत जनपद पंचायत कटघोरा के ग्राम पंचायत झाबर में आज अटल डिजिटल सेवा केंद्र का लोकार्पण कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने रिबन काटकर किया। जिले में 22 अटल डिजिटल सेवा केंद्र क्षमता विकास मद से स्वीकृत किए गए हैं। इस मद के तहत यह पहला सेवा केंद्र पूर्ण हुआ है। इसके साथ ही डी एम एफ मद से प्रत्येक विकासखंड में 10 -10 अटल डिजिटल सेवा केंद्र स्वीकृत किए गए हैं।
लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक प्रेमचंद पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आश्वासन दिया था कि ग्रामीणों को बैंक और शासकीय सेवाओं के लिए शहरों की ओर नहीं भटकना पड़ेगा। इसी उद्देश्य को साकार करने के लिए प्रत्येक विकासखंड की 10-10 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सेवा केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन केंद्रों के माध्यम से मजदूरों को जी-राम-जी योजना की राशि निकालने, किसानों को धान खरीदी हेतु एग्रीस्टेक पंजीयन व टोकन कटवाने जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं गांव में ही उपलब्ध होंगी।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश कुमार नाग ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं—पेंशन, महतारी वंदन योजना, जी-राम-जी योजना—की राशि अब ग्रामीण किसी भी दिन अपने गांव में ही निकाल सकेंगे। उन्होंने बताया कि अटल डिजिटल सेवा केंद्र के माध्यम से जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, ई-श्रम कार्ड, पैन कार्ड, श्रमिक कार्ड, बैंकिंग सेवाएं (निकासी, जमा, ट्रांसफर), वोटर कार्ड नया/सुधार, पीएम विश्वकर्मा योजना, बी-1, नक्शा-खसरा, विभिन्न ऑनलाइन फॉर्म जैसी अनेक सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि सुशासन सप्ताह के दौरान विकासखंड स्तरीय शिविरों में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण किया जा रहा है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी एवं भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया गया। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की शताब्दी जयंती के अवसर पर रामायण पाठ किया गया तथा नरेंद्र मानस मंडली, ग्राम झाबर द्वारा सुंदर कांड पाठ का सुमधुर गायन प्रस्तुत किया गया। वहीं जय मां गौरी समूह झाबर की महिलाओं द्वारा सुवा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर जनपद सीईओ यशपाल सिंह, विधायक प्रतिनिधि नीलेश कुमार साहू, जनपद सदस्य बसंत कंवर, सरपंच झाबर राम सिंह कंवर, मंडल अध्यक्ष दीपका राजू प्रजापति, मंडल उपाध्यक्ष दीपका मुकेश जायसवाल, भाजपा नेता मन्नू साईं राठौर, सहायक विकास विस्तार अधिकारी आर.के. शिवालय, सरपंच बेलटिकरी श्रीमती गौरी कंवर, सरपंच बतारी राजूलाल श्रोते, उपसरपंच झाबर श्रीमती प्रिया साहू, पंचायत सचिव धरमराज मरकाम, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के ब्लॉक समन्वयक, रोजगार सहायक देव कुमार यादव, सक्रिय महिला रामप्यारी ध्रुव, लक्ष्मी सिंद्राम, अमर कंवर, प्रमोद कौशिक, पूर्व सरपंच झाबर चंद्रपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि आज जनपद पंचायत करतला पाली एवं पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम पंचायतों में भी अटल डिजिटल सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया है। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य,सरपंच स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
बांकीमोंगरा:– कोरबा जिले के बांकीमोंगरा क्षेत्र के हृदय स्थल वार्ड क्रमांक 10 बांकीमोंगरा में आज देश के महान सपूत और पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के की प्रतिमा का विधि-विधान के साथ अनावरण किया गया।
आज दिनांक 25 दिसंबर को छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा पूरे प्रदेशभर में अटल चौकों का वर्चुअल के माध्यम से भव्य उद्घाटन किया गया है। प्रदेश के अन्य शहरों और नगरों में भारी उत्साह और जनभागीदारी देखने को मिला। इसी कड़ी में बांकीमोंगरा में भी देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म शताब्दी पर मुर्ति अन्वरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस गौरवपूर्ण अवसर पर कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रेमचंद पटेल, नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा, उपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री कंवर, भाजयुमो छत्तीसगढ़ प्रदेश पूर्व कोषाध्यक्ष विकास झा, बांकीमोंगरा भाजपा मंडल अध्यक्ष उदय शर्मा सहित स्थानीय पार्षदगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नेतागण, वरिष्ठ नागरिक, गणमान्य नागरिक और भारी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
विधायक, पालिका अध्यक्ष सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से प्रतिमा का अनावरण किया और अटल जी के योगदान को याद करते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने कहा कि “अटल बाजपेई केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि एक युगपुरुष थे। उनकी प्रतिमा हमें सदैव राष्ट्रसेवा और सिद्धांतों पर अडिग रहने की प्रेरणा देती रहेगी।” वहीं पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा ने बांकीमोंगरा की धरा पर इस प्रतिमा की स्थापना को क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक पल बताया। मुर्ति अनावरण के पश्चात अतिथियों और उपस्थित जनसमूह ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस पूरे कार्यक्रम के दौरान अटल जी के अमर गीतों और उनके ओजस्वी भाषणों को याद किया गया, जिससे वातावरण देशभक्ति के रंग में सराबोर रहा।
वहीं जनप्रतिनिधियों ने इस अवसर पर अटल जी के सपनों के अनुरूप क्षेत्र के विकास का संकल्प दोहराया।
इस अवसर नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के अधिकारीगण, कर्मचारीगण, क्षेत्र के पत्रकार भी उपस्थित रहे। अन्त में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा विधायक, पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित अन्य वरिष्ठजनों का महामाला से भव्य स्वागत किया गया।
कोरबा। जिले के दूरस्थ वनाँचल स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिमगा, विकासखण्ड-पोड़ीउपरोड़ा में 25 दिसम्बर 2025 को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयंती सुशासन दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों के मध्य विविध कार्यक्रम एवं परिचर्चा आयोजित की गई।
इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य सतीश प्रकाश सिंह ने विद्यार्थियों को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेयी जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं के बारें में बताते हुए उनके आदर्शो को आत्मसात कर राष्ट्र और समाज के हित में कार्य करने को प्रेरित किये।