Connect with us

कोरबा

बिलासपुर में विशुद्ध आयुर्वेदा-केरला पंचकर्म क्लीनिक का भव्य शुभारंभ,क्लीनिक को मिल रहा अच्छा प्रतिसाद

Published

on


कोरबा/ बिलासपुर । कोरबा की प्रसिद्ध पंचकर्म चिकित्सा विशेषज्ञ एवं आयुर्वेद सदन- पंचकर्म चिकित्सालय टीपी नगर कोरबा की डायरेक्टर डॉ. मनीषा सिंह की बड़ी बहू डॉ. सोनिया सिंह के संचालन में बिलासपुर में भी आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सालय का शुभारंभ किया गया। चिकित्सालय का नाम विशुद्ध आयुर्वेदा- केरला पंचकर्म क्लीनिक रखा गया है।


मंगला चौक बिलासपुर में पंचकर्म चिकित्सालय का शुभारंभ 06 मार्च 2025 को शुभ मुहूर्त में किया गया और विद्वान आचार्यों एवं गायत्री परिवार के पंडितों के दिव्य मंत्रोच्चार के साथ क्लीनिक का शुभारंभ किया गया।
डॉ. मनीषा- कन्हैय्या सिंह ने फीता काटकर किया शुभारंभ


डॉ. सोनिया सिंह ने आयुर्वेद में एमडी करने के बाद आयुर्वेद को बढ़ाने के लिए तथा इसे जन-जन तक पहुंचाने के लिए मंगलाचौक बिलासपुर मेंं विशुद्ध आयुर्वेदा -केरला पंचकर्म क्लीनिक का संचालन प्रारंभ किया। उक्त क्लीनिक का शुभारंभ पंचकर्मचिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. मनीषा सिंह एवं सेवानिवृत्त एसईसीएल अधिकारी कन्हैय्या सिंह ने फीता काटकर किया। इसके पूर्व गायत्री मंत्रोच्चार के साथ सपरिवार भगवान धनवंतरी की पूजा अर्चना के साथ आशीर्वाद मंागा और कहा कि आयुर्वेद से लोगों का हर दर्द और बीमारी का निवारण हो और सबको निरोगी काया मिले और सबका जीवन खुशहाल हो।
क्लीनिक को मिल रहा अच्छा प्रतिसाद


मंगला चौक बिलासपुर में गत 06 मार्च को उद्घाटित विशुद्ध आयुर्वेदा- केरला पंचकर्म क्लीनिक को आसपास के क्षेत्रों से अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है और अल्प समय में ही क्लीनिक की कीर्ति बढऩे लगी है। डायरेक्टर डॉ. सोनिया सिंह ने बताया कि आज पर्यावरण खराब हो चला है और लोग इतने व्यस्त हो गए हैं कि उन्हें स्वयं के लिए समय निकालना मुश्किल हो गया है, जिसके कारण बीमारियां पैदा हो रही हैं। आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा से सभी क्रिटिकल बीमारियां ठीक हो जाती हैं। लोगों को अपना दिनचर्या अनुशासित होकर बनानी चाहिए और सुबह-शाम पैदल चलने के साथ योग का भी सहारा लेना चाहिए तथा अपना आहार-विहार सुव्यस्थित रखना चाहिए। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य धन सबसे बड़ा धन है और इसे जितना हो सके सुव्यस्थित दिनचर्या से बढ़ाना चाहिए, इससे दीर्घायु मिलती है।
हर बीमारी का ईलाज है पंचकर्म चिकित्सा-डॉ. सोनिया सिंह


विशुद्ध आयुर्वेदा-केरला पंचकर्म क्लीनिक की डायरेक्टर डॉ. सोनिया सिंह ने कहा कि आयुर्वेद पंचकर्म में सभी पुरानी बीमारियों का ईलाज संभव है। उन्होंने कहा कि पंचकर्म चिकित्सा का लाभ हर वर्ग के लोगों को लेना चाहिए। जो स्वस्थ हैं, उन्हें भी पंचकर्म थैरेपी लेने की आवश्यकता है, इससे जीवन दीर्घायु बनता है और बीमारी आने से पहले ही इसका ईलाज करने से ही मानव देह रूग्ण नहीं होती और शरीर में कांति आने के साथ शरीर की उम्र बढ़ जाती है और पारिवारिक जीवन खुशहाल बनता है। आज आयुर्वेद हर वर्ग का पसंदीदा चिकित्सा विधा बनता जा रहा है,क्योंकि इसमें साइड ईफेक्ट का डर नहीं रहता, जबकि एलोपैथी चिकित्सा में एक बीमारी ठीक करने के लिए अंग्रेजी दवाईयों का इस्तेमाल अधिक होने के कारण अन्य बीमारियां पैदा होती हैं। आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा से शरीर निरोगी होने के साथ दीर्घायु भी देता है और सभी बीमारियों को जड़ से खत्म करता है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कोरबा

आज सप्तमी:मां सर्वमंगला देवी का दर्शन करने सुबह से लगी श्रद्धालुओं की भीड़

Published

on


कोरबा। मां सर्वमंगला देवी मंदिर दुरपा कोरबा में आज सप्तमी पर मां कालरात्रि स्वरूपा आदिशक्ति जगत जननी मां सर्वमंगला की पूजा अर्चना एवं दर्शन करने अलसुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई और मंदिर परिसर जहां खचा-खच भरा हुआ था, वहीं श्रद्धालुओं की लंबी लाईन बनी हुई थी। आज सप्तमी होने के कारण कुछ ज्यादा ही लंबी लाईन बनी हुई थी। मां कालरात्रि स्वरूपा की पूजा अर्चना करने अलसुबह से ही हजारों श्रद्धालु मां सर्वमंगला मंदिर पहुंचे।
चैत्र शुक्ल सप्तमी: आज विशेष महाश्रृंगार रात्रि 11 बजे


मां सर्वमंगला देवी मंदिर दुरपा के प्रबंधक एवं पुजारी नमन पांडेय (नन्हा महाराज) ने बताया कि नवरात्रि की सप्तमी का विशेष महत्व होता है।मां कालरात्रि की पूजा से विजय की प्राप्ति होती है। आज रात्रि 11 बजे मां सर्वमंगला देवी का महाश्रृंगार किया जाएगा और विशेष हवन पूजन के साथ कालरात्रि स्वरूपा मां सर्वमंगला की पूजा अर्चना की जाएगी। श्री पांडेय ने बताया मां कालरात्रि गुड़, फल बेहद पसंद है और भक्तगण गुड़ एवं फल का भोग लगाकर पूजा अर्चना कर सकते हैं, इससे विशेष फल की प्राप्ति होती है।
कल महाअष्टमी: हवन-पूजन के साथ ज्योतिकलश का होगा विसर्जन


मां सर्वमंगला देवी मंदिर में कल पूण्य मुहूर्त पर ज्योतिकलश का विसर्जन किया जाएगा, इसके पूर्व राजपुरोहित पंडित नमन पांडेय परिवार सहित ज्योतिकलश की विधिवत पूजा अर्चना आचार्यों के सानिध्य में करेंगे और हवन पूजन के साथ नवरात्रि के सभी धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण कर संध्याकालीन बेला में जवांरा विसर्जन किया जाएगा।

Continue Reading

कोरबा

कोयला लदा ट्रेलर पलटा, साइकिल सवार की मौत:कोरबा में टिफिन लेकर काम पर निकला था मजदूर; घर लौटते समय ट्रक ने रौंद दिया

Published

on

कोरबा । कोरबा के विजयनगर बाईपास मार्ग पर गुरुवार शाम सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। कोयला लदा ट्रेलर कोयला साइडिंग से निकलते समय अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में साइकिल सवार उसकी चपेट में आ गया।

मामला दीपका थाना क्षेत्र का है। मृतक की पहचान जवाली गांव के धंनसाय (40) के रूप में हुई। वह रोजी-मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। सुबह वह साइकिल पर टिफिन लेकर निकला था और घर लौटते समय यह हादसा हुआ।

कोयला लदा होने के कारण ट्रेलर अनियंत्रित हुआ

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेलर की रफ्तार अधिक थी। कोयला लदा होने के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया। साइकिल सवार सड़क किनारे से जा रहा था।

हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। स्थानीय लोगों ने दीपका थाना पुलिस को सूचना दी।

कोयला लदा ट्रेलर पलटा

कोयला लदा ट्रेलर पलटा

ट्रेलर चालक को मामूली चोट

हादसे का शिकार हुआ ट्रेलर (वाहन नंबर CG 10 BB 6794) PRL (पांडे रोड लायंस) कंपनी का है और यह बिलासपुर की गाड़ी बताई जा रही है। हादसे में ट्रेलर चालक को मामूली चोट आई है।

दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू के मुताबिक, सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। परिजनों का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Continue Reading

कोरबा

स्वास्थ्य शिविर में लगा पूर्व CM भूपेश बघेल का बैनर:कोरबा में 1 साल बाद भी नहीं बदले गए होर्डिंग-बैनर; लोगों ने ली चुटकी

Published

on

कोरबा। जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई है। स्वास्थ्य केंद्र पसान में मंगलवार को आयोजित स्वास्थ्य शिविर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तस्वीर वाले पुराने होर्डिंग-बैनर लगे मिले।

सरकार बदले एक साल से ज्यादा हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। विभाग में योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए अलग से कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। आईईसी कोऑर्डिनेटर भी तैनात हैं।

स्वास्थ्य केंद्र पसान में लगे स्वास्थ्य शिविर में पूर्व मुख्यमंत्री की तस्वीर लगी मिली।

स्वास्थ्य केंद्र पसान में लगे स्वास्थ्य शिविर में पूर्व मुख्यमंत्री की तस्वीर लगी मिली।

पुराने बैनर पर लोगों ने ली चुटकी

इन कर्मचारियों का मुख्य काम विभाग की गतिविधियों का प्रचार-प्रसार करना है। फिर भी पुराने बैनर नहीं बदले गए। शिविर में लगे बैनर पर पूर्व मुख्यमंत्री की तस्वीर देखकर लोग चुटकी ले रहे हैं।

अधिकारियों ने नहीं किया निरीक्षण

स्थानीय लोगों का कहना है कि चिकित्सा विभाग के सीएमएचओ और बीएमओ पोड़ी उपरोड़ा डॉ. दीपक सिंह ने शायद स्वास्थ्य केंद्र पसान का निरीक्षण नहीं किया है। अगर निरीक्षण होता तो इस लापरवाही पर कार्रवाई होती।

Continue Reading
Advertisement

Trending