Connect with us

कोरबा

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत गोढ़ी, चोरभट्ठी, पोटापानी और पोंडीकला में जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन कल

Published

on

कोरबा । धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत 18 जून को विकासखंड कोरबा के ग्राम गोढ़ी कलस्टर में सम्मिलित ग्राम बेंदरकोना, डुमरडीह, भुलसीडीह, बुंदेली, गोढ़ी, गोड़मा, केसला, करमंदी, आंछीमार, करूमौहा, केराकछार, दरगा, मौहार, केरवा, ढेंगुरडीह, नकटीखार, पण्डरीपानी, पतरापाली, टेवानारा और ग्राम ठाकुरखेता के लिए हाईस्कूल गोढ़ी में जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन किया गया है। इसी तरह विकासखंड करतला के ग्राम चोरभट्ठी कलस्टर में सम्मिलित ग्राम चोरभट्ठी, कछार, कलगामार, तराईमार, चांपा, मदवानी और चारमार के लिये ग्राम चोरभट्ठी, विकासखंड पाली के ग्राम पोटापानी कलस्टर में सम्मिलित ग्राम पोटापानी, डूमरकछार, अलगीडांड, बगधरीडांड, माखनपुर, बनबांधा और मादन के लिए ग्राम पोटापानी और विकासखंड पोंड़ीउपरोड़ा के ग्राम पोंड़ीकला कलस्टर में सम्मिलित ग्राम पनगंवा, समलाई, पिपरिया, पोंड़ीकला, धौंरामुड़ा, पुटीपखना, बीजाडांड, सेन्हा, बेलहिया, सिर्री के लिए ग्राम पोंड़ीकला में जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविर आयोजित किया जायेगा। शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जनधन खाता, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम मातृत्व वंदना योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र, उज्जवला योजना आदि सेवाओं के प्रदाय हेतु कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही लोगों को सिकलसेल बीमारी तथा उससे संबंधित जांच हेतु जागरूक किया जायेगा।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कोरबा

जबरन खदान विस्तार के खिलाफ आक्रोश : भूविस्थापितों ने सीजीएम गेवरा कार्यालय का 6 घंटे तक किया घेराव

Published

on

कोरबा/गेवरा। जबरन खदान विस्तार के खिलाफ भूविस्थापितों का आक्रोश कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। आज भूविस्थापितों ने जबरन खदान विस्तार के खिलाफ एवं पुनर्वास तथा रोजगार की मांग को लेकर किसान सभा के बैनरतले सीजीएम आफिस गेवरा का घेराव कर दिया। घेराव करीब 6 घंटे चला। घेराव के बाद किसान सभा ने खदान विस्तार पर रोक लगाने की मांग को लेकर एसईसीएल को ज्ञापन सौंपा।
सभी खातेदारों को रोजगार देना होगा-प्रशांत झा
छत्तीसगढ़ किसान सभा के नेतृत्व में भूविस्थापितों ने रोजगार, बसाहट एवं पर्याप्त मुआवजा की मांग को लेकर गेवरा आफिस का घेराव किया और 6 घंटे तक एसईसीएल सीजीएम आफिस गेवरा का काम ठप्प कर दिया। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए प्रदेश संयुक्त सचिव प्रशांत झा ने कहा कि हम एसईसीएल अधिकारियों को मनमानी नहीं करने देंगे और इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी छोटे खातेदारों को भी रोजगार देना होगा। हम एकजुट हैं और एसईसीएल की मनमानी नहीं सहेंगे।
समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन – दीपक साहू
किसान सभा के जिला सचिव दीपक साहू ने भी आंदोलन को संबोधित किया और कहा कि प्रत्येक खातेदारों को स्थायी नौकरी देनी होगी। विस्थापितों को सुविधायुक्त बसाहट देना होगा, नहीं तो बड़ा आंदोलन करने के लिए हम बाध्य होंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भूविस्थापित उपस्थित थे।
एसईसीएल को सौंपा ज्ञापन


घेराव करने के बाद भूविस्थापितों ने एसईसीएल प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा, जिसमें जनपद सदस्य नेहा सिंह तंवर, रलिया सरपंच बिष्णु बिंझवार, शिवकुमारी सहित बड़ी संख्या में भूविस्थापित शामिल थे।

Continue Reading

कोरबा

एस डी साहू बने निर्विरोध साहू संघ के तहसील अध्यक्ष, ईश्वरी साहू सचिव

Published

on

कोरबा/पाली। जिले की पाली ब्लाक अंतर्गत ग्राम पोड़ी में गत 5 अक्टूबर को तहसील साहू संघ का चुनाव सम्पन्न हुआ। चुनाव अधिकारी बलभद्र साहू की उपस्थिति में पदधिकारियों की चयन प्रक्रिया प्रारंभ हुई, जिसमें पोड़ी, पाली, नुनेरा, लाफा, पोलमी सहित तहसील पाली अंतर्गत आने वाले ग्रामों से स्वजातीय बंधुओं ने भाग लिया। चुनाव प्रक्रिया की जरूरत ही नहीं पड़ी और एसडी साहू को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया, वहीं श्रीमती ईश्वरी को सचिव घोषित किया गया। लक्ष्मी प्रसाद साहू एवं श्रीमती अनूपा साहू को उपाध्यक्ष, लव साहू को संगठन सचिव बनाया गया।
जिला अध्यक्ष एवं चुनाव अधिकारी ने टीम के नए सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि एसडी साहू के नेतृत्व में समाज एकजुट होगा और संगठन को और मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि महिलाएं भी समाजसेवा क्षेत्र में आगे आए और समाज को नई दिशा दें।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष एसडी साहू ने उपस्थित लोगों का अभिवादन किया और कहा कि उनका जो भरोसा जताया गया है, वे अपने पद की गरीमा को बढ़ाएंगे और सामाजिक संगठन को और मजबूती प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे और हम सब मिलकर समाज को नए शिखर पर पहुंचाएंगे।

Continue Reading

कोरबा

लायंस क्लब ऑफ कोरबा द्वारा सेवा सप्ताह के अंतिम दिन में मनोरोग, रोड सेफ्टी कार्यशाला के साथ सेवा सप्ताह का समापन

Published

on

कोरबा। लायंस क्लब ऑफ कोरबा द्वारा सेवा सप्ताह के अंतिम दिवस में आज दिनांक 8 अक्टूबर बुधवार को लायंस इंग्लिश स्कूल टीपी नगर के आडिटोरियम में प्रात: 11 बजे से मनोरोग संबंधी जानकारी, यातायात सुरक्षा जानकारी एवं समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मनोरोग संबंधी जानकारी डॉ. निलीमा महापात्रों द्वारा दिया गया। मनोज राठौर एवं उनके सहायोगी टीम द्वारा यातायात से संबधित जानकारी एवं उनके नियमों से बच्चों को अवगत कराया व सभी को उसके नियमों का पूर्ण रुप से पालन करने के लिए कहा। उपस्थित सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ व मोमेंटो भेेंटकर सम्मानित किया गया। अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष लायन रोहित राजवाड़े द्वारा किया गया। मनोरोग संबंधी कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर लायन मधु पाण्डेय, लायन मनमोहन यादव, लायन मीना सिंह, लायन -शहनाज शेख रहे एवं सुरक्षा संबंधी कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर लायन संतोष खरे, लायन कामायनी दुबे, लायन मनोज अग्रवाल, लायन गोपाल अग्रवाल (डीडीएम), लायन जितेन्द्र अग्रवाल, लायन महेन्द्र -शार्मा रहे।
कार्यक्रम में पीएमजेएफ लायन अग्रवाल, लायन रविशंकर सिंह, एमजेएफ लायन एस.के. अग्रवाल, एमजेएफ लायन राजकुमार अग्रवाल (श्वेता), लायन राजकुमार अग्रवाल (उत्सव), लायन संतोष खरे, लायन मधु पाण्डेय, लायन मनमोहन यादव, लायन बृजमोहन -शार्मा, लायन जसपाल सिंह, लायन रमेश शर्मा, प्राचार्य रमेश शर्मा, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Continue Reading
Advertisement

Trending