Connect with us

देश

UP- बाराबंकी के अवसानेश्वर मंदिर में भगदड़, 2 की मौत

Published

on

जलाभिषेक के दौरान करंट फैलने से हादसा, 29 घायल

बाराबंकी,एजेंसी। यूपी में बाराबंकी के अवसानेश्वर महादेव मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार को भगदड़ मच गई। हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, 29 लोग घायल हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि रविवार रात 2.30 बजे जलाभिषेक के दौरान मंदिर परिसर में अचानक करंट फैलने से हादसा हुआ। भागने के दौरान लोग एक-दूसरे को कुचलते चले गए। डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने घटना को लेकर डीएम से 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी है।

CMO अवधेश यादव ने बताया- हादसे के बाद पुलिसकर्मी एंबुलेंस से 29 लोगों को हैदरगढ़ सीएचसी लेकर आए। 9 को त्रिवेदीगंज और 6 को कोठी सीएचसी भेजा गया। 5 गंभीर घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। अब तक दो की मौत हुई है।

डीएम शशांक त्रिपाठी ने बताया- कुछ बंदर बिजली के तार पर कूद गए थे, जिससे तार टूटकर मंदिर परिसर के टीनशेड पर गिर गया। इसी कारण करंट फैल गया। करंट लगने से प्रशांत कुमार (16) और रमेश कुमार (35) की मौत हुई है।

योगी सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। अवसानेश्वर मंदिर जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के वक्त लाइन में करीब 3 हजार लोग दर्शन के लिए लगे हुए थे।

बता दें कि रविवार सुबह हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भी भगदड़ मच गई थी। इसमें 8 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

भगदड़ के बाद की तस्वीरें…

मंदिर में करंट लगने के बाद दो लोग जमीन पर गिरकर अचेत हो गए। तस्वीर में गंभीर रूप से घायलों को CPR देकर लोगों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

मंदिर में करंट लगने के बाद दो लोग जमीन पर गिरकर अचेत हो गए। तस्वीर में गंभीर रूप से घायलों को CPR देकर लोगों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

हादसे के बाद त्रिवेदीगंज सीएचसी में 9 घायलों को लाया गया। एक घायल युवक के पैर में मसाज करते परिजन।

हादसे के बाद त्रिवेदीगंज सीएचसी में 9 घायलों को लाया गया। एक घायल युवक के पैर में मसाज करते परिजन।

हादसे से थोड़ी देर पहले की तस्वीर है। 3 हजार से ज्यादा लोग दर्शन के लिए लाइन में लगे हुए थे।

हादसे से थोड़ी देर पहले की तस्वीर है। 3 हजार से ज्यादा लोग दर्शन के लिए लाइन में लगे हुए थे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खेल

पीएम मोदी का ओलंपिक सपना: 2036 में युवा लाएंगे मेडल, खेल महोत्सव बनेगा प्रतिभा का मंच

Published

on

नई दिल्ली,एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार ने एक ऐसा तंत्र बनाया है जो खिलाड़ियों के चयन के मानदंडों में कौशल और प्रतिभा को प्राथमिकता देता है, जिससे कम उम्र में ही शीर्ष पर पहुंचने का रास्ता खुल गया है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने खिलाड़ियों के लिए “असीमित अवसर” खोल दिए हैं। सांसद खेल महोत्सव के समापन समारोह को वर्चुअल रूप से संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज खेलों में अवसर सीमित नहीं हैं; वे असीमित हैं। आज देश में एक ऐसा तंत्र बन गया है जहां चयन सिफारिश या अधिकार के आधार पर नहीं, बल्कि कौशल और प्रतिभा के आधार पर होता है। आज सबसे गरीब परिवारों का बच्चा भी कम उम्र में ही शीर्ष पर पहुंच सकता है।

पीएम मोदी ने 2036 ओलंपिक के लिए बोली हासिल करने के देश के प्रयासों पर जोर दिया और युवाओं को देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि संसद खेल महोत्सव प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र से ऐसी प्रतिभाओं की पहचान कर सकता है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमक सकती हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आगामी वर्षों में भारत कई बड़े खेल आयोजनों की मेजबानी करने जा रहा है। 2030 में भारत अहमदाबाद में राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी करेगा। यह आप जैसे युवा खिलाड़ियों के लिए एक शानदार अवसर होगा। इतना ही नहीं, भारत 2036 में सबसे बड़े खेल आयोजन, ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए भी प्रयासरत है। आज जो 10 या 12 वर्ष के हैं, वे 2036 के ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि हमें उन्हें ढूंढना होगा, उनका पोषण करना होगा और उन्हें अभी राष्ट्रीय मंच पर लाना होगा। मध्य प्रदेश खेल महोत्सव इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। इसलिए मैं आज सभी सांसदों से कहना चाहता हूं: यह एक बड़ी जिम्मेदारी है। अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में उन प्रतिभाओं की पहचान करें जो ओलंपिक सहित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन कर सकें। उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करें। उनका मार्गदर्शन करें। प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों को तिरंगे का सम्मान करने की याद दिलाई और अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को खेलने और देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रोत्साहित करें।

उन्होंने आगे कहा कि आज मैं देश के हर खिलाड़ी से कहना चाहता हूँ। आप सिर्फ अपनी जीत के लिए नहीं खेल रहे हैं। आप देश के लिए, तिरंगे के गौरव और सम्मान के लिए खेल रहे हैं। मैं हर अभिभावक से भी अपील करता हूँ कि अपने बच्चों को खेलने के लिए प्रोत्साहित करें, उन्हें खेलने के अवसर दें… क्योंकि खेल सिर्फ सीखने का हिस्सा नहीं है। यह स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन के लिए भी आवश्यक है। संसद खेल महोत्सव का आयोजन 23 से 25 दिसंबर तक किया गया।

Continue Reading

खेल

Ashish Limaye का कमाल: साधारण परिवार से आकर एशियाई गोल्ड जीतकर भारत को दी नई पहचान, घुड़सवारी का बढ़ा क्रेज़

Published

on

पुणे,एजेंसी। भारत में अब घुड़सवारी केवल शौकिया खेल नहीं रह गया है, बल्कि यह धीरे-धीरे अपनी मजबूत पहचान बना रहा है। इसी बदलाव की सबसे बड़ी मिसाल बने हैं एशियन गोल्ड मेडलिस्ट आशीष लिमये, जिन्होंने हाल ही में एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है।

गौरतलब है कि पुणे निवासी आशीष का सफर बेहद साधारण हालात से शुरू हुआ था। बचपन में वे एक टांगेवाले के घोड़ों की सवारी किया करते थे और वहीं से उन्हें घुड़सवारी से लगाव हुआ। महज 10 साल की उम्र में उन्होंने तय कर लिया था कि यही उनका रास्ता है। इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने पूरी तरह इस खेल को अपनाया और आज वे देश के शीर्ष इवेंटिंग राइडर्स में गिने जाते हैं।

एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के बाद आशीष ने कहा कि यह उनके लिए सपने के सच होने जैसा है। उनके मुताबिक इस सफर में सबसे बड़ी चुनौती आर्थिक रही, लेकिन सही लोगों का साथ मिलने से रास्ता आसान होता गया।

मौजूद जानकारी के अनुसार, एम्बेसी इंटरनेशनल राइडिंग स्कूल के डायरेक्टर सिल्वा स्टोराई का मानना है कि इस जीत ने देश के युवाओं को एक नया विकल्प दिया है। उनका कहना है कि अब क्रिकेट के अलावा भी बच्चे घुड़सवारी जैसे खेलों की ओर आकर्षित हो रहे हैं।

इस पूरी यात्रा में बेंगलुरु के उद्योगपति जीतू वीरवानी की भूमिका भी अहम रही है। उन्होंने 1996 में एम्बेसी राइडिंग स्कूल की शुरुआत की थी, ताकि यह खेल आम भारतीयों तक पहुंच सके। वीरवानी का मानना है कि संसाधनों और सही प्रशिक्षण से भारत इस खेल में भी दुनिया के शीर्ष देशों में शामिल हो सकता है।

बता दें कि इसी संस्थान से ओलंपियन फवाद मिर्ज़ा जैसे खिलाड़ी भी निकले हैं, जिन्होंने भारत को 20 साल बाद ओलंपिक में प्रतिनिधित्व दिलाया था। आज भी एम्बेसी राइडिंग स्कूल जूनियर नेशनल चैंपियनशिप जैसे आयोजनों के जरिए जमीनी स्तर पर खेल को मजबूत कर रहा है।

हालांकि, खेल प्रशासन से जुड़ी चुनौतियां अब भी बनी हुई हैं, लेकिन निजी संस्थानों की पहल भारतीय घुड़सवारी को आगे बढ़ा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि जिस तरह युवा खिलाड़ियों में जुनून और संसाधनों का मेल दिख रहा है, आने वाले वर्षों में भारत इस खेल में भी वैश्विक ताकत बन सकता है।

Continue Reading

देश

‘Drishyam 3’ से अक्षय खन्ना आउट; जयदीप अहलावत की एंट्री पर प्रोड्यूसर का बड़ा बयान, ‘बेहतर एक्टर और इंसान मिला’

Published

on

मुंबई, एजेंसी। अजय देवगन स्टारर ‘दृश्यम’ फिल्म का क्रेज फैंस के सिर पर चढ़ा हुआ है। इस फिल्म के दूसरा पार्ट भी चुका हैं, अब अगले साल 2 अक्टूबर, 2026 को ‘दृश्यम 3’ रिलीज होने के लिए तैयार है। दृश्यम 3 को लेकर फैंस भी काफी एक्ससाइटेड नजर आ रहे हैं। लेकिन इस बीच एक खबर आई हैं कि इस फिल्म से अक्षय खन्ना को एग्जिट कर दिया है, जिसके बाद दर्शक भी थोड़ा दुखी नजर आ रहे हैं। दरअसल, पक्की खबर तो यह है कि ‘पाताल लोक’ के एक्टर जयदीप अहलावत अब इस मूवी नजर आ सकते हैं। जयदीप अहलावत ने ‘धुरंधर’ एक्टर को रिप्लेस किया है और इसकी पुष्टि खुद प्रोड्यूसर कुमार मंगत ने की है।

इस बार अजय देवगन की ‘दृश्यम 3’ में श्रिया सरन, तब्बू और इशिता दत्ता बतौर स्टारकास्ट नजर आने वाली है। फिल्म की कहानी कुछ ज्यादा ही रोमांचक होने वाली है, जैसा कि इसके टीजर में एक्टर ने बताया था। लेकिन अब यह चर्चा हो रही है कि फीस के कारण अक्षय खन्ना जो दूसरे पार्ट में पुलिस के रोल में दिखे थे, वो नहीं होंगे। उन्होंने अपने कदम पीछे ले लिए हैं।

जयदीप अहलावत ने किया अक्षय खन्ना को रिप्लेस

बॉलीवुड हंगामा से बातचीत के दौरान फिल्म के प्रोड्यूसर कुमार मंगत ने पुष्टि की है कि जयदीप अहलावत ‘दृश्यम 3’ में शामिल होंगे। ‘दृश्यम एक बहुत बड़ा ब्रांड है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि अक्षय फिल्म में हैं या नहीं। अब अक्षय खन्ना की जगह जयदीप अहलावत को रिप्लेस किया है। भगवान की कृपा से हमें अक्षय से बेहतर एक्टर मिला है औऱ सबसे जरुरी बात, अक्षय से बेहतर इंसान भी मिला है। मैंने जयदीप के करियर की शुरुआती फिल्मों में से एक, आक्रोश (2010) का निर्माण किया था। मुझे अक्षय खन्ना के व्यवहार के कारण नुकसान उठाना पड़ा है। मैं कानूनी कार्रवाई करने जा रहा हूं। मैंने उन्हें पहले ही कानूनी नोटिस भेज दिया है और अभी तक उन्होने इसका जवाब नहीं दिया है।’

‘दृश्यम 3’ में जयदीप अहलावत

पहले ही पिंकविला की रिपोर्ट में बताया गया था कि जयदीप अहलावत ने इस फिल्म में लिया जा सकता है। प्रोडक्शन से जुड़े एक सोर्स के हवाले से बताया है कि ‘जयदीप जनवरी 2026 में दृश्यम 3 की शूटिंग शुरू करेंगे। एक्टर को एक मुख्य भूमिका के लिए चुना गया है जो कहानी में एक नया मोड़ लेकर आएगी और दर्शकों के लिए कहानी को और रोमांचक बनाएगी।’

दृश्यम 3 अजय-तब्बू की लड़ाई देखने को मिलेंगी

अजय देवगन एक बार फिर विजय सालगांवकर के किरदार में नजर आएंगे, जबकि तब्बू आईजी मीरा देशमुख की भूमिका निभाती दिखेंगी। दोनों के बीच दिमागी चालों और रणनीति की जंग फिर से देखने को मिलेगी। बेटे की मौत का रहस्य अब तक पूरी तरह उजागर नहीं हुआ है, इसी वजह से कहानी का तीसरा भाग और भी ज्यादा अहम और दिलचस्प माना जा रहा है।

Continue Reading
Advertisement

Trending