कोरबा
(कोरबा) एम.पी. नगर विस्तार में रिक्त जमीनों को गंदगी से मुक्त करने बनेगें मिनी गार्डन
Published
4 weeks agoon
By
Divya Akash
- लोगों को मिलेगी सुविधा
- छोटी दुकानें बनाकर कामर्शियल लेन बनाने की कार्ययोजना पर होगा कार्य
- सी.एण्ड डी. वेस्ट व उद्यान से जुड़ी समस्याओं पर दिए त्वरित कार्यवाही के निर्देश
- कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा के पं. रविशंकर नगर जोनांतर्गत आने वाले महाराणा प्रताप नगर विस्तार में स्थित सामुदायिक भवन के पास व एक अन्य स्थान पर स्थित रिक्त जमीनों को गंदगी मुक्त किए जाने व वहॉं के निवासियों की मांग व सुविधा के मद्देनजर मिनी गार्डन का निर्माण किया जाएगा तथा पूर्व में स्थापित उद्यानों की व्यवस्थाएं सुधारी जाएगी। इसी प्रकार घंटाघर मुड़ापार रोड पर रिक्त भूमि में छोटी दुकानों का निर्माण कर कामर्शियल लेन बनाए जाने की कार्ययोजना पर भी कार्य किया जाएगा, साथ ही बरसात के बाद जीर्ण सड़कों का डामरीकरण व सुदृढ़ीकरण का कार्य भी होगा। आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने एम.पी. नगर में भ्रमण के दौरान उक्ताशय के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए।
- आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने अपने नियमित प्रातः भ्रमण के दौरान अधिकारियों की टीम के साथ महाराणा प्रतापनगर आवासीय क्षेत्र में डोर-टू-डोर भ्रमण कर वहॉं की साफ-सफाई व्यवस्था, सड़क, नाली, अतिक्रमण, अवैध कब्जा, सी.एण्ड डी. वेस्ट एवं उद्यान आदि से जुड़ी विविध समस्याओं का अवलोकन किया। इस मौके पर आयुक्त श्री पाण्डेय ने वहां के नागरिकों की मांग एवं खाली पड़ी रिक्त जमीनों को गंदगी से मुक्त करने हेतु 02 स्थानों पर मिनी गार्डन का निर्माण किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसी प्रकार घंटाघर से मुड़ापार की ओर जाने वाली सड़क के किनारे रिक्त जमीन में समय-समय पर होने वाले अतिक्रमण, अवैध कब्जों व अस्थाई दखल की समस्या को दूर करने हेतु वहॉं पर छोटी दुकानों का निर्माण एवं इन दुकानों को छोटे व्यवसायियों को आबंटित कर एक कामर्शियल लेन बनाने की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। इसी प्रकार एम.पी. नगर मुख्य मार्ग पर बना ली गई अवैध गुमठियों व अवैध कब्जों के स्थान पर दुकान बनाकर छोटे व्यवसायियों को आबंटित किए जाने की योजना पर भी कार्य करने को कहा। भ्रमण के दौरान अपर आयुक्त विनय मिश्रा, जोन कमिश्नर प्रकाश चन्द्रा, स्वास्थ्य अधिकारी संजय तिवारी, जनसंपर्क अधिकारी रावेन्द्र सिंह, पूर्व पार्षद दिनेश वैष्णव, उप जोन प्रभारी अविनाश जायसवाल, सहायक अभियंता गोयल सिंह विमल, आकाश अग्रवाल, किरण साहू, रामप्रसाद मिर्री आदि के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
- एम.पी. नगर मुख्य उद्यान के सामने होगा सौदंर्यीकरण
उल्लेखनीय है कि महाराणा प्रताप नगर मुख्य उद्यान के सामने पूर्व में दर्जनों अवैध गुमठियॉं बन गई थी व अतिक्रमण कर लिया गया था, जिसे वहॉं के नागरिकों की मांग पर निगम प्रशासन द्वारा हटाया गया था, अब उक्त स्थल पर सौदंर्यीकरण कर उसे आकर्षक स्वरूप दिया जाएगा। आयुक्त श्री पाण्डेय ने उक्त स्थल का निरीक्षण करते हुए उद्यान की बाउण्ड्रीवाल व मुख्य मार्ग के बीच के स्थल को ग्रील, टाईल्स व ग्रीनरी से सुरक्षित करते हुए थीम आधारित पेंटिंग के माध्यम से वहॉं का सौदंर्यीकरण किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। - कबाड़ डम्प कर फैलाई गंदगी, अब होगी कार्यवाही
एम.पी. नगर स्थित अटल आवास में मुख्य मार्ग के किनारे कबाड़ डम्प कर कबाड़ी द्वारा वहॉं गंदगी फैलाई गई है, जिसे निगम अमले द्वारा कई बार कड़ी समझाईश दी गई तथा कबाड़ डम्प करने से मना किया गया, परंतु कबाड़ व्यवसायी द्वारा निरंतर वहॉं गंदगी की जा रही है। आयुक्त श्री पाण्डेय ने इसे गंभीरता से लेते हुए अवैध रूप से चलाई जा रही, कबाड़ की दुकान को सील करने की कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार घंटाघर से मुड़ापार रोड से अंदर अटल आवास की ओर जाने वाली सड़क पर कबाड़ व्यवसायी द्वारा गंदगी की जा रही हे, इसे भी क्लीयर कराने व समुचित कार्यवाही किए जाने के निर्देश भी आयुक्त श्री पाण्डेय ने अधिकारियों को दिए। - सी.एण्ड डी. वेस्ट की डम्पिंग पर करें कार्यवाही
भ्रमण के दौरान आयुक्त श्री पाण्डेय ने पाया कि उक्त आवासीय क्षेत्र में अनेक स्थलों पर नए भवनों का निर्माण किया जा रहा है तथा उनके द्वारा सड़क पर ही सी.एण्ड डी. वेस्ट व भवन निर्माण सामग्री डम्प कर दी गई है, जिससे सड़कों में आवागमन बाधित हो रहा है। आयुक्त श्री पाण्डेय ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्मित किए जा रहे भवनों की अनुज्ञा निगम से प्राप्त की गई है या नहीं, इसका परीक्षण कराएं, यदि बिना अनुमति प्राप्त किए भवन निर्माण हो रहा है तो नियमानुसार कार्यवाही करें। उन्होने निर्देशित करते हुए कहा कि सी.एण्ड डी. वेस्ट व भवन निर्माण सामग्री को सड़क पर डम्प करने वालों पर अर्थदण्ड आरोपित करें तथा सी.एण्ड डी. वेस्ट व सामग्रियों को सड़क से हटवाएं। - डोर-टू-डोर पहुंचकर ली सफाई कार्यो की जानकारी
आयुक्त श्री पाण्डेय ने उक्त आवासीय क्षेत्र का डोर-टू-डोर भ्रमण कर वहॉं की गृहणियों व नागरिकों से निगम के सफाई कार्यो की जानकारी ली तथा उनसे पूछा कि नियमित रूप से सफाई होती है या नहीं, कचरा लेने के लिए स्वच्छता दीदियॉं समय पर आती है या नहीं, इस पर वहॉं के रहवासियों ने बताया कि नियमित सफाई होती है तथा निर्धारित समय प्रातः 08 बजे कचरा लेने के लिए स्वच्छता दीदियॉं आती हैं, इस पर आयुक्त श्री पाण्डेय ने गृहणियों से आग्रह किया कि वे स्वच्छता दीदियों को सूखा व गीला कचरा पृथक-पृथक रूप से दें, जिससे कचरे के प्रबंधन में आसानी होगी। सफाई कार्या के निरीक्षण के दौरान कुछ कामगार निर्धारित ड्रेस में नहीं मिले, आयुक्त श्री पाण्डेय ने कड़ी हिदायत देते हुए सभी सफाई कामगारों को निर्धारित ड्रेस पहनकर ही काम पर आने के निर्देश दिए। - 03 सप्ताह में निर्माण पूर्ण कर संचालित कराएं कांजीघर
आयुक्त आशुतोष पाण्डेय जमनीपाली में निर्मित कराए जा रहे कांजी हाउस के निर्माण कार्य का अवलोकन किया, कार्यप्रगति का जायजा लिया, उन्होने कांजीहाउस के निर्माण कार्य में गति लाते हुए 03 सप्ताह के अंदर निर्माण कार्य पूरा करने व समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराते हुए कांजी हाउस का संचालन प्रारंभ किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस मौके पर अपर आयुक्त विनय मिश्रा, जोन कमिश्नर तपन तिवारी, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय तिवारी आदि के साथ अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

You may like
कोरबा
भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा के दर्शन
Published
23 hours agoon
September 18, 2025By
Divya Akash
माँगा जिलेवासियों के लिए आशीर्वाद
कोरबा। देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती के अवसर पर जिला असंगठित विद्युत कामगार कल्याण समिति कोरबा द्वारा घंटाघर के पास देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा जी की प्रतिमा स्थापना कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें पूरे विधिविधान के साथ पूजा अर्चना की गई। साथ ही इस कार्यक्रम में भजन संध्या का भी आयोजन किया गया था, जिसमे भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी, आमंत्रित किए गए थे। उनका कामगार संगठन के पदाधिकारी द्वारा स्वागत किया गया। श्री मोदी ने कार्यक्रम में शामिल होकर शिल्प देव भगवान विश्वकर्मा का दर्शन लाभ लिया और जिले वासियों के लिए सुख शांति समृद्धि की कामना करते हुए आशीर्वाद माँगा। भजन संध्या कार्यक्रम मे गायकों ने भजन, जसगीत और भक्ति गीतों की मधुर प्रस्तुति देकर पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया।

कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और श्रोताओं ने तालियों और जयघोष से कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी द्वारा किया गया। उन्होंने उपस्थित जनों को विश्वकर्मा जयंती की बधाई देते हुए कहा कि भगवान विश्वकर्मा द्वारा इस सृष्टि का निर्माण किया गया है, जिसमे पेड़, पौधे, नदी नाले, पहाड़ जैसे विभिन्न प्रकार के निर्माण शामिल है´, जिनका सृजन हमसे पहले किया गया है और इन सब के बाहर जो चीजे हमें देखने को मिल रही है जैसे भवन, सड़क इत्यादि वह कामगार संगठन जैसे लोगों के द्वारा बनाया गया है जिसमें भगवान विश्वकर्मा का अंश है।

इस संध्या भजन कार्यक्रम में नगर पालिका निगम की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, पार्षद नरेंद्र देवांगन, महामंत्री अजय विश्वकर्मा, मंडल अध्यक्ष राजेश राठौर,जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन गुप्ता, मंडल महामंत्री मिलाप बरेठ, नीरज ठाकुर, प्रवीण रत्नपारखी, रामकुमार राठौर, दीपक यादव, असंगठित विद्युत कामगार कल्याण समिति कोरबा के अध्यक्ष राजेश कुमार दुबे, समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण सहित भारी संख्या में श्रद्धालुजन शामिल हुये।

कोरबा
350 साला शहीदी शताब्दी नगर कीर्तन में शामिल हुए भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी
Published
23 hours agoon
September 18, 2025By
Divya Akash
गुरु ग्रंथ साहेब मे माथा टेक मांगी दुआएं
कोरबा । सिख पंथ के 9 वे´ गुरु श्री तेग बहादर साहिब जी के 350 साला शहीदी शताब्दी के पावन अवसर पर राष्ट्रीय पावन धार्मिक यात्रा हिंद दी चादर का आयोजन सिख समाज द्वारा किया गया। यह ऐतिहासिक नगर कीर्तन का आज कोरबा में आगमन हुआ। यह यात्रा 21 अगस्त से गुरुद्वारा डुमरी साहिब असम से प्रारंभ होकर कई राज्यों से होते हुए कोरबा पहुंची है।

इस पवित्र यात्रा में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी शामिल हुए और गुरु ग्रन्थ साहेब मे´ माथा टेक कर जिले वासियों के लिए दुआएं मांगी। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की उपाध्यक्ष श्रीमती कमला बरेठ, महामंत्री अजय विश्वकर्मा, मंत्री सतीश झा, मीडिया प्रभारी अर्जुन गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सिख समाज के लोग भारी संख्या में शामिल रहे।

कोरबा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर कोरबा में मनाया गया स्वच्छता व सेवा का महापर्व
Published
23 hours agoon
September 18, 2025By
Divya Akash
भाजपा ने स्वच्छता संग किया रक्तदान
कोरबा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़ा का आगाज़ स्वच्छता अभियान और रक्तदान शिविर के साथ किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी के कुशल मार्गदर्शन व नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारीयो ने झाड़ू लेकर एम.पी. नगर स्थित कटहल गार्डन सहित विभिन्न स्थानो में स्वच्छता अभियान चलाकर साथ ही जैन मंदिर में रक्तदान शिविर आयोजित कर सेवा पखवाड़ा की शुरुआत की गई । साथ ही स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।
जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी ने दिया स्वच्छता का संदेश

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के रूप में विभिन्न कार्यक्रम चला रही है, जिसमें कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। कटहल गार्डन में सभी भाजपा कार्यकर्ता यहां आकर के साफ-सफाई स्वच्छता का कार्य किया गया, इसी प्रकार रक्तदान शिविर, मैराथन दौड़ और देश की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर प्रदर्शनी और डॉक्यूमेंट्री और बहुत सारे ऐसे खेल के आयोजन भी है इन सब को लगातार करते हुए और गांधी जयंती 2 अक्टूबर के दिन इसका समापन किया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा यह अपील करती है कि अपने नगर को अपने मोहल्ले को अपने शहर को आप स्वच्छ रखें और इसके लिए महात्मा गांधी जी का जो संदेश था जिसको आगे चरितार्थ करते हुए नरेंद्र मोदी ने 2014 के बाद में एक मिशन चलकर स्वच्छता का और जगह-जगह पूरे देश में स्वच्छता का वातावरण बनाकर के रखें।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह के साथ मनाया सेवा पखवाड़ा
जिले में प्रधानमंत्री का जन्मदिवस भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह और सेवा भावना के साथ सेवा पखवाड़ा मनाते हुये स्वच्छता अभियान और रक्तदान शिविर में शामिल हुए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी, महापौर संजू देवी राजपूत, कार्यक्रम संयोजक डॉ. राजीव सिंह, एमआईसी सदस्य हितानंद अग्रवाल, प्रदेश मंत्री रीतू चौरसिया, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, मंडल अध्यक्ष डॉ. राजेश राठौर, योगेश मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष मंजू सिंह, योगेश जैन, ज्योति वर्मा, महामंत्री अजय विश्वकर्मा, राकेश नागरमल अग्रवाल, जिला मंत्री अजय कंवर, विवेक मार्कण्डेय, अजय चन्द्रा, अजय दुबे सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और नागरिक गण शामिल हुये।


भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा के दर्शन

350 साला शहीदी शताब्दी नगर कीर्तन में शामिल हुए भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर कोरबा में मनाया गया स्वच्छता व सेवा का महापर्व

कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश

कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर

ग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
Trending
- कोरबा2 years ago
कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश
- कोरबा1 year ago
कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर
- कोरबा1 year ago
ग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
- कोरबा1 year ago
श्रीमती स्वाति दुबे का निधन
- कोरबा2 years ago
कटघोरा जनपद की 25 करोड़ की जमीन उनके करीबी कांग्रेसियों की 25 लाख में कैसे हो गई?
- कोरबा2 years ago
दर्री में 1320 मेगावाट विद्युत परियोजना के लिए नई सरकार गठन के बाद होगी पर्यावरणीय जनसुनवाई
- कोरबा2 years ago
वरिष्ठ भाजपा नेता दुष्यंत शर्मा कोरबा लोकसभा उम्मीदवार के लिए प्रबल दावेदार
- छत्तीसगढ़2 years ago
बिलासपुर में अपोलो अस्पताल के 4 सीनियर डॉक्टर अरेस्ट