Connect with us

कोरबा

कल प्रात: 9.30 बजे निकलेगी भव्य शोभायात्रा

Published

on

24 से 30 अगस्त तक जश्न रिसोर्ट कोरबा में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन
कोरबा में पहली बार प्रवचन देंगे पंडित विजय शंकर मेहता

कोरबा। पितृमोक्षार्थ गयाश्राद्ध निमित्त मातनहेलिया परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ कल 24 अगस्त से जश्न रिसोर्ट कोरबा में प्रारंभ हो रहा है। इसके पूर्व कल प्रात: 9.30 बजे से श्याम मंदिर मिशन रोड कोरबा से जश्न रिसोर्ट तक भव्य शोभायात्रा/कलश यात्रा निकाली जाएगी।
कोरबा की पावनधरा में मातनहेलिया परिवार द्वारा 24 अगस्त से 30 अगस्त तक पितृमोक्षार्थ गयाश्राद्ध अंतर्गत संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन राताखार स्थित जश्न रिसोर्ट में किया जा रहा है। सात दिन तक विश्वप्रसिद्ध भागवत प्रवक्ता एवं जीवन प्रबंधन गुरू पंडित विजय शंकर मेहता (उज्जैन) द्वारा अपने श्रीमुख से कोरबावासियों को श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कराएंगे। 31 अगस्त को हवन पूजन के साथ कथा को विराम दिया जाएगा।
आयोजक राजबीर प्रसाद अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, भगवानदास अग्रवाल, राकेश सिंगला, अनिल अग्रवाल एवं श्रीनिवास अग्रवाल ने बताया कि 24 अगस्त की प्रात: 9.30 बजे कथा से पूर्व विशाल एवं भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा मिशनरोड कोरबा स्थित श्याम मंदिर से कथास्थल जश्न रिसोर्ट तक निकाली जाएगी। भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के निमित्त 25 सितम्बर 2025 को जश्न रिसोर्ट में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
प्रथम दिवस 24 अगस्त रविवार को भागवत महात्म्य, आत्मदेय प्रसंग, महाभारत प्रसंग से भागवत कथा का श्रीगणेश किया जाएगा। 25 अगस्त सोमवार को कपिलगीता, शिव सती चरित्र एवं भरत चरित्र का वर्णन किया जाएगा। 26 अगस्त मंगलवार को जड़भरत कथा, अजामिल प्रसंग, प्रहलाद कथा एवं नृसिंह अवतार का वर्णन किया जाएगा। 27 अगस्त बुधवार को गजेंद्र मोक्ष, समुद्र मंथन, वामन अवतार, श्रीराम कथा एवं श्रीकृष्ण प्राकट्य उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर झांकी भी प्रदर्शित की जाएगी। 28 अगस्त गुरूवार को भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला का संगीतमय झांकी के साथ वर्णन किया जाएगा। श्रीकृष्ण का मथुरा गमन, कंस वध, श्रीकृष्ण-रूक्मिणी विवाह उत्सव की कथा झांकी के साथ सुनाई जाएगी। 29 अगस्त शुक्रवार को श्रीकृष्ण की अन्य लीला, राजसूय यज्ञ, सुदामा चरित्र का वर्णन किया जाएगा। 30 अगस्त शनिवार को उद्धव गीता, भगवान का स्वधाम गमन एवं परीक्षित मोक्ष की कथा की जाएगी। 31 अगस्त को भगवद कथा ज्ञानयज्ञ पर विराम लगेगा और हवन के साथ पूर्णाहुति एवं भोग भंडारे का आयोजन किया जाएगा। आयोजक परिवार ने कोरबावासियों से विनम्र अपील करते हुए 24 अगस्त से जश्न रिसोर्ट में भगवद् कथा का श्रवण करने का आमंत्रण दिया है।
24 अगस्त को प्रात: 9.30 बजे निकलेगी शोभायात्रा


आयोजक मातनहेलिया परिवार ने बताया कि 24 अगस्त रविवार को प्रात: 9.30 बजे श्याम मंदिर मिशन रोड कोरबा से कथा स्थल जश्न रिसोर्ट तक भव्य शोभायात्रा/कलश यात्रा निकाली जाएगी। नारी शक्ति से अनुरोध किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में कलश यात्रा में भाग लेकर पूण्य लाभ प्राप्त करें। शोभायात्रा का नेतृत्व व्यासपीठ में विराजमान होने वाले ख्यातिलब्ध कथा वाचक एवं जीवन प्रबंधन गुरू पंडित विजय शंकर मेहता जी करेंगे।
अपरान्ह 3 बजे से कथा प्रारंभ
जश्न रिसोर्ट में भागवद् कथा प्रवक्ता विजय शंकर मेहता श्रद्धालुओं को रोजाना अपरान्ह 3.00 से भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं एवं कथाओं का श्रवण कराएंगे। साथ ही वे जीवन प्रबंधन के गुर भी सिखाएंगे। 8 दिन तक भगवान श्रीकृष्ण कथा की रसधारा बहेगी।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कोरबा

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत  आदि सेवा केन्द्रों का किया गया शुभारंभ

Published

on

कोरबा। भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत दिनांक 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक आदि सेवा पर्व एवं सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है ।


सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के चिन्हांकित समस्त 479 ग्रामों में 17 सितम्बर  को आदि सेवा केन्द्रों का शुभारंभ किया गया है। इन आदि सेवा केन्द्रों में सेवा पखवाड़ा के दौरान आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जनधन खाता, किसान क्रेडिट कार्ड, वन अधिकार पत्र बनाने संबंधी कार्य किये जाएंगे। शासन के मंशानुरूप प्रत्येक गांवो में 20.20 वालेन्टियर्स आदि साथी एवं आदि सहयोगी के रूप में लगभग 10 हजार वालेन्टियर्स की टीम तैयार की गई है, जो ग्रामीणों की मांग, शिकायत एवं समस्याओं को शासन तक सीधे पहुंचाने का कार्य करेगी । यह टीम ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, सेवानिवृत्त कर्मचारियों, युवाओं के साथ 17 सितम्बर  से 30 सितम्बर  के मध्य ग्राम के संपूर्ण क्षेत्रों का भ्रमण करेगी तथा विजन 2030 के लिये निर्धारित प्रपत्रों  में विलेज एक्शन प्लान तैयार करेगी तथा 02 अक्टूबर  को विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर तैयार की गई विलेज एक्शन प्लान को सर्व सहमति से अनुमोदन करेगी । ग्राम सभा द्वारा अनुमोदित विलेज एक्शन प्लान को विलेज नोडल अधिकारी द्वारा भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय के निर्धारित पोर्टल पर अपलोड की जाएगी।  


उल्लेखनीय है कि भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान् के तहत् कोरबा जिले के 479 जनजातीय बाहुल्य ग्रामों का चयन किया गया है। इन गांवो में आवास, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं से  शत प्रतिशत संतृप्त किया जाना मिशन के माध्यम से नियत किया गया है । वर्तमान में कैडर आधारित मॉडल के माध्यम से जो कि भागीदारी योजना निर्माण एवं अंतर विभागीय अभिसरण पर आधारित है।

आदि कर्मयोगी अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है ताकि उत्तरदायी शासन को संस्थागत रूप दिया जा सके एवं आदिवासी क्षेत्रों में अंतिम छोर तक सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित की जा सके । आदि कर्मयोगी अभियान के तहत् जिले के चिन्हांकित सभी ग्रामों में आदि सेवा केन्द्र की स्थापना की गई है जहॉं शासन द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाएं जो जानकारी के अभाव में ग्रामीणों तक नही पहुंच पाती थी, अब आदि सेवा केन्द्र के माध्यम से सभी योजनाओं की जानकारी सीधे ग्रामीणों को मिल सकेगी । ग्रामीणों से अपील की गई है कि शासन के इस अभियान का अधिक से अधिक लाभ उठायें।

Continue Reading

कोरबा

सेवा पखवाड़ा दिवस के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम होंगे आयोजित

Published

on

मैराथन दौड़ का आयोजन 20 सितंबर को, 21 सितंबर को सांस्कृतिक एवं खेलकूद
कोरबा।
सेवा पखवाड़ा अन्तर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा 20 सितंबर को घंटाघर चौक से निर्मला स्कूल कोरबा तक प्रातः 7 बजे से 7.30 बजे तक नशामुक्त मैराथन का आयोजन किया गया है। मैराथन में कालेज के छात्र-छात्राएं, स्काउट गाइड सहित आम नागरिक भाग ले सकेंगे। इसी कड़ी में 21 सितंबर को सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल सीएसईबी पूर्व में प्रातः 9 बजे से शाम 4 बजे तक दिव्यांग छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक एवं खेलकूद का कार्यक्रम रखा गया है। सेवा पखवाड़ा अन्तर्गत 22 सितंबर को नशामुक्ति केन्द्र मुड़ापार कोरबा में प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

Continue Reading

कोरबा

छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों का कोरबा प्रवास 21 एवं 22 को

Published

on

कोरबा। छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष केबिनेट मंत्री दर्जा आर.एस.विश्वकर्मा आई.ए.एस.(से.नि.) तथा सदस्यगण नीलांबर नायक, बलदाउ राम साहू, हरिशंकर यादव, यशवंत सिंह वर्मा, श्रीमती शैलेन्द्री परगनिहा, कृष्णा गुप्ता एवं सचिव अमित श्रीवास्तव 21 सितंबर एवं 22 सितंबर को कोरबा प्रवास पर रहेंगे। वे अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे एवं विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यगण 21 सितंबर को दोपहर 12 बजे रायपुर से रवाना होकर सायं 4 बजे सर्किट हाउस कोरबा पहुंचेंगे। शाम 6 बजे एकलव्य स्पोर्ट्रस एसोसिएशन अरेना कोरबा द्वारा आयोजित बैडमिंटन लीग प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे एवं रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। वे 22 सितंबर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभागों द्वारा संचालित योजनाओं/कार्यक्रमों में अन्य पिछड़ा वर्ग के भागीदारी एवं जनगणना के डाटा प्रतिष्टि के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। दोपहर 02.30 बजे सर्किट हाउस सभाकक्ष में पिछड़ा वर्ग जनप्रतिनिधियों से भेंट,चर्चा करेंगे और शाम 4 बजे प्रेस वार्ता करेंगे।

Continue Reading
Advertisement

Trending