कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम
कोरबा। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना’ एवं ‘दलहन आत्मनिर्भरता मिशन’ का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम देशभर में एक साथ आयोजित हुआ, इस अवसर पर कोरबा जिले के नवीन सभागार, कलेक्टोरेट परिसर से वर्चुअल माध्यम से जुड़कर जिले के जनप्रतिनिधि, किसान एवं अधिकारीगण शामिल हुए। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत की आत्मनिर्भरता का मूल आधार कृषि है। देश के अन्नदाताओं ने हमेशा राष्ट्र की प्रगति में योगदान दिया है। अब दलहन उत्पादन में भी आत्मनिर्भरता की दिशा में निर्णायक कदम उठाने का समय है। प्रधानमंत्री ने कहा कि किसानों की समृद्धि ही भारत के उज्जवल भविष्य की कुंजी है, और सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
कार्यक्रम में महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह योजना किसानों को नई ऊर्जा और आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित करेगी। उन्होंने कहा कि किसान देश की रीढ़ हैं और सरकार द्वारा लगातार किसानों के कल्याण के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसके पश्चात विधायक कटघोरा प्रेमचंद पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के किसानों को प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना की सौगात मिली है। भारत कृषि प्रधान देश है और हमारे किसान आत्मनिर्भर भारत की रीढ़ हैं। 2014 से लगातार मोदी जी किसानों के हित में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2047 में आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होने तक भारत को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है। अन्न उत्पादन में भारत आत्मनिर्भर बन चुका है, अब दलहन के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाए जा रहे हैं। जीएसटी में सुधारों से कृषि यंत्रों में सस्ती दरों का लाभ किसानों को मिल रहा है, जिससे बचत और उत्पादकता दोनों बढ़ी हैं। छत्तीसगढ़ सरकार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में किसानों को 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीद कर देश में सबसे अधिक समर्थन मूल्य दे रही है।
विधायक श्री पटेल ने आगे कहा कि पशुपालन और कृषि आधारित उद्योगों के विकास से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है और आने वाले वर्षों में भारत तीसरी सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने उपस्थित सभी किसानों को शुभकामनाएं दिया। इस दौरान कृषि विभाग से सरसों बीज एवं मतस्य विभाग के द्वारा जाल, आइस बाक्स का वितरण किया गया। उद्यानिकी विभाग नि शुल्क फलदार पौधों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत डॉ. पवन सिंह, कलेक्टर अजीत वसंत, जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग, नरेंद्र देवांगन, अशोक चावलानी सहित जिले के अनेक किसान और अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कोरबा। न्याय तक पहुंच सुनिश्चित करने एवं बंदियों के मौलिक अधिकारों की रक्षा के उद्देश्य से संतोष शर्मा, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में जिला जेल कोरबा का सघन निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य जेल में निरूद्ध कैदियों की स्थिति, उन्हें उपलब्ध करायी जा रही मूलभूत सुविधाओं की गुणवत्ता तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से दी जा रही सेवाओं की प्रभावशीलता का मूल्यांकन करना था। निरीक्षण के दौरान बोर्ड सदस्यों ने जेल परिसर के विभिन्न हिस्सों का बारीकी से अवलोकन किया। उसमें कौदियों के बैरक, रसोईघर, स्वास्थ्य केन्द्र, स्वच्छता व्यवस्था तथा अन्य सामान्य उपयोग के स्थान शामिल रहे। अधिकारियों ने कौदियों से प्रत्यक्ष संवाद कर उसी समस्याओं आवश्यकताओं एवं दैनिक दिनचर्या की जानकारी प्राप्त की। भोजन की गुणवत्ता, पोषण मानकों, चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता, दवाईयों एवं चिकित्सकों की उपस्थिति, शिक्षा कर्यक्रमों जैसी गतिविधियों का भी आकलन किया गया। जेल लीगल एड क्लीनिक की कार्यप्रणाली की भी जांच की गयी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कैदियों को समय पर और सरल रूप से कानूनी सहायता प्राप्त हो रही है। इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश संतोष शर्मा के अध्यक्षता में जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि कैदियों के लिए स्वच्छ वातावरण, पौष्टिक भोजन, नियमित स्वास्थय परीक्षण एवं आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं बिना किसी व्यवधान के सुनिश्चित की जाए। वहींं निरीक्षण के दौरान 17 महिला एवं 189 पुरूष बंदी जेल में रहे। इस संयुक्त निरीक्षण में सुश्री मयुरा गुप्ता, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, कु. त्राप्ति कु. ग्रेसी – न्यायिक मजिस्टेट, प्रथम श्रेणी, ओमप्रकाश यादव- अपर कलेक्टर कोरबा, नीतिश िसह ठाकुर- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, विजय लक्ष्मी- लोक निर्माण विभाग, सी.के. सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, तामेश्वर उपाध्याय- जिला शिक्षा अधिकारी, दिपेश भारती रोजगार अधिकारी, विनय कुमार उद्योग अधिकारी, मुकेश कुमार वेलफेयर अधिकारी एवं समाज कल्याण विभाग से उपसंचालक हरीश सक्सेना उपस्थित रहे।
कोरबा। कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कोरबा के द्वारा जिला खनिज न्यास मद अंतर्गत 102 महतारी एक्सप्रेस एम्बुलेंस हेतु इमरजेन्सी मेडिकल टेक्नीशियन ;ईएमटी के 14 पदों हेतु पात्र/अपात्र सूची प्रकाशन कर दिनांक 28.11.2025 को सायं पांच बजे तक दावा आपत्ति आमंत्रित की गई थी। कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कोरबा से प्राप्त जानकारी अनुसार दावा आपत्ति निराकरण पश्चात् दावा अपत्ति निराकरण सूची एवं अंनंतिम मेरिट सूची कार्यालयीन सूचना पटल पर चस्पा तथा कोरबा जिले के शासकीय वेबसाईट www.korba.gov.in मे सर्व संबंधितों के अवलोकनार्थ एवं दावा आपत्ति हेतु अपलोड़ कर दिया गया है। अनंतिम मेरिट सूची के समस्त कॉलमों का उम्मीद्वारों द्वारा सूक्ष्म अवलोकन कर दावा आपत्ति कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कोरबा में 31 दिसंबर 2025 समय 5ः00 बजे तक मय आवश्यक दस्तावेज सहित प्रस्तुत कर सकते हैं।
स्कूल कॉलेजों में विद्यार्थियों को सम्मिलित कर विविध गतिविधियां होंगी आयोजित
कोरबा। भारत सरकार द्वारा 26 दिसम्बर को दसवें सिक्ख गुरु गोविन्द सिंह के पुत्रों साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के शहादत को राष्ट्रीय दिवस घोषित करते हुए 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस के रुप में मनाने का निर्णय लिया गया है। उक्त शहादत दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर विद्यालयों/महाविद्यालयों में विविध गतिविधियों का आयोजन करने के निर्देश दिए गए है। स्कूल -कॉलेज के विद्यार्थियों को सम्मिलित करते हुए बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह के शहादत की स्मृति में भाषण प्रतियोगिता सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।