कोरबा। नगर निगम ने 84 बड़े बकाएदारों के नाम सार्वजनिक करते हुए जमा नहीं करने पर संपत्ति कुर्की की चेतावनी दी है। कई लोगों का 4 से 7 लाख टैक्स बकाया है। नोटिस जारी करने के बाद भी टैक्स जमा नहीं कर रहे हैं। निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने कम टैक्स वसूली पर नाराजगी जताई थी। इसके बाद संपत्ति कर, जल कर, मकान और दुकान किराया समेत अन्य कर जमा नहीं करने वालों का नाम सार्वजनिक किया है। टैक्स जमा नहीं होने पर निगम को नुकसान भी हो रहा है। अभी नगर निगम टैक्स वसूली के लिए वार्डों में शिविर भी आयोजित कर रहा है।
इस साल 144 करोड़ टैक्स वसूली का लक्ष्य रखा है। इसमें करीब 45 प्रतिशत की वसूली हो पाई है। आयुक्त ने निगम के ठेकेदारों को टेंडर भरने से अयोग्य घोषित करने कहा है। ऐसे लोगों की सूची तैयार की जा रही है, जिनका टैक्स बकाया है। सबसे अधिक बकाया वालों में रामभगत मित्तल का 3 लाख 35 हजार 347, मोहनलाल अग्रवाल का 7 लाख 31 हजार 624, शकुंतला देवी का 3 लाख 92 हजार, शिवकुमार अग्रवाल और गोपाल प्रसाद अग्रवाल का 4 लाख 91207, बलविंदर सिंह का 3 लाख 70 हजार, विनय शंकर द्विवेदी का 1 लाख 22 हजार 574, राजकुमार मोदी का 1 लाख 29101 रुपए बकाया है। 50 हजार से अधिक बकाया वालों को पहले नोटिस जारी किया है।
कोरबा। कोरबा जिले के मुड़ा पार स्थित शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर सोमवार को शाम 7:00 बजे समय से पहले ही बंद मिला। स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर एवं अन्य स्टाफ की अनुपस्थिति के कारण केंद्र में ताला लगा हुआ था, जिससे इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
स्थानीय लोगों ने बताया कि वे निर्धारित समय के भीतर इलाज की उम्मीद लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे, लेकिन शाम 7:00 बजे केंद्र बंद मिला। स्टाफ के नदारद रहने से मरीजों को बिना उपचार लौटना पड़ा। महिलाओं, बुजुर्गों एवं बच्चों को सबसे अधिक परेशानी हुई।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी कई बार स्टाफ समय पर उपस्थित नहीं रहता। लोगों ने जिला स्वास्थ्य प्रशासन से मांग की है कि लापरवाह कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और केंद्र की नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाए और लोगों को बुनियादी सुविधा का लाभ मिल सके।
कोरबा। श्री अग्रसेन पब्लिक स्कूल के शिक्षक शिक्षकाओं के द्वारा शहर से 20 किलोमीटर दूर परसाखोला में वन भोज का आयोजन किया गया। जिसमें श्री अग्रसेन शिक्षक समिति के अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल ने बताया कि वनभोज में विद्यालय के शिक्षक शामिल हुए। पढाई के साथ साथ विद्यालय के द्वारा वनभोज से शिक्षकों के मानसिक शांति के अनुभव होने के साथ-साथ बच्चों के पढाई में एक अभिरूचि भी पैदा होती है।
आने वाला समय परीक्षाओं का होगा, जिससे मानसिक शांति से वे अच्छी तैयारी भी करा सकते हैं। ताकि स्कूल के छात्र अच्छे अंक अर्जित कर सकें। इस अवसर पर प्राचार्य रीना चौधरी ने बताया कि वनभोज से हमारे बीच उत्साह पूर्व वार्तावरण बनता है। वनभोज के साथ साथ विभिन्न प्रतियोगिता का अयोजन भी किया गया जिसमें विजेताओं को पुरस्कार भी दिए गए।
डॉ. चरणदास महंत, श्रीमती ज्योत्सना महंत, जयसिंह अग्रवाल हुए शामिल
कोरबा। समाज के लोगों को जागरूक करना, सामाजिक समस्यायों का समाधान करना, समाज में सकारात्मक बदलाव लाना और समाज के लोगों का हर संभव सहयोग करना ही सामाजिक व्यवस्था है। उक्त कथन विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने क्षत्रिय राठौर समाज के सामाजिक भवन में क्षत्रिय राठौर समाज के प्रदेश स्तरीय नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर अतिथि व्यक्त किया। डॉ. महन्त ने आगे कहा की समाज की एकता ही समाज को उन्नति और समृद्धि की ओर लेकर जाती है। कोरबा सहित छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में क्षत्रिय राठौर समाज के लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कार्यक्रम की अति विशिष्ट अतिथि कोरबा संसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज में सामाजिक पदाधिकारियों की भूमिका कई पहलुओं पर आधारित होती है जो सामाजिक दायित्व और नैतिक कर्तव्यों से जुडी होती है. समाज को सशक्त बनाना मुख्य उद्देश्य होना चाहिए. सांसद महंत ने क्षत्रिय राठौर समाज के नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों को शुभकामनायें और बधाई देते हुए कहा कि आपके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में क्षत्रिय राठौर समाज और भी प्रगति, उन्नति करे. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि क्षत्रिय राठौर समाज पूरे प्रदेश में एकजुटता के साथ कार्य करते हुए समाज एवं प्रदेश को और भी ऊँचाइयों तक लेकर जा रहा है. श्री अग्रवाल ने बताया कि जब वे 2008 में पहली बार विधायक बने तब उन्होंने विधायक निधि की 90 प्रतिशत राशी सामाजिक भवनों के लिए दिया. सबसे पहले 2 लाख किचन कक्ष एवं 2 लाख कमरा निर्माण के लिए दिया. महापौर रेणु अग्रवाल एवं महापौर राजकिशोर प्रसाद ने अन्य विकास कार्यों के लिए 5-5 लाख की राशि मंजूर किये, वहीँ सांसद डॉ. चरणदास महंत ने भवन एवं मंच निर्माण के लिए कुल 10.50 लाख की राशि मंजूर किया साथ ही 5 लाख की राशी बालको प्रबंधन से सहयोग दिलवाया गया. वर्ष 22-23 में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 20 लाख की राशि प्रदान कर इस स्थल को संवारने का कार्य किया. श्री अग्रवाल ने कहा कि इसी प्रकार हमने कोरबा में विभिन्न समाजों को उनके सामाजिक कार्यों के लिए स्थान के साथ – साथ भवन बनवाने के कार्य को प्राथमिकता देते हुए काम करवाया और आगे भी आप सबके आशीर्वाद से सामाजिक उत्थान के कार्य को गति प्रदान करते रहेंगे. कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों ने वीर दुर्गादास राठौर के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें नमन किया तत्पश्चात आयोजन समिति के द्वारा अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए स्वागत सत्कार किया गया. कार्यक्रम में मुख्या रूप से मुकेश राठौर, हरीश परसाई मनोज चौहान,क्षत्रिय राठौर समाज के जिलाद्ध्यक्ष संतोष राठौर, सनत राठौर, केदार राठौर, नव निर्वाचित प्रदेश अद्ध्यक्ष पवन राठौर, राजेंद्र राठौर, गोवर्धन राठौर, महिला प्रदेश अद्ध्यक्ष ममता राठौर, परसराम राठौर, ओंकार राठौर, हेमंत राठौर, रामनारायण राठौर, माधव राठौर, दिनेश राठौर, राजेंद्र राठौर, नरेन्द्र राठौर, पारसनाथ राठौर, रामकुमार राठौर, तोरण राठौर, कमलेश राठौर, अजय राठौर, धर्मेन्द्र राठौर, राजेश राठौर सहित समाज के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में सदस्यगण उपस्थित रहे.