नामांकन दाखिल करने के बाद दुलेश्वरी सिदार ने कहा
कोरबा। नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती दुलेश्वरी सिदार ने कहा कि एक आम कार्यकर्ता को कांग्रेस ने टिकट देकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। इसके लिए मैं कांग्रेस के सभी वरिष्ठ मार्गदर्शकों का मैं हृदय से आभारी हूं और जनता का भी आभारी हूं कि उनके सहयोग से मुझे क्षेत्र के लिए यह अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि मैं पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र की बेटी और बहू दोनों हूं और मुझे विश्वास है कि क्षेत्र के वरिष्ठजन, युवा और खासकर महिलाएं मुझे आशीर्वाद देकर विधानसभा पहुंचाएंगे और मुझे क्षेत्र में सेवा का अवसर प्रदान करेंगे। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि हम जनता के सहयोग से ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे। पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र कांग्रेसजनों का गढ़ है और इस विधानसभा में हम वरिष्ठजनों के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं के बल पर इतिहास गढ़ेंगे।
हम ऐतिहासिक मतों से जीत रहे हैं-प्रशांत मिश्रा
श्रीमती दुलेश्वरी सिदार के नामांकन दाखिल करने के बाद उनके मार्गदर्शक के रूप में उपस्थित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रशांत मिश्रा ने उनके साथ मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि इस बार कांग्रेसी और आम जनता पहले से भी ज्यादा उत्साहित हैं, क्योंकि कांग्रेस ने पहली बार नारी शक्ति का सम्मान करते हुए मध्यम वर्गीय परिवार और सरल तथा सौम्य व्यक्तित्व श्रीमती दुलेश्वरी सिदार को पाली-तानाखार से प्रत्याशी बनाया है और हम इस बार पिछले चुनावों से अधिक मतों से विजयश्री हासिल करेंगे। यह क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ है। एक प्रश्र के जवाब में श्री मिश्रा ने कहा कि हमारा मुकाबला गोंडवाना से है, भाजपा कहीं भी नहीं है।
पाली-तानाखार क्षेत्र कांग्रेसियों का गढ़ है-गणराज सिंह
पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति गणराज सिंह कंवर ने कहा कि श्रीमती दुलेश्वरी सिदार जिसे गोंड़ समाज के लोग अम्मा भी कहते हैं, उनकी ऐतिहासिक जीत होगी क्योंकि यह कांग्रेस का गढ़ है।