Connect with us

कुसमुंडा

ब्रेकिंग न्यूज़:पत्रकारों पर झूठा आरोप लगाने वाले भाजपा पार्षद दिलीप दास के खिलाफ पत्रकारों ने थाने में की शिकायत, कानूनी कार्रवाई की मांग

Published

on

संवाददाता साबीर अंसारी

बांकीमोंगरा :– नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के भाजपा पार्षद व पीआईसी सदस्य दिलीप दास द्वारा पत्रकारों पर झूठा आरोप लगाने और मानसिक प्रताड़ना देने के खिलाफ पत्रकारों ने कुसमुंडा थाना पहुंचकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर लिखित शिकायत दी।

शिकायतकर्ताओं में प्रमुख रूप से विकास सोनी (एनए छत्तीसगढ़ न्यूज़ रिपोर्टर व छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ बांकीमोंगरा इकाई उपाध्यक्ष), ओम प्रकाश पटेल (सीजी ई-खबर पोर्टल प्रमुख संपादक व सर्व पत्रकार एकता महासंघ छत्तीसगढ़ जिला सचिव), अमर भारद्वाज (डीएम इंडिया न्यूज़ कोरबा जिला ब्यूरो प्रमुख) सहित अन्य पत्रकार शामिल रहे। सभी पत्रकारगण एकजुट होकर कुसमुंडा थाना पहुंचे और पार्षद दिलीप दास के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

4 जुलाई 2025 को भाजपा पार्षद दिलीप दास ने कुसमुंडा थाना में एक लिखित शिकायत में आरोप लगाया था कि कुछ पत्रकार उनके खिलाफ झूठी खबरें चला कर पैसे वसूलने का प्रयास कर रहे हैं । उनका आरोप था कि इन पत्रकारों ने गलत मंशा से उनके खिलाफ खबरें प्रसारित कीं, लेकिन पत्रकारों का दावा है कि उन्होंने 2 जुलाई 2025 को वार्ड क्रमांक 25, गेवरा बस्ती में हो रहे घटिया सीसी रोड निर्माण को लेकर ग्राउंड रिपोर्टिंग की थी ‌। रिपोर्ट में सड़क निर्माण में घटिया सामग्री, मानकों की अनदेखी, सड़क की मोटाई में भारी अंतर और वाइब्रेटर मशीन के इस्तेमाल न किए जाने जैसे गंभीर मुद्दे उजागर किए थे। स्थानीय नागरिकों और मजदूरों के बयानों के अनुसार वीडियो फुटेज, फोटो और अन्य सबूत भी एकत्रित करते हुए समाचार में प्रकाशित किए गए थे, रिपोर्ट में ठेकेदार के तौर पर दिलीप दास का नाम सामने आया था, जो वार्ड क्रमांक 23 के पार्षद भी हैं और नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा में पीआईसी सदस्य भी। इस पर दिलीप दास ने उल्टा पत्रकारों पर ही झूठा आरोप लगा दिया।

पत्रकारों का कथन: पत्रकारों का साफ कहना है कि उन्होंने जनता के हक में सच्चाई उजागर की है, इसके जवाब में उन पर झूठे आरोप लगाकर उनकी छवि धूमिल करने और मानसिक प्रताड़ना देने का प्रयास किया जा रहा है ।उन्होंने थाना में दिए आवेदन में मांग की है कि दिलीप दास के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई भी जनप्रतिनिधि सच दिखाने वाले पत्रकारों को दबाने की कोशिश न कर सके।

पत्रकार एकता महासंघ छत्तीसगढ़ व छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्यों ने व संघ के स्थानीय पदाधिकारियों ने साफ कहा है कि है कि अगर प्रशासन इस मामले में त्वरित कार्रवाई नहीं करता, तो पत्रकार संगठन आंदोलन की राह अपनाएगा।

इस मामले ने बांकीमोंगरा की राजनीति और पत्रकारिता जगत में हलचल मचा दी है । अब देखना है कि पुलिस व प्रशासन इस गंभीर मामले में क्या कार्यवाही करती है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कुसमुंडा

CAF जवान ने अपने ससुराल पक्ष के दो लोगों को सर्विस रायफल से गोली मारकर हत्या कर दी, वजह पारिवारिक विवाद,,,देखे पूरी खबर

Published

on

संवाददाता साबीर अंसारी

आरोपी जवान ने अपने चाचा ससुर और उनकी पुत्री को गोली मारी दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई

हरदी बाजार:– छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के जवान टेशराम बिंझवार ने अपने सर्विस राइफल से ससुराल ग्राम पहुंच अपनी साली और चाचा ससुर को गोली मार कर डबल मर्डर कांड की घटना को दिया अंजाम।

मिली जानकारी अनुसार जवान के ससुराल पक्ष से एक व्यक्ति और भी घायल है।

जवान के सर पर था खून सवार, ससुराल पक्ष से जो भी सामने दिखा दाग दी गोली, बाकी के घर वालो ने छुप कर बचाई अपनी जान।

आरोपी टेश राम बिंझवार👇👇

मृतक राजेश बिंझवार (चाचा ससुर) 35 वर्ष और मृतिका मदालसा 17 वर्ष (साली), आरोपी टेशराम बिंझवार एक के बाद एक दोनों पर अपने सर्विस रायफल से फायर किया जहां दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद जवान वहां से भागने का कोशिश करने लगा मगर कुछ ग्रामीणों ने उसको पकड़ कर हरदी बाजार पुलिस के हवाले कर दिया।

पारिवारिक विवाद के वजह से यह घटना को अंजाम देने की जानकारी सामने आई है, पुलिस द्वारा आरोपी की सर्विस राइफल जब्त कर लीया गया है। आरोपी जवान से पूछताछ की जा रही है।

मड़वारानी स्थित सीएएफ कैंप में जवान टेसराम बिंझवार उर्फ जगन्नाथ बिंझवार आरमोरार (बंदूक की सफाई) पद पर पदस्थ है। शासन द्वारा बुधवार को इनका रिजर्व बल में ड्यूटी लगाई गई थी जहां से सुबह हाजरी लगाई और ड्यूटी छोड़कर पैदल ही महुआ-डी से अपने घर पहुंचा और अपना सर्विस राइफल उठाकर सीधे उमेंदी भांठा गांव पहुंचा जहां इसका ससुराल है। गांव के मंदिर के पास उसने अपनी साली और चाचा ससुर को देखते ही गुस्से से लाल होते हुए दोनों पर दो-दो गोलियां दाग दी। दोनों की मृत्यु मौके पर ही हो चुकी थी जिनको अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

हरदी बाजार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना की जानकारी आला अधिकारियों को दे दी है और टेंशराम बिंझवार से पूछताछ कर रही है। साथ ही सीएएफ कैंप के अधिकारियों को घटना की सूचना भी दे दी गई है।

मामले में जिला कोरबा के पुलिस अधीक्षक एसपी सिद्धार्थ तिवारी द्वारा जानकारी दी गई कि, शुरुआती जांच में घटना का कारण घरेलू विवाद की वजह सामने आई है। लेकिन मामले की विस्तार से जांच की जाएगी, उसके बाद ही वजह स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Continue Reading

Uncategorized

बाँकी मोगरा – अज्ञात शव को पुत्र समझ अंतिम संस्कार की तैयारी, देर रात वापस आया असली पुत्र,,,। देखे पूरी खबर

Published

on

संवाददाता साबीर अंसारी

  • जिला कोरबा के थाना बाँकी मोगरा क्षेत्र में एक अजीबो गरीब घटना घटी जो अभी पूरे जिले में सुर्खियों पर है।

बाँकी मोगरा:– डंगनिया के अहिरन नदी में बहकर आए एक अज्ञात युवक का शिनाख्त कर पुत्र समझ कर परिजन शव को घर ले गए और सुबह अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे उतने में ही देर रात युवक सही सलामत घर लौट आया।

बीते दिनांक 8 सितंबर को थाना बाँकी मोगरा में डंगनिया ग्राम से ग्रामीणों द्वारा एक दी गई कि किसी अज्ञात युवक का शव अहिरन नदी में डेम के नीचे बह कर आया है, जिस सूचना के बाद बाँकी पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाला।

  • पुत्र को मृत समझ अंतिम संस्कार की तैयारी उसी बीच पुत्र जब जिंदा घर पहुंच जाए तो उस समय माता पिता और परिवार का मंजर क्या होगा।

बाँकी पुलिस द्वारा पिछले दिनों हुई गुम इंसान की सूचना की जानकारी आस पास के थाने से लेते हुए कुछ परिजनों को घटनास्थल बुलाया गया। इसी दौरान घटना की जानकारी पर गेवरा निवासी हेमेश्वर वैष्णव भी घटना स्थल पहुंचा, जिन्होंने चार दिनों से लापता पुत्र को बहुत खोजबीन के बाद गुम इंसान का सूचना दर्ज कराया था। जिन्होंने नदी में बहकर आए युवक के कपड़े, कद काठी, दाढ़ी और टैटू को देख अपने पुत्र हरिओम वैष्णव उम्र 27 वर्ष के रूप में पहचान किया।

मृतक युवक की कद काठी शरीर हूबहू। पहचानने में मोहल्लेवासियों के साथ साथ माता पिता भी हुई चूक।

उन्होंने बताया कि हरिओम वैष्णव का ससुराल दर्री क्षेत्र में है जहां से वापस आने के दौरान पिछले चार दिनों से लापता था। शिनाख्त के बाद पुलिस ने मृतक का पंचनामा कर पीएम कराया और शव को परिजन को शौप दिया।

हरिओम को देख मुहालेवाले भूत भूत चिल्लाने लगे

घर परिवार में शोक का माहौल था, रिश्तेदारों को घटना की खबर और सुबह अंतिम संस्कार की सूचना भी दी जा चुकी थी। उसी बीच देर रात हरिओम पैदल पैदल अपने मुहल्ले से होकर अपने घर पहुंच गया, इसे देख मुहल्लेवाले और परिवार वाले पहले तो डर के भूत भूत चिल्लाने और भागने लगे फिर थोड़े देर में सबको यकीन हुआ कि यह असली हरिओम ही है और सही सलामत है

इसके बाद परिजन ने थाना बाँकी मोगरा को हरिओम वैष्णव की वापस आने की जानकारी दी, और मृतक का शव वापस पुलिस को शौप दिया, जिसे देर रात बाँकी मोगरा के अस्पताल के मर्चुरी में सुरक्षित रख दिया गया और पुलिस दुबारा मृतक के शिनाख्त के लिए जुटी हुई है।

पुलिस प्रशासन ने जिले के नगरवासियों से अपील की है कि मृतक के पहचान के लिए अपने अपने क्षेत्रों से लापता, गुम इंसान, पानी में डूबा हुआ किसी भी तरह की कोई जानकारी हो तो पुलिस प्रशासन और थाना बाकी मोगरा में सूचित कर पहचान करने में मदद करे।

Continue Reading

Uncategorized

बाँकी मोगरा – नदी में बहकर आए मृतक अज्ञात युवक की पहचान के लिए पुलिस ने की अपील… देखे पूरी खबर

Published

on

संवाददाता साबीर अंसारी

बाँकी मोगरा:– जिला कोरबा के थाना बाँकी मोगरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डंगनिया डेम के नदी में डेम के नीचे कल दिनांक 08/09/25 को ग्रामीणों ने एक अज्ञात युवक का शव देखा, जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा थाना बाँकी मोगरा में दी गई थी, सूचना पर बाँकी पुलिस घटनास्थल पहुंच शव को पानी से बाहर निकाल पंचनामा की प्रकिया कर पीएम कराने के बाद मृतक के शव को secl अस्पताल के मर्चुरी में रखी गई है।

थाना बाँकी मोगरा के प्रभारी चमन लाल सिन्हा व पूरी टिम ने मृतक के पहचान के लिए जिले के साथ साथ समस्त नगर व शहरवासियों से अपील की है कि अपने अपने क्षेत्रों से लापता, गुम युवक, पानी में डूबा हुआ किसी भी तरह की कोई जानकारी हो तो थाना बाकी मोगरा में सूचित कर पहचान करने में मदद करे।

मृतक काला कलर का जींस और लाल टी शर्ट पहना है

फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मृतक के शव को गवाहों के समक्ष पंचनामा कर पीएम करा कर मृतक के शव को secl अस्पताल के मर्चुरी में सुरक्षित रख दिया है, जल्द ही पहचान न होने की स्थिति में प्रशासन द्वारा शव का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।

Continue Reading
Advertisement

Trending