Connect with us

छत्तीसगढ़

दुर्ग जनपद CEO पर महात्मा-गांधी का अपमान करने का आरोप:कांग्रेस बोली- ये गोडसे जैसी विचारधारा, SP को ज्ञापन सौंपा, FIR की मांग

Published

on

दुर्ग-भिलाई,एजेंसी। दुर्ग जनपद के सीईओ रूपेश पांडे एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। इस बार उन पर आरोप है कि उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी की है और सोशल मीडिया के वॉट्सऐप ग्रुप में इसे लेकर पोस्ट किया है। जिस पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं जनपद उपाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने आरोप लगाया कि पांडे ने 24 सितंबर की शाम सीईओ रूपेश पांडे ने अपने मोबाइल नंबर से ‘मोहनदास करमचंद गांधी का दोगलापन’ नामक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में गांधी जी के बारे में आपत्तिजनक शब्दों और वीडियो का इस्तेमाल किया गया।

ठाकुर ने कहा कि इतने बड़े जिम्मेदार अधिकारी के इस तरह की पोस्ट करना बेहद आपत्तिजनक है। यह गोडसे जैसी विचारधारा का संकेत है। यदि 7 दिन के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो हम उग्र आंदोलन करेंगे।

कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।

कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।

कांग्रेस ने ये पोस्ट अपने सौंपे गए ज्ञापन में दिखाया है।

कांग्रेस ने ये पोस्ट अपने सौंपे गए ज्ञापन में दिखाया है।

देश की धरोहर का अपमान – कांग्रेस

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लिखा गया है कि गांधी जी पर टिप्पणी कर जनपद सीईओ ने न केवल संविधान और पद की मर्यादा का उल्लंघन किया है, बल्कि देश की धरोहर का अपमान किया है।

जांच के बाद होगी कार्रवाई

इस मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने कहा, हमें शिकायत मिली है। ज्ञापन को सिटी कोतवाली भेजा गया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पहले में भी रहे विवादों में

सीईओ रूपेश पांडे का नाम इससे पहले भी विवादों में रहा है। जनपद उपाध्यक्षों और सदस्यों के साथ कई बार उनके व्यवहार को लेकर टकराव सामने आ चुका है। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि जहां-जहां वे पदस्थ रहे, वहां विवाद की स्थिति बनी।

इसी तरह, दुर्ग जनपद के पूर्व सीईओ के कार्यकाल में भी एक विवाद सामने आया था, जब पंचायत स्तर की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर सवाल उठे थे। वहीं इस मामले को लेकर को जनपद सीईओ रूपेश पांडे से प्रतिक्रिया लेने फोन किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कोरबा

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एसईसीएल द्वारा किया गया 100 सफाई मित्रों का सम्मान

Published

on

कोरबा/बिलासपुर। 27 सितम्बर 2025 केंद्रीय कोयला मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत दक्षिण पूर्वी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) मुख्यालय में आज “स्वच्छता ही सेवा – 2025” अभियान के अंतर्गत सफाई मित्र सम्मान समारोह का आयोजन एसईसीएल मुख्यालय स्थित आडिटोरियम में निदेशक (मानव संसाधन) बिरंची दास के मुख्य आतिथ्य, महाप्रबंधक (सिविल) भानु सिंह, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन-प्रशासन/जनसंपर्क/राजभाषा) मनीष श्रीवास्तव, विभीन्न विभागाध्यक्षों, श्रम संघ प्रतिनिधियों, अधिकारियों- कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि निदेशक (मानव संसाधन) एसईसीएल बिरंची दास ने कहा “सफाई मित्र हमारे कार्यस्थल और समाज की असली ताकत हैं। स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाने में उनका योगदान अतुलनीय है। हमें संकल्प लेना होगा कि हम सिंगल यूज़ प्लास्टिक का त्याग करें और हर उत्सव को हरित उत्सव के रूप में मनाएँ। इस वर्ष समारोह की थीम “स्वच्छोत्सव” रही, जिसका उद्देश्य है सिंगल यूज़ प्लास्टिक का न्यूनतम उपयोग करना और हर उत्सव को हरित पर्व के रूप में मनाने का संकल्प लेना है ।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा 100 सफाई मित्रों का सम्मान रहा । इन सफाई मित्रों को मुख्य अतिथि निदेशक (मानव संसाधन) बिरंची दास के करकमलों से सम्मानित किया गया और उनके योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
उल्लेखनीय है कि एसईसीएल द्वारा 14 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक विशेष “स्वच्छता ही सेवा” अभियान संचालित किया जा रहा है। इस दौरान नदियों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई, बच्चों को जागरूक करने के लिए स्वच्छता पाठशाला, तथा नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इन गतिविधियों का उद्देश्य न केवल स्वच्छता को बढ़ावा देना है बल्कि पर्यावरण संरक्षण और हरित जीवनशैली को भी प्रोत्साहित करना है।
एसईसीएल प्रबंधन ने सभी कर्मचारियों और नागरिकों से अपील की है कि वे स्वच्छता अभियान से जुड़कर स्वच्छ, स्वस्थ और हरित भारत निर्माण में सक्रिय योगदान दें।

Continue Reading

कोरबा

पंचमी में श्रद्धा का सैलाब पहुंचा माँ सर्वमंगला देवी मंदिर

Published

on

माँ सर्वमंगला देवी का पूजन हुआ माँ स्कंदमाता के रूप में
कोरबा।
सभी की मंगल करने वाली, सभी को सिद्धि देने वाली माँ सर्वमंगला देवी मंदिर में आज पंचमी को श्रद्धा का सैलाब देखने को मिला। माता के श्रीचरणों में आशीर्वाद प्राप्त करने आज सुबह से ही खुशनुमा मौसम में श्रद्धालु माँ सर्वमंगला देवी मंदिर पहुंचे और शाम तक यह सिलसिला जारी रहा। संध्या 07.00 बजे माँ सर्वमंगला देवी की महाआरती में भी सैकड़ों लोग शामिल हुए। मंदिर का हाल जहां खचाखच भरा था, वहीं मंदिर परिसर में भी रहकर लोग आरती में शामिल हुए।


मंदिर प्रबंधन परिवार ने भोग के रूप में केला अर्पण किया

आज पंचमी को माँ स्कंदमाता के रूप में माँ सर्वमंगला देवी का पूजन किया गया और दोपहर 12.00 बजे मंदिर प्रबंधन परिवार ने भोग के रूप में केला और अन्य फल अर्पण किया। माँ स्कंदमाता को केला भोग के रूप में अतिप्रिय है। माँ स्कंदमाता की पूजा करने से आरोग्य की प्राप्ति होती है और भक्तों का जीवन सुखमय दीर्घायु होता है।
आरती से सकारात्मक ऊर्जा का संचार, मानसिक शुद्धि- पंडित नमन पाण्डेय


माँ सर्वमंगला देवी मंदिर के प्रबंधक एवं राजपुरोहित नमन पाण्डेय (नन्हा महराज) ने बताया कि किसी भी देवी-देवता का पूजन तभी पूर्ण माना जाता है जब उसकी आरती भी की जाती है। आरती से भक्त और मातारानी के बीच संबंध मजबूत होते हैं। नकारात्मक ऊर्जा का विनाश होता है और पर्यावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। आरती से भक्त का मानसिक और आध्यात्मिक शक्ति पुष्ट होती है और मन में सकारात्मक भाव पैदा होता है। मंदिर के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति को रोजाना सुबह-शाम घर में भी आरती करनी चाहिए, इससे घर का कलह दूर होता है और जीवन में सौभाग्य की प्राप्ति होती है। आरती से दुष्टों से लड़ने की शक्ति मिलती है और घर में शांति बनी रहती है।

Continue Reading

छत्तीसगढ़

बालोद में पीएम मोदी के नाम जलाए गए ज्योति कलश:मां गंगा मईया मंदिर में भक्त ने ऑनलाइन किया भुगतान, नाम रखा गोपनीय

Published

on

बालोद,एजेंसी। छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल मां गंगा मईया मंदिर झलमला (बालोद) में शारदीय नवरात्रि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किया गया है। खास बात यह रही कि कलश प्रज्ज्वलित कराने वाले श्रद्धालु ने अपना नाम गुप्त रखा है। मंदिर ट्रस्ट में ऑनलाइन भुगतान किया है।

मंदिर ट्रस्ट ने ज्योति कलश दाताओं की सूची में प्रधानमंत्री का नाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी नई दिल्ली दर्ज किया है।

नवनिर्मित भवन में रखा गया A-71 क्रमांक का कलश

मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक सोहनलाल टावरी ने बताया कि, नवनिर्मित ज्योत कक्ष में क्रमांक A-71 का यह विशेष कलश स्थापित किया गया है। इस साल कुल 1255 ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए गए हैं, जिनमें प्रधानमंत्री मोदी के नाम का कलश भी शामिल है।

देश की उन्नति के लिए की गई विशेष आराधना

मंदिर के ट्रस्टी पालक ठाकुर ने बताया कि, दानदाता ने नाम गुप्त रखने का आग्रह किया है। श्रद्धालुओं का विश्वास है कि मां गंगा मईया की कृपा से प्रधानमंत्री मोदी और देश की उन्नति के लिए यह विशेष ज्योत सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेगी।

अब जानिए मां गंगा मईया मंदिर के बारे में

बालोद जिले के झलमला गांव में स्थित मां गंगा मईया मंदिर छत्तीसगढ़ का प्रमुख धार्मिक आस्था केंद्र है। दुर्ग–बालोद मार्ग पर स्थिति इस मंदिर में श्रद्धालु दूर-दूर से दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

स्थानीय मान्यताओं के अनुसार, कई दशक पहले एक मछुआरे के जाल में देवी की प्रतिमा निकली थी। पहले तो उसने उसे साधारण पत्थर समझकर पानी में डाल दिया। लेकिन बार-बार वही प्रतिमा जाल में आने लगी। इसके बाद गांव के लोगों को देवी ने सपने में दर्शन देकर यहाँ मंदिर बनाने का संकेत दिया। तभी से इस स्थल पर गंगा मईया का भव्य मंदिर स्थापित हुआ।

मंदिर का समय-समय पर जीर्णोद्धार हुआ है। आज यह मंदिर आस्था का ऐसा केंद्र है, जहाँ रोजाना हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। विशेषकर शारदीय और चैत्र नवरात्रि में यहाँ भक्तों का तांता लगता है। नंगे पांव आने वाले भक्त मनोकामना ज्योति कलश जलाते हैं और माता से आशीर्वाद की कामना करते हैं।

Continue Reading
Advertisement

Trending