Connect with us

कोरबा

भगवान किसी को मारते नहीं, बल्कि तारते हैं :अतुल कृष्ण भारद्वाज

Published

on

 

आज भी सैकड़ों पूतना रूपी राक्षसी है समाज में

मेहर वाटिका में कथा सुनने पहुंच रहे भक्तजन

कोरबा। ठण्डु राम परिवार (कादमा वाले) के द्वारा मेहर वाटिका में आयोजित हो रही भागवत कथा का श्रवण करने प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में भागवत प्रेमी पहुंच रहे हैं। कथा के पांचवे दिन सोमवार को व्यासपीठ से आचार्य अतुल कृष्ण भारद्वाज ने भगवान की बाल लीला, गिरिराज पूजन का संगीतमय प्रसंग सुनाया।

आचार्य श्री भारद्वाज ने वेदों की प्रेरणा एवं ऐतिहासिक प्रसंगों पर प्रकाश डालते हुए राक्षसी पूतना पर कहा कि आज भी समाज में हजारों पूतना जीवित हैं। कथा व्यास ने कहा कि भगवान किसी को मारते नहीं बल्कि तारते हैं। पहले तीनों अवतारों में महिला रूपी राक्षसों का ही नाश किया। इसका अर्थ यह नहीं है कि भगवान किसी को मारते हैं बल्कि वे अविद्या रूपी राक्षसों का नाश कर अपने भक्तों की रक्षा करते हैं। यदि यह अविद्या घर-परिवार में आ जाए, तो घर में कलह एवं अशांति रहती है अर्थात पूतना रूपी राक्षसी अखबार, मोबाईल, टीबी इत्यादि के माध्यम से प्रत्येक घर व परिवार में पहुँच चुकी है और परिवार को तोड़ने का कार्य कर रही है, जिसका प्रभाव पूरे जीवन और समाज पर पड़ रहा है। आज आवश्यकता है कि पूतना रूपी वृत्ति से सावधान रहा जाए।

देखना-पढ़ना-सुनना,सब ध्यान से करें
 हमें ध्यान रखना है कि क्या देखना, पढ़ना एवं सुनना चाहिए और किस तरीके से भोजन करना चाहिए। भोजन को छोड़ा जा सकता है क्योंकि वह शरीर के काम आता है परन्तु दृष्टि से देखा गया, कान से सुना गया और स्वयं से पढ़ा हुआ, यह सभी जीवन के आचरण में आकर समाज को सत्य एवं असत्य दिशा का मार्गदर्शन करता है। कथा व्यास ने वासुदेव व नंदबाबा के मिलन के प्रसंग का वर्णन करते हुए कहा कि सच्ची मित्रता वही है, जो मित्र के कष्टों को सुनकर उसे अपना कष्ट मानकर दूर करने का प्रयत्न करे। व्यक्तिगत कष्टों को मित्र के सामने कभी भी चर्चा नहीं करना चाहिए।

भगवान केवल भाव देखते हैं
 कथा व्यास ने कहा कि मनुष्य जिस भाव से भगवान का सुमरन करता है, भगवान उसी भाव से उसे अपने हृदय में बसा लेते हैं। भगवान केवल भाव देखते हैं। महाराज ने भगवान के बाल स्वरूप की पूजा पर बल देते हुए कहा कि बाल स्वरूप की पूजा एवं सेवा पूरी तरह से नि:स्वार्थ भाव से होती है और उसमें किसी तरह की अपेक्षा नहीं होती। कथा के अन्त में भगवान श्रीकृष्ण की बाल-लीलाओं एवं माखन चोरी के प्रसंग को अति मार्मिक ढंग से प्रस्तुत किया जिसे श्रवण कर हजारों श्रदालु मंत्रमुग्ध और भाव विभोर होते रहे।

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के आयोजन में रामचन्द्र रघुनाथ प्रसाद अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण रामानंद अग्रवाल, कांशीराम रामावतार अग्रवाल, प्यारेलाल रामनिवास अग्रवाल ने भागवत कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करने नगरजनों से सपरिवार उपस्थिति का आग्रह किया है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कोरबा

पीपल के पेड़ के नीचे लगी CM साय की चौपाल, अचानक सक्ती जिले के बंदोरा गांव में उतरा हेलीकॉप्टर, ग्रामीणों ने किया स्वागत

Published

on

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अचानक औचक निरीक्षण पर सक्ती पहुंचे।

सक्ती/ पाली । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अचानक औचक निरीक्षण पर सक्ती पहुंचे। उनके हेलीकाप्टर की पहली लैंडिंग सक्ती जिले के बंदौरा गांव मे हुई है। CM को देखकर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए थे। मुख्यमंत्री ने करीगांव  में पीपल के पेड़ के नीचे खाट पर बैठकर चौपाल लगाई और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना।

करिगांव की महिलाओं ने मुख्यमंत्री की आरती की, हल्दी चावल का तिलक लगाकर और कमल का फूल देकर स्वागत किया। यहां पर सीएम ने लोगों की समस्याओं को सुना है। ग्रामीणों ने भी मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। सीएम के साथ मौके पर आला- अधिकारी मौजूद है। 

PunjabKesari

मुख्यमंत्री पाली के मदनपुर पहुंचे और आम लोगो की फरियाद सुनेंगे। सीएम साय अधिकारियो की जांजगीर चापा में विभागीय बैठक लेंगे। मुख्यमंत्री के आने की जानकारी लगते ही प्रशासन की टीम मदनपुर पहुंची और बाकि अधिकारी जांजगीर रवाना हो गई। 

PunjabKesari

करिगाँव में सीएम साय ने नया पंचायत भवन बनाने की घोषणा की। करिगांव में सप्ताह में एक दिन पटवारी कार्यालय लगेगा। गांव में स्थित देवी मंदिर का सौंदर्यीकरण होगा। गांव में अवैध भूमि कब्जे शिकायतों की जांच के बाद कार्रवाई होगी।

Continue Reading

कोरबा

राष्ट्रीय बुजुर्ग स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम  के तहत जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों में वयोवृद्ध स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 5 मई को

Published

on

  कोरबा । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि वयोवृद्ध लोगो के स्वास्थ्य जॉंच हेतु 05 मई  सोमवार  को कोरबा ब्लाक  में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अजगरबहार, कटघोरा ब्लाक में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भिलाईबाजार, पोंडी उपरोड़ा  ब्लाक   में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जटगा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पसान , पाली ब्लाक   में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चैतमा और करतला ब्लाक  में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिकनीपाली, शहरी क्षेत्र में यूपीएचसी बांकीमोंगरा में वयोवृद्ध स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा।

Continue Reading

कोरबा

सुशासन तिहार अंतर्गत 5 मई को जिले के ग्राम पंचायत भैसमा, पोंड़ीउपरोड़ा और मदनपुर में क्लस्टरवार समाधान शिविर का होगा आयोजन

Published

on

कोरबा । सुशासन तिहार 2025 के तृतीय चरण 5 मई 2025 से 31 मई 2025 के बीच जिले के सभी विकासखंडों के क्लस्टर ग्रामों में समाधान शिविर आयोजन कर ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही प्राप्त आवेदनों के निराकरण की भी जानकारी दी  जाएगी। समाधान शिविर के तहत 5 मई  को कोरबा विकासखंड के ग्राम पंचायत भैंसमा कलस्टर अंतर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायत भैसमा, ढोंगदरहा, चीतापाली, करमंदी, बगबुड़ा, चाकामार, करूमौहा, कुरूडीह, गोढ़ी, बेंदरकोना, मुढुनारा, हेतु भैंसमा हाई स्कूल भवन में शिविर आयोजित किया जाएगा। विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत 5 मई को पोड़ी उपरोड़ा क्लस्टर सम्मिलित ग्राम पंचायत पसान, लैंगी, कुग्हारीसानी, बैरा, खोडरी प, चन्दौटी, कर्री, अडसरा, सेन्हा हेतु पोड़ी उपरोड़ा हॉस्पिटल के सामने मिनी स्टेडियम में शिविर और पाली विकासखण्ड अंतर्गत 05 मई को मदनपुर क्लस्टर अंतर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायत मदनपुर, कुटेलामुड़ा, बड़ेबांका, नानबांका, नवापारा, पटपरा, डोड़की, सगुना हेतु मदनपुर माध्यमिक शाला परिसर में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Continue Reading
Advertisement

Trending