Connect with us

कोरबा

इंदिरा विहार विकास समिति/ महिला मंडल ने मनाया 78 वां स्वाधीनता दिवस

Published

on


कोरबा। इंदिरा विहार विकास समिति एवं इंदिरा विहार महिला मंडल द्वारा 78 वां स्वाधीनता दिवस समारोह 15 अगस्त 2024 को भारत माता का पूजन कर तिरंगा झंडा को पूरे आन बान और शान से फहरा कर बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस स्वतंत्रता दिवस पर नारी शक्ती का सम्मान करते हुए इंदिरा विहार महिला मंडल की अध्यक्ष सीमा अग्रवाल के नेतृत्व मे राष्ट्र ध्वज फहराया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से वार्ड पार्षद सुश्री ऋतु चौरसिया भी उपस्थित थीं। इंदिरा विहार विकास समिति के अध्यक्ष जगदीश श्रीवास ने बधाई प्रेषित करते हुवे सभी के सहयोग के लिये धन्यवाद दिया। पार्षद ऋतु चौरसिया व पूर्व अध्यक्षों ने भी शुभकामनाएं व आशीर्वचन के साथ संगठित होकर कालोनी के लिये बेहतर कार्य करने की प्रेरणा दी। बच्चों द्वारा मनमोहक शानदार संस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी। इस अवसर पर पर्यावरण के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए इंद्राज सिंग भाटिया को वृक्ष मित्र सम्मान पार्षद ऋतु चौरसिया, अध्यक्ष सीमा अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष रश्मि श्रीवास व इंदिरा विहार विकास समिति के अध्यक्ष जगदीश श्रीवास द्वारा किया गया एवं महिलाओ के मनोरंजक खेल भी आयोजित किए गए। बिजेताओं को पूर्व अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल,राजेन्द्र अग्रवाल सी ए झखेन्द्र देवांगन, रजनीश निषाद, दिनेश राठौर, राजेन्द्र डागा द्वारा प्रदान किया गया। सभी सदस्यों की उपस्थिति एवं संरक्षकों, पूर्व अध्यक्षों की उपस्थिति एवम् सभी सदस्यो की सहभागिता से यह कार्य हर्ष के साथ संपन्न हुआ । उक्ताशय की जानकारी समिति के प्रचार प्रसार सचिव हितेष अग्रवाल द्वारा दी गई है ।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कोरबा

नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी बचत उत्सव : व्यापारियों और आमजन से भाजपा नेताओं ने किया सीधा संवाद

Published

on

कोरबा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीएसटी में दी गई विशेष छूट की सौगात को लेकर जिले में ‘नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी बचत उत्सवÓ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वाणिज्य और उद्योग, सार्वजनिक उपक्रम, वाणिज्यिक कर (आबकारी) श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी, महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत व प्रदेश मंत्री सुश्री रितु चौरसिया ने पावर हाउस रोड, घंटाघर एवं निहारीका क्षेत्र में व्यापारियों, उद्योगपतियों, स्थानीय व्यवसायिक समुदाय एवं आम नागरिकों के साथ सीधे संवाद स्थापित कर जीएसटी सुधारों की जानकारी साझा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश वासियों को जीएसटी में दिये गये विशेष छूट से व्यापारी समुदाय में उत्साह का माहौल दिखाई दिया। उन्होंने बताया की उपभोक्ताओं का बाजार की ओर रुझान बढ़ा हैं।


संवाद कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष योगेश जैन, जिला कोषाध्यक्ष अजय पांडेय, सह कोषाध्यक्ष नवीन अरोड़ा, राजेन्द्र अग्रवाल, नरेंद्र पाटनवार, कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष डॉ. राजेश राठौर, कोरबा मंडल अध्यक्ष योगेश मिश्रा, मंडल महामंत्री राहुल नवनीत शुक्ला, मिलाप राम बरेठ, पुनीराम साहू, प्रकाश अग्रवाल, सूरज पांडेय, रिपु जायसवाल, नीरज ठाकुर, परविंदर सिंह, युगल कैवतर्य, ईश्वर पटेल, संजीव शर्मा, पवन सिन्हा, रामकुमार त्रिपाठी, अनिल वस्त्रकार, श्रीधर द्विवेदी सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।

Continue Reading

कोरबा

जीएसटी सुधार केवल कर प्रणाली में बदलाव नहीं बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का संकल्प हैं – गोपाल मोदी

Published

on

कोरबा। घंटाघर, निहारीका, दर्री सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी की अगुवाई में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने ‘नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी बचत उत्सव के अवसर पर व्यापारियों, उद्योगपतियों, स्थानीय व्यवसायिक समुदाय और आम नागरिकों के साथ सीधा संवाद स्थापित कर केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए जीएसटी सुधारों की जानकारी साझा की गई।

भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी बोले– नई व्यवस्था देगी व्यापार को नई उड़ान

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी ने कहा “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने आम नागरिको के हितों की सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। जीएसटी सुधार केवल कर प्रणाली में बदलाव मात्र नहीं, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का संकल्प है। इससे कराधान पारदर्शी होगा, भाजपा सदैव स्वस्थ्य व्यापार व उद्योग जगत की आवाज को ताकत देती हैं। श्री मोदी ने आगे कहा कि भाजपा का लक्ष्य सिर्फ कर संग्रह नहीं बल्कि व्यापार को सरल बनाकर आर्थिक विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाना है। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि वे इन सुधारों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं व शासन की जनहितकारी नीतियो को आम उपभोक्ता तक पहुंचाये और डिजिटल प्रक्रियाओं को अपनाकर नई अर्थव्यवस्था का हिस्सा बनें।

भाजपा कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी

संवाद कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष डाॅ. राजीव सिंह, एम.आई.सी.सदस्य सदस्य हितानंद अग्रवाल, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, जिला महामंत्री अजय विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष मंजू सिंह, जिला कोषाध्यक्ष अजय पांडेय, मंडल अध्यक्ष डाॅ. राजेश राठौर, ज्योति वर्मा, जिला सह मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र यादव, नीरज ठाकुर, संजीव शर्मा, पुष्पकला साहू, प्रकाश अग्रवाल, भरत सोनी सहित अनेक भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने व्यापारियों को जीएसटी सुधारों से जुड़े तकनीकी पहलुओं पर विस्तार से जानकारी भी दी।

जनता और व्यापार जगत में उत्साह

इस संवाद के बाद व्यापारी समुदाय में उत्साह का माहौल दिखाई दिया। कई व्यापारियों ने कहा कि वे नए बदलावों के साथ हैं और इससे उनकी कार्यशैली आसान हुई हैं, उपभोक्ताओ´ का बाजार की ओर रुझान बढ़ा हैं।

Continue Reading

कोरबा

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एसईसीएल द्वारा किया गया 100 सफाई मित्रों का सम्मान

Published

on

कोरबा/बिलासपुर। 27 सितम्बर 2025 केंद्रीय कोयला मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत दक्षिण पूर्वी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) मुख्यालय में आज “स्वच्छता ही सेवा – 2025” अभियान के अंतर्गत सफाई मित्र सम्मान समारोह का आयोजन एसईसीएल मुख्यालय स्थित आडिटोरियम में निदेशक (मानव संसाधन) बिरंची दास के मुख्य आतिथ्य, महाप्रबंधक (सिविल) भानु सिंह, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन-प्रशासन/जनसंपर्क/राजभाषा) मनीष श्रीवास्तव, विभीन्न विभागाध्यक्षों, श्रम संघ प्रतिनिधियों, अधिकारियों- कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि निदेशक (मानव संसाधन) एसईसीएल बिरंची दास ने कहा “सफाई मित्र हमारे कार्यस्थल और समाज की असली ताकत हैं। स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाने में उनका योगदान अतुलनीय है। हमें संकल्प लेना होगा कि हम सिंगल यूज़ प्लास्टिक का त्याग करें और हर उत्सव को हरित उत्सव के रूप में मनाएँ। इस वर्ष समारोह की थीम “स्वच्छोत्सव” रही, जिसका उद्देश्य है सिंगल यूज़ प्लास्टिक का न्यूनतम उपयोग करना और हर उत्सव को हरित पर्व के रूप में मनाने का संकल्प लेना है ।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा 100 सफाई मित्रों का सम्मान रहा । इन सफाई मित्रों को मुख्य अतिथि निदेशक (मानव संसाधन) बिरंची दास के करकमलों से सम्मानित किया गया और उनके योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
उल्लेखनीय है कि एसईसीएल द्वारा 14 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक विशेष “स्वच्छता ही सेवा” अभियान संचालित किया जा रहा है। इस दौरान नदियों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई, बच्चों को जागरूक करने के लिए स्वच्छता पाठशाला, तथा नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इन गतिविधियों का उद्देश्य न केवल स्वच्छता को बढ़ावा देना है बल्कि पर्यावरण संरक्षण और हरित जीवनशैली को भी प्रोत्साहित करना है।
एसईसीएल प्रबंधन ने सभी कर्मचारियों और नागरिकों से अपील की है कि वे स्वच्छता अभियान से जुड़कर स्वच्छ, स्वस्थ और हरित भारत निर्माण में सक्रिय योगदान दें।

Continue Reading
Advertisement

Trending