Connect with us

छत्तीसगढ़

महंत बोले- छत्तीसगढ़ में गली-गली में मिल रही शराब:कहा-इसी वजह से बढ़ रहा अपराध, धान खरीदी में भी चाकू चलने लगे

Published

on

रायपुर,एजेंसी। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि गली-गली में शराब मिल रहा है, लोग पी रहे हैं और लड़ रहे हैं। दो दिनों में ही सिर्फ रायपुर में इसका उदाहरण सामने हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा धान खरीदी में भी प्रदेश में लड़ाई होने लगी है, चाकू चलाने लगे हैं। सरकार की सिर्फ आलोचना करना हमारा मकसद नहीं है। जहां सरकार अच्छा काम करेगी हम तारीफ भी करेंगे, गलत कामों पर पीठ पीछे भी आलोचना करेंगे, सामने भी करेंगे।

छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत

छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत

अपने कुकर्मों से डरी भाजपा

छग में नगरीय निकाय चुनाव में लेटलतीफी को लेकर महंत ने कहा सरकार 11 महीनों में हुए कुकर्मों से डरी हुई है। सरकार निकायों में प्रशासक बैठाकर काम करना चाहती है। BJP को पता है निकायों में उनके लोग नहीं जीतेंगे इसलिए नगरीय निकाय चुनाव को आगे बढ़ाने में लगे हैं।

किसानों से किया वादा नहीं निभा रही सरकार

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी पर फिर सियासत गरमा गई है, धान खरीदी पर नेता प्रतिपक्ष महंत ने कहा BJP सरकार किसानों से किए वादों को पूरा नहीं कर रही है। कई जगहों पर 21 क्विंटल धान खरीदी नहीं हो रही है। किसानों को केवल धान MSP की राशि दी जा रही है। BJP ने 3100 रुपए एकमुश्त देने की वादा किया था। किसानों से किए दोनों ही वादों से सरकार पीछे हट गई है।

कांग्रेस महामंत्री सुबोध हरितवाल

कांग्रेस महामंत्री सुबोध हरितवाल

गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग

कांग्रेस महामंत्री सुबोध हरितवाल ने कहा कि रायपुर में रोजाना हो रही हत्या, लूट, साइबर ठगी, बलात्कार समेत अपराधों से अब राजधानी वासी तंग आ चुके है। राजधानी में रहना अब सुरक्षित नहीं रहा। आम आदमी किस पर भरोसा करे जब सरकार रोज हो रही हत्याओं के बावजूद मुंह में दही जमाए बैठी है।

रायपुर शांति और समरसता का शहर कहलाता है पिछले 11 महीनों में प्रशासन और पुलिस का प्रभाव शून्य हो चुका है अगर विजय शर्मा में थोड़ी भी शर्म बाकी हो तो तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कोरबा

39वां अंतर्राष्ट्रीय मंगल पाठ एवं भजनोत्सव में शामिल हुए पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल

Published

on

पालकी एवं निशान उठाकर शोभायात्रा को किया रवाना
कोरबा। ऊर्जाधानी एवं मां सर्वमंगला की पावन धरा कोरबा में 39वां अंतर्राष्ट्रीय मंगल पाठ एवं भजन उत्सव के दो दिवसीय आयोजन अवसर पर भव्य शोभा यात्रा एवं पालकी यात्रा निकाली गई ।
इस यात्रा में पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित होकर शोभा यात्रा में पालकी एवं निशान उठाकर शोभायात्रा को रवाना किया।
इस धार्मिक आयोजन में अनेकों गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया । यह शोभा यात्रा पंचदेव मंदिर कोरबा से प्रारंभ होकर जश्न रिसॉर्ट में संपन्न हुई ।
पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने राणीसती दादी जी मंगल पाठ के अवसर पर कोरबावासियों को शुभकामनाएं देते हुए कोरबावासियों के जीवन में सुख समृद्धि एवं अमन – चैन के लिए राणीसती दादी से कामना की।

Continue Reading

कोरबा

1517 दिनों के धरने, कई बार खदान बंदी के बाद नियमों को शिथिल कर पुराने रोजगार प्रकरणों में रोजगार के लिए आदेश हुआ जारी

Published

on

किसान सभा ने रोजगार मिलने की जीत के बाद जीएम ऑफिस के सामने मिठाइयां बांटी

जमीन अधिग्रहण के 37 साल बाद भू विस्थापित को रोजगार के लिए कुसमुंडा जीएम ने नियुक्ति पत्र देकर दी शुभकामनाएं

कोरबा/कुसमुंडा। जमीन के बदले रोजगार की मांग कर रहे भूविस्थापित किसानों के आंदोलन की जीत हुई है। एसईसीएल के बिलासपुर मुख्यालय ने पुराने लंबित रोजगार प्रकरण मामले में एक भू विस्थापित को रोजगार देने के लिए एप्रुवल आदेश बिलासपुर मुख्यालय से जारी किया, जिसके बाद प्रक्रिया को पूरा कर कुसमुंडा महाप्रबंधक सचिन तानाजी पाटिल के हाथों भू विस्थापित को नियुक्ति पत्र दिया गया।

कुसमुंडा महाप्रबंधक सचिन तानाजी पाटिल ने नियुक्ति पत्र देते हुए रघुनंदन यादव को एसईसीएल परिवार में शामिल होने के लिए शुभकामनाएं देते हुए भू विस्थापितों को आश्वाशन भी दिया । जिनकी जमीन अधिग्रहण की गई है उन्हे´ नियमानुसार रोजगार दिलाने में तेजी लाई जायेगी। नियुक्ति पत्र देते समय कुसमुंडा एपीएम और भू राजस्व समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

जीत से उत्साहित आंदोलनकारियों ने अपने संघर्ष को और तेज करने का फैसला किया है और भूमि अधिग्रहण से प्रभावित सभी विस्थापित परिवारों को रोजगार मिलने तक आंदोलन जारी रखने का निश्चय किया है। किसान सभा ने इसे भू विस्थापित किसानों के संघर्षों की बड़ी जीत बताते हुए कहा कि आने वाले दिनों में भी सभी भू विस्थापित खातेदारों के रोजगार के लिए संघर्ष तेज करते हुए आगे भी लड़ेंगे और जितेंगे।

उल्लेखनीय है कि कुसमुंडा कोयला खदान विस्तार के लिए 1978 से 2004 तक जरहा जेल, बरपाली, दुरपा, खम्हरिया, मनगांव, बरमपुर, दुल्लापुर, जटराज, सोनपुरी, बरकुटा, गेवरा, भैसमा आदि गांवों में बड़े पैमाने पर हजारों किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया गया था। उस समय एसईसीएल की नीति भूमि के बदले रोजगार देने की थी। लेकिन प्रभावित परिवारों को उसने रोजगार नहीं दिया। बाद में यह नीति बदलकर न्यूनतम दो एकड़ भूमि के अधिग्रहण पर एक रोजगार देने की बना दी गई। इससे अधिग्रहण से प्रभावित अधिकांश किसान रोजगार मिलने के हक़ से वंचित हो गए।

पिछले 1517 दिनों से छत्तीसगढ़ किसान सभा के सहयोग से भू विस्थापित रोजगार एकता संघ के बैनर पर भूविस्थापितों द्वारा ‘जमीन के बदले रोजगार’ के लिए आंदोलन चलाया जा रहा है। आंदोलनकारी जमीन अधिग्रहण के समय की पूर्व नीति के अनुसार सभी प्रभावितों को रोजगार देने की माग कर रहे हैं। 1517 दिनों से चल रहे अनिश्चित कालीन आंदोलन को बड़ी जीत मिली है। 1988 में बरपाली गांव के रघुनंदन यादव की जमीन का अधिग्रहण किया गया था। अधिग्रहण के 37 साल बाद भी रोजगार के लिए भटक रहे थे। 1517 दिनों के संघर्ष के बाद रोजगार देने के लिए एसईसीएल को आदेश जारी करने के लिए बाध्य होना पड़ा है। यह खबर मिलते ही धरनास्थल पर इस जीत की खुशी में मिठाईयां बांटी गई।

इस अवसर पर आयोजित सभा को छत्तीसगढ़ किसान सभा के प्रदेश संयुक्त सचिव प्रशांत झा ने संबोधित करते हुए कहा कि किसान सभा का शुरू से मानना है कि जिनकी जमीन का एसईसीएल ने अधिग्रहण किया है, प्रत्येक खातेदार को स्थाई रोजगार मिलना चाहिए, क्योंकि किसानों के पास जीविका का एकमात्र साधन जमीन ही होता है। यह भू विस्थापितों के संघर्षों की जीत है। एसईसीएल को इस जायज मांग को मानना पड़ा है। अपने अधिकार के लिए लड़े है´, उन्हीं की जीत हुई हैं। भू विस्थापितों को आगे भी सभी मांगो में जीत मिलेगी।

भू विस्थापित रोजगार एकता संघ के रेशम यादव और दामोदर श्याम ने कहा की एसईसीएल कुसमुंडा में पुराने लंबित प्रकरणों में रोजगार के आदेश के बाद भू विस्थापित किसानों द्वारा चल रहे आंदोलन को नई ऊर्जा मिली है और अन्य सभी भू विस्थापितों में उम्मीद की किरण दिखाई दिख रही है। एकता बद्ध तरीके से आंदोलन करने में ही सभी भू विस्थापितों को रोजगार मिलेगा ।

रघुनंदन यादव ने कहा कि एसईसीएल में 1988 में उनकी जमीन अधिग्रहण हुई थी। अधिग्रहण के बाद दफ्तरों का रोजगार के लिए चक्कर लगाया लेकिन रोजगार नहीं मिला भटक कर थक गए थे और रोजगार की उम्मीद समाप्त हो गई थी, लेकिन इस बार छत्तीसगढ़ किसान सभा के सही मार्ग दर्शन नेतृत्व में 1517 दिनों से एकता बद्ध तरीके से भू विस्थापित रोजगार एकता संघ ने संघर्ष किया। संघर्ष के बाद एसईसीएल ने रोजगार के लिए पात्र मानते हुए रोजगार के लिए नियुक्ति पत्र जारी किया है, यह संघर्ष की जीत है।

Continue Reading

कोरबा

शोभायात्रा के साथ 39वां श्री नारायणी “नमो नमो” भजनोत्सव का भव्य शुभारंभ, भक्ति में सराबोर हुआ शहर

Published

on

भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी व महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने माँ नारायणी से क्षेत्र की सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना की

कोरबा। श्रद्धा, भक्ति और उत्साह से ओत-प्रोत वातावरण में 39वां श्री नारायणी “नमो नमो” दो दिवसीय भजनोत्सव एवं मंगलपाठ का शुभारंभ भव्य शोभायात्रा के साथ किया गया। इस पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी व महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत विशेष रूप से शामिल हुए और श्रद्धालुओं के साथ माँ नारायणी की आराधना में सहभागिता निभाई।

भव्य शोभायात्रा पंचदेव मंदिर पुराना बस स्टैंड से प्रारंभ होकर पावर हाउस रोड होते हुए जश्न रिसोर्ट तक पहुंची। ढोल-नगाड़ों की गूंज, जयघोष और भक्ति गीतों के बीच निकली शोभायात्रा का जगह-जगह श्रद्धालुओं ने आत्मीय स्वागत किया। पूरे मार्ग में वातावरण भक्तिमय और उल्लासपूर्ण बना रहा।

ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में संस्कार, एकता और आध्यात्मिक चेतना को मजबूती प्रदान करते हैं – गोपाल मोदी

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी ने आयोजकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में संस्कार, एकता और आध्यात्मिक चेतना को मजबूती प्रदान करते हैं। उन्होंने माँ नारायणी से क्षेत्र की सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना की। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, मातृशक्ति एवं युवा वर्ग की शामिल हुये। दो दिवसीय भजनोत्सव एवं मंगलपाठ के अंतर्गत आगामी दिनों में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान एवं भक्ति प्रस्तुतियां आयोजित की जाएंगी।

ऐसे आयोजन से सनातन धर्म को मिलता है बढ़ावा- श्रीमती संजूदेवी राजपूत
39वां श्री नारायणीय नमो नमो भजनोत्सव में शामिल होने के बाद महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से सनातन धर्म को बढ़ावा मिलता है और शहर में धार्मिक जागृति का संचार होता है। समाज में सत्व का प्रकाश फैलता है। उन्होंने आयोजन समिति को शुभकामनाएं भी प्रेषित कीं।

Continue Reading
Advertisement

Trending