Connect with us

कोरबा

14 नवंबर से धान खरीदी प्रारंभ: पात्र किसानों को धान उपार्जन केंद्रों में न हो किसी प्रकार की परेशानी-कलेक्टर

Published

on

सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी धान खरीदी

कोरबा। प्रदेश सहित कोरबा जिला में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत 14 नवंबर से 31 जनवरी 2025 तक होने वाली धान उपार्जन की तैयारी को लेकर कलेक्टर अजीत कुमार वसंत ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर निर्देश दिए कि जिले के पात्र किसानों से धान खरीदी के लिए सहयोगात्मक रवैया अपनाते हुए, सकारात्मक वातावरण बनाएं। इसके साथ ही अवैध धान की खरीदी बिक्री को रोकने के लिए कोचियों, बिचौलियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने धान खरीदी की आरंभिक तैयारी के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, कृषि, खाद्य, सहकारिता, विपणन संघ, नागरिक आपूर्ति निगम, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित एवं मंडी विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान उपार्जन के लिए  सभी एसडीएम अपने अनुभाग के नोडल अधिकारी होंगे और धान उपार्जन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अनियमितता स्वीकार नहीं की जायेगी। इसके लिए उन्होंने सभी को सर्तक होकर गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

     समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने निर्देश दिए कि धान उपार्जन प्रक्रिया में संलग्न अधिकारी कर्मचारी धान उपार्जन हेतु शासन द्वारा निर्धारित नई नीति, दिशा निर्देशों का पूर्णतः पालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि धान उपार्जन की सुचारू प्रक्रिया के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जाए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जिस धान उपार्जन केंद्र पर धान चबूतरा नहीं है वहां पर दो लेयर में ड्रेनेज सुनिश्चित करें। इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीनों का सत्यापन करा लिया जाए। यदि किसी केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन में तकनीकी खराबी आती है तो उसी दिन उसका सुधार कराकर मशीन से ही धान का तौल किया जाए। कलेक्टर ने बताया कि अधिकतम 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी निर्धारित की गई है। धान कॉमन के लिए 2300 रुपए प्रति क्विंटल तथा धान ग्रेड ए के लिए 2320 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। उपार्जन हेतु लघु एवं सीमांत किसानों के लिए 2 टोकन तथा बड़े किसानों के लिए 3 टोकन जारी किए जाएंगे। मोबाइल ऐप टोकन तुंहर हाथ के माध्यम से आसानी से टोकन प्राप्त कर धान उपार्जन किया जाएगा। इसके साथ ही समिति के माध्यम से रविवार से शुक्रवार तक सुबह 9ः 30 बजे से शाम 5 बजे तक टोकन जारी किए जाएंगे। धान खरीदी के लिए किसानों को न्यूनतम 7 दिवस के बाद का टोकन जारी किया जाएगा।

    बैठक में कलेक्टर श्री वसंत द्वारा धान की रिसाईकलिंग रोकने हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदारों एवं संबंधित विभागो को सख्त निर्देश दिए गए। उन्होंने जिले में अवैध धान खरीदी को रोकने हेतु गठित जांच दल को निरंतर प्रभार क्षेत्र में निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया तथा कोचियों / बिचौलियों एवं धान खरीदी केन्द्रो में अनियमितता पाए जाने पर मंडी अधिनियम के तहत प्रकरण निर्मित करने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर ने धान खरीदी केन्द्रो में धान खरीदी से पूर्व सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण कराते हुए 14 नवम्बर 2024 से सभी धान उपार्जन केन्द्रो के माध्यम से धान खरीदी कराने हेतु नोडल अधिकारी सीसीबी कोरबा को निर्देशित किया। जिले के पंजीकृत वास्तविक किसानों से सुगमतापूर्वक धान खरीदी करने के आवश्यक कार्यवाही करने हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया। बैठक में विगत वर्षो में धान विक्रय नही करने वाले किसानों द्वारा इस वर्ष धान विक्रय करने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा भौतिक सत्यापन कर धान खरीदी करने हेतु निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्रो की आरंभिक व्यवस्था के लिए उपयुक्त स्थल का चयन (न्यूनतम बफर 7200 क्विटल एवं समतल भूमि), विद्युत व्यवस्था, कम्प्युटर सेट, यूपीएस, इंटरनेट कनेक्शन, डाटा एंट्र ऑपरेटर की व्यवस्था, हमाल, मानव संशोधन, पॉलिथीन, बैनर, पोस्टर, पीने का पानी, प्राथमिक उपचार पेटी, समर्थन मूल्य के प्रदर्शन हेतु बैनर, बायोमेट्रिक डिवाईस, आर्द्रतामापी यंत्र, इलेक्ट्रानिक तौल मशीन, कांटाबांट, नापतौल विभाग से सत्यापन, स्थानीय स्तर पर निगरानी समिति, शिकायत कॉल सेंटर नंबर, बारदानो की उपलब्धता, नये बारदाने, पुराने बारदाने, पीडीएस बारदाने,रंग सुतली, नोडल अधिकारी /खाद्य अधिकारी/ अन्य अधिकारियों के नंबरों का प्रदर्शन के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने शासन के निर्देशानुसार उपार्जन केंद्र, संग्रहण केंद्र एवं राइस मिलों में सीसीटीवी लगाने एवं बैकअप रखने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि धान उपार्जन हेतु पुराने बारदाने पीडीएस दुकानों एवं मिलर से प्राप्त कर लिए जावे। कलेक्टर ने एसडीएम एवं तहसीलदारों को निर्देश दिए कि जिले के वास्तविक किसान धान उपार्जन के लाभ से वंचित न हो, इसके साथ ही अवैध धान की खरीदी बिक्री रोकने के लिए सख्त कार्यवाही की जाए। कलेक्टर ने किसानों को भुगतान व्यवस्था को गंभीरता से लेते हुए बैंक मैनेजर को निर्देश दिए कि बड़े और छोटे किसानों से समानता का व्यवहार करते हुए नियमानुसार भुगतान किया जाए। भुगतान को लेकर किसी के साथ भेदभाव या पक्षपात न किया जाए। शासकीय रकबे पर धान उत्पादन करके निजी जमीन में उत्पादन बताने वालों की धान जब्त एवं प्राथमिकी दर्ज करने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने नए किसानों का सत्यापन करने, अवैध धान खरीदी रोकने के लिए एसडीएम एवं तहसीलदारों के द्वारा किसानों एवं खसरे का रेंडमली सत्यापन करने के निर्देश देते हुए खाद्य विभाग कृषि, राजस्व एवं सहकारिता विभागों के द्वारा सहयोग और समन्वय से कार्य करते हुए धान उपार्जन प्रक्रिया को सरल एवं सफल बनाने कहा।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कोरबा

जबरन खदान विस्तार के खिलाफ आक्रोश : भूविस्थापितों ने सीजीएम गेवरा कार्यालय का 6 घंटे तक किया घेराव

Published

on

कोरबा/गेवरा। जबरन खदान विस्तार के खिलाफ भूविस्थापितों का आक्रोश कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। आज भूविस्थापितों ने जबरन खदान विस्तार के खिलाफ एवं पुनर्वास तथा रोजगार की मांग को लेकर किसान सभा के बैनरतले सीजीएम आफिस गेवरा का घेराव कर दिया। घेराव करीब 6 घंटे चला। घेराव के बाद किसान सभा ने खदान विस्तार पर रोक लगाने की मांग को लेकर एसईसीएल को ज्ञापन सौंपा।
सभी खातेदारों को रोजगार देना होगा-प्रशांत झा
छत्तीसगढ़ किसान सभा के नेतृत्व में भूविस्थापितों ने रोजगार, बसाहट एवं पर्याप्त मुआवजा की मांग को लेकर गेवरा आफिस का घेराव किया और 6 घंटे तक एसईसीएल सीजीएम आफिस गेवरा का काम ठप्प कर दिया। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए प्रदेश संयुक्त सचिव प्रशांत झा ने कहा कि हम एसईसीएल अधिकारियों को मनमानी नहीं करने देंगे और इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी छोटे खातेदारों को भी रोजगार देना होगा। हम एकजुट हैं और एसईसीएल की मनमानी नहीं सहेंगे।
समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन – दीपक साहू
किसान सभा के जिला सचिव दीपक साहू ने भी आंदोलन को संबोधित किया और कहा कि प्रत्येक खातेदारों को स्थायी नौकरी देनी होगी। विस्थापितों को सुविधायुक्त बसाहट देना होगा, नहीं तो बड़ा आंदोलन करने के लिए हम बाध्य होंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भूविस्थापित उपस्थित थे।
एसईसीएल को सौंपा ज्ञापन


घेराव करने के बाद भूविस्थापितों ने एसईसीएल प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा, जिसमें जनपद सदस्य नेहा सिंह तंवर, रलिया सरपंच बिष्णु बिंझवार, शिवकुमारी सहित बड़ी संख्या में भूविस्थापित शामिल थे।

Continue Reading

कोरबा

एस डी साहू बने निर्विरोध साहू संघ के तहसील अध्यक्ष, ईश्वरी साहू सचिव

Published

on

कोरबा/पाली। जिले की पाली ब्लाक अंतर्गत ग्राम पोड़ी में गत 5 अक्टूबर को तहसील साहू संघ का चुनाव सम्पन्न हुआ। चुनाव अधिकारी बलभद्र साहू की उपस्थिति में पदधिकारियों की चयन प्रक्रिया प्रारंभ हुई, जिसमें पोड़ी, पाली, नुनेरा, लाफा, पोलमी सहित तहसील पाली अंतर्गत आने वाले ग्रामों से स्वजातीय बंधुओं ने भाग लिया। चुनाव प्रक्रिया की जरूरत ही नहीं पड़ी और एसडी साहू को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया, वहीं श्रीमती ईश्वरी को सचिव घोषित किया गया। लक्ष्मी प्रसाद साहू एवं श्रीमती अनूपा साहू को उपाध्यक्ष, लव साहू को संगठन सचिव बनाया गया।
जिला अध्यक्ष एवं चुनाव अधिकारी ने टीम के नए सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि एसडी साहू के नेतृत्व में समाज एकजुट होगा और संगठन को और मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि महिलाएं भी समाजसेवा क्षेत्र में आगे आए और समाज को नई दिशा दें।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष एसडी साहू ने उपस्थित लोगों का अभिवादन किया और कहा कि उनका जो भरोसा जताया गया है, वे अपने पद की गरीमा को बढ़ाएंगे और सामाजिक संगठन को और मजबूती प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे और हम सब मिलकर समाज को नए शिखर पर पहुंचाएंगे।

Continue Reading

कोरबा

लायंस क्लब ऑफ कोरबा द्वारा सेवा सप्ताह के अंतिम दिन में मनोरोग, रोड सेफ्टी कार्यशाला के साथ सेवा सप्ताह का समापन

Published

on

कोरबा। लायंस क्लब ऑफ कोरबा द्वारा सेवा सप्ताह के अंतिम दिवस में आज दिनांक 8 अक्टूबर बुधवार को लायंस इंग्लिश स्कूल टीपी नगर के आडिटोरियम में प्रात: 11 बजे से मनोरोग संबंधी जानकारी, यातायात सुरक्षा जानकारी एवं समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मनोरोग संबंधी जानकारी डॉ. निलीमा महापात्रों द्वारा दिया गया। मनोज राठौर एवं उनके सहायोगी टीम द्वारा यातायात से संबधित जानकारी एवं उनके नियमों से बच्चों को अवगत कराया व सभी को उसके नियमों का पूर्ण रुप से पालन करने के लिए कहा। उपस्थित सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ व मोमेंटो भेेंटकर सम्मानित किया गया। अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष लायन रोहित राजवाड़े द्वारा किया गया। मनोरोग संबंधी कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर लायन मधु पाण्डेय, लायन मनमोहन यादव, लायन मीना सिंह, लायन -शहनाज शेख रहे एवं सुरक्षा संबंधी कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर लायन संतोष खरे, लायन कामायनी दुबे, लायन मनोज अग्रवाल, लायन गोपाल अग्रवाल (डीडीएम), लायन जितेन्द्र अग्रवाल, लायन महेन्द्र -शार्मा रहे।
कार्यक्रम में पीएमजेएफ लायन अग्रवाल, लायन रविशंकर सिंह, एमजेएफ लायन एस.के. अग्रवाल, एमजेएफ लायन राजकुमार अग्रवाल (श्वेता), लायन राजकुमार अग्रवाल (उत्सव), लायन संतोष खरे, लायन मधु पाण्डेय, लायन मनमोहन यादव, लायन बृजमोहन -शार्मा, लायन जसपाल सिंह, लायन रमेश शर्मा, प्राचार्य रमेश शर्मा, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Continue Reading
Advertisement

Trending