Connect with us

Uncategorized

अपने ही क्वार्टर के अंदर मृत मिला Secl कर्मी….बल्गी कॉलोनी बांकी मोगरा…देखे पूरी खबर

Published

on

बांकी मोगरा :– थाना बाँकी मोगरा क्षेत्र अंतर्गत बल्गी के क्वार्टर नंबर MQ K9 में निवासरत SECL कर्मी ओम शिवम वैष्णव अपने ही घर के अंदर मृत मिला।

पिछले दो दिनों से शिवम वैष्णव का दरवाजा नहीं खुलने और मुहल्ले में बदबू फैलने पर पड़ोसियों को किसी अप्रिय घटना होने की अंदेशा हुआ जिसके बाद पड़ोसियों ने इसकी जानकारी 112 टिम और थाना बाँकी मोगरा को दी, सूचना मिलने के बाद थाना बाकी मोगरा से एस आई नंदलाल टंडन के नेतृत्व में अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंच क्वार्टरक अन्दर गए जहां ओम शिवम वैष्णव मृत अवस्था में औंधे मुंह पड़ा मिला।

जानकारी अनुसार मृतक अपने घर पर दो दिनों से अकेले था, इसकी मां अपने निजी कार्य से रायपुर गई हुई थी। मृतक नशे का आदि था इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि ज्यादा मात्रा में शराब सेवन करने के वजह से ये घटना घटी होगी।

फिलहाल शव को अभी SECL अस्पताल के मर्चुरी में सुरक्षित रख दिया गया है। मृतक के माताजी के वापस आने के बाद पुलिस कल सुबह वैधानिक कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को शॉप देगी।

बांकी मोगरा पुलिस सूचना पर मर्ग कायम कर पड़ोसियों से पूछताछ कर मर्ग की जांच कर रही है। मौत का असल वजह पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uncategorized

हृदयविदारक घटना – 25 वर्षीय युवती का सर कुचलकर हत्या,,,,दीपका…..देखे पूरी खबर

Published

on

संवाददाता साबीर अंसारी

दीपका :– घटना है दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत नागिन झोरखी का जहां अज्ञात हत्यारा द्वारा 25 वर्षीय रानू साहू नामक युवती का निर्मम हत्या कर दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार आज दिनांक 16/01/25 दिन शनिवार की शाम नागिन झोरखी मोहल्ला से शाम सात बजे थाना दीपका को सूचना दी गई कि अज्ञात हमलावर द्वारा रानू साहू पिता राजकुमार साहू नामक युवती की हत्या कर दी है। सूचना पर दीपका थाना प्रभारी प्रेम चंद साहू अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे जहां मृतिका मृत अवस्था में लहूलुहान होकर पड़ी थी, जिसका सर बुरी तरह कुचला हुआ था।

  • निर्मम हत्या से पूरे क्षेत्र में दहशत और शोक का लहर है।

घर के सभी सदस्य कही बाहर गए हुए थे जो शाम लगभग 7 बजे वापस घर पहुंचे और देखा कि रानू साहू मृत पड़ी हुई थी जिसके बाद सभी चीखने चिल्लाने लगे और सारा मोहल्ला इकट्ठा हो गए। घटना की जानकारी पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और घटनास्थल पर लोगो की भीड़ जमा होने लगी और सभी ने दोषियों को जल्दी गिरफ्तार करने और कड़ी सजा देने की मांग करने लगे।

घटना के वक्त मृतिका घर पर अकेले थी।

फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड को बुलाकर साक्ष्यों को सुरक्षित किया।

खंगाले जा रहे काल डिटेल।

आसपास कैमरों की फुटेज का भी विश्लेषण किया जा रहा है

मृतका रानू साहू रामकुमार साहू और उनकी पत्नी की इकलौती बेटी थी, माता पिता मजदूरी का काम करते है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अज्ञात हत्यारे ने मृतिका के सर पर किसी भारी वस्तु से सर पर वार किया है जिससे सर कुचल गया है और मृतिका की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल शव का पंचनामा कर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया।दीपका पुलिस घटना की गंभीरता से जांच करते हुए अपनी तफ्तीश तेज कर दी है। संदिग्ध व्यक्तियों और मोहल्लेवासियों और करीबियोंसे पूछताछ की जा रही है।

दीपका वार्ड-1 के पार्षद कमलेश जायसवाल ने पुलिस से आरोपियों को जल्दी पकड़ने और सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

दीपका पुलिस ने परिजन और स्थानीय लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही हत्यारे को हिरासत में लेकर कार्यवाही किया जाएगा।

Continue Reading

कोरबा

स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेने जागरूक किया

Published

on

कोरबा/बांकीमोंगरा। अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा संगठन डिवाइन इंडिया यूथ एसोसिएशन दिया ग्रुप मंडल कोरबा के द्वारा सोमवार को स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया गया। युवा दिवस का यह कार्यक्रम बांकीमोंगरा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में युवा उत्कर्ष कार्यक्रम के तहत किया गया।

जिसकी शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रमुख गायत्री परिवार दिया छत्तीसगढ़ विस्तारक सविता साहू ने विद्यालय के छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद की जयंती उस महान युवा सन्यासी, मातृभूमि के उपासक कर्मयोगी की जन्म जयंती है जिनका जीवन युवाओं के लिए आदर्श है।

आज का दिन उन्हें स्मरण करने का पावन दिन है। जिन्होंने अपने ओजस्वी विचारों से संपूर्ण विश्व को भारत की आध्यात्मिक शक्ति से परिचित कराया। उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए। यह संदेश दिया जो कि आज भी युवाओं को आत्मविश्वास, राष्ट्र सेवा के पथ पर अग्रसर करता है।

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि निर्भय होकर उद्देश्य की प्राप्ति के लिए जीवन पथ में आगे बढ़ें। सकारात्मक सोच, सकारात्मक चिंतन एक अच्छा व्यक्तित्व ही सफलता के लिए महत्वपूर्ण है। इस मौके पर प्राचार्य ममता सिंह ने भी बच्चों को राष्ट्र निर्माण के लिए अपने संदेश के द्वारा प्रेरित किया। कार्यक्रम में धर्म सेना प्रमुख विष्णु पटेल, विस्तारक दिया छत्तीसगढ़ सविता साहू, प्रधानाचार्य राम कुमारी कश्यप, उषा श्रीवास शिक्षिका, विस्तारक कन्हैया चौहान, शिक्षिका पूनम सिंह, ओम प्रकाश साहू, हरिशंकर साहू आदि ने सहयोग किया।

Continue Reading

Uncategorized

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने संजय आजाद को बांकी मोंगरा ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया….देखे पूरी खबर।

Published

on

संवाददाता साबीर अंसारी

बांकी मोगरा:– छत्तीसगढ़ में कांग्रेस संगठन में नियुक्तियों का इंतजार कर रहे कार्यकर्ताओं के लिए अच्छी खबर है, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने कुल 307 ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी जिसमें बांकी मोगरा के ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर संजय आजाद को नियुक्त किया गया।

यह नियुक्ति लंबे समय से अटकी हुई थी, लेकिन एआईसीसी पदाधिकारियों और प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व के साथ चर्चा के बाद अब सहमति बनाते हुए प्रदेश में कुल 307 ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की लिस्ट जारी की गई है।

जानकारी के मुताबिक, ब्लॉक अध्यक्षों की सूची जारी होने के तुरंत बाद जिला कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।

नियुक्ति के खबर के बाद जिला समेत पूरे क्षेत्र के कांग्रेस नेतागण व कार्यकर्ताओं ने संजय आजाद को बधाई देते हुए आशा जताया कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस को एक नई ऊर्जा मिलेगी।

नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष संजय आज़ाद ने ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी, एआईसीसी पदाधिकारियों और प्रदेश कांग्रेस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जल्द ही ब्लॉक बांकी मोगरा की बैठक बुलाई जाएगी जिसमें कार्यकारणी की गठन की जानी है, संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत बनाने का कार्य करेंगे।

Continue Reading
Advertisement

Trending