Connect with us

देश

पहलगाम अटैक के संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी:सोशल मीडिया पर फोटो भी वायरल, इंटेलिजेंस एजेंसियां बोलीं- पाकिस्तान में बैठा लश्कर का आतंकी मास्टरमाइंड

Published

on

पहलगाम,एजेंसी। सुरक्षा और इंटेलिजेंस एजेंसियों ने पहलगाम अटैक के संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। इनके नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा बताए गए हैं। इंटेलिजेंस सूत्रों ने बताया कि इस हमले का मास्टर माइंड लश्कर-ए तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद है।

इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रजिस्टेंस फ्रंट यानी TRF ने ली है। इस बीच, पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ ने कहा कि इस हमले में हमारा कोई हाथ नहीं है। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) पहलगाम में जांच के लिए पहुंच गई है।

पहलगाम में मंगलवार दोपहर हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। हमला उस वक्त किया गया, जब बैसरन घाटी में बड़ी तादाद में पर्यटक मौजूद थे। मृतकों में UP, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक हैं। नेपाल और UAE के एक-एक टूरिस्ट और 2 स्थानीय भी मारे गए।

जम्मू-कश्मीर में 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा अटैक के बाद ये सबसे बड़ा हमला है। पुलवामा में CRPF के काफिले पर फिदायीन हमला हुआ था, इसमें 40 जवान शहीद हुए थे। इसकी जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।

4 संदिग्ध आतंकियों की तस्वीर वायरल, आधिकारिक पुष्टि नहीं सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि यह पहलगाम में हमला करने वाले 4 आतंकवादियों की तस्वीर है। लेकिन, अभी सेना या सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से तस्वीर नहीं जारी की गई है सिर्फ संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए गए हैं।

संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी

सुरक्षा एजेंसियों ने पहलगाम हमले के संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। एजेंसियों ने हमले के चश्मदीदों की मदद से ये स्केच बनाए हैं। एजेंसियों के सूत्रों ने बताया कि इस हमले में आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा शामिल थे। हालांकि, कौन सी तस्वीर किसकी है, यह साफ नहीं हो पाया है।

स्केच 1

स्केच 1

स्केच 2

स्केच 2

स्केच 3

स्केच 3

इंटेलिजेंस बोली- लश्कर का सैफुल्लाह मास्टरमाइंड

लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद। - फाइल फोटो

लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद

इंटेलिजेंस सूत्रों ने बताया कि पहलगाम अटैक में दो फॉरेन टेररिस्ट और दो लोकल आतंकी शामिल थे। सूत्रों ने कहा कि पहलगाम हमले का मास्टर माइंड सैफुल्लाह खालिद है। यह पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) से ऑपरेट करता है। इसकी लोकेशन रावलकोट बताई गई है। सैफुल्लाह ने एक महीने पहले हमले की चेतावनी भी दी थी। इसका 2019 का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। इस वीडियो में सैफुल्लाह ने कहा था कि कश्मीर का मसला ठंडा नहीं होने देना है।

अमित शाह ने मृतकों की श्रद्धांजलि दी

श्रीनगर के पुलिस कंट्रोल रूम में पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते अमित शाह।

श्रीनगर के पुलिस कंट्रोल रूम में पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते अमित शाह।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर में पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद शाह बैसरन घाटी पहुंचे, यहां उन्होंने हमले के पीड़ितों से बातचीत की और अधिकारियों से जानकारी ली। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब का दो दिन दौरा छोड़ बुधवार सुबह भारत लौट आए हैं। वे सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक करेंगे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

देश

पहलगाम के दोषियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी:मधुबनी में PM मोदी बोले- आंतकियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया

Published

on

मधुबनी ,एजेंसी। पहलगाम अटैक के बाद गुरुवार को बिहार के मधुबनी पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि ‘पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी।’

‘आतंकी हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने भाई, किसी ने जीवन साथी खोया। इनमें से कोई बांग्ला बोलता था, कोई कन्नड़, कोई गुजराती था, कोई बिहार का लाल था। आज सभी की मृत्यु पर कारगिल से कन्याकुमारी तक हमारा आक्रोश एक जैसा है।’

पीएम मोदी ने कहा, ’22 अप्रैल को जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में मासूम लोगों को जिस तरह से मारा है। उससे पूरा देश व्यथित है। उनके दुख में पूरा देश साथ खड़ा है। जिनका अभी इलाज चल रहा है, वे जल्द स्वस्थ हों इसके लिए भी सरकार प्रयास कर रही है।स्पष्ट कहना चाहता हूं, हमला करने वालों को और उनकी मदद करने वालों को कल्पना से भी बड़ी सभा मिलकर रहेगी।’

पंचायती राज कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम ने मृतकों को मंच से श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि ‘अपनी बात शुरू करने से पहले मैं आप सबसे एक प्रार्थना करना चाहता हूं। आप जहां हैं, वहीं अपने स्थान पर बैठे रहकर ही 22 तारीख को जिन परिवारजनों को हमने खोया है। उनको श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद मैं अपनी बात शुरू करूंगा।’

बिहार की धरती से दुनिया को कहता हूं- भारत आतंकियों को सजा देगा

पहलगाम आतंकी हमले पर पीएम मोदी ने कहा, ‘हम उन्हें धरती के अंतिम छोर तक खदेड़ेंगे। आतंकवाद से भारत की आत्मा कभी नहीं टूटेगी। आतंकवाद को सजा मिलेगी। न्याय सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। पूरा देश इस संकल्प में एक है। मानवता में विश्वास रखने वाला हर व्यक्ति हमारे साथ है। मैं विभिन्न देशों के लोगों और उनके नेताओं को धन्यवाद देता हूं जो हमारे साथ खड़े हैं।’

Continue Reading

खेल

IPL में आज काली पट्‌टी बांधकर उतरेगी मुंबई-बेंगलुरु की टीमें:पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देंगे; पटाखे-चीयरलीडर्स का सेलिब्रेशन नहीं होगा

Published

on

नई दिल्ली ,एजेंसी। IPL में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच के खेले जाने वाले मैच में सभी खिलाड़ी और अंपायर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले 28 लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए ये फैसला लिया है।

यही नहीं इस मैच के दौरान मैदान पर किसी भी तरह का जश्न नहीं मनाया जाएगा। खेल शांति के साथ खेला जाएगा। न पटाखे चलाए जाएंगे न ही चीयरलीडर्स का डांस होगा। मैच से पहले आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए मौन भी रखा जाएगा।

खिलाड़ियों ने हमले की निंदा की पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कई क्रिकेटरों ने निंदा की है। उन्होंने पोस्ट कर मरने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

सचिन तेंदुलकर ने लिखा, हमले से प्रभावित परिवार अकल्पनीय पीड़ा से गुजर रहे होंगे। भारत और दुनिया इस परिस्थिति में उनके साथ एकजुट है। हम सभी लोगों को न्याय मिले, इसकी प्रार्थना करते हैं।

विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखा, पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए जघन्य हमले से बहुत दुखी हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना। इस क्रूर कृत्य के लिए न्याय मिलने और अपनी जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिवारों की शांति और शक्ति के लिए प्रार्थना करता हूं।

मोहम्मद सिराज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि धर्म के नाम पर निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना और मारना गलत है। कोई भी विचारधारा इसको सही नहीं ठहरा सकती। यह कैसी लड़ाई है, जहां इंसान की जान की कीमत न हो। यह पागलपन जल्द ही खत्म होगा और इन आतंकवादियों को बिना किसी दया के पकड़ा जाएंगा और दंडित किया जाएगा।

Continue Reading

देश

अमेरिकी उपराष्ट्रपति बेटी को गोद में लेकर ताजमहल घूमे:परिवार के साथ फोटो खिंचवाईं; लिखा- अद्भुत… ये सच्चे प्यार का प्रमाण

Published

on

आगरा,एजेंसी। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस ने आगरा में ताजमहल देखा। पत्नी उषा, बेटों विवेक, इवान और बेटी मिराबेल के साथ डायना बेंच पर बैठकर फोटो खिंचवाईं। वेंस बेटी को गोद में लेकर ताजमहल परिसर में घूमे। वेंस के तीनों बच्चे भारतीय रंग में नजर आए। दोनों बेटे एक जैसे ट्रेडिशनल कुर्ता-पैजामा पहने हुए थे।

वेंस ने ताजमहल की विजिटर बुक में लिखा- ताजमहल अद्भुत है! सच्चे प्यार, मानवीय सरलता और भारत की महान संस्कृति के प्रति श्रद्धांजलि का प्रमाण…धन्यवाद। बताया जा रहा है कि वेंस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने विजिटर बुक में जो लिखा था, उसे भी पढ़ा।

वेंस ने विजिटर बुक में लिखा- ताजमहल अद्भुत है।

वेंस ने विजिटर बुक में लिखा- ताजमहल अद्भुत है।

पहलगाम हमले के बाद वेंस के स्वागत में रखे गए कार्यक्रम रद्द किए गए

वेंस परिवार के साथ करीब ढाई घंटे तक आगरा में रहे। मंगलवार सुबह 10 बजे उनका हेलिकॉप्टर सुबह 10 बजे आगरा एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। विमान से सबसे पहले उनकी पत्नी और बेटी बाहर आईं, फिर बेटे और अंत में वेंस।

वेंस का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया। वेंस के स्वागत के लिए 8 स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होने थे, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद ये कार्यक्रम रद्द कर दिए गए।

वेंस फैमिली को देखने के लिए आगरा में सड़कों के दोनों ओर हजारों लोग जुटे। हालांकि, सुरक्षा कारणों से पुलिस ने अधिक भीड़ जमा नहीं होने दी। वेंस की सुरक्षा में 20 IPS अधिकारी, 3500 पुलिसकर्मी और ब्लैक कमांडो तैनात किए गए। ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है।

वेंस 4 दिन के भारत दौरे पर हैं। सोमवार को वे दिल्ली पहुंचे। वहां अक्षरधाम मंदिर गए, शाम को PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने मंगलवार को जयपुर में आमेर का किला देखा।

PHOTOS में देखिए JD वेंस का आगरा दौरा…

वेंस बेटी को गोद में लेकर ताजमहल परिसर में घूमे।

वेंस बेटी को गोद में लेकर ताजमहल परिसर में घूमे।

वेंस और उनकी पत्नी ने ताजमहल को लेकर गाइड से कई सवाल किए।

वेंस और उनकी पत्नी ने ताजमहल को लेकर गाइड से कई सवाल किए।

वेंस परिवार ताजमहल की पहली मंजिल पर।

वेंस परिवार ताजमहल की पहली मंजिल पर।

ताजमहल परिसर में वेंस परिवार।

ताजमहल परिसर में वेंस परिवार।

वेंस के वेलकम करने के लिए बड़ी संख्या में लोग सड़क किनारे खड़े रहे।

वेंस के वेलकम करने के लिए बड़ी संख्या में लोग सड़क किनारे खड़े रहे।

Continue Reading
Advertisement

Trending