Connect with us

कोरबा

सीएसईबी के सेवानिवृत्त कर्मचारी नत्थूलाल यादव बने जिला कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष

Published

on

यादव बोले – कांग्रेस संगठन की मजबूती के लिए पूरा समय और पूरी ऊर्जा लगाउंगा

कोरबा: सीएसईबी के सेवा निवृत्त कर्मचारी एवं विभिन्न श्रमिक संगठनों से जुड़े हुए कांग्रेस नेता नत्थूलाल यादव को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने कोरबा जिला शहर अध्यक्ष बनाया है। नत्थूलाल यादव अयोध्यापुरी जैलगांव में रहते हुए पूर्व में जिला शहर उपाध्यक्ष रहे और यादव समाज में भी 2020 से जिला अध्यक्ष के पद का निर्वहन कर रहे हैं। नत्थूलाल यादव की नेतृत्व क्षमता और कांग्रेस के प्रति उनके समर्पण को देखते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी केे महासचिव के सी रेणुगोपाल ने उन्हें जिला कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उनकी इस नियुक्ति से कांग्रेस को एक नई दिशा मिलेगी। बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद नत्थूलाल यादव ने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने मुझ पर जो विश्वास किया है, उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा और वरिष्ठों के मार्गदर्शन में टीम भावना के साथ काम करते हुए कांग्रेस की रीति और नीति को जनजन तक पहुंचाने के लिए मैं अपनी पूरी ऊर्जा लगा दूंगा और टीम को सशक्त बनाते हुए कांग्रेस में सक्रिय भूमिका निभाउंगा।
ज्ञातव्य हो कि श्री यादव सीएसईबी में करीब 40 वर्ष अपनी सेवा देने के बाद कुछ वर्ष पूर्व सेवा निवृत्त हुए और अपना पूरा समय कांग्रेस को दे रहे हैं। यहां यह बताना भी लाजिमी होगा कि श्री यादव 2020 से यादव समाज के जिला अध्यक्ष भी हैं और उनकी नेतृत्व क्षमता को कांग्रेस ने भी देखा है।  उनकी नई नियुक्ति से कांग्रेस को मजबूती मिलेगी। कांग्रेस शहर अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद श्री यादव ने  प्रदेश कांग्रेस संगठन प्रभारी सचिन पायलट, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, पूर्व केबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल, रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया, पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर, पूर्व विधायक मोहित केरके्टटा सहित वरिष्ठ जनों का आभार जताया हैं।

 एक परिचय – नत्थूलाल यादव


जिला कांग्रेस कमेटी के नए शहर अध्यक्ष नत्थूलाल यादव का पूरा परिवार कांग्रेसी है और वे शहर कांग्रेस कमेटी में उपाध्यक्ष पद का निर्वहन कर चुके है और वे वर्तमान में जिला कांग्रेस कमेटी शहर के विशेष आमंत्रित सदस्य हैं। श्री यादव हायर सेकेण्डरी तक शिक्षित हैं और संगठन में इनकी सक्रिय भागीदारी रहती है। इनकी नियुक्ति से कांग्रेस संगठन को एक नई दिशा मिलेगी। श्री यादव को इस बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद कांग्रेस संगठन एवं शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त है। श्री यादव 2020 से यादव समाज के अध्यक्ष का भी दायित्व निभा रहे हैं और समाज में भी उनकी जबरदस्त पकड़ भी है। वे पिछड़ा वर्ग संगठन के भी वरिष्ठ सदस्य हैं। 67 वर्षीय श्री यादव में अपनी मातृ संस्था के प्रति अगाध प्रेम के कारण ही उन्हें संगठन ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। नई नियुक्ति होने के बाद श्री यादव ने कहा है वे संगठन की मजबूती के लिए अपनी पूरी ऊर्जा लगा देंगे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कोरबा

हनुमान जयंती पर बताती में विशाल भंडारे का आयोजन

Published

on


मातनहेल परिवार का आयोजन, 12 अप्रैल को हनुमान प्रकटोत्सव

कोरबा (दिव्य आकाश)। कोरबा ब्लाक के सुदूर वनांचल क्षेत्र बताती में धूमधाम से हनुमान जयंती मनाया जाएगा। 12 अप्रैल को हनुमान प्रकटोत्सव पूरे जिले भर में धूमधाम से मनाया जाएगा। इसी कड़ी में मातनहेल परिवार द्वारा ग्राम बताती के बताती बगीचा परिसर में स्थित हनुमान मंदिर प्रांगढ़ में हनुमान जयंती भव्य रूप से मनायी जाएगी और सुबह 11 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। राजबीर प्रसाद अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल एवं भगवानदास ने इस धार्मिक आयोजन में शामिल होने सभी से अपील की है।

Continue Reading

कोरबा

कोयला मंत्री का कोरबा प्रवास: काला झंडा दिखाने से पहले भू-विस्थापित नजरबंद

Published

on


कोरबा/गेवरा। कोयला मंत्री के सामने भू विस्थापित एवं रोजगार विरोधी नीतियों को बनाने वाले अधिकारियों को काले झंडे दिखाने से पहले पुलिस ने रोक लिया और गेवरा स्थित सीनियर रिक्रियेशन क्लब में प्रदर्शनकारियों को नजरबंद कर दिया गया है।


सीनियर रिक्रेशन क्लब में सभी प्रदर्शन करने वालों को रोक कर रखा गया है पुलिस प्रशासन ने कोयला मंत्री से मिलकर बात रखने का आश्वाशन दिया है।
छत्तीसगढ़ किसान सभा और भूविस्थापित रोजगार एकता संघ के नेतृत्व में कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी के गेवरा आगमन पर एसईसीएल के सीएमडी,बोर्ड मेंबरों के दौरे का जबरदस्त विरोध करने की तैयारी कर रहे सभी प्रदर्शनकारियों को सीनियर रिक्रेशन क्लब में रखा गया है।


पुलिस प्रशासन ने मांगों को रखने और ज्ञापन सौंपने के लिए समय प्रदान करने का आश्वासन दिया है।
किसान सभा के नेता प्रशांत झा, भू विस्थापित संघ के नेता रेशम यादव,दामोदर श्याम,जय कौशिक,सुमेन्द्र सिंह,रघु यादव समेत बड़ी संख्या में भू विस्थापितों को पुलिस ने रोक दिया और प्रदर्शनकारी कोयला मंत्री एवं अधिकारियों को काला झंडा नहीं दिखा पाए।

Continue Reading

कोरबा

कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी गेवरा खदान के व्यू प्वाइंट तक पहुंचे, कोयला उत्खनन पर जोर

Published

on


0 कोरबा पहुंचने पर सीएमडी सहित अधिकारियों ने किया स्वागत
कोरबा/ गेवरा। केन्द्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी एसईसीएल की गेवरा खदान पहुंचे और व्यू प्वाइंट से खनन गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से खनन गतिविधियों की जानकारी ली और अधिक से अधिक उत्खनन और परिवहन पर जोर देने अधिकारियों को निर्देशित किया।


इसके पूर्व गेवरा पहुंचने पर सीएमडी हरीश दुहन सहित एसईसीएल के अधिकारियों ने श्री रेड्डी का स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने भी श्री रेड्डी का भव्य स्वागत किया।
कामगारों से किया सीधा संवाद


गेवरा खदान पहुंचने के बाद कोयला मंत्री सबसे पहले कामगारों से मिले और उनसे सीधा संवाद किया और समस्याओं के बारे में जानकारी ली। व्यू प्वाइंट पहुंचने पर वे कामगारों को सम्मानित भी किया। उसके बाद शोवेल-शावेल आपरेटरों से मिले और उनके साथ केबिन में बैठकर मशीन का संचालन देखा और समझा।
सस्टेनेबल माइनिंग पर जोर


कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने सर्फेस माइनर का आपरेशन देखा और सस्टेनेबल माइनिंग पर जोर दिया। उन्होंने कोयला उत्खनन, लोडिंग एवं परिवहन बढ़ाने के निर्देश दिए। ज्ञातव्य हो कि बीते वित्तीय सत्र में एसईसीएल ने अपना लक्ष्य हासिल नहीं कर पाया और एसईसीएल गेवरा खदान के विस्तार के लिए भू अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी ना आने के कारण एसईसीएल गेवरा खदान में प्रोडक्शन प्रभावित हुआ है और भू विस्थापितों का आक्रोश प्रबंधन को झेलना पड़ रहा है। कोयला मंत्री के आगमन के पूर्व सीएमडी हरीश दुहन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से भी मिले और भू अधिग्रहण प्रक्रिया को आगे बढ़ाने सहयोग कर चर्चा भी की।


लक्ष्य हासिल न होने के कारण कोयला मंत्री ने इसे संज्ञान में लिया और स्वयं खदान का निरीक्षण करने और अधिकारियों-कामगारों में जोश भरने दीपका पहुंचे और गेवरा खदान के व्यू प्वाइंट में पहुंचकर प्रोडक्शन बढ़ाने पर जोर दिया।

एसईसीएल के सुरक्षा अधिकारियों ने कोयला मंत्री किशन रेड्डी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया

Continue Reading

Trending