छत्तीसगढ़
श्रद्धा महिला मण्डल द्वारा संविदा महिलाकर्मियों का किया गया सम्मान
Published
1 year agoon
By
Divya Akash
सावन स्नेह मिलन में दिए गए उपहार, खिलाए गए कई खेल
बिलासपुर।रविन्द्र भवन में दिनांक 14/08/2023 को श्रद्धा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा ने निविदा अंतर्गत कार्य कर रहे सभी 82 महिलाओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। सावन स्नेह मिलन अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धा महिला मण्डल द्वारा संविदा अंतर्गत कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित कर कई गीत-संगीत एवं विभिन्न रोचक एवं मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया।
सभी महिला कर्मियों के लिए अत्यंत ही स्मरणीय क्षण था जब उनके बीच अपने एसईसीएल की प्रथम महिला तथा श्रद्धा महिला मंडल की अध्यक्षा अपनी सभी सहयोगिनियों के साथ बड़े ही उत्साह और अपनत्व के साथ सावन स्नेह मिलन उत्सव सोल्लस मनाया।
मंडल की सदस्याओं ने सभी का स्वागत हल्दी कुमकुम व टियारा पहना कर व आरती उतार कर किया तथा पर्यावरण संरक्षण के अपने संदेश को प्रसारित करते हुए अतिथियों को एक पौधा प्रदान कर सेल्फी प्वाइंट में उनकी एक तस्वीर के साथ इस अप्रतिम पल को संजो लिया गया।
उनके द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत् शुभारंभ हुआ।उनका ये अनूठा आनंदोत्सव लगातार दूसरे साल हो रहा था। महिलाओं के इस खास दिन के लिए चम्मच दौड़ और कुर्सी दौड़ का भी आयोजन किया गया था जिसमें उन्होंने भरपूर आनंद उठाया। विजेताओं को मंडल अध्यक्षा के द्वारा पुरस्कार दिया गया साथ ही लकी ड्रा के द्वारा भाग्यशाली विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी महिलाओं द्वारा सुआ नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी गई जिसमें मंडल अध्यक्षा,उनकी सहयोगिनी और मंडल सदस्याएं अपने को थिरकने से रोक नही पाई।अपने कंपनी की प्रथम महिला की इस अप्रत्याशित दरियादिली और स्नेह सम्मान से सभी महिला संविदा कर्मी अभिभूत थी। मंडल अध्यक्षा ने अपने उद्बोधन में उनको सावन की शुभकामनाएं देते हुए समाज में इनके द्वारा किए जाने वाले रोजमर्रा के कार्यों के योगदान की सराहना की।
इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्षा की सहयोगिनी श्रीमती संगीता कापरी, श्रीमती अनीता फ्रैंकलिन, श्रीमती इप्सिता दास, श्रीमती हसीना कुमार, श्रीमती राजी श्रीनिवासन, कमिटी और मंडल की सदस्याएं उपस्थित थी।
You may like
कोरबा
नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी बचत उत्सव : व्यापारियों और आमजन से भाजपा नेताओं ने किया सीधा संवाद
Published
8 minutes agoon
September 27, 2025By
Divya Akash
कोरबा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीएसटी में दी गई विशेष छूट की सौगात को लेकर जिले में ‘नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी बचत उत्सवÓ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वाणिज्य और उद्योग, सार्वजनिक उपक्रम, वाणिज्यिक कर (आबकारी) श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी, महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत व प्रदेश मंत्री सुश्री रितु चौरसिया ने पावर हाउस रोड, घंटाघर एवं निहारीका क्षेत्र में व्यापारियों, उद्योगपतियों, स्थानीय व्यवसायिक समुदाय एवं आम नागरिकों के साथ सीधे संवाद स्थापित कर जीएसटी सुधारों की जानकारी साझा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश वासियों को जीएसटी में दिये गये विशेष छूट से व्यापारी समुदाय में उत्साह का माहौल दिखाई दिया। उन्होंने बताया की उपभोक्ताओं का बाजार की ओर रुझान बढ़ा हैं।

संवाद कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष योगेश जैन, जिला कोषाध्यक्ष अजय पांडेय, सह कोषाध्यक्ष नवीन अरोड़ा, राजेन्द्र अग्रवाल, नरेंद्र पाटनवार, कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष डॉ. राजेश राठौर, कोरबा मंडल अध्यक्ष योगेश मिश्रा, मंडल महामंत्री राहुल नवनीत शुक्ला, मिलाप राम बरेठ, पुनीराम साहू, प्रकाश अग्रवाल, सूरज पांडेय, रिपु जायसवाल, नीरज ठाकुर, परविंदर सिंह, युगल कैवतर्य, ईश्वर पटेल, संजीव शर्मा, पवन सिन्हा, रामकुमार त्रिपाठी, अनिल वस्त्रकार, श्रीधर द्विवेदी सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।
कोरबा
जीएसटी सुधार केवल कर प्रणाली में बदलाव नहीं बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का संकल्प हैं – गोपाल मोदी
Published
11 minutes agoon
September 27, 2025By
Divya Akash
कोरबा। घंटाघर, निहारीका, दर्री सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी की अगुवाई में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने ‘नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी बचत उत्सव के अवसर पर व्यापारियों, उद्योगपतियों, स्थानीय व्यवसायिक समुदाय और आम नागरिकों के साथ सीधा संवाद स्थापित कर केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए जीएसटी सुधारों की जानकारी साझा की गई।
भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी बोले– नई व्यवस्था देगी व्यापार को नई उड़ान
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी ने कहा “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने आम नागरिको के हितों की सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। जीएसटी सुधार केवल कर प्रणाली में बदलाव मात्र नहीं, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का संकल्प है। इससे कराधान पारदर्शी होगा, भाजपा सदैव स्वस्थ्य व्यापार व उद्योग जगत की आवाज को ताकत देती हैं। श्री मोदी ने आगे कहा कि भाजपा का लक्ष्य सिर्फ कर संग्रह नहीं बल्कि व्यापार को सरल बनाकर आर्थिक विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाना है। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि वे इन सुधारों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं व शासन की जनहितकारी नीतियो को आम उपभोक्ता तक पहुंचाये और डिजिटल प्रक्रियाओं को अपनाकर नई अर्थव्यवस्था का हिस्सा बनें।
भाजपा कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी
संवाद कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष डाॅ. राजीव सिंह, एम.आई.सी.सदस्य सदस्य हितानंद अग्रवाल, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, जिला महामंत्री अजय विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष मंजू सिंह, जिला कोषाध्यक्ष अजय पांडेय, मंडल अध्यक्ष डाॅ. राजेश राठौर, ज्योति वर्मा, जिला सह मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र यादव, नीरज ठाकुर, संजीव शर्मा, पुष्पकला साहू, प्रकाश अग्रवाल, भरत सोनी सहित अनेक भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने व्यापारियों को जीएसटी सुधारों से जुड़े तकनीकी पहलुओं पर विस्तार से जानकारी भी दी।
जनता और व्यापार जगत में उत्साह
इस संवाद के बाद व्यापारी समुदाय में उत्साह का माहौल दिखाई दिया। कई व्यापारियों ने कहा कि वे नए बदलावों के साथ हैं और इससे उनकी कार्यशैली आसान हुई हैं, उपभोक्ताओ´ का बाजार की ओर रुझान बढ़ा हैं।
कोरबा
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एसईसीएल द्वारा किया गया 100 सफाई मित्रों का सम्मान
Published
26 minutes agoon
September 27, 2025By
Divya Akash
कोरबा/बिलासपुर। 27 सितम्बर 2025 केंद्रीय कोयला मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत दक्षिण पूर्वी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) मुख्यालय में आज “स्वच्छता ही सेवा – 2025” अभियान के अंतर्गत सफाई मित्र सम्मान समारोह का आयोजन एसईसीएल मुख्यालय स्थित आडिटोरियम में निदेशक (मानव संसाधन) बिरंची दास के मुख्य आतिथ्य, महाप्रबंधक (सिविल) भानु सिंह, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन-प्रशासन/जनसंपर्क/राजभाषा) मनीष श्रीवास्तव, विभीन्न विभागाध्यक्षों, श्रम संघ प्रतिनिधियों, अधिकारियों- कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि निदेशक (मानव संसाधन) एसईसीएल बिरंची दास ने कहा “सफाई मित्र हमारे कार्यस्थल और समाज की असली ताकत हैं। स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाने में उनका योगदान अतुलनीय है। हमें संकल्प लेना होगा कि हम सिंगल यूज़ प्लास्टिक का त्याग करें और हर उत्सव को हरित उत्सव के रूप में मनाएँ। इस वर्ष समारोह की थीम “स्वच्छोत्सव” रही, जिसका उद्देश्य है सिंगल यूज़ प्लास्टिक का न्यूनतम उपयोग करना और हर उत्सव को हरित पर्व के रूप में मनाने का संकल्प लेना है ।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा 100 सफाई मित्रों का सम्मान रहा । इन सफाई मित्रों को मुख्य अतिथि निदेशक (मानव संसाधन) बिरंची दास के करकमलों से सम्मानित किया गया और उनके योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
उल्लेखनीय है कि एसईसीएल द्वारा 14 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक विशेष “स्वच्छता ही सेवा” अभियान संचालित किया जा रहा है। इस दौरान नदियों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई, बच्चों को जागरूक करने के लिए स्वच्छता पाठशाला, तथा नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इन गतिविधियों का उद्देश्य न केवल स्वच्छता को बढ़ावा देना है बल्कि पर्यावरण संरक्षण और हरित जीवनशैली को भी प्रोत्साहित करना है।
एसईसीएल प्रबंधन ने सभी कर्मचारियों और नागरिकों से अपील की है कि वे स्वच्छता अभियान से जुड़कर स्वच्छ, स्वस्थ और हरित भारत निर्माण में सक्रिय योगदान दें।


नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी बचत उत्सव : व्यापारियों और आमजन से भाजपा नेताओं ने किया सीधा संवाद

जीएसटी सुधार केवल कर प्रणाली में बदलाव नहीं बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का संकल्प हैं – गोपाल मोदी

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एसईसीएल द्वारा किया गया 100 सफाई मित्रों का सम्मान

कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश

कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर

ग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
Trending
- कोरबा2 years ago
कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश
- कोरबा1 year ago
कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर
- कोरबा1 year ago
ग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
- कोरबा1 year ago
श्रीमती स्वाति दुबे का निधन
- कोरबा2 years ago
कटघोरा जनपद की 25 करोड़ की जमीन उनके करीबी कांग्रेसियों की 25 लाख में कैसे हो गई?
- कोरबा2 years ago
दर्री में 1320 मेगावाट विद्युत परियोजना के लिए नई सरकार गठन के बाद होगी पर्यावरणीय जनसुनवाई
- कोरबा2 years ago
वरिष्ठ भाजपा नेता दुष्यंत शर्मा कोरबा लोकसभा उम्मीदवार के लिए प्रबल दावेदार
- छत्तीसगढ़2 years ago
बिलासपुर में अपोलो अस्पताल के 4 सीनियर डॉक्टर अरेस्ट