छत्तीसगढ़
एसईसीएल में हर्षोल्लास से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस
Published
1 year agoon
By
Divya Akash

बिलासपुर। एसईसीएल में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वसंत विहार खेल मैदान एसईसीएल बिलासपुर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डा. प्रेम सागर मिश्रा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर, परेड की सलामी ली।
इस अवसर पर अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ने परेड कमांडर व्ही. दक्षिणामूर्ति एवम डी.पी दिवाकर के नेतृत्व में आयोजित मुख्य परेड का निरीक्षण किया, परेड निरीक्षण के समय मुख्य अतिथि के साथ अशोक कुमार सुरक्षा प्रमुख उपस्थित रहे।
परेड में एसईसीएल सुरक्षा विभाग के दो प्लाटून का नेतृत्व विजय गुप्ता एवम प्रकाश द्विवेदी ने किया। प्लाटून क्रमांक 3 का नेतृत्व भाव्या रमेश, डीएवी स्कूल, प्लाटून क्रमांक 4 कुमारी कविता कश्यप, प्लाटून क्रमांक 5 का नेतृत्व सविता जांगड़े एवं प्लाटून क्रमांक 6 का नेतृत्व मास्टर अभय ने किया। परेड में बैंड प्लाटून भी था ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डा. प्रेम सागर मिश्रा ने समस्त उपस्थितों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनायें देते हुए कहा कि भारत की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए विकसित भारत विजऩ 2047 के सपने को साकार करने में एक अहम भूमिका निभानी है। पिछले वर्ष आप सभी के कठिन परिश्रम से कंपनी ने अपने इतिहास का सर्वाधिक उत्पादन, परेशान एवं लाभांश दर्ज किया। हाल ही में जारी worldatlas.com की टॉप 10 खदानों की सूची में एसईसीएल की गेवरा एवं कुसमुंडा खदानों पूरे विश्व में दूसरा और चौथा स्थान मिला है जिसने पूरे भारत देश, छत्तीसगढ़ राज्य एवम एसईसीएल को दुनिया में एक नयी पहचान दिलाई है। अंडरग्राउंड माइनिंग नैसर्गिक रूप से पर्यावरण हितैषी होती है और कंपनी ने आने वाले समय में भूमिगत उत्पादन को बढ़ाने का लक्ष्य रखा है जिसके लिए कंटीन्यूअस माइनर तकनीक के प्रयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है। हम अभी 16 कंटीन्यूअस माइनर लगा चुकी है और ऐसी कुल 58 मशीन लगाने का हमारा लक्ष्य है। पर्यावरण के क्षेत्र में वृक्षारोपण, ग्रीन क्रेडिट एवं प्रतिपूरक वनरोपण की सहायता से एसईसीएल एक हरित कोयलांचल के सपने को पूरा करने के लिए बड़े स्तर पर काम कर रही है।
एसईसीएल के सुश्रुत योजना के तहत कंपनी द्वारा कोयलांचल के 40 बच्चों को कंपनी द्वारा नीट मेडिकल की निशुल्क आवासीय कोचिंग प्रदान की गई थी और आज ये अत्यंत ही हर्ष का विषय है कि उन 40 में से 39 बच्चों ने यह परीक्षा पास कर ली है और ये बच्चे आगे चलकर अपना डॉक्टर बनने का सपना पूरा करेंगे और स्वस्थ भारत के सपने को साकार करेंगे। अमृत फार्मेसी के माध्यम से एसईसीएल कोयलांचल में जन-जन तक किफ़ायती दामों पर गंभीर बीमारियों की दवा पहुंचाने का काम कर रही है। मिशन नचिकेता के तहत एसईसीएल अपने सभी कर्मियों में लिखने-पढऩे, स्किल डवलपमेंट और नॉलेज शेरिंग की कार्यसंस्कृति को भी बढ़ावा दे रही है।
इसके पूर्व एसईसीएल प्रशासनिक भवन प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में एसईसीएल संचालन समिति के हरिद्वार सिंह (एटक), विभिन्न विभागाध्यक्ष, श्रम संघ प्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति में निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास ने मुख्यालय प्रशासनिक भवन स्थित शहीद स्मारक व बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा व खनिक प्रतिमा पर माल्यार्पण किए उपरांत ध्वजारोहण किए एवं सुरक्षा प्रहरियों की टुकड़ी, जिसका नेतृत्व रविशंकर आदिले ने किया, द्वारा आयोजित परेड की सलामी ली। इस अवसर राष्ट्रीय गान एवं कोलइण्डिया कारपोरेट गीत बजाया गया। उन्होंने वीर शहीदों व श्रमवीरों को स्मरण करते हुए कहा कि एसईसीएल की उपलब्धियाँ हमारे कुशल श्रमिकों की मेहनत और लगन का हीं प्रतिफल है। उन्होंने सभी से नियम एवं विधान का पालन करते हुए कंपनी हित व देशहित में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का आह्वान किया।
वसंत विहार खेल मैदान के मुख्य समारोह में मुख्य रूप से निदेशक तकनीकी (संचालन) एसएन कापरी, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास, एवं निदेशक (वित्त) डी सुनील कुमार, एसईसीएल संचालन समिति से हरिद्वार सिंह (एटक), सीएमओएआई से एके पांडे, कौंसिल अध्यक्ष ओपी नवरंग, श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा, उपाध्यक्षा श्रीमती संगीता कापरी, श्रीमती अनीता फ्रैंकलिन, श्रीमती इप्सिता दास, श्रीमती हसीना कुमार, विभिन्न विभागाध्यक्ष, श्रमसंध प्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारी, एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे।
समारोह में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डा. प्रेम सागर मिश्रा ने अपने निदेशक मण्डल व श्रद्धा महिला मण्डल की पदाधिकारियों के साथ सामूहिक रूप से कबूतर एवं गुब्बारे आकाश में छोडक़र शांति का संदेश दिया।
समारोह में डीएव्ही पब्लिक स्कूल, लोयला स्कूल, होली नर्सरी स्कूल, ड्रीमलैंड एवं कृष्णा पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा विविध देशभक्ति गीत-नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के करकमलों से उत्कृष्ठ कवायद दल, सर्वोत्कृष्ठ कवायद दल एवं उत्तम पोशाक के लिए परेड में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
समारोह में उद्घोषणा का दायित्व श्री शेख जाकिर हुसैन मुख्य प्रबंधक (पर्यावरण) एवं सुरक्षा निरीक्षक श्री एम.पी. जांगड़े ने निभाया।
You may like
कोरबा
पूर्व गृहमंत्री ने कोरबा कलेक्टर पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप:ननकीराम बोले- कलेक्टर नहीं बदला तो 4 अक्टूबर को सीएम कार्यालय के सामने देंगे धरना
Published
37 minutes agoon
September 27, 2025By
Divya Akash
कोरबा। छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता ननकीराम कंवर ने कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कलेक्टर को तत्काल हटाने की मांग की है। कंवर ने चेतावनी दी है कि यदि कलेक्टर को नहीं हटाया गया, तो वह 4 अक्टूबर को रायपुर में मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने धरने पर बैठेंगे।
कंवर ने कलेक्टर अजीत वसंत पर “हिटलरशाही” तरीके से प्रशासन चलाने और भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर तीन दिन के भीतर कलेक्टर को हटाने की मांग की थी।
पूर्व मंत्री ने 400 महिला स्वसहायता समूहों और फर्जी मुआवजे के मामलों में भी अनियमितताओं का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कलेक्टर का व्यवहार सही नहीं है और वह कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर रहे हैं।
4 अक्टूबर को सीएम दफ्तर के सामने धरने पर बैठेंगे पूर्व गृह मंत्री
एक वीडियो बयान में ननकीराम कंवर ने कहा, “हमने माननीय मुख्यमंत्री जी को सूचना दी थी। उस समय (तीन दिन में) धरना देना था, लेकिन नवरात्रि में व्यस्तता के कारण मैं 4 अक्टूबर को रायपुर में बैठूंगा।”
कंवर ने स्पष्ट किया है कि 4 अक्टूबर को रायपुर में उनका धरना अनिश्चितकालीन होगा। हालांकि, उन्होंने धरने की अवधि और इसमें शामिल होने वाले लोगों की संख्या को लेकर कोई निश्चित जानकारी नहीं दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री जल्द ही कलेक्टर का स्थानांतरण कर सकते हैं।
ननकीराम कंवर की इस चेतावनी ने छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है, क्योंकि उन्होंने अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है।
छत्तीसगढ़
दुर्ग जनपद CEO पर महात्मा-गांधी का अपमान करने का आरोप:कांग्रेस बोली- ये गोडसे जैसी विचारधारा, SP को ज्ञापन सौंपा, FIR की मांग
Published
40 minutes agoon
September 27, 2025By
Divya Akash
दुर्ग-भिलाई,एजेंसी। दुर्ग जनपद के सीईओ रूपेश पांडे एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। इस बार उन पर आरोप है कि उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी की है और सोशल मीडिया के वॉट्सऐप ग्रुप में इसे लेकर पोस्ट किया है। जिस पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं जनपद उपाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने आरोप लगाया कि पांडे ने 24 सितंबर की शाम सीईओ रूपेश पांडे ने अपने मोबाइल नंबर से ‘मोहनदास करमचंद गांधी का दोगलापन’ नामक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में गांधी जी के बारे में आपत्तिजनक शब्दों और वीडियो का इस्तेमाल किया गया।
ठाकुर ने कहा कि इतने बड़े जिम्मेदार अधिकारी के इस तरह की पोस्ट करना बेहद आपत्तिजनक है। यह गोडसे जैसी विचारधारा का संकेत है। यदि 7 दिन के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो हम उग्र आंदोलन करेंगे।

कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।

कांग्रेस ने ये पोस्ट अपने सौंपे गए ज्ञापन में दिखाया है।
देश की धरोहर का अपमान – कांग्रेस
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लिखा गया है कि गांधी जी पर टिप्पणी कर जनपद सीईओ ने न केवल संविधान और पद की मर्यादा का उल्लंघन किया है, बल्कि देश की धरोहर का अपमान किया है।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
इस मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने कहा, हमें शिकायत मिली है। ज्ञापन को सिटी कोतवाली भेजा गया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पहले में भी रहे विवादों में
सीईओ रूपेश पांडे का नाम इससे पहले भी विवादों में रहा है। जनपद उपाध्यक्षों और सदस्यों के साथ कई बार उनके व्यवहार को लेकर टकराव सामने आ चुका है। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि जहां-जहां वे पदस्थ रहे, वहां विवाद की स्थिति बनी।
इसी तरह, दुर्ग जनपद के पूर्व सीईओ के कार्यकाल में भी एक विवाद सामने आया था, जब पंचायत स्तर की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर सवाल उठे थे। वहीं इस मामले को लेकर को जनपद सीईओ रूपेश पांडे से प्रतिक्रिया लेने फोन किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
छत्तीसगढ़
बिलासपुर हाईकोर्ट के 25 साल पूरे:सिल्वर-जुबली सेलिब्रेशन में बोले राज्यपाल- लोगों की निगाहे ज्यूडिशरी पर, न्यायपालिका बदनामी से बचे, नेता तो बदनाम हैं ही
Published
45 minutes agoon
September 27, 2025By
Divya Akash
बिलासपुर,एजेंसी। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की स्थापना के 25 साल पूरे हो गए है। इस अवसर पर शनिवार (27 सितंबर) को हाइकोर्ट परिसर में रजत जयंती समारोह आयोजित किया गया। राज्यपाल रामेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कार्यक्रम में शिरकत की और न्यायिक महोत्सव का उद्घाटन किया।
समारोह में शामिल हुए चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने कहा कि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने बीते 25 साल में ऐतिहासिक कामयाबी हासिल की है। इस बीच पेंडेसी को कम किया गया और आधारभूत संरचना में भी हमने बड़ी कामयाबी हासिल की है।
राज्यपाल रामेन डेका ने कहा न्यायालय की बिल्डिंग नहीं बल्कि मिलने वाला न्याय महत्वपूर्ण है। अभी मीडिया ट्रायल बढ़ गया है। बेल के लिए हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ता है। न्याय सिर्फ समर्थवान के लिए नहीं बल्कि सबके लिए हो।
उन्होंने कहा कि जस्टिस के लिए लड़ने वाला व्यक्ति महत्वपूर्ण है। अभी जस्टिस बहुत देर से मिलता है। देर से मिलने वाला न्याय अन्याय के सामान है। लोगों की निगाह ज्यूडिशरी पर है। न्यायपालिका को बदनामी से बचना चाहिए। नेता लोग तो बदनाम हैं ही।

राज्यपाल रामेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने न्यायिक महोत्सव का उद्घाटन किया।
बिलासपुर अब न्यायधानी के नाम से पहचाना जाता है – CM
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को राज्य की रजत जयंती और हाईकोर्ट की रजत जयंती की शुभकामनाएं दी। सीएम ने कहा कि “बिलासपुर अब न्यायधानी के नाम से पहचाना जा रहा है।
यह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की देन है, जिन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य बनाकर नई पहचान दी। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह पहचान और मजबूत हो रही है।
केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा पिछले 25 साल में हमने न्याय को आम लोगों तक पहुंचाने में कामयाबी हासिल की है। देश की न्याय व्यवस्था के प्रति जनता की आस्था अटूट है।
केंद्रीय विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल नहीं हुए शामिल
समारोह में केंद्रीय विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी शामिल होने वाले थे। पर किसी कारण वे शामिल नहीं हो पाए। इस दौरान स्मारिका का विमोचन भी किया गया। रजत जयंती समारोह समारोह के बाद अतिथियों और हाईकोर्ट के वकीलों ने साथ में लंच किया।

तेलंगाना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पीसेम कोशी को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।
बेंच और बार एक रथ के दो पहिए – जस्टिस जे.के. माहेश्वरी
जस्टिस जे.के. माहेश्वरी ने कहा कि मैं छत्तीसगढ़ आया हूं तो हिंदी में ही बोलूंगा। मैं मध्यप्रदेश का हूं और छत्तीसगढ़ से मेरा आत्मीय जुड़ाव है। बेंच और बार एक रथ के दो पहिए हैं और कर्म ही सच्चा धर्म है।
उन्होंने यह भी कहा कि “न्यायालय इमारतों से नहीं, बल्कि लोगों को मिलने वाले न्याय से पहचाना जाएगा। जिस प्रदेश की न्याय व्यवस्था जितनी अच्छी, वह प्रदेश उतना ही अच्छा होता है। न्यायालय बिल्डिंग से नहीं लोगों को मिल रहे न्याय से जाना जाएगा। आने वाले 25 साल सबकी सहभागिता से तय होंगे।
हाईकोर्ट की रजत जयंती समारोह में मंच पर राज्यपाल महामहिम रामेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जे.के. माहेश्वरी और जस्टिस प्रशांत मिश्रा समेत तेलंगाना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पी. सैम कोशी और पूर्व जज मनींद्र मोहन श्रीवास्तव मौजूद रहे।

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की स्थापना के 25 साल पूरे हुए।
हाईकोर्ट में 6 अक्टूबर तक दशहरा अवकाश
हाईकोर्ट में शुक्रवार 26 सितंबर को अंतिम कार्य दिवस रहा। डिवीजन बेंच और सभी सिंगल बेंच में मामलों की नियमित सुनवाई की गई। जिसके बाद शनिवार 27 सितंबर से हाईकोर्ट में दशहरा अवकाश शुरू हो रहा है। यह छुट्टी करीब 9 दिन तक चलेगा और सोमवार 6 अक्टूबर से हाईकोर्ट खुलेगा। इस दौरान सभी बेंच में मामलों की नियमित सुनवाई होगी।
सुरक्षा के लिहाज से डायवर्ट रूट रहा
शहर में शीर्ष न्यायिक अफसरों के साथ ही सीएम और राज्यपाल के कार्यक्रम को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने रूट प्लान तैयार किया था। हालांकि, सुरक्षा के लिहाज से यातायात पुलिस ने इसे शेयर नहीं किया है। शहर में अफसर और नेताओं का काफिला गुजरने पर ट्रैफिक व्यवस्था बनाई गई। इस दौरान रूट डायवर्ट भी किया गया।


लद्दाख DGP बोले- वांगचुक का पाकिस्तानी कनेक्शन:जासूस से संपर्क का दावा, कहा- सेल्फ डिफेंस में फायरिंग की, नहीं तो पूरा लेह जल जाता

पूर्व गृहमंत्री ने कोरबा कलेक्टर पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप:ननकीराम बोले- कलेक्टर नहीं बदला तो 4 अक्टूबर को सीएम कार्यालय के सामने देंगे धरना

दुर्ग जनपद CEO पर महात्मा-गांधी का अपमान करने का आरोप:कांग्रेस बोली- ये गोडसे जैसी विचारधारा, SP को ज्ञापन सौंपा, FIR की मांग

कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश

कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर

ग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
Trending
- कोरबा2 years ago
कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश
- कोरबा1 year ago
कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर
- कोरबा1 year ago
ग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
- कोरबा1 year ago
श्रीमती स्वाति दुबे का निधन
- कोरबा2 years ago
कटघोरा जनपद की 25 करोड़ की जमीन उनके करीबी कांग्रेसियों की 25 लाख में कैसे हो गई?
- कोरबा2 years ago
दर्री में 1320 मेगावाट विद्युत परियोजना के लिए नई सरकार गठन के बाद होगी पर्यावरणीय जनसुनवाई
- कोरबा2 years ago
वरिष्ठ भाजपा नेता दुष्यंत शर्मा कोरबा लोकसभा उम्मीदवार के लिए प्रबल दावेदार
- छत्तीसगढ़2 years ago
बिलासपुर में अपोलो अस्पताल के 4 सीनियर डॉक्टर अरेस्ट