कोरबा
ग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
Published
8 months agoon
By
Divya Akash
लगभग 40 लाख रुपये के निर्माण कार्यों का जांच सत्यापन शेष
कोरबा/ पाली। शासन द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत को ग्राम विकास के उद्देश्य से मूलभुत एवं बुनियादी सुविधाओं के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से राशि उपलब्ध करायी जाती है! लेकिन अगर धरातल पर बिना काम किये ही अथवा आधेअधूरे कार्य के एवज में केवल कागजों में कार्य पूर्ण दर्शाकर संपूर्ण राशि आहरित कर ली जाये तो शासन प्रशासन किसी भी ग्राम पंचायत को करोड़ों रुपये आबंटित कर दे, उस ग्राम पंचायत का कदापि भला नहीं हो सकता! उक्त बातें पूर्व जनपद सदस्य मिर्जा कय्यूम बेग ने ग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच एवं सचिव के उनके तत्कालीन कार्यकाल में हुए अनियमितता को लेकर कही है!
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत पोड़ी में 2010 से 2015 के दौरान सरपंच श्रीमती मालती राज एवं सचिव मोहन चंद कौशिक पदस्थ थे, जहाँ शासन-प्रशासन द्वारा ग्राम विकास के उद्देश्य से करोड़ों रुपये तो जरूर आबंटित किये गए किंतु धरातल पर बिना काम किये ही अथवा आधे अधूरे कार्य को पूरा दर्शाकर संपूर्ण राशि आहरित कर ग्राम विकास को ग्रहण लगा दिया एवं जनता के लाखों रूपए को हजम कर गए।
जिसकी शिकायत तथ्यात्मक दस्तावेजों के आधार पर तत्कालीन जनपद सदस्य मिर्जा कय्यूम बेग एवं ग्रामवासियों द्वारा प्रशासन से की गई थी!
मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्कालीन एसडीएम कटघोरा बिरेंद्र बहादुर पंचभाई ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाकर शिघ्र प्रतिवेदन प्रस्तुत करने निर्देशित किया था !
जिसके आधार पर जांच कमेटी मे शामिल जनपद पंचायत पाली में पदस्थ वरिष्ठ करारोपण अधिकारी एस एल मरावी तथा सहायक करारोपण अधिकारी एस पी मरावी द्वारा पूर्व सरपंच एवं सचिव पर 33,41,972 रुपये( तैंतीस लाख इकतालीस हजार नौ सौ बहत्तर रुपये ) की व्यापक अनियमितता प्रमाणित करते हुए वसूली हेतु जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया!
वहीं दूसरी ओर जांच कमेटी में शामिल आर ई एस विभाग के उपयंत्री श्रीमती विनिता सोनी ने अपने प्रतिवेदन में सरपंच सचिव द्वारा किसी भी कार्य का इस्टीमेट, तकनीकी प्रतिवेदन मूल्यांकन पंजी उपलब्ध नहीं कराने के कारण जांच सत्यापन नहीं किया गया प्रतिवेदित किया है!
बहरहाल पंचायत अधिनियम में निहित प्रावधानों के आधार पर न्यायालय एसडीएम कटघोरा द्वारा 33,41,972 लाख रुपये अधिरोपित करते हुए वसूली का आदेश जारी किया गया था!
जिसके खिलाफ पूर्व सरपंच-सचिव ने न्यायालय कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कोरबा के समक्ष प्रथम अपील प्रस्तुत किया था।
जहाँ संपूर्ण तथ्यों के अवलोकन के आधार पर न्यायालय एसडीएम कटघोरा के आदेश जिसमें राशि 33,41,972 लाख रुपये जमा करने का उल्लेख है, को यथावत रखा गया। अर्थात गबन की गई संपूर्ण राशि जमा करने आदेश जारी किया गया था।
बहरहाल मामला न्यायालय एसडीएम राजस्व पाली में विचाराधीन है।
पूर्व जनपद सदस्य मिर्जा कय्यूम बेग ने एसडीएम राजस्व पाली से निवेदन किया है कि न्यायालय एसडीएम राजस्व कटघोरा के आदेश दिनांक 18/11/2016 तथा न्यायालय कलेक्टर कोरबा के आदेश दिनांक 06/04/2018 को वैध करार देते हुए पूर्व सरपंच श्रीमती मालती राज एवं पूर्व सचिव मोहन चंद कौशिक से गबन की अधिरोपित संपूर्ण राशि 33,41,972/- रुपये (तैंतीस लाख इकतालीस हजार नौ सौ बहत्तर रुपये) प्रभाव से वसूल किये जाने की मांग की है!
कलेक्टर के आदेश के 08 साल बाद भी रिकव्हरी नहीं
2018 में तत्समय के कलेक्टर ने आदेश जारी कर ग्राम पंचायत पोड़ी की सरपंच मालती राज एवं सचिव मोहनचंद कौशिक से तैंतीस लाख इकतालीस हजार नौ सौ बहत्तर रुपये की रिकव्हरी करने का निर्देश जारी किया था, लेकिन 08 साल बीत जाने के बाद भी उक्त राशि की वसूली नहीं हो पायी। वर्तमान जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा ने फिर से सभी जनपदों को निर्देशित किया है और वसूली योग्य राशि को संबंधित सरपंच सचिव से वसूली करने का आदेश जारी किया है और सभी जनपदों से रिपोर्ट मांगी है। जिला पंचायत सीईओ के इस आदेश के बाद भ्रष्ट सरपंच-सचिवों की नींद उड़ी हुई है।
सबसे ज्यादा जनपद पाली में भ्रष्टाचार
पूरे जिले में जनपद पंचायत पाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार चरम पर है। वर्तमान सीईओ की कार्यशैली भी संदेहास्पद है और कार्यवाही करने के बजाय ऐसे सरपंच सचिवों को सह देने के कारण आज भी ग्राम पंचायतों में होने वाले कार्य या तो आधे-अधूरे हैं या फिर गुणवत्ताहीन। आज भी क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों में सही जांच होगी तो लाखों नहीं बल्कि करोड़ों की रिकव्हरी निकलेगी। जिम्मेदार अधिकारी सरपंच सचिवों को सह देते आ रहे हैं, जिसके कारण जनता को शासकीय योजनाओं का सही लाभ नहीं मिल पा रहा है और भ्रष्टाचार के जरिये शासन का पैसा कुछ लोगों की जेब में जा रहा है। सीसी रोड एक साल भी टिक नहीं पा रही है, भवनें बनते ही दरक रहे हंै। मूलभूत, 14 वें- 15 वें वित्त की राशि का जहां देखो बंदरबाट हो गया।









You may like
कोरबा
भूख हड़ताल पर बैठे सचिव की मौत:धरनास्थल पर आया हार्ट अटैक, अस्पताल में तोड़ा दम, शासकीयकरण की कर रहे मांग
Published
13 hours agoon
April 15, 2025By
Divya Akash
कोरबा। कोरबा जिले की जनपद पंचायत पाली में पदस्थ सचिव राजकुमार कश्यप की अनशन में बैठने के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस घटना के बाद सचिवों में जमकर शासन-प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है। शासकीयकरण की मांग को लेकर सचिव अब अनशन पर बैठ गये हैं और शासन के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है, जबकि सचिवों का कहना है कि भाजपा ने चुनावी घोषणा पत्र में मोदी की गारंटी के तहत सचिवों का शासकीयकरण का वादा किया था। शासन द्वारा ध्यान नहीं दिये जाने के बाद सचिव पहले हड़ताल पर थे और इसके बाद अनशन प्रारंभ कर दी। जनपद पंचायत पाली परिसर में अनशन पर बैठे सचिवों के साथ राजकुमार कश्यप भी अनशन पर थे, तभी उनकी तबियत बिगड़ी और अचानक मौत भी हो गई।



कोरबा में हड़ताल पर बैठे सचिव की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। सचिव की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार को चुनावी वादों की याद दिलाने सचिव क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे थे, जिसमें शासकीयकरण प्रमुख मांग है।
जानकारी के मुताबिक सचिव की अचानक बिगड़ गई। आनन-फानन में उन्हें विनायक हॉस्पिटल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक राजकुमार कश्यप कुटेलामुंडा में सचिव के पद पर पदस्थ थे। वे उड़ता गांव के रहने वाले थे, जहां उनकी पत्नी और बच्चे हैं। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे, जिनका रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं सचिवों में आक्रोश है।
कोरबा
नहर में गिरी पिकअप….अब तक तीन शव बरामद:दो की तलाश जारी; सक्ती से कोरबा छठी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे 25 लोग
Published
2 days agoon
April 14, 2025By
Divya Akash
कोरबा ।जिले में रविवार को तेज रफ्तार पिकअप पलटकर नहर में गिर गई। इस दौरान नहर के तेज बहाव में 2 बच्चे और 3 महिलाएं बह गई। हादसे के 24 घंटे बाद अब तक दो महिला और एक बच्ची के शव बरामद किए जा चुके हैं। जबकि दो लोग अब भी लापता हैं। पुलिस और जिला प्रशासन की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। यह मामला उरगा थाना क्षेत्र के मड़वारानी जर्वे का है।
मिली जानकारी के मुताबिक, पिकअप वाहन में लगभग 20 से 25 लोग सवार होकर सक्ती जिले के ग्राम रेडा से कोरबा में एक पारिवारिक छठी कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई और नहर में जा गिरी।

रेस्क्यू में जुटी गोताखोरों की टीम
अब तक तीन के शव बरामद, दो की तलाश जारी
हादसे के बाद बाकी लोग तैरकर बाहर निकल आए, जबकि पांच लोग लापता हो गए थे। इनमें से तीन के शव बरामद कर लिए गए हैं, बाकी दो लोगों की तलाश जारी है।
दुर्घटना के बाद रविवार से ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था। रविवार को इतवारी बाई कंवर (50) का शव बरामद किया गया। रेस्क्यू टीम देर रात तक अभियान चलाने के बाद कोरबा लौट गई। सोमवार को फिर से नहर किनारे नगरदा के पास तलाश शुरू की गई।

जेसीबी की मदद से पिकअप को नहर से निकाला गया।
आज दो और शव बरामद
सुबह कुछ ही घंटों में गोताखोरों को दो और शव मिले। गोताखोरों ने पहले सात वर्षीय तान्या उर्फ खुशी साहू का शव बरामद किया। वहीं दोपहर में मानमती कंवर (55) का शव घटनास्थल से करीब 12 किलोमीटर दूर मिला। घटनास्थल पर पीड़ित परिवार के सदस्य सुबह से ही मौजूद थे, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। सोमवार की सुबह से नहर किनारे बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं।

हादसे के बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुंची।
रेस्क्यू में जुटी गोताखोरों की टीम
घटना के बाद कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी, सीएसपी भूषण एक्का सहित पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। नगर सेवा के गोताखोरों की टीम रेस्क्यू में जुटी है। वहीं, संबंधित सिंचाई विभाग को नहर में पानी कम करने के आदेश दिए गए हैं। इसके बाद से पानी कम हो गया है।
वहीं कोरबा जिले के अलावा पड़ोसी जिला शक्ति,और जांजगीर-चांपा पुलिस को भी दी सूचना दी गई है, जहां नहर किनारे तलाश जारी है।
कोरबा
राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन दो जबरदस्त मुकाबले: Striking Eagles Balco ने 6 विकेट से दर्ज की जीत, JB 11 ने 90 रन से Kohdiya 11 को हराया
Published
2 days agoon
April 14, 2025By
Divya Akash
कोरबा। स्व. डॉ. बंशीलाल महंतो स्मृति राज्य स्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन, 13 अप्रैल 2025 को कोरबा के ओपन थिएटर, घंटाघर मैदान में दर्शकों को क्रिकेट के दो शानदार और रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह दिन रोमांच, उत्साह और खेल भावना से भरपूर रहा।
यह प्रतियोगिता स्व. डॉ. बंशीलाल स्मृति क्लब, कोरबा द्वारा आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य छत्तीसगढ़ के युवाओं को खेल के माध्यम से अपनी प्रतिभा को निखारने और मंच प्रदान करने का है।
पहला मुकाबला: Striking Eagles Balco बनाम Golden Cricket Club

पहले मुकाबले में Striking Eagles Balco और Golden Cricket Club आमने-सामने हुए। टॉस जीतकर Striking Eagles Balco ने पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया और टीम के गेंदबाज़ों ने अनुशासित प्रदर्शन करते हुए Golden Cricket Club को सीमित स्कोर पर रोकने में सफलता पाई।
लक्ष्य का पीछा करते हुए Striking Eagles Balco की टीम ने शानदार संयम और आक्रामकता के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम किया। इस मैच के हीरो रहे जे. बी., जिन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन कर ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब जीता।
दूसरा मुकाबला: Kohdiya 11 बनाम JB 11

दूसरे मुकाबले में Kohdiya 11 और JB 11 के बीच टक्कर देखने को मिली। Kohdiya 11 ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए JB 11 ने मात्र 10 ओवरों में धमाकेदार अंदाज़ में 155 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी Kohdiya 11 की शुरुआत लड़खड़ाई और टीम दबाव में आकर केवल 65 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह JB 11 ने यह मुकाबला 90 रनों के बड़े अंतर से जीतकर टूर्नामेंट में अपनी मज़बूत उपस्थिति दर्ज कराई।
मुख्य अतिथि और आयोजन की भव्यता

इस खेल आयोजन की गरिमा को बढ़ाते हुए मुख्य अतिथि पार्षद श्रीमती राधा महंत, विशेष अतिथि पूर्व पार्षद राजेश वैष्णव, एमपी नगर पार्षद श्रीमती वर्षा दिनेश वैष्णव, और मंडल अध्यक्ष डॉ. राजेश राठौर उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की और आयोजकों को इस प्रेरणादायक पहल के लिए बधाई दी।
प्रतियोगिता की झलक

यह प्रतियोगिता 11 अप्रैल से 28 अप्रैल 2025 तक आयोजित की जा रही है, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य की विभिन्न प्रतिभाशाली टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रत्येक दिन दर्शकों को रोमांचक मुकाबलों और युवाओं की अद्भुत क्रिकेट प्रतिभा की झलक देखने को मिल रही है।


भूख हड़ताल पर बैठे सचिव की मौत:धरनास्थल पर आया हार्ट अटैक, अस्पताल में तोड़ा दम, शासकीयकरण की कर रहे मांग


नहर में गिरी पिकअप….अब तक तीन शव बरामद:दो की तलाश जारी; सक्ती से कोरबा छठी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे 25 लोग

कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश

कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर

कटघोरा जनपद की 25 करोड़ की जमीन उनके करीबी कांग्रेसियों की 25 लाख में कैसे हो गई?
Trending
- कोरबा1 year ago
कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश
- कोरबा1 year ago
कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर
- कोरबा1 year ago
कटघोरा जनपद की 25 करोड़ की जमीन उनके करीबी कांग्रेसियों की 25 लाख में कैसे हो गई?
- कोरबा1 year ago
दर्री में 1320 मेगावाट विद्युत परियोजना के लिए नई सरकार गठन के बाद होगी पर्यावरणीय जनसुनवाई
- कोरबा11 months ago
श्रीमती स्वाति दुबे का निधन
- कोरबा1 year ago
वरिष्ठ भाजपा नेता दुष्यंत शर्मा कोरबा लोकसभा उम्मीदवार के लिए प्रबल दावेदार
- छत्तीसगढ़1 year ago
बिलासपुर में अपोलो अस्पताल के 4 सीनियर डॉक्टर अरेस्ट
- कोरबा6 months ago
सेना के रिटायर्ड बलीराम नाथ 4 हजार किलोमीटर साइकिल यात्रा पर कोरबा पहुंचे, बड़े उद्देश्यों को लेकर कर रहे साइकिल यात्रा