खेल
बुमराह ICC टेस्ट रैंकिंग में फिर नंबर-1 बॉलर:बैटिंग में जायसवाल दूसरे नंबर पर पहुंचे, कोहली को 9 स्थान का फायदा
Published
4 weeks agoon
By
Divya Akashनई दिल्ली,एजेंसी। भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग में एक बार फिर टॉप पर पहुंच गए हैं। ICC ने बुधवार को नई रैंकिंग जारी की।
बुमराह ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में आठ विकेट झटके थे। बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था।
बुमराह ने साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा को पीछे छोड़ा और एक कैलेंडर ईयर में दूसरी बार टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले बुमराह गेंदबाजों की रैंकिंग में रबाडा और जोश हेजलवुड के बाद तीसरे स्थान पर थे।
श्रीलंका के खिलाफ साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाजी की अगुआई कर रहे रबाडा टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पांच विकेट लेने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड तीसरे स्थान पर हैं।
यशस्वी ने भी छलांग लगाई भारत को ऑस्ट्रेलिया पर मिली 295 रनों की जीत में अहम योगदान देने वाले यशस्वी जायसवाल ने भी रैंकिंग में छलांग लगाई है। यशस्वी बैटिंग रैंकिंग में दो स्थान ऊपर चढ़कर दूसरे स्थान पर आ गए हैं। उनसे आगे फिलहाल इंग्लैंड के जो रूट हैं। यशस्वी की रेटिंग अंक 825 है जो उनके करियर की बेस्ट रेटिंग है।
यशस्वी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 161 रनों की पारी खेली थी। हालांकि वह पहली पारी में खाता भी नहीं खोल सके थे। यशस्वी ने केएल राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 201 रनों की साझेदारी की थी।
कोहली को हुआ नौ स्थान का फायदा पर्थ टेस्ट में नाबाद शतकीय पारी खेलने वाले स्टार बैटर विराट कोहली को भी नौ स्थान का फायदा हुआ है और वह 13वें स्थान पर आ गए हैं। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में नाबाद 100 रन बनाए थे। यह उनका टेस्ट में 30वां शतक था। ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन खराब फॉर्म के चलते 14वें स्थान पर खिसक गए हैं। स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा को भी दो और चार स्थान का नुकसान हुआ है।
कोहली ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 100 रन बनाए थे।
ऑलराउंडर्स में जडेजा टॉप पर कायम रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन टेस्ट ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में टॉप-2 में बने हुए हैं। हालांकि दोनों ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे। बांग्लादेश के कप्तान मेहदी हसन वेस्टइंडीज के खिलाफ बल्ले और गेंद से अच्छे प्रदर्शन के बाद तीन स्थान के सुधार के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
You may like
खेल
रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया:287 मैच में 765 विकेट लिए; भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे बॉलर
Published
5 days agoon
December 18, 2024By
Divya Akashनई दिल्ली (एजेंसी)। रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वे तीनों फॉर्मेट मिलाकर 287 मैच खेले और 765 विकेट लिए। अश्विन भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 953 विकेट लिए हैं।
अश्विन ने गाबा टेस्ट खत्म होते ही रिटायरमेंट का ऐलान किया। उनके रिटायरमेंट का BCCI ने भी ट्वीट किया।
रोहित शर्मा बोले-
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा, जब मैं पर्थ आया तो अश्विन ने मुझे रिटायरमेंट की बात बताई थी। अगर कोई खिलाड़ी फैसला लेता है तो उसका सम्मान किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया अश्विन कल भारत लौट जाएंगे।
टेस्ट में 537 विकेट लिए आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 106 मैचों में 537 विकेट हासिल किए। उनके नाम 37 फाइव विकेट हॉल हैं और 8 बार उन्होंने मैच में 10 विकेट लिए। अश्विन ने 156 वनडे विकेट भी हासिल किए। टी-20 में अश्विन ने 72 विकेट चटकाए।
अश्विन ने बतौर बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में 3503 रन बनाए और उन्होंने कुल 6 टेस्ट शतक लगाए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम कुल 8 शतक रहे।
खेल
फॉलोऑन बचने पर खुशी से झूम उठे कोहली-रोहित और गंभीर:आकाश के सिक्स से हैरान विराट; स्मिथ ने एक हाथ से कैच लपका
Published
6 days agoon
December 17, 2024By
Divya Akashगाबा,एजेंसी। जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप की आखिरी जोड़ी ने भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में चल रहे तीसरे टेस्ट में फॉलोऑन से बचा लिया। इन दोनों ने आखिरी विकेट के लिए 39 की पार्टनरशिप कर दी है।
आकाशदीप ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर चौका लगातार फॉलोऑन टाला। इसके बाद उन्होंने कमिंस की ही गेंद पर छक्का भी जमाया। इन दोनों शॉट पर भारतीय ड्रेसिंग रूम का रिएक्शन देखने लायक था। कोच गौतम गंभीर, विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा खुशी से झूम उठे।
1. 75वें ओवर में 2 मोमेंट देखने को मिले
- फॉलोऑन से बचने पर कोहली, रोहित और गंभीर ने हाईफाई सेलिब्रेशन किया
विराट कोहली, गौतम गंभीर को हाई-फाई देकर सेलिब्रेट करते हुए।
भारतीय पारी का 75वां ओवर कप्तान कमिंस लेकर आए। इस ओवर से पहले भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए मात्र 4 रन की जरूरत थी। कमिंस की दूसरी ही बॉल पर आकाश दीप ने कट शॉट खेलकर गली की दिशा में चौका लगा दिया। इस चौके के बाद ड्रेसिंग रुम में मौजूद भारतीय कोच गौतम गंभीर और विराट कोहली के खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
दोनों ने एक दूसरे को ताली देकर हाई-फाई सेलिब्रेशन किया। इसके बाद कोहली ने रोहित के साथ भी हाईफाई किया।
आकाश दीप ने चौका लगाकर फॉलोऑन बचाया।
- आकाश दीप के सिक्स से चौंक गए कोहली
आकाश दीप के छक्के के बाद कोहली का रिएक्शन।
75वें ओवर की चौथी बॉल पर आकाश दीप ने कमिंस को मिडविकेट के ऊपर से सिक्स लगा दिया। फुल लेंथ की बॉल पर आकाश ने स्टेडियम की दूसरी मंजिल पर सिक्स लगाया। इस छक्के को देखने पवेलियन पर मौजूद कोहली अपनी सीट से खड़े होकर खिड़की की तरफ आ गए। यहां उनका रिएक्शन चौकाने वाला था।
आकाश दीप चौथे दिन के स्टंप्स तक 27 रन पर नाबाद हैं। उन्होंने बुमराह (10*) रन के साथ आखिरी विकेट के लिए 54 बॉल पर नाबाद 39 रन जोड़ लिए हैं। पवेलियन पर लौटने पर पूरी टीम ने दोनों को स्टैंडिंग ओवेशन दिया।
आकाश दीप ने कमिंस को मिडविकेट पर सिक्स लगाया।
आकाश दीप और बुमराह को स्टैंडिंग ओवेशन देते रोहित, कोहली और गंभीर।
2. दिन की पहली बॉल पर राहुल को जीवनदान
केएल राहुल का जब कैच छूटा तब वे 33 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।
चौथे दिन की पहली बॉल पर केएल राहुल को जीवनदान मिला। पैट कमिंस की गुड लेंथ बॉल को एक्स्ट्रा बाउंस मिला और राहुल मात खा गए। बॉल बल्ले के बाहरी किनारा लेकर दूसरी स्लिप पर खड़े स्मिथ के पास चली गई। हालांकि स्मिथ तैयार नहीं थे और कैच ड्रॉप हो गया। इससे पहले, प्रैक्टिस के दौरान जोश हेजलवुड इंजरी हुए। वे दिन के खेल में नहीं उतरे हैं।
राहुल भारत के लिए पहली इनिंग में टॉप स्कोरर रहे, उन्होंने 84 रन की पारी खेली।
3. स्मिथ ने डाइव लगाकर एक हाथ से राहुल का कैच पकड़ा
केएल राहुल का 84 रन पर स्मिथ ने कैच लिया।
43वें ओवर में भारत ने छठा विकेट गंवाया। यहां केएल राहुल 84 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नाथन लायन ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया। स्मिथ ने डाइव लगाकर कैच पकड़ा। यहां 67 रन की पार्टनरशिप ब्रेक हुई।
4. रवींद्र जडेजा स्पेशल बैट से खेलने उतरे
रवींद्र जडेजा के बैट पर ‘मारवाड़ी स्टैलियन’ लिखा था।
तीसरे मैच के दौरान जडेजा स्पेशल बैट से खेलने उतरे। वह जब बैटिंग करने आए तब उनके बल्ले पर ‘मारवाड़ी स्टैलियन’ लिखा था और घोड़े का स्टिकर लगा हुआ था। मारवाड़ी स्टैलियन राजस्थान के जोधपुर क्षेत्र के घोड़ों की एक नस्ल है। जडेजा को घोड़ों का बहुत शौक है। जडेजा ने इस मैच में 123 बॉल पर 77 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।
5. बारिश से परेशान हुए स्टार्क
बारिश से खेल रुकने के बाद स्टार्क का रिएक्शन कुछ ऐसा था।
स्टार्क के निराश होने के बाद अंपायर उन्हें समझाते हुए।
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क मैच में लगातार बारिश की खलल से परेशान हो गए। 63वें ओवर में आज चौथी बार बारिश से खेल रुका। यहां स्टार्क ओवर की तीसरी बॉल डालने के लिए तैयार थे। लेकिन बारिश को तेज होता देख अंपायर ने उन्हें बॉलिंग करने से रोक दिया। स्टार्क ने अंपायर को ओवर पूरा करने के लिए बोला, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद वे फ्रस्टेटेड दिखे।
6. कैरी का डाइविंग कैच
एलेक्स कैरी ने डाइव लगाकर सिराज का कैच लपका।
63वें ओवर में स्टार्क की बॉल पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने अपनी दाहिनी तरफ छलांग लगाते हुए शानदार कैच लिया। यहां सिराज स्टार्क की फुल लेंथ बॉल पर ड्राइव शॉट खेलने गए, बैट का बाहरी किनारा लगा और कैरी ने शानदार कैच लिया। सिराज 1 रन बनाकर आउट हुए।
खेल
पिंक बॉल से हारा भारत, हार के 4 कारण:फ्लड लाइट कंडीशन का फायदा नहीं उठा सके गेंदबाज, बैटर्स स्विंग-बाउंस में फंसे
Published
2 weeks agoon
December 8, 2024By
Divya Akashएडिलेड ,एजेंसी। टीम इंडिया को एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 विकेट की करारी हार झेलनी पड़ी है। पिंक बॉल से खेले गए इस डे-नाइट टेस्ट में भारतीय टीम बैटिंग-बॉलिंग-फील्डिंग तीनों ही डिपार्टमेंट में बिखरी-बिखरी सी दिखी।
सवा दो दिन तक चले मुकाबले में भारत ने अपने 20 विकेट महज 81 ओवर्स में गंवा दिए। भारत ने दोनों पारियों में मिलाकर 355 रन बनाए, जबकि कंगारू टीम ने पहली पारी में ही 337 रन बना डाले। मेजबानों ने महज 10 विकेट गंवाए।
दूसरी पारी में भारतीय टीम की ओर से 30 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप नहीं हो सकी, जो हार का सबसे बड़ा कारण रही।
आगे 4 पॉइंट्स में समझिए हार के अन्य कारण…
1. पिंक बॉल की स्विंग-बाउंस से मात खा गए
भारतीय बल्लेबाज पिंक बॉल की स्विंग और एक्स्ट्रॉ बाउंस से मात खा गए। पहले दिन बॉल 1.6 डिग्री तक स्विंग कर रही थी। ऐसे में भारतीय टीम पहले दिन के शुरुआती 2 सेशन में ही ढेर हो गई। रोहित ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी।
कप्तान की जगह ओपन करने उतरे केएल राहुल और विराट कोहली एक ही तरीके से आउट हुए। दोनों को मिचेल स्टार्क ने पवेलियन भेजा। भारतीय बैटर्स ऑफ स्टंप से बाहर की ओर स्विंग लेती उछाल भरी बॉल पर कैच आउट हुए। अन्य बल्लेबाज भी पिंक बॉल की एक्ट्रा स्विंग और बाउंस का सामना नहीं कर सके। एक समय भारत का स्कोर 71/1 था। फिर अगले 10 रन बनाने में राहुल, विराट और गिल के विकेट गंवा दिए।
2. फ्लड लाइट्स में विकेट नहीं ले सके गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अगुआई वाला इंडियन पेस अटैक फ्लड लाइट्स में विकेट निकालने में नाकाम रहा। पहले दिन शाम होते-होते ऑस्ट्रेलियन बैटर्स क्रीज पर थे। भारतीय टीम के ऑलआउट होने के बाद लगा था कि आखिरी सेशन में इंडियन पेसर्स कंगारुओं की नाक में दम कर देंगे, लेकिन हुआ इसका उल्टा। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 86 रन बना लिए थे।
3. अंडर लाइट कंडीशन में खेलने में फेल रहे शनिवार को शाम होते-होते इंडियन बैटर्स क्रीज पर थे, लेकिन भारतीय बैटर्स दूसरी पारी की अंडर लाइट कंडीशन में खेलने में फेल रहे। दूसरे दिन स्टंप्स तक भारत का स्कोर 128/5 था। ओपनर केएल राहुल 7, विराट कोहली 11 और रोहित शर्मा 6 रन बनाए आउट हुए। इस बार पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 2-2 विकेट झटके।
4. ट्रैविस हेड के 2 कैच छूटे, 65 रन ज्यादा बनाए
ट्रैविस हेड को 2 जीवनदान मिले। पहले मौके पर मोहम्मद सिराज से उनका कैच ड्रॉप हो गया। तब वे 75 रन पर खेल रहे थे, फिर विकेटकीपर ऋषभ पंत, हर्षित राणा की बॉल पर कैच पकड़ नहीं पाए। बाद में ट्रैविस हेड ने 140 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी के सहारे ऑस्ट्रेलिया ने 337 रन का स्कोर खड़ा किया, जिससे कंगारुओं को 157 रन की बड़ी बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मैच के दूसरे दिन के शुरुआती दो सेशन में 251 रन बना डाले।
भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच गूगल के टॉप ट्रेंड पर
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को एडिलेड टेस्ट में 10 विकेट से हराया। भारत के आने के बाद से भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच गूगल के टॉप ट्रेंड में आ गया। नीचे देखें गूगल ट्रेंड्स
विभिन्न मांगों को लेकर 24 दिसंबर को सीजीएम कार्यालय गेवरा में तालाबंदी करेंगे भूविस्थापित
भारत का हरित क्षेत्र 25.17% तक बढ़ा, पर्यावरण पर सकारात्मक असर : सरकारी रिपोर्ट
PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान:ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर पाने वाले पहले भारतीय PM; अब तक 20 देश कर चुके सम्मानित
कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश
कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर
दर्री में 1320 मेगावाट विद्युत परियोजना के लिए नई सरकार गठन के बाद होगी पर्यावरणीय जनसुनवाई
Trending
- कोरबा1 year ago
कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश
- कोरबा8 months ago
कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर
- कोरबा1 year ago
दर्री में 1320 मेगावाट विद्युत परियोजना के लिए नई सरकार गठन के बाद होगी पर्यावरणीय जनसुनवाई
- कोरबा7 months ago
श्रीमती स्वाति दुबे का निधन
- कोरबा11 months ago
वरिष्ठ भाजपा नेता दुष्यंत शर्मा कोरबा लोकसभा उम्मीदवार के लिए प्रबल दावेदार
- कोरबा4 months ago
ग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
- छत्तीसगढ़12 months ago
बिलासपुर में अपोलो अस्पताल के 4 सीनियर डॉक्टर अरेस्ट
- कोरबा1 year ago
कटघोरा जनपद की 25 करोड़ की जमीन उनके करीबी कांग्रेसियों की 25 लाख में कैसे हो गई?