Connect with us

कोरबा

नदी किनारे बना रहे थे कच्ची शराब: भट्ठियां भी जप्त, २००० किलो महुआ लाहन बरामद

Published

on

आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही: मचा हडक़ंप

कोरबा। कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती आशा सिंह के मार्गदर्शन में आज 26 दिसंबर को आबकारी विभाग की टीम ने करतला थाना अंतर्गत पंडोंपारा, औरई में नाला किनारे 51 हाथ भी को जप्त कर पुसबाई पटेल पति नंद कुमार 45 वर्ष, गीताबाई पटेल पति रामरतन 39 वर्ष की घेराबंदी कर गिरफ्तार कर उनके पास से कई जरीकेन में भरी शराब बरामद की गई।
एक अन्य मामले में इसी गांव में ही नाला किनारे हाथ भठ्ठी में बनी कच्ची शराब 180 लीटर और 550 किलो महुआ लाहन जप्त किया गया। ये नाला किनारे लावारिस हालत में पड़े मिले। समझा जा रहा है कि इन अज्ञात आरोपियों को टीम के आने की खबर मिल चुकी थी और मौका देखकर भाग निकले।
आबकारी टीम यहीं नहीं रूकी। सूचना मिलते ही उरगा थाना अंतर्गत ग्राम आमापाली में 230 लीटर महुआ शराब और 12 सौ किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया। बरामद महुआ लाहन को मौके पर ही नष्ट कर आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1)(क), 34 (2) व 59 (क) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की खोजबीन की जा रही है। वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक सुकांत पांडेय, दीपमाला नागदेव, विजिता भगत, जयामेहर, नारायण कंवर, आबकारी मुख्य आरक्षक हेमप्रकाश डड़सेना, शिव वैष्णव, दसराम सिदार, सुरेश यादव, आरक्षक संतोष राठौर, शरीफ खान तथा नगर सैनिक पवन राजवाड़े, प्रजेश कुमार, कविता राठौर, अंबिका संाडे की भूमिका इन बड़ी कार्यवाहियों में रही।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कोरबा

प्रेसवार्ता: पंडित सुरेन्द्र बिहारी गोस्वामी ने कहा-श्रेष्ठ वही है जो आध्यात्मिक रूप से धनवान है, न कि भौतिक रूप से धनवान

Published

on


कोरबा। आज पीली कोठी में डॉ. पंडित सुरेन्द्र बिहारी गोस्वामी ने पत्रकार वार्ता लेकर आध्यात्म की शक्ति का बखान किया। वे यहां दर्शन परिवार एमपी नगर कोरबा द्वारा आयोजित 24 दिसंबर से 30 दिसंबर 2024 तक श्रीमद् भागवत कथा में मुख्य ब्यास/ कथा वाचक के रूप में उपस्थित होकर श्रद्धा और आध्यत्म की गंगा बहा रहे हैं। आज वे पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आध्यात्म उन्हें विरासत में मिली है और वे अपने पिता चैतन्य गोस्वामी जी से किशोरवय अवस्था में ही दीक्षा लेकर देश-विदेश तक लोगों को सहजता का पाठ पढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिना व्यवसायिक चिंतन के आध्यात्म एवं सनातन धर्म तथा हमारी विरासत को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे छत्तीसगढ़ के राजनांद गांव में ही जन्म लेकर देश-विदेश तक भगवत गीता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुख-दुख हमारे जीवन के अतिथि हैं… आते जाते रहते हैं। उन्होंने कहा कि सुख-दुख को एक दूसरे को बांटते रहना चाहिए, इससे मन में सहज भाव पुष्ट होता है। वे मनुष्य को सहज बनाने के लिए उपदेश देते फिर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मानव वही श्रेष्ठ है जो आध्यात्मिक रूप से धनवान है, न कि भौतिक रूप से धनवान व्यक्ति। उन्होंने कहा कि भक्ति में ही उत्सव है और जीवन में सदैव उत्सव मनाते रहना चाहिए, यही जीवन का सार है। उन्होंने पत्रकारों के पूछे सवाल को सहज ढंग से जवाब दिया। इस अवसर पर दर्शन परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

Continue Reading

कोरबा

सर्वमंगला के पास भोजली घाट में पचरी निर्माण का ​हुआ भूमिपूजन

Published

on

कोरबा। श्रम सेवा भू-विस्थापित कामगार संगठन कुसमुंडा ने अहिरन नदी हसदेव नदी संगम तट पर सर्वमंगला मंदिर के पास भोजली घाट में पचरी निर्माण का भूमिपूजन किया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष रीना अजय जायसवाल ने निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।

नदी तट पर पचरी नहीं होने से गणेश, दुर्गा, विश्वकर्मा भोजली, ज्वारा विसर्जन में समस्या होती है। गंगा आरती, अखण्ड नवधा रामायण, श्रीमद्भागवत कथा व अन्य धार्मिक कार्यक्रम में यही से जल भरा जाता है। सावन माह में हजारों की संख्या में शिव भक्त जल भरकर कनकेशर धाम कनकी जाते हैं। कार्तिक माह में गंगा स्नान करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। यहां पचरी निर्माण की लंबे समय से मांग की जा रही थी, लेकिन प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया। इस वजह से समिति ने निर्माण करने का निर्णय लिया है। अब संगठन के सदस्यों ने निर्माण के लिए आपस में चंदा देकर सहयोग कर रहे हैं।

जिपं उपाध्यक्ष रीना अजय जायसवाल के साथ गांव के वरिष्ठ नागरिक फिरू पटेल, रामाधार पटेल, कलेशी पटेल, जयसिंह, बलराम में पूजा-अर्चना की। इस मौके पर राजेंद्र पटेल अध्यक्ष श्रम सेवा भू विस्थापित कामगार संगठन, देशू पटेल, अशोक पटेल, विजयदास, विष्णु पटेल, लक्ष्मण पटेल, सुरेंद्र कंवर, सेवाराम, बुधेश्वर पटेल, संतोष पटेल, करन, तरुण, त्रिलेशवर, संजय, कैलाश, आनंद, पुष्पेन्द्र, संतोष , गोविन्द, मयंक, जनेश्वर आसपास के ग्रामीण उपस्थित थे।

Continue Reading

कोरबा

मां महिषासुर मर्दिनी मंदिर में दीपोत्सव और विशेष पूजा 1 जनवरी को होगी

Published

on

कोरबा /पाली। श्री आदिशक्ति मां महिषासुर मर्दिनी धार्मिक व जनकल्याण ट्रस्ट पाली, चैतुरगढ़ की ओर 1 जनवरी को माता का शृंगार, माता का पूजन, माता का दर्शन, माता का भण्डारा प्रसाद व दीपोत्सव का कार्यक्रम शाम 4 बजे रखा गया है। ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रभुलाल चौहान व समस्त न्यासियों ने विशेष पूजा में अधिक से अधिक लोगों से शामिल होने का आग्रह किया है।

Continue Reading
Advertisement

Trending