कोरबा
पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने भिलाई खुर्द ग्रामवासियों की परेशानियों से अवगत कराने कोयला मंत्री को लिखा पत्र
Published
3 months agoon
By
Divya Akash
कोरबा। एस.ई.सी.एल. कोरबा मानिकपुर विस्तार परियोजना से प्रभावित ग्राम भिलाईखुर्द के किसानों व युवाओं ने व्यक्तिगत मुलाकत कर एस.ई.सी.एल. मानिकपुर कोरबा खदान प्रबंधन द्वारा छलपूर्वक ग्रामवासियों को विस्थापित किए जाने के संबंध में अपनी बात रखते हुए कहा कि जब तक एस.ई.सी.एल. प्रबंधन नियमानुसार उनके लिए सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा देता है, उन सब को वहां से विस्थापित होने के लिए मजबूर न किया जाए। ग्रामवासियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोयला मंत्री किशन रेड्डी को पत्र लिखते हुए कहा है कि जब तक पुनव्र्यवस्थापन नियमानुसार एस.ई.सी.एल. प्रबंधन द्वारा ग्रामवासियों के हित में आवश्यक समस्त सुविधाएं विकसित नहीं करवा दी जाती हैं, उन्हें उनके मूल स्थान से न हटाया जाए। पत्र में यह भी लिखा गया है कि इसके लिए कोयला मंत्री द्वारा मानवीय आधार पर संबंधित अधिकारियों को तत्काल स्पष्ट निर्देश जारी करनी चाहिए।
ग्रामवासियों के हवाला से पत्र में आगे लिखा गया है कि कोरबा मानिकपुर खदान विस्तार परियोजना अन्तर्गत प्रभावित होने वाले लगभग 250 ग्रामवासियों की सूची (जिसमें दादर खुर्द एवं भिलाई खुर्द, ढ़ेलवाडीह और रापाखर्रा के निवासी शामिल हैं) तैयार की गई थी, जिनमें से लगभग 100 लोगों ने मुआवजे की प्रथम किस्त के तौर पर राशि प्राप्त कर ली है। शेष 150 लोगों को आज तक किसी भी रूप में न तो मुआवजे की राशि का भुगतान किया गया और न ही जिन 100 लोगों ने मुआवजे की राशि की प्रथम किस्त प्राप्त किया था, उन्हें शेष राशि का भुगतान जारी किया गया। पत्र में यह भी उल्लेख है कि उक्त क्षेत्र मात्र 30 साल के लिए लीज पर लिया गया था, जिसके लिए ग्रामवासियों को भ्रमित किया गया।
ग्राम भिलाई खुर्द के कुछ अति बुजुर्ग किसानों के हवाले से प्राप्त जानकारी के आधार पर पत्र में लिखा गया है कि वर्ष 1968 में मानिकपुर कोरबा खदान से कोयला उत्खनन कार्य आरंभ करने के समय ग्रामवासियों को बताया गया था कि उक्त क्षेत्र एस.ई.सी.एल. द्वारा 30 साल की लीज पर सरकार से प्राप्त किया गया है। यदि ऐसा था तो उक्त अवधि 1998 में ही समाप्त हो जाती है। बाद में एस.ई.सी..एल के अधिकारियों ने क्षेत्रवासियों विशेषकर ग्राम भिलाई खुर्द के निवासियों से यह कहना आरंभ कर दिया, कि उक्त क्षेत्र को एस.ई.सी.एल. ने अधिग्रहित कर लिया है। ऐसी स्थिति में अनेक प्रश्न उठना स्वाभाविक है कि:-
एस.ई.सी.एल. मानिकपुर कोरबा खदान प्रबंधन द्वारा खदान विस्तार ग्राम भिलाईखुर्द की भूमि अधिग्रहण कि लिए कब ग्राम सभा का आयोजन किया गया, किसने ग्राम सभा आयोजित करवाई और कहां आयोजित करवाई गई आदि अनेक प्रश्न हैं, जिनका उत्तर एस.ई.सी.एल. प्रबंधन के पास नहीं हैं। ग्रामवासियों ने बताया कि दिनांक 05 जून 2025 को एस.ई.सी.एल. कोरबा मानिकपुर प्रबंधन द्वारा ग्राम भिलाई खुर्द ग्राम के सामुदायिक भवन में बिना किसी पूर्व सूचना के सीमित व्यक्तियों को एकत्र कर उनके समक्ष भिलाईखुर्द ग्राम को उठवाने की मुनादी करने की औपचारिकता की गई। इस संबंध में बताना चाहूंगा कि बिना किसी पूर्व सूचना के ग्रामवासियों के बीच एस.ई.सी.एल. प्रबंधन के अधिकारियों का पहुंचना इस बात का द्योतक है कि वे नहीं चाहते थे कि इसका ज्यादा से ज्यादा प्रचार हो और उनको बड़े पैमाने पर ग्रामवासियों के विरोध का सामना करना पड़े।
जयसिंह अग्रवाल ने पूर्व में प्रेषित पत्र में हवाला देते हुए लिखा है कि, खदान विस्तार परियोजना से प्रभावित होने वाले ग्राम भिलाईखुर्द के निवासियों को उनके स्थान से विस्थापित होने के लिए तब तक मजबूर न किया जाए, जब तक कि पुनव्र्यस्थापन नियमानुसार उन्हें बसाहट आदि के लिए उचित स्थान और बसाहट क्षेत्र में यथोचित सडक़, पानी, बिजली, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से आवश्यक विकास कार्यों के अलावा बच्चों की शिक्षा और योग्तानुसार प्रभावित परिवारों से युवाओं को रोजगार प्रदान करने की व्यवस्था एस.ई.सी.एल. द्वारा उपलब्ध नहीं करवा दिया जाता।
पत्र में यह भी लिखा गया है कि कोरबा मानिकपुर खदान में पदस्थ महाप्रबंधक जे. इकम्बरम् और सी.जी.एम. कोरबा राजेश कुमार गुप्ता, दोनों ही अधिकारी स्वयं को विशेष अधिकार प्राप्त अधिकारी बताते हैं। कोयला मंत्रालय का बहुत खास व्यक्ति के रूप में स्वयं को प्रचारित करते हैं। उनका यह भी कहना है कि उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। जे. इकम्बरम विशेषकर स्वयं कहते हैं कि उनकी पोस्टिंग किसी भी स्थान पर छ: महीने से अधिक के लिए नहीं होती है और यह कि उनको कोरबा में इसी कार्य के लिए पदस्थ किया गया है।
You may like
कोरबा
माँ सर्वमंगला देवी मंदिर में चतुर्थी पर की गई माँ कुष्माण्डा देवी के रूप में पूजा अर्चना
Published
19 hours agoon
September 26, 2025By
Divya Akash
कोरबा। विश्व कल्याण की भावना को लेकर माँ सर्वमंगला देवी मंदिर में रोजाना ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है। यह नवरात्रि दस दिन की है और आज और कल चतुर्थी पर माँ कुष्माण्डा देवी के रूप में माँ सर्वमंगला की पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं ने मनोभाव के रूप में पूजा अर्चना की। सुबह से शाम तक लोगों का तांता यहां लगा रहा।

मालपुआ, फल का भोग लगाया पाण्डेय परिवार ने
माँ कुष्माण्डा देवी को मालपुआ और फल अति पसंद है। आज दोपहर 12.00 बजे माँ सर्वमंगला देवी मंदिर के प्रबंधक एवं पुजारी नमन पाण्डेय ने सपरिवार मातारानी को मालपुआ और फल का भोग लगा कर आशीर्वाद लिया और कोरबा सहित समस्त जगत के चर-अचर के लिए आशीर्वाद मांगा।
माँ का सजा दरबार बुला रहा श्रद्धालुओं को

नवरात्रि में माँ सर्वमंगला देवी मंदिर परिसर को प्रबंधन द्वारा सजाया गया है। बाजार भी सजधज कर आकर्षित कर रहा है और रात्रि को यहां का नजारा देखते ही बन रहा है। रात्रि को यहां का सजा दरबार श्रद्धालुओं को आमंत्रित कर रहा है।
माँ के दरबार में जीवन की असीम शांति

माँ सर्वमंगला देवी मंदिर दुरपा कोरबा के प्रबंधक एवं राजपुरोहित नमन पाण्डेय ने कहा कि माँ सर्वमंगला देवी चमत्कारी एवं सर्व मंगलकामना की देवी हैं। उनके दरबार में असीम शांति की अनुभूति होती है और जीवन में शांति, समृद्धि के द्वार खोलती है। रात्रि में यहां का अद्भूत नजारा लोगों को जहां रोमांचित करता है, वहीं आत्मसंतुष्टि भी मिलती है।
कल माँ स्कंदमाता की पूजा
शनिवार पंचमी को माँ सर्वमंगला देवी की पूजा स्कंदमाता के रूप में होगी। माता स्कंददेवी को भोग केला एवं अन्य फल अति पसंद हैं। स्कंदमाता के रूप में माँ सर्वमंगलादेवी की पूजा अर्चना करने से आरोग्य की प्राप्ति होती है और शरीर के सभी विकार नष्ट होते हैं। कल पंचमी होने के कारण माँ सर्वमंगला देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या काफी होगी।
कोरबा
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भरी हुंकार : कहा- 35 विधायकों एवं पूरी पीसीसी के साथ धरने पर बैठेंगे
Published
19 hours agoon
September 26, 2025By
Divya Akash
कहा-बिना मुआवजा, बिना नौकरी, बिना बसाहट के जमीन नहीं लेने देंगे एसईसीएल और प्रशासन को
कोरबा/हरदीबाजार। तात्कालीन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज हरदीबाजार में प्रशासन और एसईसीएल के खिलाफ हुंकार भरी। उन्होंने भूविस्थापितों के पक्ष में आज लोगों से जनसंवाद किया और हजारों उपस्थित भूविस्थापितों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए किसान अपनी जमीन देते हैं, बदले में मिलती है प्रताड़ना। उन्होंने भूविस्थापितों के बीच नई ऊर्जा का संचार करते हुए प्रशासन और एसईसीएल को चेताया और कहा कि अभी तो मैं लोगों की समस्याएं सुनने आया हूं और शीघ्र ही 35 विधायकों के साथ पूरी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ यहां बैठूंगा और भूविस्थापितों को न्याय दिलाने सड़क की लड़ाई लड़ी जाएगी।
भूविस्थापितों को हर सुविधा देना प्रशासन और एसईसीएल का कर्त्तव्य

भूपेश बघेल ने भूविस्थापितों की समस्या निदान के लिए जोरदार आवाज उठाई और कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए किसानों को जमीन देने में कोई गुरेज नहीं लेकिन जमीन अधिग्रहण से पहले एसईसीएल और प्रशासन को भूविस्थापितों को हर सुविधाएं देनी पड़ेगी और उसके बाद ही जमीन ले। उन्होंने कहा कि भूविस्थापितों को पहले बसाहट देनी होगी, जो पात्र हैं उन्हें नौकरी दे, सभी को रोजगार दे, सभी को 2025 के प्रावधान के अनुसार मुआवजा दे और बिल के अनुसार नौकरी दे।
कलेक्टर ने जो दिया आश्वासन, उसे पूरी करें
भूपेश बघेल ने कहा कि त्रिपक्षीय वार्ता में जो आश्वासन कलेक्टर ने दिया है, उसे पूरी करने की जिम्मेदारी प्रशासन और पुलिस की है। यदि कलेक्टर द्वारा जो आश्वासन दिया गया है, उसे पूरा नहीं किया जाता तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
भूविस्थापितों में नई ऊर्जा का संचार कर गए भूपेश
आज हरदीबाजार में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एसईसीएल और प्रशासन के खिलाफ जो हुंकार भरी, उससे भूविस्थापितों में नई ऊर्जा का संचार हो गया है।
कोरबा
श्री सर्वेश्वरी समूह का 65वां स्थापना दिवस धूमधाम से संपन्न
Published
20 hours agoon
September 26, 2025By
Divya Akash
बालकोनगर। ‘‘ श्री सर्वेश्वरी समूह के सेवा कार्य सराहनीय व अनुकरणीय हैं। सामाजिक संस्थाओं में सर्वेश्वरी समूह अग्रणी है। ’’ ये उद्गार छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने बालकोनगर दैहानपारा स्थित अवधूत आश्रम में आयोजित श्री सर्वेश्वरी समूह के 65वें स्थापना दिवस समारोह में व्यक्त किए।
श्री देवांगन ने कहा कि अघोरेश्वर भगवान राम का मार्ग मानवता को सत्य के मार्ग पर ले जाने वाला है। उन्होंने कहा कि पूज्य बाबा की कृपा ग्रहण करने की पात्रता हम सबको विकसित करनी चाहिए। परस्पर सहयोग और सद्भावना से पूज्य अघोरेश्वर के मानव एवं राष्ट्र सेवा के संकल्प को हम सभी निरंतर आगे बढ़ाएं। बालकोनगर के वार्ड क्रमांक 42 के पार्षद और अवधूत भगवान राम सेवाश्रम बालकोनगर के पदाधिकारी सत्येंद्र दुबे ने कहा कि हमें जीवन के प्रत्येक क्षण का सदुपयोग निर्माण और रचनात्मक कार्यों में करना चाहिए। उन्होंने कहा कि निःस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों की सेवा सबसे बड़ी पूजा है। इस अवसर पर कोरबा जिला भाजपा अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल तिवारी सहित अनेक जन प्रतिनिधि मौजूद थे।

बालकोनगर समूह के शाखा मंत्री संतोष शांडिल्य ने बताया कि सर्वेश्वरी समूह की स्थापना जरूरतमंदों की सेवा के लिए हुई है। पूरी दुनिया को एक परिवार के रूप में देखना ही समूह का उद्देश्य है। 19 सूत्रीय कार्यक्रम समूह शाखाओं द्वारा संचालित हैं। श्री शांडिल्य ने कहा कि दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहने में ही जीवन की सार्थकता है।

समूह के 19 सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत आश्रम प्रांगण से प्रभात फेरी निकाली गई। श्रद्धालुओं ने सफलयोनी पाठ किया। बालकोनगर के सभी मंदिरों, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारा में झाड़ु वितरण किया गया। संध्या भजन-कीर्तन के बाद विचार गोष्ठी आयोजित की गई। अशोक सिंह, मनीष शांडिल्य, आलोक शर्मा, कृषानु दास, अशोक कुमार, श्री गुलाब राणा, सेवक सिंह क्षत्रिय, रामायण सूर्यवंशी, आलोक शर्मा, राधेश्याम कुंभकार, श्रीमती राजकुमारी देवांगन, श्रीमती विमला क्षत्रिय, श्रीमती अलका सिंह, श्रीमती हेमलता शांडिल्य, श्रीमती बिंदु दुबे, श्रीमती कुसुम शर्मा, सुश्री ज्योति शर्मा ने आयोजन में उत्कृष्ट योगदान दिया।



एनएसयूआई सूरजपुर ने की कार्यकारणी की घोषणा , चंदन गुप्ता बने जिला उपाध्यक्ष

माँ सर्वमंगला देवी मंदिर में चतुर्थी पर की गई माँ कुष्माण्डा देवी के रूप में पूजा अर्चना

मोबाइल मेडिकल यूनिट से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 75 मरीजों की हुई जांच

कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश

कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर

ग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
Trending
- कोरबा2 years ago
कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश
- कोरबा1 year ago
कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर
- कोरबा1 year ago
ग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
- कोरबा1 year ago
श्रीमती स्वाति दुबे का निधन
- कोरबा2 years ago
कटघोरा जनपद की 25 करोड़ की जमीन उनके करीबी कांग्रेसियों की 25 लाख में कैसे हो गई?
- कोरबा2 years ago
दर्री में 1320 मेगावाट विद्युत परियोजना के लिए नई सरकार गठन के बाद होगी पर्यावरणीय जनसुनवाई
- कोरबा2 years ago
वरिष्ठ भाजपा नेता दुष्यंत शर्मा कोरबा लोकसभा उम्मीदवार के लिए प्रबल दावेदार
- छत्तीसगढ़2 years ago
बिलासपुर में अपोलो अस्पताल के 4 सीनियर डॉक्टर अरेस्ट