Connect with us

छत्तीसगढ़

जांजगीर-चांपा में ट्रक ने बाइक सवार को कुचला…:युवक की मौत, 20 लाख मुआवजे की मांग, परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम

Published

on

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि युवती गंभीर रूप से घायल हो गए। मुआवजे की मांग लेकर आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया।

घटना अकलतरा थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान निकेश टंडन (22) के रूप में हुई है। हादसे के बाद परिजन 20 लाख मुआवजे और भारी वाहनों के लिए नो-एंट्री नियम लागू करने की मांग लेकर चक्काजाम कर दिया। आश्वासन के बाद परिजनों चक्काजाम खत्म किया।

बाइक पर युवती भी थी सवार

जानकारी के मुताबिक, निकेश टंडन अपनी बाइक पर एक युवती के साथ जा रहा था। गुरुवार शाम करीब 5 बजे ग्राम खिसोरा के पास पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में युवती को पैर में चोटें आईं, जबकि निकेश गंभीर रूप से घायल हो गया।

टक्कर के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया। जबकि हादसे में बाइक सवार युवक-युवती गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग घायलों को अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

इलाज के दौरान युवक की मौत

जहां इलाज के दौरान निकेश की मौत हो गई। जबकि युवती का इलाज जारी है। निकेश की मौत के बाद शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर करीब पांच घंटे तक चक्काजाम किया।

सूचना मिलते ही राजस्व अधिकारी और थाना प्रभारी भास्कर शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाइश दी। लेकिन परिजनों ने अपनी मांगें दोहराई। हालांकि, आश्वासन के बाद उन्होंने प्रदर्शन खत्म किया।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कोरबा

पाली महोत्सव 2026 की तैयारियों को लेकर कलेक्टर कुणाल दुदावत ने ली समीक्षा बैठक

Published

on

महोत्सव के सफल व सुव्यवस्थित आयोजन हेतु विभिन्न विभागों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

कोरबा। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने पाली विकासखण्ड के केराझरिया में आगामी 15 एवं 16 फरवरी 2026 को आयोजित होने वाले दो दिवसीय पाली महोत्सव की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में महोत्सव के सफल एवं सुव्यवस्थित आयोजन हेतु विभिन्न विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय, सीईओ जिला पंचायत दिनेश नाग, एसडीएम कटघोरा तन्मय खन्ना, अपर कलेक्टर देवेंद्र पटेल, ओंकार यादव, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीकांत कसेर सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने बताया कि पाली महोत्सव के सफल आयोजन हेतु सीईओ जिला पंचायत दिनेश नाग को नोडल अधिकारी एवं  एसडीएम पाली रोहित सिंह को सहायक नोडल अधिकारी  नियुक्त किया गया है। उन्होंने सभी विभागों को स्पष्ट रूप से दायित्व सौंपते हुए निर्देशित किया कि सौंपे गए कार्यों का गंभीरता एवं समन्वय के साथ निर्वहन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि पाली महोत्सव जिले की सांस्कृतिक पहचान से जुड़ा महत्वपूर्ण आयोजन है, इस हेतु इसकी सभी व्यवस्थाएं समय-सीमा में पूर्ण की जाएं।
बैठक में मंच एवं बैठक व्यवस्था, बैरिकेडिंग, पार्किंग व्यवस्था, विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति, सुरक्षा व्यवस्था, आमंत्रित कलाकारों के निमंत्रण, उनके आगमन एवं ठहरने की व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी, विभागीय योजनाओं का स्टॉल, महोत्सव का  प्रचार-प्रसार सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।
कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करते हुए किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरतें तथा महोत्सव को सफल, सुरक्षित एवं जनसहभागिता से परिपूर्ण बनाने के लिए समय पर सभी तैयारियां पूर्ण करें।

Continue Reading

छत्तीसगढ़

न्यू एम्बिशन पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव सम्पन्न, बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

Published

on

नृत्य, नाटक और गीतों के माध्यम से बच्चों ने समाज, संस्कृति और बचपन के भावों को किया जीवंत
बिलासपुर। दीनदयाल कॉलोनी, मंगला स्थित न्यू एम्बिशन पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर नन्हें-मुन्ने बच्चों ने नृत्य, नाटक एवं गीतों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में पार्षद रमेश पटेल, पूर्व पार्षद श्याम पटेल एवं जीत सिंह विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई, जिसके बाद बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। सोशल मीडिया पर आधारित ड्रामा के माध्यम से बच्चों ने बताया कि किस प्रकार इसका हमारी निजी जिंदगी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है और यह हमें अपनों से दूर कर मानसिक तनाव, चिंता और अकेलेपन को बढ़ावा दे रहा है। यह प्रभावशाली प्रस्तुति जतिन हार्सिका, सिद्धी, दिशू, वैभव और कुनाल द्वारा दी गई।
नर्सरी के बच्चों ने मधुर गीतों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। इनमें मानवी, तन्मय, दृष्टि, सौम्या सहित अन्य बच्चे शामिल रहे। वहीं झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के शौर्य और नारी शक्ति को दर्शाता नाटक सिद्धी शर्मा, सुभरत एवं उनके साथियों द्वारा प्रस्तुत किया गया।
केजी-2 के बच्चों ने “हम तो ऐसे हैं भैया” गीत पर नृत्य कर बचपन की मासूमियत और निश्चिंत जीवन को दर्शाया। इस प्रस्तुति में प्रियांशी, प्रगा, लोकिता, खुशी, तानिया, निहारिका और आज्ञा शामिल रहीं।
कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों की संस्कृति को भी दर्शाया गया। कक्षा दूसरी के बच्चों द्वारा पंजाबी डांस प्रस्तुत किया गया, जिसमें साक्षी, मानस, मुस्कान, राजवीर, सुहानी, अंशिका, पुष्कल और हर्ष शामिल थे। वहीं तमिल डांस की प्रस्तुति हर्ष कुमार, रागिनी, सेजल, मानस, पुष्कल, देवांशी, नौरिन, शिवांश, स्वाती और उमंग ने दी।
कॉमेडी ड्रामा ‘हेरा-फेरी’ को लवी, खिलेश, सुभरत, आयुष, ऋषभ एवं उनके साथियों ने प्रस्तुत कर दर्शकों को खूब हंसाया। इसके अलावा कक्षा आठवीं के छात्रों द्वारा दोस्ती की अहमियत और आवश्यकता को दर्शाता नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें प्रिंस, शौर्य, नीता, संगीता, स्वेता सहित अन्य विद्यार्थी शामिल रहे।
कार्यक्रम के समापन पर बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर स्कूल संचालक सुनील उपाध्याय सहित डेविड साहू, पंकज तिवारी, वर्षा उपाध्याय, संजना प्रधान, ममता चौधरी, राजेश्वरी कल्यानी, नेहा सिंह, पिंकी मिश्रा, श्रेया श्रीवास्तव, प्रज्ञा तिवारी, कल्पना ठाकुर, पूजा देवांगन, प्रतिभा चंद्रकांता, किशोरी गुप्ता, स्मिता दिनकर, सुनीति कश्यप एवं संगीता साहू उपस्थित रहीं।

Continue Reading

कोरबा

पाली में हुई लूट के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफतार:घटना में प्रयुक्त पल्सर बाईक एवं चाकू जप्त

Published

on

  1. कोरबा। जगत नेताम निवासी पूटा थाना पाली द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक- 09/01/2026 को रात्रि 08:30 बजे पूटा के पास इसके साथ दो पल्सर मोटर सायकल में 04 युवको द्वारा झपटमारी कर इसके पास से 2000/रू की लूटपाट किये थे, जिसका थाना पाली में अपराध क्रमांक-19/2026 धारा- 304(2), 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना की जा रही थी। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक कोरबा सिध्दार्थ तिवारी (भापुसे) के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक कोरबा लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा नीतिश ठाकुर, अनुविभागीय पुलिस अधिक्षक कटघोरा के मार्गदर्शन में एवं विवेचना क्रम आरोपी श्रीयष परिहार उर्फ कान्हा परिहार निवासी पाली को थाना पाली पुलिस के द्वारा गिरफतार किया गया है। गिरफतार आरोपी से घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर सायकल जप्त की गई है। प्रकरण के एक अन्य आरोपी वेदप्रकाश वैष्णव ऊर्फ नीलेश वैष्णव को रतनपुर पुलिस ने थाना रतनपुर के अपराध क्रमांक- 33/2026 धारा- 309(4), 3(5)बीएनएस के तहत दिनांक 18/01/2026 को गिरफतार किया गया है। जिसे अभिरक्षा में लिये जाने की न्यायालयीन प्रक्रिया पूर्ण कर पृथक से गिरफतारी की जायेगी। प्रकरण में दो अन्य आरोपी सुल्तान हुसैन एवं कामरान अंसारी की पता तलाश किया जा रहा है।

Continue Reading
Advertisement

Trending