बांकी मोंगरा:–थाना बाँकी मोगरा और दर्री का सीमा – “सुमेधा पुल” पर लुट की घटना घटित हुई, मोबाइल, बाइक, पर्स, बर्तन सब छीन लिया गया, तीन दिनो में भी नहीं हुई शिकायत दर्ज, दर दर भटक रहा पीड़ित प्रार्थी अमित सिंह।
• लुट की गई वाहन से कोई अप्रिय घटना की जाती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा ?
• लुट की हुई मोबाइल से किसी घटना को अंजाम दिया जाता है उसका जिम्मेदार होगा कौन ?
• दोनों थाना क्षेत्र की सीमा सुमेधा पुल पर इस तरह की संगीन मामला घटित हुई, पर दोनों थाना के पुलिस जिम्मेदारी क्यों नहीं लेना चाहती, समझ से परे ?
• क्या आरोपी गण बहुत बड़े अपराधी है, या ऊंचे पहुंच वाले होंगे जिस वजह से कोई हाथ नहीं डालना चाहता ?
इससे पहले भी थाना बाँकी मोगरा क्षेत्र अंतर्गत लुट के मामला पर अपराध दर्ज हुई थी जो 2 नंबर रोड में घटी थी, जिसके आरोपियों को बाकी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई थी।
पीड़ित के बतायनुसार घटना कुछ इस प्रकार है कि दिनांक 22 सितंबर की रात लगभग 10:15 बजे मैं अमित सिंह पिता रविन्द्र नाथ सिंह निवासी शांति नगर बाँकी मोगरा प्रतिदिन की तरह बालकों से काम कर के वापस अपने घर आ रह था। फोन आने के कारण सुमेधा पुल पर बात करने रुका, ठीक उसी वक्त दो मोटर सायकल में सवार कुल छह लोग मेरे पास रुके और बिना कुछ बात करे मुझे पीटने लगे, उसके बाद मेरा बाइक होंडा शाइन क्रमांक सी जी 12 बी डी 8261, मेरा रियलमी का मोबाइल, मेरा कुछ बर्तन और मेरा पर्स जिसमें लगभग 9500 रुपए थे सब कुछ लुट लिए और और मुझे पुल से नीचे फेकने का कोशिश करने लगे, जिसके बाद मैं जैसे तैसे हल्ला करते हुए वहां से जान बचाकर जैसे तैसे भाग निकला और अपनी शिकायत लेकर बाँकी थाना पहुंचा जहां मुझसे कहा गया कि वो क्षेत्र हमारे थाना अंतर्गत नहीं आता आप दर्री थाना जाइए। मैं दर्री थाना गया वहां भी मुझे यही बात कहा गया कि आप बाकी थाना जाइए, जिसके बाद मैं पुनः बाकी थाना पहुंचा जहां अब तक मेरा किसी थाने में शिकायत दर्ज नहीं किया जा रहा है।
अब पीड़ित दुखी है कि और उसके समझ से परे है कि वह अपना दुखड़ा लेकर किस थाने को जाए। प्रार्थी अमित सिंह ने अपना अर्जी जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष जमा कराया है, और उम्मीद की है कि मामले में जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।।
घटना करने वाले आरोपी अभी भी स्वतंत्र घूम रहे है और अगले शिकार के तालाश में होंगे,, क्या पता अगला शिकार बनाएंगे।
क्षेत्रवासी इस घटना से सहमे हुए है, पूरे क्षेत्र में यह लूटकांड चर्चे में है। इस तरह की घटना से रात में आवागमन करने वाले लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है।
प्रशासन व आला अधिकारियों को इस घटना पर गंभीरता से संज्ञान लेकर आरोपियों को हिरासत में लेकर उचित कारवाही करने की जरूरत, क्या पता खुले घूम रहे आरोपी कब किसी बड़ी घटना को अंजाम दे दे।
कटघोरा:– जिला कोरबा के कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कसनियां रोड के एक मकान में बाइक सवार युवक ने दो राउंड फायरिंग किया, घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल लोग डरे हुए है।
प्रत्यक्षदर्शी से मिली जानकारी अनुसार बीती रात कासनियां ग्राम में निवास करने वाले सिकंदर मेमन के मकान के बाहर रात 11 बजे एच एस डीलक्स बाइक में सवार युवक अचानक आया और चलते चलते दो राउंड फायरिंग करता हुआ गुजरा, जिसमें एक राउंड शटर को पार कर गया वही दूसरी गोली मकान के दरवाजे में जा लगी, घटना की सूचना के बाद कटघोरा पुलिस घटनास्थल पहुंच फौरन हरकत में आई और बस से कटघोरा की ओर भाग रहे एक आरोपी को धर दबोचा।
“दहशत का माहौल बनाने के लिए फायरिंग की जाने की आशंका जताई जा रही है”
घटनास्थल से एक कारतूस गिरी पाई गई ☝️☝️
“फायरिंग से किसी को कोई नुकसान नहीं आया परिवार के सभी सुरक्षित।”
“मेमन परिवार खाना खाने के बाद रोज की तरह सोने की तैयारी कर रहे थे, अचानक हुई दनादन फायरिंग की आवाज।”
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी कटघोरा हाइवे की ओर भाग रहा था, तभी उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, इसी बीच आरोपी मौका देख पहने हुए अपने शर्ट को बदल कर चकमा देने का कोशिश करने लगा, जिसे देख ग्रामीण युवकों को उस पर शक हुआ फिर उसका पीछा करने लगे। पीछा करता देख आरोपी बस में सवार होकर कटघोरा की ओर भागने लगा पर कटघोरा पहुंचने से पहले ही उसे स्थानीय युवकों और कटघोरा पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, एडिशनल एसपी, और फोरेंसिक टीम घटना की सूचना पर घटना को गंभीरता से लेते हुए आनन फानन में घटना स्थल पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए ये जानकारी दी कि दो राउंड फायरिंग हुई है, कटघोरा पुलिस की तत्परता से एक आरोपी को गिरफ्तारी हुई है, जिससे पूछताछ की जा रही है। घटना को किस वजह से अंजाम दिया गया अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, घटना की विवेचना की जा रही है।फिलहाल पुलिस ने हर पहलू को ध्यान में रख कर जांच करने की बात कही है।
पकड़े गए आरोपी के अन्य साथी होने के आशंका जताई जा रही है, पूछताछ में पकड़े गए आरोपी युवक के बयान और आगे के विवेचना में कोई नई कड़ी सामने आ सकती ही।
*बाँकी मोगरा:– जिला कोरबा के थाना बांकी मोंगरा के प्रभारी चमन लाल सिन्हा अपने पूरे टिम के साथ ग्राम सुमेधा पहुंच सजग अभियान के तहत नवरात्री शुरू होने के पूर्व ग्रामीणों से कानून की और जनों के अधिकार की चर्चा करते हुए जानकारी साझा की।
थाना प्रभारी चमन लाल सिन्हा ने ग्रामीणों को शराब बिक्री, नशा, साइबर फ्रॉड, वाहन चलाने और महिलाओं एवं बच्चों के अपराध के संबंध में जानकारी दी। बिना हेलमेट पहने मोटरसाइकिल न चलाने की और नशे की हालत में वाहन न चलाने की नशीहत दी।
मोडिफाइड साइलेंसर के उपयोग के खतरों के बारे में भी बताया गया। सभी तरीको के अपराधों से सचेत रहने एवं दंडो के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीणों से बातचीत की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से थाना प्रभारी चमन सिन्हा, क्षेत्रीय पार्षद किशन केवट, एवं थाना स्टॉफ वैष्णों, रोहित राठौर, एवं बड़ी संख्या में महिला, पुरुष, युवाओं और ग्रामीणों ने उपस्थित रहकर जानकारी प्राप्त कि।