Connect with us

छत्तीसगढ़

मठ-मंदिरों और संपत्ति पर कांग्रेस की नजर’:कांकेर में अमित शाह बोले- मनमोहन सिंह ने कहा था संसाधन पर पहला हक माइनॉरिटी का

Published

on


रायपुर,एजेंसी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि देश के मठ मंदिरों पर कांग्रेस की नजर है। यहां का पैसा कहां जाने वाला है मनमोहन सिंह की बात याद करो, उन्होंने कहा था कि संसाधन, रेवेन्यू पर पहला अधिकार माइनोरिटी का है। हम कहते हैं कि पहला हक गरीबों, दलितों और आदिवासियों का है।

शाह ने आगे कहा कि कांग्रेस को मिर्ची लगी है। मोदी जी ने उनके घोषणा पत्र में से सबकी संपत्ति का सर्वे कराने का निर्देश दिया तो प्रधानमंत्री पर सवाल उठा रही है। राहुल गांधी इसे स्पष्ट करें। क्यों करना है इस सर्वे को अमित शाह ने ये बातें कांकेर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग के प्रचार के दौरान कही।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि कांग्रेस को सिर्फ वोट बैंक की चिंता है। इसलिए इनके नेता रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में भी नहीं पहुंचे। ये सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करते हैं। भाजपा के कार्यकाल में बड़े-बड़े फैसले लिए गए जो 70 सालों में नहीं लिए गए।

आतंकवाद को समाप्त किया। कश्मीर से धारा 370 हटाया। देशभर से नक्सलवाद को खत्म किया आने-वाले दो से तीन सालों में छत्तीसगढ़ से भी नक्सलवाद को समाप्त कर देंगे। मोदी ने बीते 10 वर्षों में बहुत बड़ा परिवर्तन किया। नरेंद्री मोदी ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिनके पास 10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड भी है और आने वाले 25 वर्षों का एजेंडा भी।

2 से 3 साल में छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को उखाड़ फेंकेंगे- शाह
अमित शाह ने कहा कि भाजपा ने देश के कई राज्यों से नक्सलवाद का खात्मा कर चुकी है। दो से तीन सालों में छत्तीसगढ़ से भी नक्सलवाद को खत्म कर देंगे।
रांची में आरजेडी और कांग्रेस की इंडि अलायंस की मीटिंग में कुर्सियां चलाई गईं, आपस में ही लाठियां भांज रहे हों,आपस में ही लड़ रहे हों, देश को क्या एकजुट रखेंगे।
मोदी जी ने नॉर्थ ईस्ट हो, असम हो, नक्सल एरिया हो, कश्मीर हो्, मेरे नेता नरेंद्र मोदी ने देश को अखंड बनाने का काम किया है।
हमने नक्सलवाद को समाप्ति के कगार पर लाने के साथ-साथ विकास का काम किया है। मैं भूपेश बघेल से पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस की सरकार थी, आपने छत्तीसगढ़ को क्या दिया।
10 आदिवासी संग्रहालय स्वतंत्रता सेनानियों के बनाए- शाह
मोदी जी ने 200 करोड़ रुपयों से 10 आदिवासी संग्रहालय स्वतंत्रता सेनानियों के बनाए।
भूपेश बघेल और राहुल बाबा दोनों ने 24 हजार करोड़ बजट आदिवासियों के लिए रखा था, नरेंद्र मोदी ने 1 लाख 24 करोड़ करने का काम किया।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में भी नहीं पहुंची कांग्रेस- शाह
शाह बोले- वोट बैंक के कारण कांग्रेस के नेता रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं हुए। 3 महीने में जो जनकल्याणी योजनाओं को पूरा करने का अंतर पूरे देश में किसी सरकार ने किया है तो उसका अंतर आपके सामने है। कांग्रेस ने राम मंदिर निर्माण को लटका कर रखा ।
कांग्रेस ने राम मंदिर निर्माण को लटका कर रखा । राहुल बाबा से पूछना चाहता हूं 4 दशक तक छत्तीसगढ़ के गरीबों के लिए क्या किया हमने आतंकवाद खत्म किया अब नक्सलवाद समाप्ति के कगार में है।
विष्णुदेव साय की सरकार में 90 से नक्सलवादियों मार गिराया, 123 गिरफ्तार हुए और 250 लोग सरेंडर किया। हम सब के अपने जीवन में 17 को देश ने एक दृश्य देखा 500 वर्षो बाद भगवान राम लला ने अपने जन्मदिवस अपने मंदिर में मनाया।
बिहार झारखंड तेलंगाना कई राज्यों से नक्सलवाद समाप्त किया। नक्सलियों से समर्पण करने की बात कहते हुए कहा कि समर्पण कर दे वरना ये लड़ाई जारी रहेगी। 60 करोड़ लोगों को 5 लाख तक का इलाज फ्री कर दिया है।
500 वर्षों से टेंट में बैठे रामलला ने अपना जन्मदिन भव्य मंदिर में मनाया, जहां उनका सूर्यतिलक किया गया। मोदी ने बीते 10 वर्षों में बहुत बड़ा परिवर्तन किया। मोदी जी ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिनके पास 10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड भी है और आने वाले 25 वर्षों का एजेंडा भी है। कांग्रेस की 4 पीढिय़ों ने देश में शासन किया, लेकिन कांग्रेन ने छत्तीसगढ़ के लिए क्या किया?
देश के 60 करोड़ गरीबों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया। अब आगे के लिए मोदी जी की गारंटी है कि 70 वर्ष से अधिक के आयु वाले बुजुर्गों को भी आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज दिया जाएगा। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खडग़े जी कहते हैं कि छत्तीसगढ़ का जम्मू-कश्मीर से क्या लेना देना है।
खडग़े जी, आपकी और राहुल बाबा की चाहे जो सोच हो लेकिन कश्मीर के लिए छत्तीसगढ़ का बच्चा-बच्चा अपनी जान देने के लिए तैयार है। इस देश से नरेन्द्र मोदी ने आतंकवाद को समाप्त किया और नक्सलवाद समाप्ति की कगार पर है। छत्तीसगढ़ में 5 साल तक भूपेश बघेल की सरकार थी, नक्सलवादियों पर कोई कार्रवाई नहीं होती थी।
आपने हम पर कृपा की और विष्णुदेव को मुख्यमंत्री बनाया और 4 महीने में ही 90 से ज्यादा नक्सलवादियों को समाप्त किया गया, 123 लोग गिरफ्तार हुए, 250 लोगों ने सरेंडर किया।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कोरबा

ओव्हर स्पीडिंग और ड्रंक एंड ड्राइव के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही: 1.64 लाख रूपए का मिला समनशुल्क

Published

on

कोरबा। पुलिस अधीक्षक कोरबा के निर्देश पर संपूर्ण जिले में ओवर स्पीडिंग एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध वीक एंड पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई ।
उल्लेखनीय है कि ओवर स्पीडिंग और ड्रंक एंड ड्राइव सडक़ दुर्घटनाओं में प्रमुख कारण रहता है, जिसे देखते हुए सप्ताहांत में दिनांक 21 एवं 22 दिसंबर को संपूर्ण जिले में यातायात सहित सभी थाना,चौकी,पुसके प्रभारियों द्वारा फर्राटेदार तथा शराब पीकर वाहन चालन पर कार्यवाही की गई ?।
अभियान के दौरान ओव्हर स्पीडिंग के 68, शराब पीकर वाहन चलाने पर 70 तथा 229 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम की अन्य धाराओं में इस प्रकार कुल 347 वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ओवर स्पीडिंग एवं ड्रंक एंड ड्राइव पर इसी तरह समय समय पर अभियान चलाया जाएगा ।
ओव्हर स्पीडिंग और अन्य मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत उपरोक्त कार्यवाही में 1,64,000 रूपए का शमन शुल्क प्राप्त हुआ, जबकि शराब पीकर वाहन चालन वाले प्रकरण न्यायालय प्रस्तुत किए जाएंगे, जिसका न्यायालय से निराकरण होगा ।

Continue Reading

कोरबा

प्रेरणा:अभिनव ढंग से मनाया जन्मदिन, गुरु घासीदास को नमन, गौवंश को खिलाया गुड़…

Published

on

कोरबा। आज जब जन्मदिवस अंग्रेजी सभ्यता के अनुरूप केक काटकर का मनाया जाता है । ऐसे में एक शख्स ने अपने जन्मदिन को कुछ इस तरह मनाया की वह यादगार बन गया। छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के जिला अध्यक्ष विपेन्द्र कुमार साहू द्वारा ग्राम गोढ़ी में मूक गायों को पैरा कुटी और गुड़ खिलाकर सदस्यों के साथ अपना जन्म दिवस मनाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम गोढ़ी वार्ड क्रमांक 8 की पंच राजिन बाई ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सतनामी समाज के जिलाध्यक्ष यू आर महिलांगे ने की । उन्होंने अपने आशीर्वचन में कहा कि विपेन्द्र तुम्हें शत-शत बधाई और शुभकामनाएं, आशीर्वाद । जिस तरह तुमने जन्मदिन मनाया है, वह प्रेरणादायक है। सतनामी समाज के पुजारी सेवक राम द्वारा गुरु घासीदास जैत स्तंभ की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया । इस अवसर पर कोरबा से प्रकाशित लोक सदन के प्रमुख संपादक, गांधी वादी लेखक सुरेश रोहरा ने कहा – आज यह प्रण लेने का समय है कि जन्मदिन ऐसा मनाऊंगा। छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सिन्हा ने कहा – छत्तीसगढ़ पत्रकार संघ के सभी सदस्य सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहते हैं उसका एक बड़ा उदाहरण आज का कार्यक्रम है। प्रदेश संरक्षक पदम सिंह चंदेल, जिला सचिव जय कुमार नेताम, नारायण कुर्रे, सतनामी समाज के कार्यकारिणी अध्यक्ष जेके लहरे, सचिव आनंद सोनवानी गुरु गद्दी पताढ़ी धाम मुखिया, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती सावित्री बाई के पुत्र आशीष गांगुली प्रतिनिधि के रूप में सम्मिलित हुए। नगर पालिका निगम कोरबा के पूर्व वरिष्ठ अधीक्षक देवेन्द्र बैस, वार्ड क्रमांक 9 पंच अंजोर साय, वार्ड क्रमांक 12 पंच विजय दिव्य ,आर डी भारद्वाज, शिव महिलांगे, लक्ष्मी राठौर, अनिल गिरी, तपेश्वर राठौर, राय सिंह, रामा, राय सिंह, शंकर दिव्य, शोभाराम, देवलाल कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और विपेंद्र कुमार साहू को अभिनव तरीके से जन्मदिन मना करके समाज को नई प्रेरणा देने के लिए साधुवाद दिया और कार्यक्रम की जमकर गांव में भी प्रशंसा हुई। गौ माताओं को चारा गुड़, कुटी खिलाकर उन्हें प्रणाम भी किया और कार्यक्रम में सम्मिलित लोगों ने गौ संरक्षण का संकल्प भी लिया।

Continue Reading

कोरबा

अच्छी सेहत और शुद्धता से भरपूर पर्यावरण की थीम पर खिलाड़ियों ने कोरकोमा में की ट्रैकिंग

Published

on

कोरबा जिला बैडमिंटन संघ व एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना की पहल

कोरबा। वर्ष 2024 की विदाई की घड़ी करीब है। ऐसे में गुजरते साल की खट्टी-मीठी यादों को समेटकर नए संकल्प निर्धारित करने का वक्त हो चला है। इसी कड़ी में वर्ष 2025 की आने वाली नई सुबह में सबके लिए अच्छी सेहत, प्रकृति के लिए सुकून व शुद्धता से भरपूर आबो-हवा और प्रदूषण मुक्त पर्यावरण की थीम लेकर ऊर्जा नगरी कोरबा के ऊर्जावान खिलाड़ियों ने एक पहल की। ग्राम कोरकोमा में वन भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कोरकोमा स्थित शंकर खोला का भ्रमण किया गया और हरे-भरे जंगल व पथरीले रास्तों से होते हुए दोनों दिशाओं को मिलासकर करीब तीन किलोमीटर की ट्रैकिंग की गई।

कोरबा जिला बैडमिंटन संघ एवं एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना की संयुक्त पहल पर यह कार्यक्रम रखा गया था। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में आयोजित यह एकदिवसीय वन भ्रमण सह वनभोज कार्यक्रम अच्छी सेहत और स्वच्छ पर्यावरण के साथ अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस पर फोकस रहा। अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस प्रतिवर्ष 20 दिसंबर को मनाया जाता है। कोरबा जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अशोक शर्मा ने बताया कि यह दिन शांति, सामाजिक न्याय और सतत विकास के साझा उद्देश्यों की दिशा में मिलकर काम करने के लिए एक आह्वान के रूप में प्रेरित करता है। खिलाड़ी होने के नाते प्रतिस्पर्धा के साथ मानव मूल्यों को साथ लेकर चलना हम सभी का दायित्व है और यही संदेश हम देना चाहते हैं। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के अध्यक्ष डाॅ संजय अग्रवाल ने कहा कि नागरिकों के बीच सहयोग और एकता के सिद्धांतों को बढ़ावा देने के लिए निर्धारित इस तिथि को जीवन में शामिल करने का संदेश इस कार्यक्रम के माध्यम से दिया गया। यह दिन विविधता में एकता का जश्न मनाता है और हमें गरीबी उन्मूलन के लिए नई पहल करने के लिए प्रोत्साहित करता है। इस कार्यक्रम में युवाओं, वरिष्ठजनों के अलावा महिला प्रतिभागियों ने भी मौजूदगी दर्ज कराई। इनमें वरिष्ठ खिलाड़ी श्रीमती मधु पांडेय, श्रीमती स्वाति रेगे, डाॅ ज्योति श्रीवास्तव, डाॅ वंदना चंदानी, श्रीमती कल्पना फेलिक्स एवं श्रीमती नेहा पांडेय शामिल हैं। इसके अलावा कोरबा जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अशोक शर्मा, सचिव गोपाल शर्मा, सुधीर रेगे, डाॅ बीबी बोडे, कोरबा जिला बैडमिंटन संघ एवं एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के अध्यक्ष डाॅ संजय अग्रवाल, सचिव मनीष गुप्ता, कोषाध्यक्ष सोनल फेलिक्स समेत कुल 35 सदस्यों ने भाग लेते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।

Continue Reading
Advertisement

Trending