Uncategorized
भाजपा नेत्री ने थाना परिसर में की एक व्यक्ति की पिटाई, MLA ने जिला पुलिस अधीक्षक को कार्यवाही के लिए लिखा शिकायत पत्र,,,, देखे पूरी खबर
Published
7 months agoon
By
Divya Akashमोबाइल से खड़े होकर बात करने के वजह से सुनाई नहीं दिया हॉर्न, उसके बाद हो गई पिटाई
बांकीमोंगरा – मामला है थाना बांकीमोंगरा के परिसर के अंदर का जहां दिनांक 07/06/25 को भाजपा की एक नेत्री ज्योति महंत जो नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा की पूर्व सदस्य भी रह चुकी है थाना परिसर के अंदर ही एक व्यक्ति की पिटाई कर दी जिसमें उसके साथ आए उसके समर्थकों ने भी खूब सहयोग किया, युवक का पिटाई होते देखते रहे थाना में मौजूद पुलिस कर्मी।

मारपीट के घटना के बाद थाना प्रभारी तेज कुमार यादव ने भाजपा नेत्री ज्योति महंत को थाना परिसर में मारपीट नहीं करने की बात कहीं, पर ये बात समझ से परे है कि थाना परिसर में सारे आम किसी का पिटाई होता रहा और पुलिस चुपचाप खड़े तमाशा देखता रहा ऐसा क्यूं? क्या पुलिस को किसी का डर था, या पुलिस को बताकर ये घटना की गई,,, या इस मामले के पीछे कहानी कुछ और है। अब घटना की विडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में अलग अलग तरह की चर्चाएं सुर्खियों पर है।

घटना के बाद विडियो के जरिए बयान में बलवान सिंह कंवर ने घटना को विस्तार से बताया कि उसके साथ क्या हुआ, बलवान सिंह कंवर हरदीबाजार से वापस अपने घर कुमगरी बरेड़ीमुड़ा जा रहा था जहां बांकीमोंगरा के गजरा ग्राउंड के पास सड़क में उनके एक अन्य साथी जो पीछे बैल लेकर आ रहा था उसे फोन पर बात कर रहा और उसने बताया कि वो शराब का सेवन किया हुआ था, जिस स्थान पर बलवान सिंह कंवर खड़ा होकर फोन में बात कर रहा था उसी रास्ते से भाजपा नेत्री ज्योति महंत भी अपने कार से गुजर रही थी, तब ज्योति महंत ने हार्न बजाई पर युवक फोन में व्यस्त होने और नसे के वजह से सुन नहीं पाया जिसके बाद ज्योति महंत गुस्से से अपने गाड़ी से बाहर उतरकर बलवान सिंह को पीटने लगी, ज्योति महंत के साथ अन्य कुछ युवक भी थे , जिसे ज्योति महंत के द्वारा कहा गया कि इसे थाना लेकर चलो, फिर उनके द्वारा बलवान सिंह कंवर को थाना लाया गया, जिसके पीछे पीछे ज्योति महंत अपने कार से थाना पहुंचि और उतरते ही युवक को थाना के अंदर ही लात मुक्के से पीटना शुरू कर दी, और मन भर पीटने के बाद कालर पकड़कर थाना अदंर ले गए, थाना प्रभारी तेजकुमार यादव के द्वारा मारने को लेकर मना किए जाने के बावजूद ज्योति महंत की जुबान चलती रही, उस वक्त थाना परिसर में उपस्थित लोगों द्वारा घटनाक्रम कि विडियो अपने मोबाइल में ले लिया गया जिसके बाद ये वीडियो पूरे क्षेत्र में वायरल हो रही हैं।
वीडियो के वायरल होने के बाद रामपुर कांग्रेस विधायक फूल सिंह राठिया ने जिला कोरबा पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र लिखा है और भाजपा नेत्री ज्योति महंत पर कार्रवाई की मांग की है, साथ ही जिले के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा है कि क्या शासन के संरक्षण में भाजपाई कानून तोड़ रहे है, शिकायत पत्र में लिखा कि आदिवासी किसान के साथ भाजपा नेत्री ज्योति महंत के द्वारा अपने साथियों के साथ बांकी मोंगरा थाना परिसर में अभद्र व्यवहार, मारपीट व जान से मारने की धमकी देकर बर्बरता किया गया, जिसका विडियो मिडिया के माध्यम से वायरल हो रहा है, मिडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुआ है, कि घटना थाना परिसर में हुआ है, पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में एक आदिवासी किसान के साथ इस तरह की घटना से मैं आहत महसूस कर रहा हूँ, मैं भी एक आदिवासी विधायक हूं, मुझे इस घटना से बहुत पीड़ा पहुंचा है, पूर्व में भी नेता प्रतिपक्ष माननीय डॉ. चरणदास महंत जी विधानसभा सदन में कोरबा जिला पुलिस प्रशासन के कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगा चुके हैं। जो आज साबित होता है, कि भाजपा नेताओं को विष्णु देव साय सरकार एवं जिला प्रशासन से विशेष अधिकार प्राप्त है। जिससे लगता है, कि भाजपा नेत्री ज्योति महंत को न शासन की डर है और न ही प्रशासन की।

फिलहाल तेजी से बढ़ते इस घटना के वीडियो के बाद ग्रामीणों से एक खबर ये भी आ रही है कि मामले को पैसा ले दे कर दबाया गया है,, पर आज एक खबर ये भी आई है कि भाजपा नेत्री पर एफ आई आर दर्ज की जा रही है,,, अब देखना ये है कि असल कार्यवाही हो रही है या सिर्फ माहौल को शांत करने के उपाय।
You may like

अक्षय गर्ग हत्याकांड का मास्टरमाइंड पुलिस के गिरफ्त में…चंद घंटे में तीन आरोपी गिरफ्तार…देखे पूरी खबर

भाजपा पार्षद दिलीप दास का तस्वीर वायरल, पुष्टि के बाद पुराने मामले से जुड़ सकती है कड़ी….,,देखे पूरी खबर

प्रेस क्लब बांकीमोंगरा का चुनाव संपन्न, अध्यक्ष बने निशांत झा, सचिव साबीर अंसारी व विमल सिंह बने कोषाध्यक्ष…देखे पूरी सूची

बांकीमोंगरा SECLअस्पताल में मनमानी और असुविधाओं को लेकर पार्षद अश्वनी मिश्रा ज्ञापन लेकर पहुंचे प्रबंधक के पास….देखे पूरी खबर

बांकीमोंगरा – न.पा.प अध्यक्ष ने नई JCB को हरी झंडी दिखाई, अब सफाई और विकास कार्य होंगे आसान…देखे पूरी खबर

बड़ी खबर – फार्म हाउस में कबाड़ कारोबारी अशरफ मेमन समेत तीन की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका…देखे पूरी खबर
कटघोरा
अक्षय गर्ग हत्याकांड का मास्टरमाइंड पुलिस के गिरफ्त में…चंद घंटे में तीन आरोपी गिरफ्तार…देखे पूरी खबर
Published
13 hours agoon
December 24, 2025By
Divya Akashसंवाददाता साबीर अंसारी
कटघोरा :– कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र के कारखाना मोहल्ला निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता और जनपद सदस्य ठेकेदार अक्षय गर्ग की हत्या से पूरे जिले में सनसनी का माहौल और लोगों में आक्रोश है।
मिली जानकारी अनुसार हत्याकांड का मास्टरमाइंड मुस्ताक और विश्वजीत ओगरे नामक युवक है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
हत्या की मुख्य वजह व्यवसायिक और राजनीतिक रंजिश है।
मिली जानकारी अनुसार अक्षय गर्ग कल सुबह लगभग 10 बजे अपने वाहन इनोवा कार क्रमांक JH 05 DK 2244 से अपने काम के सिलसिले में दिनांक 23-12-2025 को अपने साइट ग्राम कटघोरा नगरी कैंपPMGSY सड़क निर्माण साइट का निरीक्षण करने गया हुआ था उसी दौरान एक काले रंग के कार में तीन अज्ञात युवक पहुंचे और उन पर धारदार टांगिया और चाकू से हमला कर दिया और वहां से भाग निकले। हमले में अक्षय गर्ग के सिर के पीछे, हाथ एवं पेट में गंभीर चोट आई जिसे आनन फानन में उपस्थित लोगों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया पर रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अस्पताल के बाहर स्थानीय लोग, परिवारजन और शुभचिंतक अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में जमा हो गए। मृतक की खबर सुन सभी लोगो में आक्रोश और शोक का लहर दौड़ उठा और आरोपियों को जल्द से जल्द हिरासत में लेने की आवाज उठाने लगे।
घटना की खबर पर कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी तुरंत दलबल के साथ घटनास्थल पहुंच घटना का जायजा लिया और आला अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दे उनके द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों पर कार्यवाही आगे बढ़ाते हुए उन तीनों युवकों को पत़ासाजी शुरू कर दी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए आईजी संजीव शुक्ला के मार्गदर्शन और एसपी सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई और हत्याकांड के आरोपियों को जल्द से जल्द हिरासत में लेने के निर्देश दिए।
विशेष टीम साइबर सेल, एफएसएल और थाना कटघोरा पुलिस ने और कटघोरा पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए अपनी तफ्तीश तेज की और प्रत्यक्षदर्शियों और शक के आधार पर मृतक से जुड़े लोगों को चिन्हांकित कर पूछताछ शुरू किया जिसके बाद तकनीकी व भौतिक साक्ष्यों के आधार पर तेजी से कार्रवाई करते हुए मिले साक्ष्य और कड़ी दर कड़ी जुड़ते गए और पुलिस आरोपियों तक पहुंच ही गई और हत्या में शामिल तीन आरोपी को कटघोरा पुलिस ने रात में ही धर दबोचा जिनसे पूछताछ के बाद यह जानकारी मिली कि मृतक और आरोपियों के बीच लंबे समय से व्यवसायिक और राजनीतिक मतभेद चल रहे थे जिसके वजह से यह हत्या की गई।
आरोपी👇👇
मुख्य आरोपी मिर्जा मुस्ताक अहमद (27 वर्ष) – निवासी ग्राम मलदा, थाना कटघोरा
मुख्य आरोपी, हत्या की साजिश रचने वाला विश्वजीत ओग्रे (21 वर्ष) – निवासी सिंघिया कोरबी
सिर पर टंगिया से वार करने वाला गुलशन दास (26 वर्ष) – निवासी ग्राम मलदा

अब तक घटना में शामिल तीन मुख्य आरोपी पुलिस के गिरफ्त में आ चुके है और भी दो आरोपियों की संलिप्तता की जानकारी मिली है जो हत्या के दौरान अक्षय गर्ग की रेकी कर उसका लोकेशन बताने का काम कर रहे थे, जिनकी तलाश जारी है।

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने
लोहे की टंगिया
लोहे का चापड़
घटना में प्रयुक्त वाहन (CG 12 BF 4345)
खून से सने कपड़े
मोबाइल फोन
अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य जप्त किए हैं।
प्रार्थी जय गर्ग पिता स्व. प्रदीप गर्ग उम्र 30 वर्ष, निवासी कटघोरा वार्ड नंबर 03 की रिपोर्ट पर थाना कटघोरा में मर्ग क्रमांक 162/25 धारा 194 BNSS कायम कर, अपराध क्रमांक 425/25 धारा 103(1), 238(1), 61(2), 3(5) BNS पंजीबद्ध किया गया।
व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा – आरोपी मिर्जा मुस्ताक अहमद क्षेत्र में ठेकेदारी का काम करना चाहता था, किंतु मृतक अक्षय गर्ग के प्रभाव से उसे उक्त क्षेत्र में ठेका कार्य नहीं मिल पा रहा था।
राजनीतिक प्रतिस्पर्धा – पूर्व पंचायत चुनाव में मृतक अक्षय गर्ग एवं आरोपी मिर्जा मुस्ताक अहमद के बीच सीधी चुनावी टक्कर थी, जिस दौरान दोनों पक्षों के बीच वाद-विवाद होना पाया गया।
सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना में जुटी हुई है।
कुसमुंडा
भाजपा पार्षद दिलीप दास का तस्वीर वायरल, पुष्टि के बाद पुराने मामले से जुड़ सकती है कड़ी….,,देखे पूरी खबर
Published
3 days agoon
December 22, 2025By
Divya Akashसंवाददाता साबीर अंसारी
कुसमुंडा :– बांकीमोंगरा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 23 आदर्शनगर के भाजपा पार्षद दिलीप दास का एक महिला मित्र के साथ तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल होते ही एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए है।
तस्वीर वाली महिला मित्र जो उनकी धर्मपत्नी नहीं हैं, पर किसी अन्य महिला मित्र के साथ वाले इस तस्वीर को देख कर स्पष्ट अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये पल उनका यादगार पलो में से एक पल है। तस्वीर वायरल होने के बाद पश्चिमांचल कोयलांचल और आम जनों में इस बात को लेकर खलबली मची है और दिलीप दास के इस तस्वीर के चर्चे हर जुबा पर सुर्खियों की तरह छाया हुआ है।
खास बात तो यह है कि पार्षद दिलीप दास के साथ जो महिला नजर आ रही है, यह वही महिला है जिसके खिलाफ उस महिला के ससुराल पक्ष परिजन द्वारा थाना में शिकायत की गई थी कि उसने दिलीप दास के बहकावे में आकर अपने घर केपैसे और जेवरात उसके हवाले कर दिया है। जिसके बाद दिलीप दास ने इस आरोप को निराधार बताते हुए छवि धूमिल करने की बात बताई थी।

वहीं उस शिकायत के बाद महिला सामने आकर उसने दिलीप दास को पूरी तरह से बेकसूर बताया था और उसको झूठे केस में उलझाने, फसाने और छवि खराब करने की बात कही थी, उससे किसी भी तरह के संबंधों से भी साफ साफ इंकार किया था। पर अब वायरल हुए इस तस्वीर से उनकी कहानी पूरी गलत नजर आ रही है और इनकी यह तस्वीर कुछ और ही कहानी बयां कर रही है।
इस तस्वीर वाली खबर समाचार को देखने के बाद उस महिला के पति द्वारा एक ऑडियो भी जारी किया गया है जिसमें उसके पति विनय अग्रवाल ने अपने नाम पता के बताते हुए कह रहे है कि इसमें जो लड़की है वो मेरी बीवी है, और अभी तो ये मेरे साथ नहीं रह रही है, मैं कुसमुंडा थाना या एस पी ऑफिस जाता हु तो मेरा कोई सुनवाई नहीं होता है, मेरे पत्नी और पार्षद दिलीप दास ने मुझे धमकी देकर मेरे घर का सारा सोना चांदी को मेरी पत्नी ले गई है, जिसका शिकायत भी दर्ज कर चुका हूं। पर उसने मेरे और मेरे माताजी पर ही बिलासपुर में झूठा आरोप लगाकर F.I.R दर्ज करा दी है। विनय ने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी का समर्थक हूं इसलिए मुझे कही से किसी तरह का समर्थन नहीं भी नहीं मिल रहा है।
👇👇ऑडियो
इनकी तस्वीर को देखने के बाद क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपाई भी अंदर हीं अंदर ये कहते नजर आ रहे है कि यह दिलीप दास का निजी मामला हो सकता है पर सार्वजनिक जीवन में यह सब उजागर होना पार्टी की छवि को धूमिल करने जैसा है इसलिए संगठन को इस पर जांच करते हुए कार्रवाई तो जरूर करनी चाहिए।
पार्षद दिलीप दास ने इस वायरल तस्वीर को लेकर कहा कि सोशल मीडिया पर किसी ने मेरी फेक आईडी बनाकर इस तस्वीर को वायरल किया है, इस संबंध मे मेरे द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत की जा रही है। फेक आईडी बनाने वाले की जांच कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई है। दिलीप दास ने एक बार फिर से कहा कि यह सब एक साजिश है जो मेरी छवि को धूमिल करने के लिए किया जा रहा है।

अब देखना ये है कि क्या इनकी पार्टी का संगठन इस विषय को कितनी गंभीरता से लेती है और इनपर क्या कार्रवाई करती है। इस वायरल तस्वीर के स्पष्टीकरण के बाद इससे पहले वाले मामले में हुए शिकायतों पर सोच विचार किया जाता है या इसके आधार पर उसमें क्या फेरबदल होगी। या फिर फेक आईडी बनाने वाली बात सही होती है, या कहानी कौन सी मोड लेगी वो तो अब शिकायत के जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।
कोरबा
प्रेस क्लब बांकीमोंगरा का चुनाव संपन्न, अध्यक्ष बने निशांत झा, सचिव साबीर अंसारी व विमल सिंह बने कोषाध्यक्ष…देखे पूरी सूची
Published
3 days agoon
December 21, 2025By
Divya Akashसंवाददाता साबीर अंसारी
बांकीमोंगरा :– प्रेस क्लब बांकीमोंगरा का चुनाव रविवार, 21 दिसंबर 2025 को शांतिपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया के तहत क्लब के विभिन्न पदों के लिए पदाधिकारियों का चयन किया गया।
चुनाव में संरक्षक पद पर मकसूद कुरैशी एवं संजय आजाद निर्विरोध चुने गए, अध्यक्ष पद पर निशांत झा ने जीत हासिल की, सचिव पद पर साबिर अंसारी निर्विरोध चुने गए, उपाध्यक्ष पद पर महेंद्र सिंह निर्विरोध चुने गए, कोषाध्यक्ष पद पर विमल सिंह ठाकुर ने जीत हासिल की तथा सह-सचिव पद पर मनहरण साहू का निर्विरोध चयन किया गया।
निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान संरक्षक, उपाध्यक्ष, सचिव एवं सह-सचिव पदों पर निर्विरोध चयन हुआ, और अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए मतदान कराया गया। मतदान के बाद घोषित परिणामों में निशांत झा ने अध्यक्ष पद तथा विमल सिंह ठाकुर ने कोषाध्यक्ष पद पर जीत प्राप्त की।
चुनाव परिणाम घोषित होते ही प्रेस क्लब के सदस्यों में हर्ष का माहौल रहा। सभी सदस्यों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में प्रेस क्लब संगठन और अधिक सशक्त व सक्रिय भूमिका निभाएगा।
• संरक्षक – मकसूद कुरैशी
• संरक्षक – संजय आजाद
• अध्यक्ष – निशांत झा
• सचिव – साबीर अंसारी
• उपाध्यक्ष – महेंद्र सिंह
• कोषाध्यक्ष – विमल सिंह
• सह सचिव – मनहरण साहू
चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारीगण ने उपस्थित समस्त सदस्यगण का आभार व्यक्त किया।

गार्ड ऑफ ऑनर के साथ विनोद शुक्ल को अंतिम विदाई:बेटे ने दी मुखाग्नि, सीएम ने कांधा दिया, अंतिम यात्रा में विश्वास भी शामिल हुए
लॉरेंस-बिश्नोई से जुड़े गैंगस्टर मयंक को रायपुर लाई पुलिस:4 दिन की रिमांड मिली,झारखंड की जेल में बंद था, कारोबारी पर फायरिंग का है आरोपी
मॉब लिंचिंग केस…30 लाख मुआवजा देगी केरल सरकार:मजदूर को बांग्लादेशी बताकर भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला था, छत्तीसगढ़ में 5 लाख की मदद
कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश
सुमेधा पुल पर लुट कांड सहित तीन अलग अलग जगह पर लुटकांड करने वाले आरोपी पुलिस के गिरफ्त में,,,दो आरोपी नाबालिक,,,देखे पूरी खबर
ग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
Trending
कोरबा2 years agoकटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश
Uncategorized3 months agoसुमेधा पुल पर लुट कांड सहित तीन अलग अलग जगह पर लुटकांड करने वाले आरोपी पुलिस के गिरफ्त में,,,दो आरोपी नाबालिक,,,देखे पूरी खबर
कोरबा1 year agoग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
कोरबा2 years agoकुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर
कोरबा2 years agoश्रीमती स्वाति दुबे का निधन
कोरबा2 years agoकटघोरा जनपद की 25 करोड़ की जमीन उनके करीबी कांग्रेसियों की 25 लाख में कैसे हो गई?
कोरबा2 years agoदर्री में 1320 मेगावाट विद्युत परियोजना के लिए नई सरकार गठन के बाद होगी पर्यावरणीय जनसुनवाई
छत्तीसगढ़2 years agoबिलासपुर में अपोलो अस्पताल के 4 सीनियर डॉक्टर अरेस्ट
