खेल
हैदराबाद के ओपनर ने तोड़ा राहुल का रिकॉर्ड:IPL में हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोरर बने; स्टोयनिस ने शमी को लगातार 4 छक्के लगाए; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स
Published
3 days agoon
By
Divya Akash
हैदराबाद,एजेंसी। सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL-18 के 27वें मैच में इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज किया। शनिवार को दूसरे मैच में टीम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 246 रन का टारगेट 18.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। ओपनर अभिषेक शर्मा IPL में बतौर भारतीय हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोरर बने। उन्होंने 141 रन की पारी खेली।
राजीव गांधी स्टेडियम में शानदार मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स देखने को मिले। स्टोयनिस ने शमी को लगातार 4 छक्के लगाए। यश की नो बॉल पर अभिषेक कैच हुए। उन्होंने अपनी सेंचुरी ऑरेंज आर्मी को डेडिकेट की। अभिषेक ने 106 मीटर लंबा सिक्स लगाया।
1. कैच की कोशिश में अभिषेक का पैर बाउंड्री से टकराया

श्रेयस अय्यर ने 36 बॉल पर 82 रन बनाए।
पंजाब की पारी के 12वें ओवर में श्रेयस अय्यर के सिक्स को बचाने की कोशिश में अभिषेक शर्मा का पैर बाउंड्री से टकरा गया। जीशान अंसारी के ओवर की आखिरी बॉल पर श्रेयस ने लॉन्ग ऑफ पर बड़ा शॉट खेला। यहां बाउंड्री पर खड़े अभिषेक शर्मा ने छलांग लगाकर कैच करने की कोशिश की लेकिन उनका पैर बाउंड्री रोप से जा टकराया।
2. कमिंस ने DRS लिया, शशांक LBW आउट

शशांक को आउट करने के बाद हैदराबाद टीम सेलिब्रेट करती हुई।
पंजाब ने 15वें ओवर में चौथा विकेट गंवाया। हर्षल पटेल ने ओवर की पहली गेंद पर शशांक सिंह LBW आउट हुए। शशांक ने आगे निकलकर शॉट खेला। बॉल उनके पैड पर लगी। हर्षल ने अपील की, लेकिन अंपायर ने नकार दिया। कप्तान पैट कमिंस ने रिव्यू लिए जिसमें दिखा की बॉल स्टंप को हिट कर रही थी। यहां अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा शशांक 2 रन बनाकर आउट हुए।

रिप्ले में पता चला की बॉल स्टंप्स को हिट कर रही थी।
3. स्टोयनिस ने शमी को लगातार 4 छक्के लगाए

मार्कस स्टोयनिस ने 11 बॉल पर 34 रन बनाए।
पंजाब किंग्स ने 20वें ओवर में 27 रन बनाए। मार्कस स्टोयनिस ने मोहम्मद शमी के खिलाफ आखिरी 4 गेंदों पर 4 छक्के लगाए।
4. नो बॉल पर कैच हुए अभिषेक

अभिषेक को जब नो बॉल पर जीवनदान मिला, तब वे 18 रन पर थे।
SRH के ओपनर अभिषेक शर्मा चौथे ओवर में नो बॉल पर कैच हुए। यश ठाकुर ने ओवर की तीसरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी, अभिषेक कैच हो गए। अभिषेक पवेलियन जाने लगे, लेकिन थर्ड अंपायर ने गेंद को नो बॉल करार दे दिया। अभिषेक ने अगली गेंद पर हेलिकॉप्टर शॉट खेलकर छक्का लगाया।
5. अय्यर ने कहा, रिव्यू लेने से पहले मुझसे तो पूछो

श्रेयस अय्यर अंपायर की तरफ इशारा करके बात करते हुए।
हैदराबाद की पारी के पांचवें ओवर में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर रिव्यू लेने पर गुस्सा ही गए। ग्लेन मैक्सवेल ने ओवर की दूसरी बॉल ट्रैविस हेड के लेग साइड पर फेंकी। यहां अंपायर ने वाइड बॉल दी और विकेटकीपर प्रभसिमरन और मैक्सवेल ने DRS की मांग की और अंपायर ने थर्ड अंपायर को डिसिजन रेफर कर दिया।
नियम के मुताबिक रिव्यू का इशारा कप्तान करता है। इस पर कप्तान श्रेयस ने अंपायर से कहा, रिव्यू का इशारा करने से पहले मुझसे तो पूछ लो।
6. चहल से अभिषेक का कैच छूटा

अभिषेक इस समय 56 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।
आठवें ओवर में अभिषेक को दूसरा जीवनदान मिला। युजवेंद्र चहल के ओवर की पहली बॉल अभिषेक ने हवा में खेली। खुद की बॉलिंग में पीछे की तरफ भागकर चहल ने डाइव लगाई, लेकिन कैच छूट गया।
7. अभिषेक का 106 मीटर लंबा सिक्स

अभिषेक शर्मा ने 55 बॉल पर 141 रन बनाए। पारी में 10 छक्के और 14 चौके भी लगाए।
10वें ओवर में अभिषेक शर्मा ने मार्को यानसन को 106 मीटर लंबा सिक्स लगाया। ओवर की तीसरी बॉल पर अभिषेक ने ऑफ स्टंप के बाहर आकर मिडविकेट पर सिक्स लगाया।
8. अभिषेक ने सेंचुरी ऑरेंज आर्मी को डेडिकेट की

अभिषेक ने सेंचुरी लगाने के बाद यह कागज फैंस की तरफ दिखाया।
अभिषेक ने 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर युजवेंद्र चहल के खिलाफ सिंगल लिया और शतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने अपनी जेब से एक कागज निकाला जिस पर लिखा हुआ था ’दिस इज फॉर ऑरेंज आर्मी’। ऑरेंज आर्मी सनराइजर्स हैदराबाद का फैनबेस हैं।

अभिषेक शर्मा ने 40 गेंद पर सेंचुरी पूरी की।
You may like
कोरबा
राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन दो जबरदस्त मुकाबले: Striking Eagles Balco ने 6 विकेट से दर्ज की जीत, JB 11 ने 90 रन से Kohdiya 11 को हराया
Published
2 days agoon
April 14, 2025By
Divya Akash
कोरबा। स्व. डॉ. बंशीलाल महंतो स्मृति राज्य स्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन, 13 अप्रैल 2025 को कोरबा के ओपन थिएटर, घंटाघर मैदान में दर्शकों को क्रिकेट के दो शानदार और रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह दिन रोमांच, उत्साह और खेल भावना से भरपूर रहा।
यह प्रतियोगिता स्व. डॉ. बंशीलाल स्मृति क्लब, कोरबा द्वारा आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य छत्तीसगढ़ के युवाओं को खेल के माध्यम से अपनी प्रतिभा को निखारने और मंच प्रदान करने का है।
पहला मुकाबला: Striking Eagles Balco बनाम Golden Cricket Club

पहले मुकाबले में Striking Eagles Balco और Golden Cricket Club आमने-सामने हुए। टॉस जीतकर Striking Eagles Balco ने पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया और टीम के गेंदबाज़ों ने अनुशासित प्रदर्शन करते हुए Golden Cricket Club को सीमित स्कोर पर रोकने में सफलता पाई।
लक्ष्य का पीछा करते हुए Striking Eagles Balco की टीम ने शानदार संयम और आक्रामकता के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम किया। इस मैच के हीरो रहे जे. बी., जिन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन कर ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब जीता।
दूसरा मुकाबला: Kohdiya 11 बनाम JB 11

दूसरे मुकाबले में Kohdiya 11 और JB 11 के बीच टक्कर देखने को मिली। Kohdiya 11 ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए JB 11 ने मात्र 10 ओवरों में धमाकेदार अंदाज़ में 155 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी Kohdiya 11 की शुरुआत लड़खड़ाई और टीम दबाव में आकर केवल 65 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह JB 11 ने यह मुकाबला 90 रनों के बड़े अंतर से जीतकर टूर्नामेंट में अपनी मज़बूत उपस्थिति दर्ज कराई।
मुख्य अतिथि और आयोजन की भव्यता

इस खेल आयोजन की गरिमा को बढ़ाते हुए मुख्य अतिथि पार्षद श्रीमती राधा महंत, विशेष अतिथि पूर्व पार्षद राजेश वैष्णव, एमपी नगर पार्षद श्रीमती वर्षा दिनेश वैष्णव, और मंडल अध्यक्ष डॉ. राजेश राठौर उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की और आयोजकों को इस प्रेरणादायक पहल के लिए बधाई दी।
प्रतियोगिता की झलक

यह प्रतियोगिता 11 अप्रैल से 28 अप्रैल 2025 तक आयोजित की जा रही है, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य की विभिन्न प्रतिभाशाली टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रत्येक दिन दर्शकों को रोमांचक मुकाबलों और युवाओं की अद्भुत क्रिकेट प्रतिभा की झलक देखने को मिल रही है।
खेल
पंत से छूटी मोहित की स्टंपिंग, लखनऊ जीता मैच हारी:आशुतोष के छक्के से दिल्ली जीती, पूरन के लगातार 4 सिक्स; टॉप मोमेंट्स
Published
3 weeks agoon
March 25, 2025By
Divya Akash
विशाखापट्टनम ,एजेंसी।दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) को एक विकेट से हरा दिया। विशाखापट्टनम स्टेडियम में मिचेल मार्श और निकोलस पूरन की फिफ्टी की बदौलत LSG ने 210 का टारगेट दिया।
जवाब में आशुतोष शर्मा के शानदार नाबाद 66 रन के दम पर DC ने आखिरी ओवर में मैच जीत लिया। विपराज निगम ने 15 बॉल पर 39 रन बनाए।
सोमवार को मैच में शानदार लम्हे देखने को मिले। समीर रिजवी से निकोलस पूरन का कैच छूटा। अक्षर पटेल ने शार्दूल ठाकुर को रन आउट किया। विपराज ने एक हाथ से सिक्स लगाया। ऋषभ पंत ने मोहित शर्मा की स्टंपिंग छोड़ी। आशुतोष ने सिक्स लगाकर मैच जिताया।
1. नीति मोहन और सिद्धार्थ महादेवन ने परफॉर्म किया

नीति मोहन (सिल्वर ड्रेस) में परफॉर्म करती हुई।
मैच से पहले बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन ने परफॉर्म किया। नीति को 2013 में ‘इश्क वाला लव’ गाने के लिए IIFA अवॉर्ड मिला था। उनके बाद स्टेज पर फेमस सिंगर शंकर महादेवन के बेटे सिद्धार्थ महादेवन ने परफॉर्म किया।

नीति मोहन के बाद सिद्धार्थ महादेवन ने परफॉर्म किया।
2. समीर से पूरन का कैच छूटा

समीर ने पूरन का कैच 17 रन पर छोड़ा।
7वें ओवर में निकोलस पूरन का आसान-सा कैच समीर रिजवी ने छोड़ा। ओवर की पांचवीं बॉल विपराज निगम ने शॉर्ट लेंथ की फेंकी। पूरन ने शॉट खेला, बॉल बैट का बाहरी किनारा लेकर पॉइंट पर खड़े समीर रिजवी के पास गई। यहां उन्होंने कैच ड्रॉप किया। इस ओवर में कुल 4 छक्के लगे।
3. पूरन ने स्टब्स को लगातार 4 छक्के लगाए

निकोलस पूरन ने 30 बॉल पर 75 रन की पारी खेली।
13वें ओवर में निकोलस पूरन ने फिफ्टी पूरी की। उन्होंने अपना पहला ओवर डाल रहे ट्रिस्टन स्टब्स के ओवर में लगातार 4 छक्के लगाए। स्टब्स के इस ओवर से 28 रन आए।
4. अक्षर ने शार्दूल को रन आउट किया

शार्दूल ठाकुर 2 बॉल खेलकर शून्य पर आउट हुए।
17वें ओवर में शार्दूल ठाकुर रन आउट हो गए। कुलदीप के ओवर की चौथी बॉल को शार्दूल ने कवर की तरफ खेला। यहां खड़े अक्षर पटेल ने तेजी से विकेटकीपर अभिषेक पोरेल के पास थ्रो किया। शार्दूल रन लेने के लिए दौड़े, लेकिन नॉन स्ट्राइक पर खड़े डेविड मिलर ने उन्हें मना किया और वे रन आउट हो गए।

शार्दूल ठाकुर आउट होने के बाद निराश होकर लौटे।
5. शार्दूल को पहले ओवर में 2 विकेट

शार्दूल ने पहले ओवर में जैक फ्रेजर मैगर्क और अभिषेक पोरेल को पवेलियन भेजा।
दिल्ली कैपिटल्स ने पहले ही ओवर में 2 विकेट गंवा दिए। लखनऊ सुपरजायंट्स को शार्दूल ठाकुर ने सफलता दिलाई। उन्होंने तीसरी बॉल पर जैक फ्रेजर मैगर्क को कैच कराया। मैगर्क 1 रन बनाकर लॉन्ग ऑफ पोजिशन पर आयुष बडोनी के हाथों कैच हुए। शार्दूल ने फिर पांचवीं बॉल पर अभिषेक पोरेल को भी कैच कराया, पोरेल खाता भी नहीं खोल सके।
6. स्टब्स के लगातार दो छक्के के बाद सिद्धार्थ ने बोल्ड किया

ट्रिस्टन स्टब्स 22 बॉल पर 34 रन बनाकर बोल्ड हुए।
13वें ओवर में दिल्ली ने छठा विकेट गंवाया। इस ओवर की पहली दो बॉल पर ट्रिस्टन स्टब्स ने एम सिद्धार्थ को लगातार दो छक्के मारे। अगली ही बॉल पर सिद्धार्थ ने स्टब्स को बोल्ड कर दिया।
7. विपराज ने एक हाथ से सिक्स लगाया

विपराज निगम ने 15 बॉल पर 39 रन बनाए।
विपराज निगम ने लखनऊ के कप्तान पंत के सामने उन्हीं के स्टाइल का सिक्स लगाया। 15वां ओवर डाल रहे शाहबाज अहमद की चौथी बॉल पर निगम ने सामने की तरफ शॉट खेला। यहां शॉट खेलते समय उनका बैट से एक हाथ छूट गया।
8. पंत ने आशुतोष को कैच छोड़ा

ऋषभ पंत ने 14वें ओवर में
ऋषभ पंत ने शाहबाज अहमद के ओवर की आखिरी बॉल पर कैच छोड़ा। 14वें ओवर में शाहबाज ने ऑफ स्टंप के बाहर बॉल फेंकी। यहां आशुतोष शर्मा कट शॉट खेलने गए, बॉल ने बैट का बाहरी किनारा लिया लेकिन विकेटकीपर ऋषभ पंत ने कैच छोड़ दिया। आशुतोष इस समय 20 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। 9. ऋषभ ने स्टंपिंग भी छोड़ी

ऋषभ पंत ने मोहित शर्मा की स्टंपिंग छोड़ी।
20वें ओवर की पहली बॉल पर ऋषभ पंत ने मोहित शर्मा की स्टंपिंग छोड़ दी। यहां शाहबाज अहमद ने सामने की तरफ बॉल डाली। मोहित शर्मा ने फ्लिक शॉट खेला और आगे निकल गए बॉल उनके पैड से डिफ्लेक्ट होकर विकेटकीपर पंत के पास पहुंची, लेकिन उन्होंने स्टंपिंग मिस कर दी।
10. आशुतोष ने सिक्स मारकर मैच जिताया

आशुतोष ने 31 बॉल पर नाबाद 66 रन की पारी खेली।
20वें ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 6 रन की जरूरत थी। मोहित शर्मा ने दूसरी बॉल पर सिंगल लेकर आशुतोष शर्मा को स्ट्राइक दी। अगली ही बॉल पर आशुतोष ने सामने की तरफ छक्का लगाकर मैच जिता दिया।

आशुतोष शर्मा मैच के बाद सेलिब्रेट करते हुए।
11. आशुतोष ने प्लेयर ऑफ द मैच शिखर धवन को डेडिकेट किया

प्लेयर ऑफ द मैच रहे आशुतोष शर्मा ने प्रेजेंटेशन सेरेमनी में अपना अवॉर्ड शिखर धवन को डेडिकेट किया। शिखर आशुतोष के मेंटर हैं।
फैक्ट्स…
- ऐडन मार्करम के IPL एक हजार रन पूरे हुए। वे अब तक 45 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम 1010 रन है।
- निकोलस पूरन ने लखनऊ के लिए 3 बार 250 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 50+ रन बनाए हैं। उनके अलावा टीम के किसी बल्लेबाज के नाम यह रिकॉर्ड नहीं है।
- ऋषभ पंत IPL इतिहास में बतौर कप्तान पहली बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए।
- लखनऊ टीम पहली बार 200 या उससे ज्यादा रन बनाकर मैच हारी।
खेल
रायपुर में खेलते नजर आ सकते हैं रोहित-विराट:छत्तीसगढ़ को तीसरी बार मिली इंटरनेशनल मैच की मेजबानी; 3 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका Vs इंडिया
Published
3 weeks agoon
March 23, 2025By
Divya Akash
रायपुर,एजेंसी। छत्तीसगढ़ को दूसरी बार वन-डे इंटरनेशनल मैच की मेजबानी का मौका मिला है। 2 साल पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच वन-डे खेला गया था, जो रायपुर में खेला गया पहला वन-डे था। अब एक बार फिर विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा जैसे स्टार क्रिकेटर रायपुर में चौके-छक्के लगाते नजर आएंगे।
वहीं एक साल पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मैच भी खेला गया था। इस तरह छत्तीसगढ़ को तीसरे इंटरनेशनल मैच की मेजबानी मिली है। रायपुर में 3 दिसंबर 2025 को क्रिकेट वन-डे मैच होगा। BCCI ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच का शेड्यूल जारी कर दिया है।
नवंबर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ODI सीरीज की शुरुआत होगी। एक मैच रांची, एक मैच रायपुर में और बाकी के मुकाबले विशाखापट्टनम और कटक जैसे शहरों में होंगे।
ये खिलाड़ी आ सकते हैं रायपुर
भारतीय टीम के रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल , विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।
दक्षिण अफ्रिका के टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन, कॉर्बिन बॉश रायपुर आ सकते हैं।

अफ्रीकन टीम आएगी रायपुर। रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह मैदान में भारत से भिड़ेगी।
रायपुर का क्रिकेट स्टेडियम भारत में तीसरा सबसे बड़ा
दर्शक क्षमता के अनुसार भारत में नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, गुजरात (1.10 लाख), ईडन गार्डन, कोलकाता (68 हजार) के बाद शहीद वीरनारायण सिंह स्टेडियम तीसरा बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है।इस स्टेडियम में 65,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है।

रायपुर के इस स्टेडियम में होगा मैच।
रायपुर में 2013 में IPL के 2 मैच खेले गए थे
रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह मैदान में साल 2013 में IPL के 2 मैच खेले गए थे। इसके अलावा साल 2015 में दूसरी बार IPL के मैच हुए। 2016 में घरेलू रणजी ट्राफी के मैच खेले गए थे। इसके अलावा मुश्ताक अली टी-20 और टी-20 चैलेंजर ट्राफी के मैच भी खेले गए हैं।
रोड सेफ्टी और इंडिया मास्टर्स लीग क्रिकेट यहां खेला जा चुका है। स्टेडियम का नाम शहीद वीर नारायण सिंह के नाम पर रखा गया है, जिन्होंने छत्तीसगढ़ में 1857 के युद्ध में भारतीय स्वतंत्रता का नेतृत्व कर एक क्रांतिकारी की भूमिका निभाई थी।

जनवरी 2023, जब पहली बार टीम इंडिया रायपुर आई थी, तब की तस्वीर।
IPL 2025 के बाद भारत का शेड्यूल
IPL 2025 के समापन के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट खेले जाने हैं। उसके बाद भारत को बांग्लादेशी दौरे पर भी जाना है। वहीं सितंबर में टी20 एशिया कप खेला जाएगा।
एशिया कप के बाद वेस्टइंडीज टीम 2 टेस्ट मैचों के लिए भारत आएगी, ये दोनों मैच मोहाली और कोलकाता में खेले जा सकते हैं।


भूख हड़ताल पर बैठे सचिव की मौत:धरनास्थल पर आया हार्ट अटैक, अस्पताल में तोड़ा दम, शासकीयकरण की कर रहे मांग


नहर में गिरी पिकअप….अब तक तीन शव बरामद:दो की तलाश जारी; सक्ती से कोरबा छठी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे 25 लोग

कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश

कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर

कटघोरा जनपद की 25 करोड़ की जमीन उनके करीबी कांग्रेसियों की 25 लाख में कैसे हो गई?
Trending
- कोरबा1 year ago
कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश
- कोरबा1 year ago
कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर
- कोरबा1 year ago
कटघोरा जनपद की 25 करोड़ की जमीन उनके करीबी कांग्रेसियों की 25 लाख में कैसे हो गई?
- कोरबा1 year ago
दर्री में 1320 मेगावाट विद्युत परियोजना के लिए नई सरकार गठन के बाद होगी पर्यावरणीय जनसुनवाई
- कोरबा11 months ago
श्रीमती स्वाति दुबे का निधन
- कोरबा8 months ago
ग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
- कोरबा1 year ago
वरिष्ठ भाजपा नेता दुष्यंत शर्मा कोरबा लोकसभा उम्मीदवार के लिए प्रबल दावेदार
- छत्तीसगढ़1 year ago
बिलासपुर में अपोलो अस्पताल के 4 सीनियर डॉक्टर अरेस्ट