Connect with us

विदेश

इजराइल ने ईरानियों से कहा- मिलिट्री लोकेशन खाली करो:रक्षा मंत्रालय को निशाना बनाया; तेहरान में कश्मीरी स्टूडेंट्स घायल, ईरान ने इजराइली रिफाइनरी पर मिसाइलें दागीं

Published

on

तेहरान/तेल अवीव, एजेंसी। ईरान और इजराइल ने शनिवार देर रात एक बार फिर एक-दूसरे पर कई मिसाइलें दागीं। दोनों देशों के बीच बीते 3 दिनों से संघर्ष जारी है। इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने ईरान में मिलिट्री हथियार फैक्ट्रियों और उनके आसपास रहने वाले नागरिकों को तुरंत इलाका खाली करने की चेतावनी दी है।

IDF के कर्नल अविचय अद्री ने X पर पोस्ट में कहा कि हथियार फैक्ट्रियों के पास रहना ईरानियों के लिए खतरनाक हो सकता है। इजराइल ने ईरान के तेहरान और बुशहर में ऑयल डिपो और गैस रिफाइनरी समेत कई ठिकानों पर हमले किए हैं।

इजराइल का दावा है कि उसने तेहरान में रक्षा मंत्रालय को भी निशाना बनाया है। पिछले तीन दिनों के दौरान इजराइली हमले से ईरान में 138 लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें 9 न्यूक्लियर साइंटिस्ट और 20 से ज्यादा ईरानी कमांडर्स शामिल हैं। जबकि 350 से ज्यादा लोग घायल हैं।

इजराइल ने रविवार दोपहर तेहरान के हुजत दोस्त अली हॉस्टल पर हमला किया, जिसमें कुछ कश्मीरी स्टूडेंट्स घायल हुए हैं। वहीं, ईरान ने भी इजराइल पर 150 से ज्यादा मिसाइलें दागी हैं। इसमें 14 इजराइली मारे गए हैं और 380 घायल हैं।

इजराइल-ईरान संघर्ष

ईरान ने शनिवार देर रात इजराइल पर हवाई हमले किए।

ईरान ने शनिवार देर रात इजराइल पर हवाई हमले किए।

इजराइल की राजधानी तेलअवीव पर ईरानी हमले का फुटेज।

इजराइल की राजधानी तेलअवीव पर ईरानी हमले का फुटेज।

इजराइल के हमले में ईरान की राजधानी तेहरान के रिहाइशी इलाके में आग लग गई।

इजराइल के हमले में ईरान की राजधानी तेहरान के रिहाइशी इलाके में आग लग गई।

इजराइल-ईरान संघर्ष का तीसरा दिन, 10 पॉइंट्स में बड़ी बातें

1. इजराइल ने ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ शुरू किया। ईरान पर 200 फाइटर जेट्स से हमला किया था।

2. इजराइली ऑपरेशन में ईरान के 9 वैज्ञानिक, 20 से ज्यादा मिलिट्री कमांडर मारे गए।

3. ईरान ने पलटवार किया, इसे ‘ट्रू प्रॉमिस थ्री’ नाम दिया। 150 से ज्यादा मिसाइलें दागीं।

4. ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल से इजराइली रक्षा मंत्रालय को हिट करने का दावा किया।

5. नेतन्याहू ने पीएम मोदी से बातचीत की और हालात की जानकारी दी।

6. ट्रम्प ने धमकी दी, कहा- ईरान परमाणु समझौता करे वरना बड़ा हमला होगा।

7. इजराइली राष्ट्रपति को सुरक्षित ठिकाने पर शिफ्ट किया गया।

8. ईरान ने इजराइल के तीन F-35 विमान गिराने का दावा किया।

9. इजराइल में 14 की मौत। 7 सैनिक समेत 380 लोग घायल।

10. ईरान और अमेरिका के बीच शनिवार को न्यूक्लियर वार्ता रद्द हो गई।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विदेश

PAK-आर्मी चीफ ने सैनिकों को आतंकियों के जनाजे में भेजा:जैश कमांडर बोला- जवानों ने वर्दी में अंतिम सलामी दी, ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए थे

Published

on

इस्लामाबाद,एजेंसी। पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने सैन्य अधिकारियों को ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों के अंतिम संस्कार में शामिल होने का आदेश दिया था। यह खुलासा आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी ने किया है।

कश्मीरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहा है- “जनरल हेडक्वार्टर ने शहीदों को सम्मानित करने और अंतिम सलामी देने का आदेश दिया है। कोर कमांडरों को जनाजों के साथ चलने और वर्दी में उनकी सुरक्षा करने को कहा गया।”

कुछ महीने पहले पाकिस्तानी सैनिकों की सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुई थी। इसमें सैनिक मारे गए आतंकी के अंतिम संस्कार में शामिल दिखाई दिए थे। पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की एयर स्ट्राइक में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे।

लश्कर के आतंकी ठिकाने मुरीदके में पाकिस्तानी सैनिकों के लोग भारत के हमले में मारे गए आतंकियों के नमाज-ए-जनाजा में शामिल हुए थे। तस्वीर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान की है।

लश्कर के आतंकी ठिकाने मुरीदके में पाकिस्तानी सैनिकों के लोग भारत के हमले में मारे गए आतंकियों के नमाज-ए-जनाजा में शामिल हुए थे। तस्वीर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान की है।

कोर कमांडरों को जनाजे में शामिल होने और वर्दी में उसकी सुरक्षा करने के लिए कहा गया था।

कोर कमांडरों को जनाजे में शामिल होने और वर्दी में उसकी सुरक्षा करने के लिए कहा गया था।

आतंकी कैंपों और पाकिस्तानी सेना का गठजोड़

मसूद इलियास कश्मीरी ने अपने बयान में यह भी खुलासा किया कि पाकिस्तान सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और बहावलपुर के आतंकी कैंपों के बीच के संबंधों को छिपाने की पूरी कोशिश की।

यह बयान उस समय आया है, जब पाकिस्तान बार-बार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर यह दावा करता रहा है कि उसके देश में कोई आतंकी कैंप नहीं चल रहा है। पाकिस्तान सरकार और सेना ने हमेशा बहावलपुर में जैश के कैंपों के होने से इनकार किया है।

आतंकी कसूरी ने PM मोदी को अंजाम भुगतने की धमकी दी

इससे पहले बुधवार को लश्कर-ए-तैयबा के उप-प्रमुख सैफुल्लाह कसूरी ने टेलीग्राम पर वीडियो जारी कर भारत और पीएम मोदी को अंजाम भुगतने की धमकी दी।

सैफुल्लाह 22 अप्रैल के पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड में से एक है। वीडियो में, कसूरी ने चेतावनी दी कि जम्मू-कश्मीर में भारतीय बांधों, नदियों और इलाकों पर कब्जा करने की कोशिशें की जाएगी।

कसूरी ने खुलासा किया कि पाकिस्तान सरकार और सेना आतंकवादी संगठन को मुरीदके में अपना मुख्यालय फिर से बनाने के लिए धन मुहैया करा रही है, जिसे ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तबाह कर दिया गया था।

आतंकी बोला- ईंट का जवाब पत्थर से देंगे

कसूरी ने जनता से समर्थन मांगते हुए कहा , ‘हम मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं, लेकिन हमारा मनोबल ऊंचा है। हम अपने लोगों के नरम हैं, लेकिन अपने दुश्मनों के लिए उतने ही खतरनाक हैं। हमारे दुश्मनों को यह नहीं सोचना चाहिए कि हम कमजोर हैं, हम पूरी ताकत से जवाब देंगे।’

कसूरी ने आगे कहा, ‘भारत जो भी कदम उठा रहे हैं, उसे उसकी कीमत चुकानी होगी। हर जख्म का बदला लेंगे और ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा। हम हर कीमत पर अपनी धरती, अपनी जमीन की हिफाजत करेगें।’

भारत ने 9 आतंकी ठिकानों तबाह किए थे

7 मई, 2025 को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक सैन्य हमले किए थे। यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी।

भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन में सवाई नाला, सरजाल, मुरीदके, कोटली, कोटली गुलपुर, मेहमूना जोया, भिंबर और बहावलपुर जैसे आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इनमें से मुरिदके, आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय भी था।

इस ऑपरेशन में 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई थी। इसके कुछ ही दिनों बाद भारतीय सेना ने उन पाकिस्तानी सेना और पंजाब प्रांत के पुलिस अधिकारियों के नाम सार्वजनिक किए, जो मारे गए आतंकियों के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे।

जैश के चीफ मसूद अजहर के परिवार के 10 लोग मारे गए थे

एयर स्ट्राइक में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। इनमें लश्कर-ए-तैयबा का हाफिज अब्दुल मलिक भी शामिल है। मलिक मुरीदके स्थित मरकज तैयबा पर हुई एयर स्ट्राइक में मारा गया। हाफिज अब्दुल मलिक संगठन का अहम चेहरा माना जाता था और लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर था।

BBC उर्दू की रिपोर्ट के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर ने कहा है कि सुभान अल्लाह मस्जिद पर हमले में उसके परिवार के 10 सदस्य और चार करीबी सहयोगी मारे गए हैं। मरने वालों में मसूद अजहर की बहन का पति भी शामिल है।

Continue Reading

विदेश

सऊदी-PAK के बीच रक्षा समझौता, मिलकर हमले का जवाब देंगे:दावा- एटमी हथियार का भी इस्तेमाल शामिल, भारत बोला- पहले से जानकारी थी

Published

on

रियाद,एजेंसी। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को एक रक्षा समझौते पर साइन किए। इस समझौते के तहत एक देश पर हमला दूसरे पर भी हमला माना जाएगा।

सऊदी प्रेस एजेंसी के मुताबिक, दोनों देशों ने एक जॉइंट स्टेटमेंट में कहा कि यह समझौता दोनों देशों की सुरक्षा बढ़ाने और विश्व में शांति स्थापित करने की प्रतिबद्धता को दिखाता है। इस समझौते के तहत दोनों देशों के बीच डिफेंस कॉर्पोरेशन भी डेवलप किया जाएगा।

रॉयटर्स के मुताबिक इस समझौते के तहत मिलिट्री सहयोग किया जाएगा। इसमें जरूरत पड़ने पर पाकिस्तान के परमाणु हथियारों का इस्तेमाल भी शामिल है। सऊदी अरब और पाकिस्तान के रक्षा समझौते पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत सरकार को इसकी जानकारी पहले से थी।

सऊदी अरब की राजधानी रियाद के यमामा पैलेस में हुई इस बैठक में क्राउन प्रिंस और शहबाज शरीफ ने चर्चा की।

सऊदी अरब की राजधानी रियाद के यमामा पैलेस में हुई इस बैठक में क्राउन प्रिंस और शहबाज शरीफ ने चर्चा की।

समझौते के वक्त पाकिस्तानी सेना प्रमुख भी मौजूद थे

शहबाज शरीफ के साथ पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसीम मुनीर, उप प्रधानमंत्री इशाक डार, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, वित्त मंत्री मोहम्मद औरंगजेब और हाई लेवल डेलिगेशन सऊदी पहुंचा है।

जिस वक्त इस रक्षा समझौते पर साइन किए जा रहे थे, तब पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसीम मुनीर भी वहां मौजूद थे।

एक अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि यह समझौता किसी खास देश या घटना के खिलाफ नहीं हुआ है, बल्कि दोनों देशों के बीच लंबे समय तक चलने वाले गहरे सहयोग का आधिकारिक रूप है।

सऊदी प्रिंस सलमान के साथ शहबाज शरीफ और पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसीम मुनीर।

सऊदी प्रिंस सलमान के साथ शहबाज शरीफ और पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसीम मुनीर।

पाकिस्तान ने नाटो जैसी फोर्स बनाने का सुझाव दिया था

इजराइल ने 9 सितंबर को कतर की राजधानी दोहा में हमास चीफ खलील अल-हय्या को निशाना बनाकर हमला किया था। इस हमले में अल-हय्या बच तो गया था, लेकिन 6 अन्य लोगों की मौत हो गई थी।

इसके बाद 14 सितंबर को दोहा में मुस्लिम देशों के कई नेता इजराइल के खिलाफ एक खास बैठक के लिए इकट्ठा हुए थे। यहां पाकिस्तान ने सभी इस्लामी देशों को NATO जैसी जॉइंट फोर्स बनाने का सुझाव दिया था।

पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री मोहम्मद इशाक डार ने एक जॉइंट डिफेंस फोर्स बनाने की संभावना का जिक्र करते हुए कहा था कि न्यूक्लियर पावर पाकिस्तान इस्लामिक समुदाय (उम्माह) के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाएगा।

रविवार को इस्लामी देशों के नेताओं ने इजराइल के खिलाफ बंद कमरे में मीटिंग की।

रविवार को इस्लामी देशों के नेताओं ने इजराइल के खिलाफ बंद कमरे में मीटिंग की।

एक्सपर्ट बोले- यह समझौता औपचारिक ‘संधि’ नहीं है

अफगानिस्तान और इराक में अमेरिका के राजदूत रह चुके जलमय खलीलजाद ने भी इस समझौते पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह समझौता हालांकि औपचारिक ‘संधि’ नहीं है, लेकिन इसकी गंभीरता को देखते हुए यह एक बड़ी रणनीतिक साझेदारी मानी जा रही है।

खलीलजाद ने आगे कहा कि क्या यह समझौता कतर में इजराइल हमले के जवाब में किया गया है? या ये लंबे समय से चली आ रही अफवाहों की पुष्टि करता है कि सऊदी अरब, पाकिस्तान के एटमी हथियार प्रोग्राम का अघोषित सहयोगी रहा है।

खलीलजाद ने पूछा कि क्या इस समझौते में सीक्रेट क्लॉज हैं, अगर हां, तो वे क्या हैं? क्या ये समझौता बताता है कि सऊदी अरब अब अमेरिका की सुरक्षा गारंटी पर पूरी तरह निर्भर नहीं रहना चाहता है।

उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के पास परमाणु हथियार और ऐसे मिसाइल सिस्टम हैं जो पूरे मिडिल ईस्ट और इजराइल तक मार कर सकते हैं। कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि पाकिस्तान ऐसे हथियार भी डेवलप कर रहा है जो अमेरिका तक पहुंच सकते हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बोले- भारत पर असर की जांच करेंगे

सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच रक्षा समझौते पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा

यह समझौता दोनों देशों के बीच पहले से मौजूद संबंधों को औपचारिक रूप देता है। इससे भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, क्षेत्रीय और वैश्विक स्थिरता पर क्या असर पड़ेगा, इसकी जांच की जाएगी। भारत अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा और हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

अमेरिका के साथ भी पाकिस्तान ने सऊदी जैसा रक्षा समझौता किया था

पाकिस्तान ने सऊदी जैसा रक्षा समझौता अमेरिका के भी साथ किया था। 1979 में ये समझौता टूट गया था। उससे पहले भारत पाकिस्तान के बीच 2 जंग हुईं लेकिन एक में भी अमेरिका ने उसकी सीधे मदद नहीं की।

पाकिस्तान-अमेरिका का पुराना रक्षा समझौता: 1950 में कोल्ड वॉर के दौरान, अमेरिका ने सोवियत संघ के विस्तार को रोकने के लिए दक्षिण एशिया में सहयोगियों की तलाश की। इस समय पाकिस्तान ने अमेरिका के साथ सैन्य गठबंधन को अपनाया।

  • म्यूचुअल डिफेंस असिस्टेंस एग्रीमेंट (MDAA), 19 मई 1954: यह पाकिस्तान और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय समझौता था। इसमें म्यूचुअल डिफेंस के नियम थे, यानी दोनों देश एक-दूसरे को सैन्य सहायता (हथियार, प्रशिक्षण, उपकरण) देंगे। अमेरिका ने पाकिस्तान को सामूहिक सुरक्षा प्रयासों (जैसे सामान्य जंग में) में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया, जिसमें पाकिस्तान के रिसोर्स, सैनिक और रणनीतिक सुविधाएं शामिल थीं। यह समझौता अमेरिका के म्यूचुअल डिफेंस असिस्टेंस एक्ट (1949) पर बेस्ड था, जो यूरोप और एशिया में सहयोगियों को सैन्य सहायता देता था।
  • SEATO (1954) और CENTO (1955): MDAA के बाद पाकिस्तान ने साउथ ईस्ट एशिया ट्रीटी ऑर्गेनाइजेशन (SEATO) और बगदाद पैक्ट (बाद में CENTO) में शामिल होकर इसे मजबूत किया। इन संगठनों के अनुच्छेदों में किसी एक पर हमले में सामूहिक प्रतिक्रिया का प्रावधान था, यानी एक सदस्य पर आक्रमण को सभी पर आक्रमण माना जाएगा (नाटो जैसा)। अमेरिका ने इनके तहत पाकिस्तान को 7 हजार करोड़ से ज्यादा की सैन्य सहायता दी, जिसमें हथियार और प्रशिक्षण शामिल थे।

1979 में समझौता क्यों टूटा?

CENTO का अंत 1979 में हुआ, हालांकि MDAA द्विपक्षीय था, लेकिन CENTO के ढांचे से जुड़ा था।

  • ईरान की क्रांति (1979): ईरान के शाह का पतन और इस्लामी क्रांति के बाद ईरान ने CENTO से 15 मार्च 1979 को वापसी की। ईरान CENTO का प्रमुख सदस्य था, इसलिए संगठन कमजोर हो गया।
  • पाकिस्तान की वापसी: 12 मार्च 1979 को पाकिस्तान ने भी CENTO छोड़ दिया। इसके कारण थे सोवियत आक्रमण, अफगानिस्तान (दिसंबर 1979) के बाद पाकिस्तान की गुटनिरपेक्ष नीति और अमेरिका के साथ संबंधों में उतार-चढ़ाव (जैसे 1979 में पाकिस्तान के न्यूक्लियर प्रोग्राम पर अमेरिकी प्रतिबंध)।
  • अमेरिकी सहायता पर प्रतिबंध: जिमी कार्टर प्रशासन ने पाकिस्तान के गुप्त यूरेनियम एनरिचमेंट (न्यूक्लियर हथियार कार्यक्रम) पर 1979 में सैन्य सहायता रोक दी। इससे गठबंधन प्रभावी रूप से खत्म हो गया।

समझौते के बाद भी अमेरिका ने मदद नहीं दी

CENTO 16 मार्च 1979 को पूरी तरह खत्म हुआ। हालांकि, अमेरिका-पाकिस्तान संबंध बाद में अफगान युद्ध (1979 के बाद) में फिर मजबूत हुए, लेकिन पुराना म्यूचुअल डिफेंस फ्रेमवर्क टूट चुका था।

इससे पहले 1947, 1965 और 1971 में भारत पाक जंग में भी में अमेरिका ने पाकिस्तान की सीधी सैन्य मदद नहीं की, भले ही म्यूचुअल डिफेंस प्रावधान थे। अमेरिका ने इन जंग को क्षेत्रीय विवाद माना, न कि गठबंधन के तहत सामूहिक रक्षा का मामला।

MDAA/SEATO/CENTO खासतौर पर सोवियत/कम्युनिस्ट खतरों के खिलाफ थे, न कि भारत किसी और गुट के खिलाफ। इसलिए, पाकिस्तान को अपेक्षित मदद नहीं मिली, जिससे गठबंधन पर सवाल उठे।

Continue Reading

विदेश

ट्रायल सफल! दुनिया का पहला कानून ऑस्ट्रेलिया में हो रहा लागू, 16 साल से कम बच्चों के SM अकाउंट होंगे बंद, लगेगा मोटा जुर्माना

Published

on

 कैनेबरा,एजेंसी।ऑस्ट्रेलिया ने दुनिया में पहली बार 16 साल से कम उम्र के बच्चों के सोशल मीडिया (SM) अकाउंट्स पर बैन लागू करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। सरकार ने मंगलवार को टेक्नोलॉजी कंपनियों के लिए गाइडलाइन जारी की, ताकि 10 दिसंबर से लागू होने वाले इस कानून को सही तरीके से लागू किया जा सके।

  क्या होगा नया नियम 

  •  सोशल मीडिया कंपनियों को 16 साल से कम उम्र के बच्चों के मौजूदा अकाउंट्स खोजकर बंद करने होंगे। 
  •  बच्चों के अकाउंट बंद होने के बाद उन्हें तुरंत नया अकाउंट बनाने से रोकने के लिए भी कंपनियों को कदम उठाने होंगे।
  •  हर यूज़र की उम्र जांचना ज़रूरी नहीं होगा और न ही सरकार किसी विशेष तकनीक का इस्तेमाल अनिवार्य करेगी।
  •  लेकिन कंपनियों को यह बताना होगा कि वे बैन लागू करने के लिए कौन-से उपाय कर रही हैं और विवाद की स्थिति में समाधान की प्रक्रिया उपलब्ध करानी होगी।
  • सख्त जुर्माना
  • अगर कोई कंपनी इस कानून को लागू करने के लिए “उचित कदम” नहीं उठाती है, तो उसे 49.5 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर (लगभग 33 मिलियन अमेरिकी डॉलर)  तक का जुर्माना भरना पड़ेगा। सरकार के संचार मंत्री एनीका वेल्स ने कहा-“हम तुरंत पूरी तरह सही नतीजे की उम्मीद नहीं कर रहे। यह दुनिया का पहला ऐसा कानून है, लेकिन हम वाजिब कदमों के ज़रिए बदलाव लाना चाहते हैं, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।”
  • ट्रायल में सफलता
  • ऑस्ट्रेलिया की ई-सेफ्टी कमिश्नर जूली इनमैन ग्रांट ने भी माना कि कंपनियों को नई तकनीक और सिस्टम बनाने में समय लगेगा। शुरुआती दिनों में उनका ध्यान उन प्लेटफॉर्म्स पर होगा, जो सिस्टम लागू करने में नाकाम साबित होंगे।सरकार ने अगस्त 2025 में एक ट्रायल किया था, जिसमें पाया गया कि  एज-अश्योरेंस टेक्नोलॉजी (उम्र सत्यापन तकनीक) बच्चों की उम्र की सही पहचान करने और नियम लागू करने में काफी प्रभावी साबित हो सकती है।

Continue Reading
Advertisement

Trending

Uncategorized

इजराइल ने ईरानियों से कहा- मिलिट्री लोकेशन खाली करो:रक्षा मंत्रालय को निशाना बनाया; तेहरान में कश्मीरी स्टूडेंट्स घायल, ईरान ने इजराइली रिफाइनरी पर मिसाइलें दागीं

Published

on

तेहरान/तेल अवीव , एजेंसी। ईरान और इजराइल ने शनिवार देर रात एक बार फिर एक-दूसरे पर कई मिसाइलें दागीं। दोनों देशों के बीच बीते 3 दिनों से संघर्ष जारी है। इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने ईरान में मिलिट्री हथियार फैक्ट्रियों और उनके आसपास रहने वाले नागरिकों को तुरंत इलाका खाली करने की चेतावनी दी है।

IDF के कर्नल अविचय अद्री ने X पर पोस्ट में कहा कि हथियार फैक्ट्रियों के पास रहना ईरानियों के लिए खतरनाक हो सकता है। इजराइल ने ईरान के तेहरान और बुशहर में ऑयल डिपो और गैस रिफाइनरी समेत कई ठिकानों पर हमले किए हैं।

इजराइल का दावा है कि उसने तेहरान में रक्षा मंत्रालय को भी निशाना बनाया है। पिछले तीन दिनों के दौरान इजराइली हमले से ईरान में 138 लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें 9 न्यूक्लियर साइंटिस्ट और 20 से ज्यादा ईरानी कमांडर्स शामिल हैं। जबकि 350 से ज्यादा लोग घायल हैं।

इजराइल ने रविवार दोपहर तेहरान के हुजत दोस्त अली हॉस्टल पर हमला किया, जिसमें कुछ कश्मीरी स्टूडेंट्स घायल हुए हैं। वहीं, ईरान ने भी इजराइल पर 150 से ज्यादा मिसाइलें दागी हैं। इसमें 14 इजराइली मारे गए हैं और 380 घायल हैं।

इजराइल-ईरान संघर्ष

ईरान ने शनिवार देर रात इजराइल पर हवाई हमले किए।

ईरान ने शनिवार देर रात इजराइल पर हवाई हमले किए।

इजराइल की राजधानी तेलअवीव पर ईरानी हमले का फुटेज।

इजराइल की राजधानी तेलअवीव पर ईरानी हमले का फुटेज।

इजराइल के हमले में ईरान की राजधानी तेहरान के रिहाइशी इलाके में आग लग गई।

इजराइल के हमले में ईरान की राजधानी तेहरान के रिहाइशी इलाके में आग लग गई।

इजराइल-ईरान संघर्ष का तीसरा दिन, 10 पॉइंट्स में बड़ी बातें

1. इजराइल ने ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ शुरू किया। ईरान पर 200 फाइटर जेट्स से हमला किया था।

2. इजराइली ऑपरेशन में ईरान के 9 वैज्ञानिक, 20 से ज्यादा मिलिट्री कमांडर मारे गए।

3. ईरान ने पलटवार किया, इसे ‘ट्रू प्रॉमिस थ्री’ नाम दिया। 150 से ज्यादा मिसाइलें दागीं।

4. ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल से इजराइली रक्षा मंत्रालय को हिट करने का दावा किया।

5. नेतन्याहू ने पीएम मोदी से बातचीत की और हालात की जानकारी दी।

6. ट्रम्प ने धमकी दी, कहा- ईरान परमाणु समझौता करे वरना बड़ा हमला होगा।

7. इजराइली राष्ट्रपति को सुरक्षित ठिकाने पर शिफ्ट किया गया।

8. ईरान ने इजराइल के तीन F-35 विमान गिराने का दावा किया।

9. इजराइल में 14 की मौत। 7 सैनिक समेत 380 लोग घायल।

10. ईरान और अमेरिका के बीच शनिवार को न्यूक्लियर वार्ता रद्द हो गई।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कोरबा

छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा मंच जिला इकाई कोरबा के जिला उपाध्यक्ष बनाए गए रितेश अग्रवाल….देखे नियुक्ति पत्र सूची

Published

on

संवाददाता साबीर अंसारी

कोरबा (बाँकी मोगरा) :– छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष नीतेश अग्रवाल के सहमति से जिलाध्यक्ष पियूष अग्रवाल और जिला सचिव आदेश अग्रवाल द्वारा युवा मंच जिला इकाई कोरबा का पदाधिकारियों का चयन कर पूर्ण किया गया संगठन कोर कमेटी।

नवनियुक्त कार्यकारणी नियुक्ति पत्र👇👇

जिला उपाध्यक्ष – रितेश अग्रवाल

जिला उपाध्यक्ष – देवदत्त अग्रवाल

जिला कोषाध्यक्ष – अंकुश अग्रवाल

जिला मीडिया प्रभारी – आंजनेय अग्रवाल

जिला मीडिया सह प्रभारी – अंकुश अग्रवाल

प्रांतीय युवा मंच के जिला अध्यक्ष व सचिव द्वारा नव नियुक्त पदाधिकारीगण नियुक्ति पत्र प्रदान कर जिले में सक्रिय होकर जनहित में कार्य करने का निर्देश दिया।

प्रांतीय युवा मंच जिला के नव नियुक्त उपाध्यक्ष रितेश अग्रवाल अपने क्षेत्र में सक्रिय जनसेवक है। हमेशा जनहित में कार्य करते हुए अपना दायित्व निभाते है। वर्तमान में भाजपा बाकी मोगरा के मंडल मंत्री, वनवासी कल्याण आश्रम कोरबा के सदस्य और बाकी मोगरा secl क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि के पद पर नियुक्त है। जो सदैव जनों के हित के लिए जनसेवक के रूप में अपनी सेवा आम जन तक पहुंचाते रहे है।

कोरबा जिले वासी, समस्त अग्रवाल समाज और क्षेत्र के नगर वासियों ने उपाध्यक्ष रितेश अग्रवाल और नव नियुक्त सभी पदाधिकारीगण को नव पद की बधाईया दी।

Continue Reading

कुसमुंडा

CAF जवान ने अपने ससुराल पक्ष के दो लोगों को सर्विस रायफल से गोली मारकर हत्या कर दी, वजह पारिवारिक विवाद,,,देखे पूरी खबर

Published

on

संवाददाता साबीर अंसारी

आरोपी जवान ने अपने चाचा ससुर और उनकी पुत्री को गोली मारी दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई

हरदी बाजार:– छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के जवान टेशराम बिंझवार ने अपने सर्विस राइफल से ससुराल ग्राम पहुंच अपनी साली और चाचा ससुर को गोली मार कर डबल मर्डर कांड की घटना को दिया अंजाम।

मिली जानकारी अनुसार जवान के ससुराल पक्ष से एक व्यक्ति और भी घायल है।

जवान के सर पर था खून सवार, ससुराल पक्ष से जो भी सामने दिखा दाग दी गोली, बाकी के घर वालो ने छुप कर बचाई अपनी जान।

आरोपी टेश राम बिंझवार👇👇

मृतक राजेश बिंझवार (चाचा ससुर) 35 वर्ष और मृतिका मदालसा 17 वर्ष (साली), आरोपी टेशराम बिंझवार एक के बाद एक दोनों पर अपने सर्विस रायफल से फायर किया जहां दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद जवान वहां से भागने का कोशिश करने लगा मगर कुछ ग्रामीणों ने उसको पकड़ कर हरदी बाजार पुलिस के हवाले कर दिया।

पारिवारिक विवाद के वजह से यह घटना को अंजाम देने की जानकारी सामने आई है, पुलिस द्वारा आरोपी की सर्विस राइफल जब्त कर लीया गया है। आरोपी जवान से पूछताछ की जा रही है।

मड़वारानी स्थित सीएएफ कैंप में जवान टेसराम बिंझवार उर्फ जगन्नाथ बिंझवार आरमोरार (बंदूक की सफाई) पद पर पदस्थ है। शासन द्वारा बुधवार को इनका रिजर्व बल में ड्यूटी लगाई गई थी जहां से सुबह हाजरी लगाई और ड्यूटी छोड़कर पैदल ही महुआ-डी से अपने घर पहुंचा और अपना सर्विस राइफल उठाकर सीधे उमेंदी भांठा गांव पहुंचा जहां इसका ससुराल है। गांव के मंदिर के पास उसने अपनी साली और चाचा ससुर को देखते ही गुस्से से लाल होते हुए दोनों पर दो-दो गोलियां दाग दी। दोनों की मृत्यु मौके पर ही हो चुकी थी जिनको अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

हरदी बाजार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना की जानकारी आला अधिकारियों को दे दी है और टेंशराम बिंझवार से पूछताछ कर रही है। साथ ही सीएएफ कैंप के अधिकारियों को घटना की सूचना भी दे दी गई है।

मामले में जिला कोरबा के पुलिस अधीक्षक एसपी सिद्धार्थ तिवारी द्वारा जानकारी दी गई कि, शुरुआती जांच में घटना का कारण घरेलू विवाद की वजह सामने आई है। लेकिन मामले की विस्तार से जांच की जाएगी, उसके बाद ही वजह स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Continue Reading

Uncategorized

बाँकी मोगरा – अज्ञात शव को पुत्र समझ अंतिम संस्कार की तैयारी, देर रात वापस आया असली पुत्र,,,। देखे पूरी खबर

Published

on

संवाददाता साबीर अंसारी

  • जिला कोरबा के थाना बाँकी मोगरा क्षेत्र में एक अजीबो गरीब घटना घटी जो अभी पूरे जिले में सुर्खियों पर है।

बाँकी मोगरा:– डंगनिया के अहिरन नदी में बहकर आए एक अज्ञात युवक का शिनाख्त कर पुत्र समझ कर परिजन शव को घर ले गए और सुबह अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे उतने में ही देर रात युवक सही सलामत घर लौट आया।

बीते दिनांक 8 सितंबर को थाना बाँकी मोगरा में डंगनिया ग्राम से ग्रामीणों द्वारा एक दी गई कि किसी अज्ञात युवक का शव अहिरन नदी में डेम के नीचे बह कर आया है, जिस सूचना के बाद बाँकी पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाला।

  • पुत्र को मृत समझ अंतिम संस्कार की तैयारी उसी बीच पुत्र जब जिंदा घर पहुंच जाए तो उस समय माता पिता और परिवार का मंजर क्या होगा।

बाँकी पुलिस द्वारा पिछले दिनों हुई गुम इंसान की सूचना की जानकारी आस पास के थाने से लेते हुए कुछ परिजनों को घटनास्थल बुलाया गया। इसी दौरान घटना की जानकारी पर गेवरा निवासी हेमेश्वर वैष्णव भी घटना स्थल पहुंचा, जिन्होंने चार दिनों से लापता पुत्र को बहुत खोजबीन के बाद गुम इंसान का सूचना दर्ज कराया था। जिन्होंने नदी में बहकर आए युवक के कपड़े, कद काठी, दाढ़ी और टैटू को देख अपने पुत्र हरिओम वैष्णव उम्र 27 वर्ष के रूप में पहचान किया।

मृतक युवक की कद काठी शरीर हूबहू। पहचानने में मोहल्लेवासियों के साथ साथ माता पिता भी हुई चूक।

उन्होंने बताया कि हरिओम वैष्णव का ससुराल दर्री क्षेत्र में है जहां से वापस आने के दौरान पिछले चार दिनों से लापता था। शिनाख्त के बाद पुलिस ने मृतक का पंचनामा कर पीएम कराया और शव को परिजन को शौप दिया।

हरिओम को देख मुहालेवाले भूत भूत चिल्लाने लगे

घर परिवार में शोक का माहौल था, रिश्तेदारों को घटना की खबर और सुबह अंतिम संस्कार की सूचना भी दी जा चुकी थी। उसी बीच देर रात हरिओम पैदल पैदल अपने मुहल्ले से होकर अपने घर पहुंच गया, इसे देख मुहल्लेवाले और परिवार वाले पहले तो डर के भूत भूत चिल्लाने और भागने लगे फिर थोड़े देर में सबको यकीन हुआ कि यह असली हरिओम ही है और सही सलामत है

इसके बाद परिजन ने थाना बाँकी मोगरा को हरिओम वैष्णव की वापस आने की जानकारी दी, और मृतक का शव वापस पुलिस को शौप दिया, जिसे देर रात बाँकी मोगरा के अस्पताल के मर्चुरी में सुरक्षित रख दिया गया और पुलिस दुबारा मृतक के शिनाख्त के लिए जुटी हुई है।

पुलिस प्रशासन ने जिले के नगरवासियों से अपील की है कि मृतक के पहचान के लिए अपने अपने क्षेत्रों से लापता, गुम इंसान, पानी में डूबा हुआ किसी भी तरह की कोई जानकारी हो तो पुलिस प्रशासन और थाना बाकी मोगरा में सूचित कर पहचान करने में मदद करे।

Continue Reading

Trending

Uncategorized

इजराइल ने ईरानियों से कहा- मिलिट्री लोकेशन खाली करो:रक्षा मंत्रालय को निशाना बनाया; तेहरान में कश्मीरी स्टूडेंट्स घायल, ईरान ने इजराइली रिफाइनरी पर मिसाइलें दागीं

Published

on

तेहरान/तेल अवीव ईरान और इजराइल ने शनिवार देर रात एक बार फिर एक-दूसरे पर कई मिसाइलें दागीं। दोनों देशों के बीच बीते 3 दिनों से संघर्ष जारी है। इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने ईरान में मिलिट्री हथियार फैक्ट्रियों और उनके आसपास रहने वाले नागरिकों को तुरंत इलाका खाली करने की चेतावनी दी है।

IDF के कर्नल अविचय अद्री ने X पर पोस्ट में कहा कि हथियार फैक्ट्रियों के पास रहना ईरानियों के लिए खतरनाक हो सकता है। इजराइल का दावा है कि उसने तेहरान में रक्षा मंत्रालय को निशाना बनाया है। इसके अलावा तेहरान और बुशहर में ऑयल डिपो और गैस रिफाइनरी समेत 150 से ज्यादा ठिकानों को तबाह किया है।

पिछले तीन दिनों के दौरान इजराइली हमले से ईरान में 138 लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें 9 न्यूक्लियर साइंटिस्ट और 20 से ज्यादा ईरानी कमांडर्स शामिल हैं। जबकि 350 से ज्यादा लोग घायल हैं। ईरान की राजधानी तेहरान समेत 7 राज्यों में एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव कर दिया गया है।

ईरान ने भी पलटवार करते हुए इजराइल पर 150 से ज्यादा मिसाइलें दागी हैं। इसमें 14 इजराइली मारे गए हैं और 380 घायल हैं। इजराइल के हाइफा शहर के बाजान तेल रिफाइनरी सेंटर को भी नुकसान पहुंचा है। ईरान ने कहा है कि अगर इजराइल हमले रोक लेता है तो ईरान भी रोक देगा। हालांकि इस पर इजराइल की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है।

इजराइल-ईरान संघर्ष की फुटेज…

ईरान ने शनिवार देर रात इजराइल पर हवाई हमले किए।

ईरान ने शनिवार देर रात इजराइल पर हवाई हमले किए।

इजराइल की राजधानी तेलअवीव पर ईरानी हमले का फुटेज।

इजराइल की राजधानी तेलअवीव पर ईरानी हमले का फुटेज।

इजराइल के हमले में ईरान की राजधानी तेहरान के रिहाइशी इलाके में आग लग गई।

इजराइल के हमले में ईरान की राजधानी तेहरान के रिहाइशी इलाके में आग लग गई।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कोरबा

छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा मंच जिला इकाई कोरबा के जिला उपाध्यक्ष बनाए गए रितेश अग्रवाल….देखे नियुक्ति पत्र सूची

Published

on

संवाददाता साबीर अंसारी

कोरबा (बाँकी मोगरा) :– छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष नीतेश अग्रवाल के सहमति से जिलाध्यक्ष पियूष अग्रवाल और जिला सचिव आदेश अग्रवाल द्वारा युवा मंच जिला इकाई कोरबा का पदाधिकारियों का चयन कर पूर्ण किया गया संगठन कोर कमेटी।

नवनियुक्त कार्यकारणी नियुक्ति पत्र👇👇

जिला उपाध्यक्ष – रितेश अग्रवाल

जिला उपाध्यक्ष – देवदत्त अग्रवाल

जिला कोषाध्यक्ष – अंकुश अग्रवाल

जिला मीडिया प्रभारी – आंजनेय अग्रवाल

जिला मीडिया सह प्रभारी – अंकुश अग्रवाल

प्रांतीय युवा मंच के जिला अध्यक्ष व सचिव द्वारा नव नियुक्त पदाधिकारीगण नियुक्ति पत्र प्रदान कर जिले में सक्रिय होकर जनहित में कार्य करने का निर्देश दिया।

प्रांतीय युवा मंच जिला के नव नियुक्त उपाध्यक्ष रितेश अग्रवाल अपने क्षेत्र में सक्रिय जनसेवक है। हमेशा जनहित में कार्य करते हुए अपना दायित्व निभाते है। वर्तमान में भाजपा बाकी मोगरा के मंडल मंत्री, वनवासी कल्याण आश्रम कोरबा के सदस्य और बाकी मोगरा secl क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि के पद पर नियुक्त है। जो सदैव जनों के हित के लिए जनसेवक के रूप में अपनी सेवा आम जन तक पहुंचाते रहे है।

कोरबा जिले वासी, समस्त अग्रवाल समाज और क्षेत्र के नगर वासियों ने उपाध्यक्ष रितेश अग्रवाल और नव नियुक्त सभी पदाधिकारीगण को नव पद की बधाईया दी।

Continue Reading

कुसमुंडा

CAF जवान ने अपने ससुराल पक्ष के दो लोगों को सर्विस रायफल से गोली मारकर हत्या कर दी, वजह पारिवारिक विवाद,,,देखे पूरी खबर

Published

on

संवाददाता साबीर अंसारी

आरोपी जवान ने अपने चाचा ससुर और उनकी पुत्री को गोली मारी दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई

हरदी बाजार:– छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के जवान टेशराम बिंझवार ने अपने सर्विस राइफल से ससुराल ग्राम पहुंच अपनी साली और चाचा ससुर को गोली मार कर डबल मर्डर कांड की घटना को दिया अंजाम।

मिली जानकारी अनुसार जवान के ससुराल पक्ष से एक व्यक्ति और भी घायल है।

जवान के सर पर था खून सवार, ससुराल पक्ष से जो भी सामने दिखा दाग दी गोली, बाकी के घर वालो ने छुप कर बचाई अपनी जान।

आरोपी टेश राम बिंझवार👇👇

मृतक राजेश बिंझवार (चाचा ससुर) 35 वर्ष और मृतिका मदालसा 17 वर्ष (साली), आरोपी टेशराम बिंझवार एक के बाद एक दोनों पर अपने सर्विस रायफल से फायर किया जहां दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद जवान वहां से भागने का कोशिश करने लगा मगर कुछ ग्रामीणों ने उसको पकड़ कर हरदी बाजार पुलिस के हवाले कर दिया।

पारिवारिक विवाद के वजह से यह घटना को अंजाम देने की जानकारी सामने आई है, पुलिस द्वारा आरोपी की सर्विस राइफल जब्त कर लीया गया है। आरोपी जवान से पूछताछ की जा रही है।

मड़वारानी स्थित सीएएफ कैंप में जवान टेसराम बिंझवार उर्फ जगन्नाथ बिंझवार आरमोरार (बंदूक की सफाई) पद पर पदस्थ है। शासन द्वारा बुधवार को इनका रिजर्व बल में ड्यूटी लगाई गई थी जहां से सुबह हाजरी लगाई और ड्यूटी छोड़कर पैदल ही महुआ-डी से अपने घर पहुंचा और अपना सर्विस राइफल उठाकर सीधे उमेंदी भांठा गांव पहुंचा जहां इसका ससुराल है। गांव के मंदिर के पास उसने अपनी साली और चाचा ससुर को देखते ही गुस्से से लाल होते हुए दोनों पर दो-दो गोलियां दाग दी। दोनों की मृत्यु मौके पर ही हो चुकी थी जिनको अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

हरदी बाजार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना की जानकारी आला अधिकारियों को दे दी है और टेंशराम बिंझवार से पूछताछ कर रही है। साथ ही सीएएफ कैंप के अधिकारियों को घटना की सूचना भी दे दी गई है।

मामले में जिला कोरबा के पुलिस अधीक्षक एसपी सिद्धार्थ तिवारी द्वारा जानकारी दी गई कि, शुरुआती जांच में घटना का कारण घरेलू विवाद की वजह सामने आई है। लेकिन मामले की विस्तार से जांच की जाएगी, उसके बाद ही वजह स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Continue Reading

Uncategorized

बाँकी मोगरा – अज्ञात शव को पुत्र समझ अंतिम संस्कार की तैयारी, देर रात वापस आया असली पुत्र,,,। देखे पूरी खबर

Published

on

संवाददाता साबीर अंसारी

  • जिला कोरबा के थाना बाँकी मोगरा क्षेत्र में एक अजीबो गरीब घटना घटी जो अभी पूरे जिले में सुर्खियों पर है।

बाँकी मोगरा:– डंगनिया के अहिरन नदी में बहकर आए एक अज्ञात युवक का शिनाख्त कर पुत्र समझ कर परिजन शव को घर ले गए और सुबह अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे उतने में ही देर रात युवक सही सलामत घर लौट आया।

बीते दिनांक 8 सितंबर को थाना बाँकी मोगरा में डंगनिया ग्राम से ग्रामीणों द्वारा एक दी गई कि किसी अज्ञात युवक का शव अहिरन नदी में डेम के नीचे बह कर आया है, जिस सूचना के बाद बाँकी पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाला।

  • पुत्र को मृत समझ अंतिम संस्कार की तैयारी उसी बीच पुत्र जब जिंदा घर पहुंच जाए तो उस समय माता पिता और परिवार का मंजर क्या होगा।

बाँकी पुलिस द्वारा पिछले दिनों हुई गुम इंसान की सूचना की जानकारी आस पास के थाने से लेते हुए कुछ परिजनों को घटनास्थल बुलाया गया। इसी दौरान घटना की जानकारी पर गेवरा निवासी हेमेश्वर वैष्णव भी घटना स्थल पहुंचा, जिन्होंने चार दिनों से लापता पुत्र को बहुत खोजबीन के बाद गुम इंसान का सूचना दर्ज कराया था। जिन्होंने नदी में बहकर आए युवक के कपड़े, कद काठी, दाढ़ी और टैटू को देख अपने पुत्र हरिओम वैष्णव उम्र 27 वर्ष के रूप में पहचान किया।

मृतक युवक की कद काठी शरीर हूबहू। पहचानने में मोहल्लेवासियों के साथ साथ माता पिता भी हुई चूक।

उन्होंने बताया कि हरिओम वैष्णव का ससुराल दर्री क्षेत्र में है जहां से वापस आने के दौरान पिछले चार दिनों से लापता था। शिनाख्त के बाद पुलिस ने मृतक का पंचनामा कर पीएम कराया और शव को परिजन को शौप दिया।

हरिओम को देख मुहालेवाले भूत भूत चिल्लाने लगे

घर परिवार में शोक का माहौल था, रिश्तेदारों को घटना की खबर और सुबह अंतिम संस्कार की सूचना भी दी जा चुकी थी। उसी बीच देर रात हरिओम पैदल पैदल अपने मुहल्ले से होकर अपने घर पहुंच गया, इसे देख मुहल्लेवाले और परिवार वाले पहले तो डर के भूत भूत चिल्लाने और भागने लगे फिर थोड़े देर में सबको यकीन हुआ कि यह असली हरिओम ही है और सही सलामत है

इसके बाद परिजन ने थाना बाँकी मोगरा को हरिओम वैष्णव की वापस आने की जानकारी दी, और मृतक का शव वापस पुलिस को शौप दिया, जिसे देर रात बाँकी मोगरा के अस्पताल के मर्चुरी में सुरक्षित रख दिया गया और पुलिस दुबारा मृतक के शिनाख्त के लिए जुटी हुई है।

पुलिस प्रशासन ने जिले के नगरवासियों से अपील की है कि मृतक के पहचान के लिए अपने अपने क्षेत्रों से लापता, गुम इंसान, पानी में डूबा हुआ किसी भी तरह की कोई जानकारी हो तो पुलिस प्रशासन और थाना बाकी मोगरा में सूचित कर पहचान करने में मदद करे।

Continue Reading

Trending