Connect with us

विदेश

इजराइल ने ईरानियों से कहा- मिलिट्री लोकेशन खाली करो:रक्षा मंत्रालय को निशाना बनाया; तेहरान में कश्मीरी स्टूडेंट्स घायल, ईरान ने इजराइली रिफाइनरी पर मिसाइलें दागीं

Published

on

तेहरान/तेल अवीव, एजेंसी। ईरान और इजराइल ने शनिवार देर रात एक बार फिर एक-दूसरे पर कई मिसाइलें दागीं। दोनों देशों के बीच बीते 3 दिनों से संघर्ष जारी है। इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने ईरान में मिलिट्री हथियार फैक्ट्रियों और उनके आसपास रहने वाले नागरिकों को तुरंत इलाका खाली करने की चेतावनी दी है।

IDF के कर्नल अविचय अद्री ने X पर पोस्ट में कहा कि हथियार फैक्ट्रियों के पास रहना ईरानियों के लिए खतरनाक हो सकता है। इजराइल ने ईरान के तेहरान और बुशहर में ऑयल डिपो और गैस रिफाइनरी समेत कई ठिकानों पर हमले किए हैं।

इजराइल का दावा है कि उसने तेहरान में रक्षा मंत्रालय को भी निशाना बनाया है। पिछले तीन दिनों के दौरान इजराइली हमले से ईरान में 138 लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें 9 न्यूक्लियर साइंटिस्ट और 20 से ज्यादा ईरानी कमांडर्स शामिल हैं। जबकि 350 से ज्यादा लोग घायल हैं।

इजराइल ने रविवार दोपहर तेहरान के हुजत दोस्त अली हॉस्टल पर हमला किया, जिसमें कुछ कश्मीरी स्टूडेंट्स घायल हुए हैं। वहीं, ईरान ने भी इजराइल पर 150 से ज्यादा मिसाइलें दागी हैं। इसमें 14 इजराइली मारे गए हैं और 380 घायल हैं।

इजराइल-ईरान संघर्ष

ईरान ने शनिवार देर रात इजराइल पर हवाई हमले किए।

ईरान ने शनिवार देर रात इजराइल पर हवाई हमले किए।

इजराइल की राजधानी तेलअवीव पर ईरानी हमले का फुटेज।

इजराइल की राजधानी तेलअवीव पर ईरानी हमले का फुटेज।

इजराइल के हमले में ईरान की राजधानी तेहरान के रिहाइशी इलाके में आग लग गई।

इजराइल के हमले में ईरान की राजधानी तेहरान के रिहाइशी इलाके में आग लग गई।

इजराइल-ईरान संघर्ष का तीसरा दिन, 10 पॉइंट्स में बड़ी बातें

1. इजराइल ने ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ शुरू किया। ईरान पर 200 फाइटर जेट्स से हमला किया था।

2. इजराइली ऑपरेशन में ईरान के 9 वैज्ञानिक, 20 से ज्यादा मिलिट्री कमांडर मारे गए।

3. ईरान ने पलटवार किया, इसे ‘ट्रू प्रॉमिस थ्री’ नाम दिया। 150 से ज्यादा मिसाइलें दागीं।

4. ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल से इजराइली रक्षा मंत्रालय को हिट करने का दावा किया।

5. नेतन्याहू ने पीएम मोदी से बातचीत की और हालात की जानकारी दी।

6. ट्रम्प ने धमकी दी, कहा- ईरान परमाणु समझौता करे वरना बड़ा हमला होगा।

7. इजराइली राष्ट्रपति को सुरक्षित ठिकाने पर शिफ्ट किया गया।

8. ईरान ने इजराइल के तीन F-35 विमान गिराने का दावा किया।

9. इजराइल में 14 की मौत। 7 सैनिक समेत 380 लोग घायल।

10. ईरान और अमेरिका के बीच शनिवार को न्यूक्लियर वार्ता रद्द हो गई।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

देश

ललित मोदी ने खुद और माल्या को भारत के ‘दो सबसे बड़े भगोड़े’ कहा, बॉम्बे हाईकोर्ट ने पूछा- माल्या भारत कब लौटेंगे

Published

on

लंदन/मुंबई,एजेंसी। भारत में आर्थिक अपराधी घोषित विजय माल्या और ललित मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें ललित मोदी खुद को और माल्या को भारत के दो सबसे बड़े भगोड़े कह रहा है। वीडियो माल्या के जन्मदिन का है। इसे ललित मोदी ने 22 दिसंबर को खुद पोस्ट किया है। मीडिया में खबर 23 दिसंबर को आई।

अपनी पोस्ट में ललित ने लिखा- चलो, फिर से इंटरनेट हिला देता हूं। खासकर आप मीडिया वालों के लिए। जलन के साथ देखते रहिए। वहीं, माल्या अपनी पार्टनर पिंकी लालवानी के साथ मुस्कुराते नजर आ रहे हैं।

इस बीच, बॉम्बे हाईकोर्ट में मंगलवार को माल्या की याचिका पर सुनवाई हुई। याचिका में माल्या ने खुद को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित करने के आदेश को चुनौती दी है। कोर्ट ने माल्या के वकील से पूछा कि वह (माल्या) भारत कब लौटेंगे।

कोर्ट ने कहा कि माल्या फिलहाल भारतीय अदालत के अधिकार क्षेत्र से बाहर हैं। ऐसे में उनकी याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकती।

माल्या 2016 से ब्रिटेन में है और 2019 में उसे आधिकारिक तौर पर भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया गया था। वहीं, ललित मोदी 2010 से विदेश में रह रहा है और उस पर टैक्स चोरी, मनी लॉन्ड्रिंग और आईपीएल से जुड़े गंभीर आरोप हैं।

ED की दलील- विदेश में रहकर कानून को चुनौती नहीं दे सकते

चीफ जस्टिस चंद्रशेखर और जस्टिस गौतम अंखाड की बेंच ने मंगलवार को माल्या की याचिका पर सुनवाई की। इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दलील दी कि विदेश में रहकर कानून को चुनौती देने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि माल्या के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

माल्या के वकील ने दावा किया कि बैंकों की वित्तीय देनदारी काफी हद तक वसूल हो चुकी है, लेकिन कोर्ट ने कहा कि आपराधिक जिम्मेदारी बिना अदालत के सामने आए खत्म नहीं की जा सकती। अब इस मामले की अगली सुनवाई 12 फरवरी को होगी।

भारत से क्यों भागा था ललित मोदी?

ललित मोदी 2005 से 2009 तक राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष था। 2008 में उसने IPL शुरू किया। BCCI ने उसे IPL का अध्यक्ष और कमिश्नर बनाया। 2010 में ललित पर IPL में करप्शन के आरोप लगे।

ललित ने मॉरीशस की कंपनी वर्ल्ड स्पोर्ट्स को IPL का 425 करोड़ का ठेका दिया था। मोदी पर 125 करोड़ रुपए कमीशन लेने के आरोप लगे। ये भी कहा गया कि उसने दो नई टीमों की नीलामी के दौरान गलत तरीके अपनाए।

2010 में BCCI ने IPL के तीसरे सीजन के फाइनल के तुरंत बाद ललित को सस्पेंड कर दिया। 2010 में ही अंडरवर्ल्ड से धमकियों का हवाला देते हुए ललित मोदी भारत से भाग कर लंदन चला गया। ED ने उसके खिलाफ ‘ब्लू कॉर्नर’ नोटिस जारी किया। उसका पासपोर्ट भी रद्द कर दिया गया।

ललित मोदी IPL का फाउंडर, पहला चेयरमैन और लीग कमिश्नर था। उसने 2008 से 2010 तक टूर्नामेंट का आयोजन किया।

ललित मोदी IPL का फाउंडर, पहला चेयरमैन और लीग कमिश्नर था। उसने 2008 से 2010 तक टूर्नामेंट का आयोजन किया।

Continue Reading

खेल

पाकिस्तान ने दूसरी बार U-19 एशिया कप जीता:भारत को 191 रन से हराया, समीर मिन्हास का शतक, मोहसिन नकवी ने ट्रॉफी सौंपी

Published

on

दुबई,एजेंसी। पाकिस्तान ने दूसरी बार अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीत लिया है। टीम ने रविवार को खेले गए फाइनल में भारत को 191 रन से हरा दिया। दुबई के ICC एकेडमी में पाकिस्तान ने समीर मिन्हास की शानदार पारी के दम पर भारत के सामने 348 रन का बड़ा लक्ष्य रखा।

जवाब में भारतीय टीम 26.2 ओवर में 159 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ओपनर वैभव सूर्यवंशी 26 रन ही बना सके। दीपेश देवेंद्रन ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से अली रजा ने 4 विकेट झटके, जबकि मोहम्मद सैय्याम, हुजैफा अहसान और अब्दुल सुभान को 2-2 विकेट मिले।

एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने विजेता पाकिस्तान टीम और उनके कप्तान को ट्रॉफी सौंपी। सीनियर टीम के एशिया कप में विजेता भारतीय टीम ने नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था। वह ट्रॉफी अब तक टीम इंडिया को नहीं मिली है।

विजेता टीम की ट्रॉफी और पाकिस्तान के प्लेयर्स के साथ खड़े ACC चीफ मोहसिन नकवी।

विजेता टीम की ट्रॉफी और पाकिस्तान के प्लेयर्स के साथ खड़े ACC चीफ मोहसिन नकवी।

इससे पहले भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पाकिस्तान ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 347 रन बनाए। टीम के लिए समीर मिन्हास ने शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 113 गेंदों पर 172 रन की दमदार पारी खेली। अहमद हुसैन ने 56 रन का योगदान दिया। भारत की ओर से दीपेश देवेंद्रन ने 3 विकेट लिए, जबकि खिलन पटेल और हेनिल पटेल को 2-2 विकेट मिले। कनिष्क चौहान ने एक विकेट हासिल किया।

U-19 एशिया कप फाइनल में दूसरी सबसे बड़ी हार U-19 एशिया कप फाइनल के इतिहास में भारत को दूसरी सबसे बड़ी हार झेलनी पड़ी है। इससे पहले 2023 के फाइनल में बांग्लादेश ने UAE को 195 रन से हराया था, जो टूर्नामेंट की सबसे बड़ी जीत भी है।

Continue Reading

देश

पीएम मोदी को ऑर्डर ऑफ ओमान सम्मान मिला:सुल्तान हैथम ने सम्मानित किया, भारत-ओमान ने ट्रेड एग्रीमेंट पर साइन किए

Published

on

ओमान,एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ओमान का दूसरा सर्वोच्च सम्मान मिला है। उन्हें सुल्तान हैथम बिन तारिक ने ऑर्डर ऑफ ओमान से सम्मानित किया है।

इससे पहले दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान भारत और ओमान के बीच व्यापार समझौते पर साइन हुए।

समझौते से भारत के टेक्सटाइल, फुटवियर, ऑटोमोबाइल, जेम्स एंड ज्वैलरी, रिन्युएबल एनर्जी और ऑटो कंपोनेंट्स जैसे सेक्टर्स को सीधा फायदा होगा। इस पर नवंबर 2023 में बातचीत शुरू हुई थी।

इससे पहले पीएम ने बताया कि भारत और ओमान के बीच होने वाला व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौता यानी CEPA आने वाले कई दशकों तक दोनों देशों के रिश्तों की दिशा तय करेगा। उन्होंने इसे दोनों देशों के साझा भविष्य का खाका बताया।

भारत और ओमान के बीच व्यापारिक समझौते पर साइन हुए।

भारत और ओमान के बीच व्यापारिक समझौते पर साइन हुए।

मोदी ने बिजनेस समिट को संबोधित किया

मस्कट में भारत-ओमान बिजनेस समिट को संबोधित करते हुए मोदी ने दोनों देशों के मजबूत रिश्तों की सराहना की। उन्होंने स्टार्टअप से भी अपील की कि वे भारत में निवेश करें, नए प्रयोग करें और भारत-ओमान के साथ मिलकर आगे बढ़ें।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा-

आज हम एक ऐसा ऐतिहासिक फैसला ले रहे हैं, जिसकी गूंज आने वाले कई दशकों तक सुनाई देगी। व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौता यानी सीईपीए 21वीं सदी में हमें नया भरोसा और नई ऊर्जा देगा। यह हमारे साझा भविष्य का खाका है। इससे हमारे व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, निवेश को नया आत्मविश्वास मिलेगा और हर क्षेत्र में नए अवसरों के दरवाजे खुलेंगे।

पीएम मोदी ने गुरुवार को प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया।

पीएम मोदी ने गुरुवार को प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया।

मोदी बोले- ओमान से दोस्ती नहीं बदलेगी

ओमान पहुंचे पीएम मोदी ने गुरुवार को कहा कि कितने भी मौसम बदल जाएं लेकिन भारत से उनकी दोस्ती नहीं बदलेगी।

उन्होंने राजधानी मस्कट में भारतीय प्रवासियों को भी संबोधित किया। उन्होंने प्रवासी भारतीयों की तारीफ करते हुए कहा कि वे जहां भी जाते हैं, वहां की विविधता की तारीफ करते हैं।

पीएम मोदी बुधवार शाम को ओमान की राजधानी मस्कट पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर ओमान के रक्षा मामलों के उप प्रधानमंत्री सैयद शिहाब बिन तारिक अल सईद ने मोदी का स्वागत किया। दोनों नेताओं ने औपचारिक बातचीत भी की। रात में सईद ने पीएम मोदी के लिए डिनर भी रखा।

मोदी के ओमान दौरे की तस्वीरें…

ओमान के रक्षा मामलों के उप प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी का स्वागत किया।

ओमान के रक्षा मामलों के उप प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी का स्वागत किया।

मोदी ने उप प्रधानमंत्री सैयद शिहाब बिन तारिक अल सईद से हाथ मिलाकर अभिवादन किया।

मोदी ने उप प्रधानमंत्री सैयद शिहाब बिन तारिक अल सईद से हाथ मिलाकर अभिवादन किया।

मोदी ने तारिक अल सईद से औपचारिक बातचीत की।

मोदी ने तारिक अल सईद से औपचारिक बातचीत की।

मोदी होटल पहुंचने पर प्रवासी भारतीयों से मिले।

मोदी होटल पहुंचने पर प्रवासी भारतीयों से मिले।

मोदी के स्वागत में भारतीय मूल के कलाकारों ने परफॉर्मेंस दी।

मोदी के स्वागत में भारतीय मूल के कलाकारों ने परफॉर्मेंस दी।

Continue Reading
Advertisement

Trending

Uncategorized

इजराइल ने ईरानियों से कहा- मिलिट्री लोकेशन खाली करो:रक्षा मंत्रालय को निशाना बनाया; तेहरान में कश्मीरी स्टूडेंट्स घायल, ईरान ने इजराइली रिफाइनरी पर मिसाइलें दागीं

Published

on

तेहरान/तेल अवीव , एजेंसी। ईरान और इजराइल ने शनिवार देर रात एक बार फिर एक-दूसरे पर कई मिसाइलें दागीं। दोनों देशों के बीच बीते 3 दिनों से संघर्ष जारी है। इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने ईरान में मिलिट्री हथियार फैक्ट्रियों और उनके आसपास रहने वाले नागरिकों को तुरंत इलाका खाली करने की चेतावनी दी है।

IDF के कर्नल अविचय अद्री ने X पर पोस्ट में कहा कि हथियार फैक्ट्रियों के पास रहना ईरानियों के लिए खतरनाक हो सकता है। इजराइल ने ईरान के तेहरान और बुशहर में ऑयल डिपो और गैस रिफाइनरी समेत कई ठिकानों पर हमले किए हैं।

इजराइल का दावा है कि उसने तेहरान में रक्षा मंत्रालय को भी निशाना बनाया है। पिछले तीन दिनों के दौरान इजराइली हमले से ईरान में 138 लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें 9 न्यूक्लियर साइंटिस्ट और 20 से ज्यादा ईरानी कमांडर्स शामिल हैं। जबकि 350 से ज्यादा लोग घायल हैं।

इजराइल ने रविवार दोपहर तेहरान के हुजत दोस्त अली हॉस्टल पर हमला किया, जिसमें कुछ कश्मीरी स्टूडेंट्स घायल हुए हैं। वहीं, ईरान ने भी इजराइल पर 150 से ज्यादा मिसाइलें दागी हैं। इसमें 14 इजराइली मारे गए हैं और 380 घायल हैं।

इजराइल-ईरान संघर्ष

ईरान ने शनिवार देर रात इजराइल पर हवाई हमले किए।

ईरान ने शनिवार देर रात इजराइल पर हवाई हमले किए।

इजराइल की राजधानी तेलअवीव पर ईरानी हमले का फुटेज।

इजराइल की राजधानी तेलअवीव पर ईरानी हमले का फुटेज।

इजराइल के हमले में ईरान की राजधानी तेहरान के रिहाइशी इलाके में आग लग गई।

इजराइल के हमले में ईरान की राजधानी तेहरान के रिहाइशी इलाके में आग लग गई।

इजराइल-ईरान संघर्ष का तीसरा दिन, 10 पॉइंट्स में बड़ी बातें

1. इजराइल ने ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ शुरू किया। ईरान पर 200 फाइटर जेट्स से हमला किया था।

2. इजराइली ऑपरेशन में ईरान के 9 वैज्ञानिक, 20 से ज्यादा मिलिट्री कमांडर मारे गए।

3. ईरान ने पलटवार किया, इसे ‘ट्रू प्रॉमिस थ्री’ नाम दिया। 150 से ज्यादा मिसाइलें दागीं।

4. ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल से इजराइली रक्षा मंत्रालय को हिट करने का दावा किया।

5. नेतन्याहू ने पीएम मोदी से बातचीत की और हालात की जानकारी दी।

6. ट्रम्प ने धमकी दी, कहा- ईरान परमाणु समझौता करे वरना बड़ा हमला होगा।

7. इजराइली राष्ट्रपति को सुरक्षित ठिकाने पर शिफ्ट किया गया।

8. ईरान ने इजराइल के तीन F-35 विमान गिराने का दावा किया।

9. इजराइल में 14 की मौत। 7 सैनिक समेत 380 लोग घायल।

10. ईरान और अमेरिका के बीच शनिवार को न्यूक्लियर वार्ता रद्द हो गई।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कटघोरा

अक्षय गर्ग हत्याकांड का मास्टरमाइंड पुलिस के गिरफ्त में…चंद घंटे में तीन आरोपी गिरफ्तार…देखे पूरी खबर

Published

on

संवाददाता साबीर अंसारी

कटघोरा :– कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र के कारखाना मोहल्ला निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता और जनपद सदस्य ठेकेदार अक्षय गर्ग की हत्या से पूरे जिले में सनसनी का माहौल और लोगों में आक्रोश है।

मिली जानकारी अनुसार हत्याकांड का मास्टरमाइंड मुस्ताक और विश्वजीत ओगरे नामक युवक है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

हत्या की मुख्य वजह व्यवसायिक और राजनीतिक रंजिश है।

मिली जानकारी अनुसार अक्षय गर्ग कल सुबह लगभग 10 बजे अपने वाहन इनोवा कार क्रमांक JH 05 DK 2244 से अपने काम के सिलसिले में दिनांक 23-12-2025 को अपने साइट ग्राम कटघोरा नगरी कैंपPMGSY सड़क निर्माण साइट का निरीक्षण करने गया हुआ था उसी दौरान एक काले रंग के कार में तीन अज्ञात युवक पहुंचे और उन पर धारदार टांगिया और चाकू से हमला कर दिया और वहां से भाग निकले। हमले में अक्षय गर्ग के सिर के पीछे, हाथ एवं पेट में गंभीर चोट आई जिसे आनन फानन में उपस्थित लोगों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया पर रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अस्पताल के बाहर स्थानीय लोग, परिवारजन और शुभचिंतक अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में जमा हो गए। मृतक की खबर सुन सभी लोगो में आक्रोश और शोक का लहर दौड़ उठा और आरोपियों को जल्द से जल्द हिरासत में लेने की आवाज उठाने लगे।

घटना की खबर पर कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी तुरंत दलबल के साथ घटनास्थल पहुंच घटना का जायजा लिया और आला अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दे उनके द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों पर कार्यवाही आगे बढ़ाते हुए उन तीनों युवकों को पत़ासाजी शुरू कर दी।

घटना की गंभीरता को देखते हुए आईजी संजीव शुक्ला के मार्गदर्शन और एसपी सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई और हत्याकांड के आरोपियों को जल्द से जल्द हिरासत में लेने के निर्देश दिए।

विशेष टीम साइबर सेल, एफएसएल और थाना कटघोरा पुलिस ने और कटघोरा पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए अपनी तफ्तीश तेज की और प्रत्यक्षदर्शियों और शक के आधार पर मृतक से जुड़े लोगों को चिन्हांकित कर पूछताछ शुरू किया जिसके बाद तकनीकी व भौतिक साक्ष्यों के आधार पर तेजी से कार्रवाई करते हुए मिले साक्ष्य और कड़ी दर कड़ी जुड़ते गए और पुलिस आरोपियों तक पहुंच ही गई और हत्या में शामिल तीन आरोपी को कटघोरा पुलिस ने रात में ही धर दबोचा जिनसे पूछताछ के बाद यह जानकारी मिली कि मृतक और आरोपियों के बीच लंबे समय से व्यवसायिक और राजनीतिक मतभेद चल रहे थे जिसके वजह से यह हत्या की गई।

आरोपी👇👇

मुख्य आरोपी मिर्जा मुस्ताक अहमद (27 वर्ष) – निवासी ग्राम मलदा, थाना कटघोरा

मुख्य आरोपी, हत्या की साजिश रचने वाला विश्वजीत ओग्रे (21 वर्ष) – निवासी सिंघिया कोरबी

सिर पर टंगिया से वार करने वाला गुलशन दास (26 वर्ष) – निवासी ग्राम मलदा

अब तक घटना में शामिल तीन मुख्य आरोपी पुलिस के गिरफ्त में आ चुके है और भी दो आरोपियों की संलिप्तता की जानकारी मिली है जो हत्या के दौरान अक्षय गर्ग की रेकी कर उसका लोकेशन बताने का काम कर रहे थे, जिनकी तलाश जारी है।

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने

लोहे की टंगिया

लोहे का चापड़

घटना में प्रयुक्त वाहन (CG 12 BF 4345)

खून से सने कपड़े

मोबाइल फोन

अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य जप्त किए हैं।

प्रार्थी जय गर्ग पिता स्व. प्रदीप गर्ग उम्र 30 वर्ष, निवासी कटघोरा वार्ड नंबर 03 की रिपोर्ट पर थाना कटघोरा में मर्ग क्रमांक 162/25 धारा 194 BNSS कायम कर, अपराध क्रमांक 425/25 धारा 103(1), 238(1), 61(2), 3(5) BNS पंजीबद्ध किया गया

व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा – आरोपी मिर्जा मुस्ताक अहमद क्षेत्र में ठेकेदारी का काम करना चाहता था, किंतु मृतक अक्षय गर्ग के प्रभाव से उसे उक्त क्षेत्र में ठेका कार्य नहीं मिल पा रहा था।

राजनीतिक प्रतिस्पर्धा – पूर्व पंचायत चुनाव में मृतक अक्षय गर्ग एवं आरोपी मिर्जा मुस्ताक अहमद के बीच सीधी चुनावी टक्कर थी, जिस दौरान दोनों पक्षों के बीच वाद-विवाद होना पाया गया।

सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना में जुटी हुई है।

Continue Reading

कुसमुंडा

भाजपा पार्षद दिलीप दास का तस्वीर वायरल, पुष्टि के बाद पुराने मामले से जुड़ सकती है कड़ी….,,देखे पूरी खबर

Published

on

संवाददाता साबीर अंसारी

कुसमुंडा :– बांकीमोंगरा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 23 आदर्शनगर के भाजपा पार्षद दिलीप दास का एक महिला मित्र के साथ तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल होते ही एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए है।

तस्वीर वाली महिला मित्र जो उनकी धर्मपत्नी नहीं हैं, पर किसी अन्य महिला मित्र के साथ वाले इस तस्वीर को देख कर स्पष्ट अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये पल उनका यादगार पलो में से एक पल है। तस्वीर वायरल होने के बाद पश्चिमांचल कोयलांचल और आम जनों में इस बात को लेकर खलबली मची है और दिलीप दास के इस तस्वीर के चर्चे हर जुबा पर सुर्खियों की तरह छाया हुआ है।

खास बात तो यह है कि पार्षद दिलीप दास के साथ जो महिला नजर आ रही है, यह वही महिला है जिसके खिलाफ उस महिला के ससुराल पक्ष परिजन द्वारा थाना में शिकायत की गई थी कि उसने दिलीप दास के बहकावे में आकर अपने घर केपैसे और जेवरात उसके हवाले कर दिया है। जिसके बाद दिलीप दास ने इस आरोप को निराधार बताते हुए छवि धूमिल करने की बात बताई थी।

वहीं उस शिकायत के बाद महिला सामने आकर उसने दिलीप दास को पूरी तरह से बेकसूर बताया था और उसको झूठे केस में उलझाने, फसाने और छवि खराब करने की बात कही थी, उससे किसी भी तरह के संबंधों से भी साफ साफ इंकार किया था। पर अब वायरल हुए इस तस्वीर से उनकी कहानी पूरी गलत नजर आ रही है और इनकी यह तस्वीर कुछ और ही कहानी बयां कर रही है।

इस तस्वीर वाली खबर समाचार को देखने के बाद उस महिला के पति द्वारा एक ऑडियो भी जारी किया गया है जिसमें उसके पति विनय अग्रवाल ने अपने नाम पता के बताते हुए कह रहे है कि इसमें जो लड़की है वो मेरी बीवी है, और अभी तो ये मेरे साथ नहीं रह रही है, मैं कुसमुंडा थाना या एस पी ऑफिस जाता हु तो मेरा कोई सुनवाई नहीं होता है, मेरे पत्नी और पार्षद दिलीप दास ने मुझे धमकी देकर मेरे घर का सारा सोना चांदी को मेरी पत्नी ले गई है, जिसका शिकायत भी दर्ज कर चुका हूं। पर उसने मेरे और मेरे माताजी पर ही बिलासपुर में झूठा आरोप लगाकर F.I.R दर्ज करा दी है। विनय ने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी का समर्थक हूं इसलिए मुझे कही से किसी तरह का समर्थन नहीं भी नहीं मिल रहा है।

👇👇ऑडियो

इनकी तस्वीर को देखने के बाद क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपाई भी अंदर हीं अंदर ये कहते नजर आ रहे है कि यह दिलीप दास का निजी मामला हो सकता है पर सार्वजनिक जीवन में यह सब उजागर होना पार्टी की छवि को धूमिल करने जैसा है इसलिए संगठन को इस पर जांच करते हुए कार्रवाई तो जरूर करनी चाहिए।

पार्षद दिलीप दास ने इस वायरल तस्वीर को लेकर कहा कि सोशल मीडिया पर किसी ने मेरी फेक आईडी बनाकर इस तस्वीर को वायरल किया है, इस संबंध मे मेरे द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत की जा रही है। फेक आईडी बनाने वाले की जांच कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई है। दिलीप दास ने एक बार फिर से कहा कि यह सब एक साजिश है जो मेरी छवि को धूमिल करने के लिए किया जा रहा है।

अब देखना ये है कि क्या इनकी पार्टी का संगठन इस विषय को कितनी गंभीरता से लेती है और इनपर क्या कार्रवाई करती है। इस वायरल तस्वीर के स्पष्टीकरण के बाद इससे पहले वाले मामले में हुए शिकायतों पर सोच विचार किया जाता है या इसके आधार पर उसमें क्या फेरबदल होगी। या फिर फेक आईडी बनाने वाली बात सही होती है, या कहानी कौन सी मोड लेगी वो तो अब शिकायत के जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।

Continue Reading

कोरबा

प्रेस क्लब बांकीमोंगरा का चुनाव संपन्न, अध्यक्ष बने निशांत झा, सचिव साबीर अंसारी व विमल सिंह बने कोषाध्यक्ष…देखे पूरी सूची

Published

on

संवाददाता साबीर अंसारी

बांकीमोंगरा :– प्रेस क्लब बांकीमोंगरा का चुनाव रविवार, 21 दिसंबर 2025 को शांतिपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया के तहत क्लब के विभिन्न पदों के लिए पदाधिकारियों का चयन किया गया।

चुनाव में संरक्षक पद पर मकसूद कुरैशी एवं संजय आजाद निर्विरोध चुने गए, अध्यक्ष पद पर निशांत झा ने जीत हासिल की, सचिव पद पर साबिर अंसारी निर्विरोध चुने गए, उपाध्यक्ष पद पर महेंद्र सिंह निर्विरोध चुने गए, कोषाध्यक्ष पद पर विमल सिंह ठाकुर ने जीत हासिल की तथा सह-सचिव पद पर मनहरण साहू का निर्विरोध चयन किया गया।

निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान संरक्षक, उपाध्यक्ष, सचिव एवं सह-सचिव पदों पर निर्विरोध चयन हुआ, और अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए मतदान कराया गया। मतदान के बाद घोषित परिणामों में निशांत झा ने अध्यक्ष पद तथा विमल सिंह ठाकुर ने कोषाध्यक्ष पद पर जीत प्राप्त की।

चुनाव परिणाम घोषित होते ही प्रेस क्लब के सदस्यों में हर्ष का माहौल रहा। सभी सदस्यों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में प्रेस क्लब संगठन और अधिक सशक्त व सक्रिय भूमिका निभाएगा।

संरक्षक – मकसूद कुरैशी

संरक्षक – संजय आजाद

अध्यक्ष – निशांत झा

सचिव – साबीर अंसारी

उपाध्यक्ष – महेंद्र सिंह

कोषाध्यक्ष – विमल सिंह

सह सचिव – मनहरण साहू

चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारीगण ने उपस्थित समस्त सदस्यगण का आभार व्यक्त किया।

Continue Reading

Trending

Uncategorized

इजराइल ने ईरानियों से कहा- मिलिट्री लोकेशन खाली करो:रक्षा मंत्रालय को निशाना बनाया; तेहरान में कश्मीरी स्टूडेंट्स घायल, ईरान ने इजराइली रिफाइनरी पर मिसाइलें दागीं

Published

on

तेहरान/तेल अवीव ईरान और इजराइल ने शनिवार देर रात एक बार फिर एक-दूसरे पर कई मिसाइलें दागीं। दोनों देशों के बीच बीते 3 दिनों से संघर्ष जारी है। इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने ईरान में मिलिट्री हथियार फैक्ट्रियों और उनके आसपास रहने वाले नागरिकों को तुरंत इलाका खाली करने की चेतावनी दी है।

IDF के कर्नल अविचय अद्री ने X पर पोस्ट में कहा कि हथियार फैक्ट्रियों के पास रहना ईरानियों के लिए खतरनाक हो सकता है। इजराइल का दावा है कि उसने तेहरान में रक्षा मंत्रालय को निशाना बनाया है। इसके अलावा तेहरान और बुशहर में ऑयल डिपो और गैस रिफाइनरी समेत 150 से ज्यादा ठिकानों को तबाह किया है।

पिछले तीन दिनों के दौरान इजराइली हमले से ईरान में 138 लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें 9 न्यूक्लियर साइंटिस्ट और 20 से ज्यादा ईरानी कमांडर्स शामिल हैं। जबकि 350 से ज्यादा लोग घायल हैं। ईरान की राजधानी तेहरान समेत 7 राज्यों में एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव कर दिया गया है।

ईरान ने भी पलटवार करते हुए इजराइल पर 150 से ज्यादा मिसाइलें दागी हैं। इसमें 14 इजराइली मारे गए हैं और 380 घायल हैं। इजराइल के हाइफा शहर के बाजान तेल रिफाइनरी सेंटर को भी नुकसान पहुंचा है। ईरान ने कहा है कि अगर इजराइल हमले रोक लेता है तो ईरान भी रोक देगा। हालांकि इस पर इजराइल की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है।

इजराइल-ईरान संघर्ष की फुटेज…

ईरान ने शनिवार देर रात इजराइल पर हवाई हमले किए।

ईरान ने शनिवार देर रात इजराइल पर हवाई हमले किए।

इजराइल की राजधानी तेलअवीव पर ईरानी हमले का फुटेज।

इजराइल की राजधानी तेलअवीव पर ईरानी हमले का फुटेज।

इजराइल के हमले में ईरान की राजधानी तेहरान के रिहाइशी इलाके में आग लग गई।

इजराइल के हमले में ईरान की राजधानी तेहरान के रिहाइशी इलाके में आग लग गई।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कटघोरा

अक्षय गर्ग हत्याकांड का मास्टरमाइंड पुलिस के गिरफ्त में…चंद घंटे में तीन आरोपी गिरफ्तार…देखे पूरी खबर

Published

on

संवाददाता साबीर अंसारी

कटघोरा :– कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र के कारखाना मोहल्ला निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता और जनपद सदस्य ठेकेदार अक्षय गर्ग की हत्या से पूरे जिले में सनसनी का माहौल और लोगों में आक्रोश है।

मिली जानकारी अनुसार हत्याकांड का मास्टरमाइंड मुस्ताक और विश्वजीत ओगरे नामक युवक है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

हत्या की मुख्य वजह व्यवसायिक और राजनीतिक रंजिश है।

मिली जानकारी अनुसार अक्षय गर्ग कल सुबह लगभग 10 बजे अपने वाहन इनोवा कार क्रमांक JH 05 DK 2244 से अपने काम के सिलसिले में दिनांक 23-12-2025 को अपने साइट ग्राम कटघोरा नगरी कैंपPMGSY सड़क निर्माण साइट का निरीक्षण करने गया हुआ था उसी दौरान एक काले रंग के कार में तीन अज्ञात युवक पहुंचे और उन पर धारदार टांगिया और चाकू से हमला कर दिया और वहां से भाग निकले। हमले में अक्षय गर्ग के सिर के पीछे, हाथ एवं पेट में गंभीर चोट आई जिसे आनन फानन में उपस्थित लोगों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया पर रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अस्पताल के बाहर स्थानीय लोग, परिवारजन और शुभचिंतक अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में जमा हो गए। मृतक की खबर सुन सभी लोगो में आक्रोश और शोक का लहर दौड़ उठा और आरोपियों को जल्द से जल्द हिरासत में लेने की आवाज उठाने लगे।

घटना की खबर पर कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी तुरंत दलबल के साथ घटनास्थल पहुंच घटना का जायजा लिया और आला अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दे उनके द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों पर कार्यवाही आगे बढ़ाते हुए उन तीनों युवकों को पत़ासाजी शुरू कर दी।

घटना की गंभीरता को देखते हुए आईजी संजीव शुक्ला के मार्गदर्शन और एसपी सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई और हत्याकांड के आरोपियों को जल्द से जल्द हिरासत में लेने के निर्देश दिए।

विशेष टीम साइबर सेल, एफएसएल और थाना कटघोरा पुलिस ने और कटघोरा पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए अपनी तफ्तीश तेज की और प्रत्यक्षदर्शियों और शक के आधार पर मृतक से जुड़े लोगों को चिन्हांकित कर पूछताछ शुरू किया जिसके बाद तकनीकी व भौतिक साक्ष्यों के आधार पर तेजी से कार्रवाई करते हुए मिले साक्ष्य और कड़ी दर कड़ी जुड़ते गए और पुलिस आरोपियों तक पहुंच ही गई और हत्या में शामिल तीन आरोपी को कटघोरा पुलिस ने रात में ही धर दबोचा जिनसे पूछताछ के बाद यह जानकारी मिली कि मृतक और आरोपियों के बीच लंबे समय से व्यवसायिक और राजनीतिक मतभेद चल रहे थे जिसके वजह से यह हत्या की गई।

आरोपी👇👇

मुख्य आरोपी मिर्जा मुस्ताक अहमद (27 वर्ष) – निवासी ग्राम मलदा, थाना कटघोरा

मुख्य आरोपी, हत्या की साजिश रचने वाला विश्वजीत ओग्रे (21 वर्ष) – निवासी सिंघिया कोरबी

सिर पर टंगिया से वार करने वाला गुलशन दास (26 वर्ष) – निवासी ग्राम मलदा

अब तक घटना में शामिल तीन मुख्य आरोपी पुलिस के गिरफ्त में आ चुके है और भी दो आरोपियों की संलिप्तता की जानकारी मिली है जो हत्या के दौरान अक्षय गर्ग की रेकी कर उसका लोकेशन बताने का काम कर रहे थे, जिनकी तलाश जारी है।

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने

लोहे की टंगिया

लोहे का चापड़

घटना में प्रयुक्त वाहन (CG 12 BF 4345)

खून से सने कपड़े

मोबाइल फोन

अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य जप्त किए हैं।

प्रार्थी जय गर्ग पिता स्व. प्रदीप गर्ग उम्र 30 वर्ष, निवासी कटघोरा वार्ड नंबर 03 की रिपोर्ट पर थाना कटघोरा में मर्ग क्रमांक 162/25 धारा 194 BNSS कायम कर, अपराध क्रमांक 425/25 धारा 103(1), 238(1), 61(2), 3(5) BNS पंजीबद्ध किया गया

व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा – आरोपी मिर्जा मुस्ताक अहमद क्षेत्र में ठेकेदारी का काम करना चाहता था, किंतु मृतक अक्षय गर्ग के प्रभाव से उसे उक्त क्षेत्र में ठेका कार्य नहीं मिल पा रहा था।

राजनीतिक प्रतिस्पर्धा – पूर्व पंचायत चुनाव में मृतक अक्षय गर्ग एवं आरोपी मिर्जा मुस्ताक अहमद के बीच सीधी चुनावी टक्कर थी, जिस दौरान दोनों पक्षों के बीच वाद-विवाद होना पाया गया।

सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना में जुटी हुई है।

Continue Reading

कुसमुंडा

भाजपा पार्षद दिलीप दास का तस्वीर वायरल, पुष्टि के बाद पुराने मामले से जुड़ सकती है कड़ी….,,देखे पूरी खबर

Published

on

संवाददाता साबीर अंसारी

कुसमुंडा :– बांकीमोंगरा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 23 आदर्शनगर के भाजपा पार्षद दिलीप दास का एक महिला मित्र के साथ तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल होते ही एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए है।

तस्वीर वाली महिला मित्र जो उनकी धर्मपत्नी नहीं हैं, पर किसी अन्य महिला मित्र के साथ वाले इस तस्वीर को देख कर स्पष्ट अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये पल उनका यादगार पलो में से एक पल है। तस्वीर वायरल होने के बाद पश्चिमांचल कोयलांचल और आम जनों में इस बात को लेकर खलबली मची है और दिलीप दास के इस तस्वीर के चर्चे हर जुबा पर सुर्खियों की तरह छाया हुआ है।

खास बात तो यह है कि पार्षद दिलीप दास के साथ जो महिला नजर आ रही है, यह वही महिला है जिसके खिलाफ उस महिला के ससुराल पक्ष परिजन द्वारा थाना में शिकायत की गई थी कि उसने दिलीप दास के बहकावे में आकर अपने घर केपैसे और जेवरात उसके हवाले कर दिया है। जिसके बाद दिलीप दास ने इस आरोप को निराधार बताते हुए छवि धूमिल करने की बात बताई थी।

वहीं उस शिकायत के बाद महिला सामने आकर उसने दिलीप दास को पूरी तरह से बेकसूर बताया था और उसको झूठे केस में उलझाने, फसाने और छवि खराब करने की बात कही थी, उससे किसी भी तरह के संबंधों से भी साफ साफ इंकार किया था। पर अब वायरल हुए इस तस्वीर से उनकी कहानी पूरी गलत नजर आ रही है और इनकी यह तस्वीर कुछ और ही कहानी बयां कर रही है।

इस तस्वीर वाली खबर समाचार को देखने के बाद उस महिला के पति द्वारा एक ऑडियो भी जारी किया गया है जिसमें उसके पति विनय अग्रवाल ने अपने नाम पता के बताते हुए कह रहे है कि इसमें जो लड़की है वो मेरी बीवी है, और अभी तो ये मेरे साथ नहीं रह रही है, मैं कुसमुंडा थाना या एस पी ऑफिस जाता हु तो मेरा कोई सुनवाई नहीं होता है, मेरे पत्नी और पार्षद दिलीप दास ने मुझे धमकी देकर मेरे घर का सारा सोना चांदी को मेरी पत्नी ले गई है, जिसका शिकायत भी दर्ज कर चुका हूं। पर उसने मेरे और मेरे माताजी पर ही बिलासपुर में झूठा आरोप लगाकर F.I.R दर्ज करा दी है। विनय ने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी का समर्थक हूं इसलिए मुझे कही से किसी तरह का समर्थन नहीं भी नहीं मिल रहा है।

👇👇ऑडियो

इनकी तस्वीर को देखने के बाद क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपाई भी अंदर हीं अंदर ये कहते नजर आ रहे है कि यह दिलीप दास का निजी मामला हो सकता है पर सार्वजनिक जीवन में यह सब उजागर होना पार्टी की छवि को धूमिल करने जैसा है इसलिए संगठन को इस पर जांच करते हुए कार्रवाई तो जरूर करनी चाहिए।

पार्षद दिलीप दास ने इस वायरल तस्वीर को लेकर कहा कि सोशल मीडिया पर किसी ने मेरी फेक आईडी बनाकर इस तस्वीर को वायरल किया है, इस संबंध मे मेरे द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत की जा रही है। फेक आईडी बनाने वाले की जांच कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई है। दिलीप दास ने एक बार फिर से कहा कि यह सब एक साजिश है जो मेरी छवि को धूमिल करने के लिए किया जा रहा है।

अब देखना ये है कि क्या इनकी पार्टी का संगठन इस विषय को कितनी गंभीरता से लेती है और इनपर क्या कार्रवाई करती है। इस वायरल तस्वीर के स्पष्टीकरण के बाद इससे पहले वाले मामले में हुए शिकायतों पर सोच विचार किया जाता है या इसके आधार पर उसमें क्या फेरबदल होगी। या फिर फेक आईडी बनाने वाली बात सही होती है, या कहानी कौन सी मोड लेगी वो तो अब शिकायत के जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।

Continue Reading

कोरबा

प्रेस क्लब बांकीमोंगरा का चुनाव संपन्न, अध्यक्ष बने निशांत झा, सचिव साबीर अंसारी व विमल सिंह बने कोषाध्यक्ष…देखे पूरी सूची

Published

on

संवाददाता साबीर अंसारी

बांकीमोंगरा :– प्रेस क्लब बांकीमोंगरा का चुनाव रविवार, 21 दिसंबर 2025 को शांतिपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया के तहत क्लब के विभिन्न पदों के लिए पदाधिकारियों का चयन किया गया।

चुनाव में संरक्षक पद पर मकसूद कुरैशी एवं संजय आजाद निर्विरोध चुने गए, अध्यक्ष पद पर निशांत झा ने जीत हासिल की, सचिव पद पर साबिर अंसारी निर्विरोध चुने गए, उपाध्यक्ष पद पर महेंद्र सिंह निर्विरोध चुने गए, कोषाध्यक्ष पद पर विमल सिंह ठाकुर ने जीत हासिल की तथा सह-सचिव पद पर मनहरण साहू का निर्विरोध चयन किया गया।

निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान संरक्षक, उपाध्यक्ष, सचिव एवं सह-सचिव पदों पर निर्विरोध चयन हुआ, और अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए मतदान कराया गया। मतदान के बाद घोषित परिणामों में निशांत झा ने अध्यक्ष पद तथा विमल सिंह ठाकुर ने कोषाध्यक्ष पद पर जीत प्राप्त की।

चुनाव परिणाम घोषित होते ही प्रेस क्लब के सदस्यों में हर्ष का माहौल रहा। सभी सदस्यों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में प्रेस क्लब संगठन और अधिक सशक्त व सक्रिय भूमिका निभाएगा।

संरक्षक – मकसूद कुरैशी

संरक्षक – संजय आजाद

अध्यक्ष – निशांत झा

सचिव – साबीर अंसारी

उपाध्यक्ष – महेंद्र सिंह

कोषाध्यक्ष – विमल सिंह

सह सचिव – मनहरण साहू

चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारीगण ने उपस्थित समस्त सदस्यगण का आभार व्यक्त किया।

Continue Reading

Trending