मुंबई ,एजेंसी। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री को लेकर चल रहा सस्पेंस आज खत्म हो गया है। मुंबई में बीजेपी की विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री चुन लिया गया है। मुख्यमंत्री चुन लिए जाने के बाद देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार राजभवन पहुंच गए हैं। तीनों नेता एक ही गाड़ी में राजभवन पहुंचे। उन्होंने राज्यपाल को राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया। कल 5 दिसंबर को देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ लेंगे।
राज्यपाल को सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “हमने राज्यपाल से मुलाकात की और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए समर्थन पत्र सौंपा। हमारे गठबंधन सहयोगी शिवसेना और एनसीपी ने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि मुझे महायुति के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाए। राज्यपाल ने सभी अनुरोध स्वीकार कर लिए हैं और हमें कल शाम 5.30 बजे शपथ समारोह के लिए आमंत्रित किया है।”
पीएम मोदी की मौजूदगी में होगा शपथ ग्रहण समारोह
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह कल शाम 5.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में होगा। हम शाम तक तय कर लेंगे कि कल कौन-कौन शपथ लेंगे। कल मैंने एकनाथ शिंदे से मुलाकात की और उनसे अनुरोध किया कि महायुति कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि वे इस सरकार में हमारे साथ रहें। मुझे पूरा विश्वास है कि वे हमारे साथ रहेंगे। हम महाराष्ट्र की जनता से किए गए वादे पूरे करेंगे।”
सरकार में शामिल हों शिंदे- फडणवीस की अपील
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के पद सिर्फ तकनीकी पद हैं। हम सभी महाराष्ट्र के लिए मिलकर काम करेंगे। अन्य मंत्रियों के नाम पर आगामी बैठकों में फैसला लिया जाएगा।” एकनाथ शिंदे सरकार का हिस्सा बनेंगे या नहीं, यह अभी साफ नहीं है। सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद फडणवीस ने कहा कि उन्होंने शिंदे से सरकार में रहने का आग्रह किया है।
ढाई साल पूरे होने पर मैं बहुत खुश हूं- शिंदे
शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे कहते हैं, “ढाई साल पूरे होने पर मैं बहुत खुश हूं। हमारी सरकार, महायुति सरकार, हम तीनों और हमारी टीम ने पिछले 2.5 साल में जो काम किया है, वो उल्लेखनीय है। इसे इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। हमें खुशी है कि हमने इतने बड़े फैसले लिए।”
सरकार चलाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे- अजित पवार
एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा, “हम राज्य में सरकार चलाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे। पार्टी से जुड़ी गतिविधियों को (भाजपा प्रमुख) चंद्रशेखर बावनकुले और एनसीपी के सुनील तटकरे संभालेंगे।”
क्या शिंदे और अजित डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे?
एकनाथ शिंदे ने कहा, ”मैं फडणवीस को बधाई देता हूं। मैं सरकार का हिस्सा बनूंगा या नहीं इसके बारे में शाम को बताउंगा।” यह पूछे जाने पर कि क्या वह और एनसीपी प्रमुख अजित पवार भी कल उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा, “शाम तक इंतजार करें।” शिंदे को जवाब देते हुए एनसीपी प्रमुख अजित पवार कहते हैं, “शाम तक उनका समाज आएगा, मैं शपथ लूंगा, मैं इंतजार नहीं करूंगा।” एनसीपी प्रमुख पवार को जवाब देते हुए शिंदे कहते हैं, “दादा (अजित पवार) को सुबह और शाम दोनों समय शपथ लेने का अनुभव है।