Connect with us

खेल

राजीव शुक्ला बोले- रायपुर को 2 मैच की मेजबानी मिली:छत्तीसगढ़ क्रिकेट को लगातार बढ़ावा दे रहे; दिसंबर-जनवरी में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड का दौरा

Published

on

रायपुर, एजेंसी। छत्तीसगढ़ के रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम को चौथी बार इंटरनेशनल मैच की मेजबानी मिली है। यहां टी-20 और वन-डे इंटरनेशनल मैचों का आयोजन होने जा रहा है। BCCI ने रायपुर में क्रिकेट मैच के आयोजन के लिए वेन्यू फाइनल कर लिया है।

छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद और BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने छत्तीसगढ़ में क्रिकेट को बढ़ावा देने की बात कही। वे रायपुर में छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग सीजन 2 के समापन समारोह में पहुंचे थे।

न्यूजीलैंड की टीम जनवरी में भारत के दौरे पर आएगी

दरअसल, दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद न्यूजीलैंड की टीम जनवरी में भारत के दौरे पर आ रही है। दौरे में न्यूजीलैंड तीन वनडे और पांच टी-20 मैच खेलेगा, जो अलग-अलग वेन्यू में होंगे। इसका एक टी20 मुकाबला 23 जनवरी 2026 को रायपुर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

3 दिसंबर को वनडे मैच रायपुर में होगा

इसी साल नवंबर-दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आएगी। तब दो टेस्ट, तीन वन-डे और पांच टी-20 होंगे। इसमें 3 दिसंबर को होने वाला वनडे मैच रायपुर में होगा। इससे पहले, 2023-24 में भारत न्यूजीलैंड सीरीज का एक मैच रायपुर में हो चुका है। इसके ठीक 11 महीने बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई टी20 सीरीज का एक मैच यहां खेला गया था।

रायपुर के इस स्टेडियम में होगा मैच।

रायपुर के इस स्टेडियम में होगा मैच।

रायपुर का क्रिकेट स्टेडियम भारत में तीसरा सबसे बड़ा

दर्शक क्षमता के अनुसार, भारत में नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, गुजरात (1.10 लाख), ईडन गार्डन, कोलकाता (68 हजार) के बाद शहीद वीरनारायण सिंह स्टेडियम तीसरा बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। इस स्टेडियम में 65,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है।

रायपुर में 2013 में IPL के 2 मैच खेले गए थे

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह मैदान में साल 2013 में IPL के 2 मैच खेले गए थे। इसके अलावा साल 2015 में दूसरी बार IPL के मैच हुए। 2016 में घरेलू रणजी ट्राफी के मैच खेले गए थे। इसके अलावा मुश्ताक अली टी-20 और टी-20 चैलेंजर ट्राफी के मैच भी खेले गए हैं।

रोड सेफ्टी और इंडिया मास्टर्स लीग क्रिकेट यहां खेला जा चुका है। स्टेडियम का नाम शहीद वीर नारायण सिंह के नाम पर रखा गया है, जिन्होंने छत्तीसगढ़ में 1857 के युद्ध में भारतीय स्वतंत्रता का नेतृत्व कर एक क्रांतिकारी की भूमिका निभाई थी।

जनवरी 2023, जब पहली बार टीम इंडिया रायपुर आई थी, तब की तस्वीर।

जनवरी 2023, जब पहली बार टीम इंडिया रायपुर आई थी, तब की तस्वीर।

न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली थी जीत

21 जनवरी, 2023 को रायपुर में इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच वन-डे मैच खेला गया था। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ये मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया था।

रायपुर के शहीद वीर नरायण सिंह स्टेडियम पर भारत ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड टीम 34.3 ओवर में 108 रन ऑलआउट हो गई। मैच में भारत के लिए शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। कप्तान रोहित शर्मा ( 51 रन) अपना 48वां वनडे अर्धशतक रायपुर में इसी मैच में जड़ा था।

रायपुर में हुए पिछले वन-डे मैच में एक बच्चा रोहित शर्मा से कुछ यूं मिला था।

रायपुर में हुए पिछले वन-डे मैच में एक बच्चा रोहित शर्मा से कुछ यूं मिला था।

सांसद राजीव शुक्ला ने और क्या कहा-

मार्च 2026 तक नक्सलवाद करने के संकल्प पर राज्यसभा सदस्य राजीव शुक्ला ने कहा कि, नक्सलवाद एक ऐसी समस्या है जिससे सब सरकार मिलकर लड़ रही हैं। हमारी सरकार थी तब इस पर बहुत कुछ अंकुश लगा।

पुनर्वास का काम भी लंबे समय से चल रहा है चाहे भूपेश बघेल की सरकार हो या विष्णु देव की सरकार दोनों ने इसके लिए काम किया है, साथ ही दोनों ही केन्द्र सरकार ने भी इसके लिए काम किया है।

छत्तीसगढ़ से राज्यसभा जाने और यहीं की उपेक्षा किए जाने भाजपा के आरोप पर भी राजीव शुक्ला ने अपनी बात रखी। कहा कि, छत्तीसगढ़ का जहां तक सवाल है तो संसद में छत्तीसगढ़ के सबसे ज्यादा मुद्दे मैं ही उठाता हूं, जरूरत के हिसाब से दौरा भी करता हूं।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खेल

युवराज सिंह-रॉबिन उथप्पा को ED का नोटिस:सट्‌टेबाजी एप के प्रचार का मामला, धवन-रैना से भी हो चुकी है पुछताछ

Published

on

नई दिल्ली,एजेंसी। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ऑनलाइन बेटिंग एप प्रमोशन मामले में नोटिस भेजा है। उथप्पा को 22 और युवराज को 23 सितंबर को दिल्ली स्थित ED हेडक्वार्टर में अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।

इस केस में पहले ही शिखर धवन, सुरेश रैना और हरभजन सिंह से पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स से ED पूछताछ कर चुकी है। युवराज और उथप्पा को एक ऑनलाइन सट्टेबाजी एप (1xBet) के प्रचार के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

युवराज के नाम 17 इंटरनेशनल शतक

युवराज ने 40 टेस्ट की 62 पारियों में 33.92 के औसत से 1900 रन बनाए हैं। इसमें 3 शतक और 11 अर्धशतक भी हैं। उन्होंने 304 वनडे की 278 पारियों में 36.55 के औसत से 8701 रन बनाए। उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में 14 शतक और 52 अर्धशतक लगाए हैं। युवराज ने 58 टी-20 इंटरनेशनल भी खेले। इसमें 28.02 के औसत से 1177 रन बनाए। उन्होंने टेस्ट में 9, वनडे में 111 और टी-20 इंटरनेशनल में 28 विकेट भी लिए हैं।

युवराज सिंह ने 2007 में टी-20 और 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे। वे 2011 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बने।

2007 टी-20 वर्ल्ड कप विनर टीम के ओपनर थे उथप्पा

रॉबिन उथप्पा 2007 का टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पाकिस्तान को 5 रन से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। रॉबिन ने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 8 रन बनाए थे।

2007 वर्ल्ड कप के 7 मैचों में रॉबिन उथप्पा ने 113 रन बनाए थे। इसमें एक अर्धशतक भी शामिल था।

2007 वर्ल्ड कप के 7 मैचों में रॉबिन उथप्पा ने 113 रन बनाए थे। इसमें एक अर्धशतक भी शामिल था।

उथप्पा ने भारत की ओर से 46 वनडे और 13 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। उन्होंने वनडे में 6 फिफ्टी की बदौलत उन्होंने 934 रन बनाए। टी-20 में उथप्पा ने एक फिफ्टी के सहारे 249 रन बनाए।

उथप्पा ने IPL में 4 हजार से ज्यादा रन बनाए

उथप्पा ने IPL में 205 मुकाबले खेल चुके हैं। इसमें उन्होंने 27.51 की औसत और 130.55 के स्ट्राइक रेट से 4952 रन बनाए। उनके IPL में 27 अर्धशतक हैं। उनका बेस्ट स्कोर 88 रन का रहा है।

Continue Reading

खेल

एमएस धोनी क्रिकेटर से एक्टर बने:द चेज में दिखेंगे, टीजर में आर. माधवन के साथ फायरिंग करते दिखे कैप्टन कूल

Published

on

मुंबई, एजेंसी। टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब एक्टिंग की दुनिया में अपनी नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। जल्द ही वह एक्टर आर. माधवन के साथ ‘द चेज’ में दिखेंगे।

रविवार को आर. माधवन ने इसका टीजर शेयर किया। इसमें धोनी और माधवन ब्लैक आउटफिट और सन ग्लासेस पहने हैं और हाथों में गन लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग करते नजर आ रहे हैं।

यह फिल्म है या वेबसीरीज, यह टीजर में क्लियर नहीं किया गया है। इसे वासन बाला ने डायरेक्ट किया है। वासन आलिया भट्ट की मूवी जिगरा के भी डायरेक्टर थे।

कार पर चढ़कर फायरिंग करते दिखे धोनी और आर. माधवन।

कार पर चढ़कर फायरिंग करते दिखे धोनी और आर. माधवन।

टीजर में धोनी का इंट्रो द कूल हीरो के तौर पर दिया गया है।

टीजर में धोनी का इंट्रो द कूल हीरो के तौर पर दिया गया है।

आर. माधवन ने इंस्टाग्राम पर टीजर पोस्ट किया

माधवन ने लिखा –

“वन मिशन। टू फाइटर्स। तैयार हो जाइए, धमाकेदार चेज शुरू होने वाली है। ‘द चेज’ टीजर अब आउट है। डायरेक्टेड बाय वासन बाला। कमिंग सून।”

हाल ही में माधवन फिल्म ‘आप जैसा कोई’ में नजर आए थे। वहीं, वह जल्द फिल्म ‘धुरंधर’ में दिखेंगे, जो 5 दिसंबर को रिलीज होगी।

इस फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना और संजय दत्त भी नजर आएंगे। इसे ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के डायरेक्टर आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को आदित्य धर, ज्योति देशपांडे और लोकेश धर ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।

धोनी की लाइफ पर फिल्म ‘एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ बनी थी

धोनी के जीवन पर फिल्म ‘एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ बन चुकी है। यह साल 2016 में रिलीज हुई थी। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी का किरदार निभाया था। इसके अलावा दिशा पाटनी, कियारा आडवाणी, अनुपम खेर और भूमिका चावला जैसे कलाकार भी इसमें अहम भूमिकाओं में दिखे थे। करीब 104 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 216 करोड़ रुपए कमाए थे।

2020 में इंटरनेशल क्रिकेट से संन्यास लिया था

धोनी फिलहाल इंटरनेशल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और IPL में CSK की ओर से खेलते हैं। धोनी ने 2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। 2007 में कप्तान बनकर उन्होंने भारत को टी-20 वर्ल्ड कप जिताया। 2011 में उन्होंने भारत को वनडे वर्ल्ड कप भी जिताया। उन्होंने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

IPL में सबसे ज्यादा मैच धोनी के नाम

IPL में सबसे ज्यादा मैच खेलने वालों में महेंद्र सिंह धोनी पहले पायदान पर हैं। वह अब तक 278 मैच खेल चुके हैं। धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार खिताब जिताया है। उन्होंने 38.30 की औसत से 5439 रन बनाए हैं। इस दौरान धोनी ने 24 अर्धशतक भी लगाए। उन्होंने विकेटकीपिंग में 47 स्टंपिंग और 154 कैच भी लपके हैं।

IPL में 100 मैच जीतने वाले इकलौते कप्तान

धोनी IPL में 100 मैच जीतने वाले एकमात्र कप्तान हैं। उन्होंने IPL में सबसे ज्यादा 235 मैचों में कप्तानी की है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं। उन्होंने 158 मैचों में कप्तानी की है। धोनी ने अपनी कप्तानी में CSK को 2023 में आखिरी बार चैंपियन बनाया था। धोनी अपनी कप्तानी में टीम को 136 मैचों में जीत दिला चुके हैं, जबकि 97 में टीम को हार मिली।

Continue Reading

खेल

चीफ जस्टिस ने वकीलों के झटके 6 विकेट:जजों के सामने वकीलों ने टेके घुटने, 216 के मुकाबले 153 पर ढेर, हाईकोर्ट जज-बार एसोसिएशन-सद्भावना क्रिकेट मैच

Published

on

बिलासपुर,एजेंसी। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने क्रिकेट के मैदान में भी अपना जौहर दिखाए और वकीलों के 6 विकेट झटकने के साथ ही 23 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया। हाईकोर्ट जज और बार एसोसिएशन के बीच हुए सद्भावना मैच में वकीलों ने जजों के सामने घुटने टेक दिए और 216 रन के मुकाबले 153 रन पर ऑलआउट हो गए।

दरअसल, हाईकोर्ट के सिल्वर जुबली वर्ष पर रविवार को बहतराई स्थित इंडोर स्टेडियम में रविवार को सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच शुरू होने से पहले टॉस कराया गया, जिसमें जजों की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम के कप्तान व जस्टिस राकेश मोहन पांडेय ने सर्वाधिक 50 रनों का योगदान दिया और अपनी टीम को मजबूती दिलाई। हाईकोर्ट जस्टिस की टीम ने 12 ओवर के मैच में 216 रन बनाए। वकीलों की तरफ से सचिव वरूणेंद्र मिश्रा ने तीन विकेट हासिल किए।

हाईकोर्ट के सिल्वर जुबली वर्षगांठ पर हुआ आयोजन।

हाईकोर्ट के सिल्वर जुबली वर्षगांठ पर हुआ आयोजन।

153 रन ही बना सकी वकीलों की टीम

जस्टिस टीम के 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बार एसोसिएशन के सचिव वरूणेंद्र मिश्रा मात्र 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस दौरान चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने एक-एक कर 6 वकीलों के पैवेलियन भेज दिया। उन्होंने अपनी टीम की तरफ से 6 विकेट हासिल किए। वकील सुनील ओटवानी, ग्रंथालय सचिव समीर सिंह, ईश्वर जायसवाल, प्रगलाभ शर्मा, विवेक शर्मा, विकेक सिंघल, आशीष गुप्ता, एएन पांडेय, भास्कर प्यासी, शिशिर दीक्षित, मतीन सिद्धिकी, गौतम खेत्रपाल, अमित वर्मा मिलकर 153 रन ही बना सके।

जस्टिस टीम ने टॉस जीतकर की पहले बल्लेबाजी।

जस्टिस टीम ने टॉस जीतकर की पहले बल्लेबाजी।

जस्टिस टीम ने 12 ओवर में बनाए 216 रन।

जस्टिस टीम ने 12 ओवर में बनाए 216 रन।

चीफ जस्टिस को मिला मैन ऑफ द मैच

वकीलों की टीम को हराने में कप्तान जस्टिस राकेश मोहन पांडेय ने 50 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं, चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने 23 रन बनाने के साथ ही महत्वपूर्ण 6 विकेट हासिल किए। इसके चलते उन्हें टुर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। टीम में जस्टिस बीडी गुरु, जस्टिस रवींद्र अग्रवाल, जस्टिस एके प्रसाद, जस्टिस अरविंद वर्मा, जस्टिस संजय जायसवाल, जस्टिस एन के चंद्रवंशी, जस्टिस एनके व्यास, जस्टिस सचिन सिंह राजपूत, जस्टिस पीपी साहू के साथ ही जस्टिस रजनी दुबे और जस्टिस संजय के अग्रवाल भी मौजूद रहे।

मिनी स्टेडियम में भरा पानी, इंडोर स्टेडियम में हुआ मैच

जिला प्रशासन ने गर्वनमेंट स्कूल मैदान स्थित मिनी स्टेडियम में मैच कराने की व्यवस्था की थी। लेकिन, पिछले दो दिनों से हुई लगातार बारिश के चलते मिनी स्टेडियम में पानी भर गया था। इसके चलते आनन-फानन में इंडोर स्टेडियम में क्रिकेट मैच कराने का फैसला लिया गया। मैच के दौरान कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसएसपी रजनेश सिंह, नगर निगम आयुक्त अमित कुमार सहित जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी और जजों के परिवार भी मौजूद रहे।

बार एसोसिएशन की टीम ने बनाए 153 रन।

बार एसोसिएशन की टीम ने बनाए 153 रन।

चीफ जस्टिस बोले- 25 साल में पहली बार हुआ सद्भावना मैच

इस अवसर पर चीफ जस्टिस सिन्हा ने कहा कि हाईकोर्ट अपनी सिल्वर जुबली वर्षगांठ मना रहा है। इस दौरान हाईकोर्ट में अलग-अलग आयोजन होगा। इसी कड़ी में 25 साल के इतिहास में हाईकोर्ट में पहली बार जजों और वकीलों के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। उन्होंने मैच में सहयोग प्रदान करने और कम समय में बेहतर व्यवस्था करने के लिए जिला प्रशासन के अफसरों की तारीफ भी की।

Continue Reading
Advertisement

Trending